Love story, Behind the story of भोली खुशी part-140

Behind the story of भोली खुशी part-140

best-romantic-hindi-love-story-140
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-140

विराट अपने बेड पर बैठा laptop में काम कर रहा था, उसके सर, हाथ, पैर पर अभी भी पट्टी थी | हल्की सी आवाज के साथ खुशी ने दरवाजे को खोला और सामने बेड बैठे विराट को देखती अंदर घुस गयी |

“सभलकर...|” चेतना को थोड़ा चिंता हो रही |


 “तुम यहाँ क्या कर रही हो...?” विराट ने सामने खड़ी खुशी को देख गुस्से में चिल्लाया |
 अपने बैग को side में कर खुशी ने आगे बिखरते बालों और थोड़ी से घबराहट में होठों को थोड़ा ज्यादा दबाते हुए विराट को देखती रही |


“तुम पागल हो गयी हो, पता भी है...|” विराट ने laptop को side किया ही था |
“I’m sorry...|” खुशी ने टपकते आंसुओं के साथ बोला |


सुनते ही विराट का गुस्सा तो गायब हो गया, मगर उसकी जगह चिंता ने ले ली थी |

“पागल...|” विराट परेशानी में उसे पास आने का इशारा करता है |

किसी बच्चे की तरह रोती खुशी, जाकर विराट से लिपट गयी | खुशी को सीने से लगाते ही मानों विराट को दर्द से राहत मिली हो |
best-romantic-hindi-love-story-140
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-140

“तुम्हारे लिए तो मैं मौत से लग जाऊ, ये चोट क्या चीज है...|” विराट, एक संतुष्टि के साथ बोलते हुए खुशी का कंधा दबाता है |

“आ...ह...!!!” खुशी के मुहं से दर्द की सिसकी निकल गयी |

“क्या हुआ तुम्हें...?” अगले ही पल विराट ने बैचेनी के साथ अपना हाथ अलग कर दिया |
“मुझे कुछ नही हुआ...|” खुशी विराट के चेहरे की बैचेनी देख उसे शांत करने लगी |


“खुशी....!!!!” विराट, खुशी के कंधे पर थोड़ा लालपन देखते हुए “किसने मारा तुम्हें...?
“मैंने बोला ना, मुझे कुछ नही हुआ...|” खुशी ने फिर से विराट को समझाया |


“मैं दुनियाँ से मिटा दूंगा उसे, जिसने तुम्हें छुआ...|” विराट गुस्से में अपना mobile उठाते हुए “तुम नाम बताओ...|”


अगले ही पल अपनी चोटों की परवाह ना करते हुए, खुशी अपने लिए पागलों की तरह विराट को फिक्रमंद होता देख, खुशी बेड पर ही विराट पर सवार होती, उसके बडबडाते होठो को अपने होठो से शांत कर देती है |

 खुशी के होठो की गर्मी महसूस करते हुए विराट ने उसे खुद से सटा लिया | खुशी विराट से अलग हुई तो विराट, अभी भी उस देख रहा था |
best-romantic-hindi-love-story-140
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-140

“खुशी...|” विराट की आँखों में फिर उसके लिए चिंता उभरने लगी |

“मुझे किसी ने नही मारा...|” खुशी, धीमी आवाज और सादगी भरी आँखों के साथ “Morning में तुम्हें देखने के चक्कर में एक गाड़ी के सामने आती-2 रह गयी |”


“तुम पागल...|” विराट फिर से बोल ही रहा था |
“ये दीवानपन है तुम्हारे लिए...|” खुशी विराट का चेहरा हाथों में लिए “और इस दीवानेपन के लिए मैं भी मिटने को तैयार हूँ |”


“इतना दीवानपन ठीक नही है खुशी...|” विराट भी खुशी का चेहरा हाथों में लेते हुए “सच में पागल हो जओंगी |”
“पागलपन ही सही, तुम्हारे बिना life में रखा ही क्या है...?” खुशी बोली |


विराट ने फिर खुशी को अपने सीने से लगा लिया |

“तुम्हारी girlfriend का नाम बिल्लों, उर्फ़ प्रियंका चौधरी है...?” खुशी ने अपनी महान समझ का फिर से introducation दिया |


“क्या...?” विराट ने थोड़ा हैरानी में हिलने लगा |
“और तुम्हें किसी बड़ी party के लिए छोड़ दिया...?” विराट पर सवार खुशी ने अपने हाथ और body के दबाव से उसे रोक लिया |


“तुम्हें ये बात किसने बतायी...?” विराट के चेहरे पर मजाक आने लगा |
best-romantic-hindi-love-story-140
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-140

“मेरे भी जासूस है college में...|” खुशी ने चहेरे पर घमंड था |

विराट ने कुछ नही बोला |
“अब बताओ, क्या ये बात सही है...?” खुशी ने विराट की आँखों में देखा |
“Well...?” विराट बोल ही रहा था |
“क्या तुम उसके साथ...?” खुशी झुकती गर्दन के साथ पूछ रही थी |


“मेरी पूरी life में बिल्लों ने ही मुझे सबसे ज्यादा बिना कपड़ो के देखा है...|” विराट ने खुशी को जलाना चालू कर दिया |
“क्या वो मुझसे भी ज्यादा hot है...?” खुशी की आवाज का जोश खत्म होने लगा था |


“उसकी ही गर्मी है, जो मेरे अंदर दौड़ रही है...|” विराट ने आगे बोला |
“क्या वो मुझसे ज्यादा intelligent है...?” खुशी की ठुड्डी उसके सीने से जाकर लग गयी थी |
“वो genius है...|” विराट ने बोला |


खुशी विराट के ऊपर से उतरने लगी |

“एक empair ही मालकिन और चार बच्चों की माँ भी है...|” विराट ने खुशी को उतरने नही दिया |
“What...?” खुशी थोड़ा ज्यादा ही हैरान थी |
“बिल्लों, उर्फ़ प्रियंका चौधरी, मेरी मम्मी और तुम्हारी सास का नाम है...|” विराट ने खुशी को जकड़ लिया था |
अगले ही पल खुशी का हाथ उसके मुहं पर चला गया |


“और ना ही मैं और ना ही तुम, उनके जितना दिमाग पा सकती हो...|” विराट ने आगे बोला |
“Sorry...!!!” खुशी ने cute सा face बना, विराट के गले में बाहें डाल दी थी |
best-romantic-hindi-love-story-140
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-140

“तुम्हें देखते रहना ही अगर प्यार होता है तो....|” खुशी (मन में बोलती) अपने विचार और समझ को परखती विराट की बगल में आकर खड़ी हो गयी |


“Sorry मेरी वजह से तुम्हें ये तकलीफ उठानी पड़ी, But अब नही होगी...|” एक विचार के साथ आँखों में फैसला करते हुए खुशी सोच रही थी |


“इससे पहले कोई आ जाये, चलों निकलों यहाँ से...?” विराट ने खुशी को जाने के लिए बोला |

“नही, पहले तुम ये बताओं, तुमने Speedy के हाथो मार क्यों खायी...?” खुशी ने विराट ने बालो में ऊँगली निकलाते हुए पूछा |
“क्योंकि वो तुम्हारी वजह से मुझे मार रहा था...|” विराट ने जवाब दिया |


“तो, बात मेरे और तुम्हारे बीच थी ना. वो कौन होता है तुम्हें छूने वाला...?” खुशी की आँखों में Speedy के लिए गुस्सा था |
“तुम्हारी भलाई चाहने वाला...|” विराट, खुशी की नाक पकडकर खींचने के बाद “और जो किसी भी तरह तुम्हारी help करे, भला मैं उसे कैसे छू सकता हूँ...?”


जोश से भरी खुशी मुस्कुराती हुई कुछ बोलने ही वाली थी | तभी दरवाजे खुले और खुशी ने विराट से ध्यान हाथ दरवाजे के  सामने देखने लगी | दरवाजे पर Ice, रजत और चेतना खड़े थे |


“Hi......!!!” अपने जोश को शांत करती खुशी ने हाथ हिला दिया |
best-romantic-hindi-love-story-140
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-140

एक ही सदमे के साथ तीनों ने विराट पर नजर मारी तो, उसकी हालत अपने कपड़ो को ढकने जैसी थी |

“मैं तो बस देखने आयी थी |” खुशी विराट के ऊपर से उतर अपना बैग उठा चुपचाप room से बाहर निकल गयी |

रजत और Ice अपने बिगड़े गणित को बिगड़ा देख विराट को देख रहे थे, इसी मौके के साथ चेतना भी रफूचक्कर हो गयी | विराट जवाब ना देने की हालत में अपना laptop उठा वापिस काम में लग गया |


“मैं बाकी सबकों देखकर आती हूँ...|” Ice जाने लगी |
“बाद में....|” रजत उसका हाथ पड़क लेता है |
Ice, रजत का चहेरा देख रही थी जिसके दिमाग में कुछ ओर ही चल रहा था |


“Test कैसा था...?” रजत के शब्द फिसल गये |
विराट ने झटके से उसे देखा |
“I mean आप ठीक है भाई.....?” आँखे बंद और सर को पकड़े रजत ने बोला |


“ये अंदर कैसे आयी...?” विराट ने गुस्से में पूछा |
किसी ने जवाब नही दिया | Ice विराट के होठों पर लगी lipstick को देख tisu paper उसकी तरफ बढा देती है | Tisu paper देख विराट की आँखों में सवाल था |
best-romantic-hindi-love-story-140
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-140

“भाई आपके lips......|” Ice बोली |

“मुझे कुछ देर अकेला छोड़ दो...|” विराट tisu paper लेता हुआ बोला |
अगले ही पल रजत और Ice बाहर थे |
“ये पागल मुझे, मरवाकर छोड़ेगी विराट सर पकड़े पीछे कुछ पलों के बारे में सोच रहा था |
==========

College की कैंटीन में बिना पलके झपकी शर्माती आँखों के साथ खुशी उस पल को सोचते हुए मुस्कुरा रही थी |

“खुशी listen to me.....!!!” चेतना ने एक ही पल में उसका मीठा ख्वाब तोड़ दिया |


खुशी इस time चेतना को ऐसी नजरों से देख रही थी, अगर वो कोई अनजान होती तो अब तक उसका खून कर चुकी होती |
“तुझे अंदाजा भी है, तूने क्या किया है...?” चेतना ने उसे घुरा |


“हाँ....|” खुशी बड़ी समझदारी के साथ “मैंने....., विराट को kiss किया है, and you know it’s osem.....!!” खुशी के चहरे पर एक भी सलवट ना होना बता रहा था उसे अपने किया का कोई अफसोस नही था |


“खुशी तू.......!!!” चेतना बोल ही रही थी |

“खुशी in love चेतना....|” एक दम serious होते हुए “और उसे कोई अफसोस और किसी का कोई भी डर नही है |”


“अच्छा तुझे पता चल गया, प्यार किस चिड़ियाँ का नाम है...?” चेतना ने गुस्से को काबू कर आँखे छोटी करते हुए पूछा |
best-romantic-hindi-love-story-140
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-140
“मुझे बस इतना पता है, विराट के लिए मेरे मन में एक अलग सी feeling है जो मैं किसी भी कीमत पर दबाना नही चाहती...|” खुशी चेतना को घूरती जाने लगी |


“तुझे पता भी है क्या करने जा रही है, और इसका result क्या निकलेगा....?” चेतना ने खुशी के दिल पर एक समझदारी भरी चोट मारी |


“Result के बारे में सोचती तो खुशी मल्होत्रा आज यहां नही होती...|” खुशी एक हल्की सी मुस्कान के साथ “आज तक दूसरो के प्यार के लिए पंगे लिए, जब अपनी बारी आयी तो पीछे कैसे हट सकती हूँ...|”


तभी दोनों के कानों में cash counter से झगड़ने का शोर सुनाई पड़ा | दोनों की नजरे उस तरफ घुमी तो टीना cash counter पर खड़े लड़के से झगड़ रही थी |

“इसे भी चैन नही है....|” चेनता ने अपना सर पकड़ लिया |


“इसका भी इलाज करना है |” खुशी बडबडायी |
चेतना खुशी के चहरे पर गुस्से को देख फिर से परेशान हो गयी |
===========
दूसरी तरफ India के logo वाले कोट को सुनीता अपने पूरे group (जिसमे योगेंद्र था, बताने की जरूरत नही, राहुल की वजह से) और रोहताश एक साथ plane की तरफ जा रही थी |


“Come on everybody, hurry up...|” सबके आगे चलते coach ने कड़क आवाज में बोला |

“भैया, तुषार uncle, बिल्लों aunty की ढाल (तरह) गुस्से वाले तो ना स..?” सुनीता ने रोहताश से पूछा |
“कोई कितना भी कड़क हो...?” रोहताश, सुनीता की परेशान आँखों में देखते हुए “तेरी aunty के सामने सब फीके से |”


“उन्हें मैं पसंद तो आ जाउंगी ना...?” सुनीता को सच में डर लगा रहा था, वो तुषार ठाकुर के सामने खड़ी होने जा रही थी |


“उस घर में खाली दो आदमियों की चाले स...|” रोहताश एक पल रुकते हुए “प्रियंका ठाकुर, विराट ठाकुर और दोनों ने ही तुझे pass कर दिया स, फिर तू क्यू घबरारी...?” रोहताश, सुनीता को हिम्मत देते हुए “चल ऊपर...?”


सुनीता थोड़ा परेशानी के साथ अपने tickets और documents हाथ में लिए plane की सीड़ियों से अपने साथियों के पीछे चल दी | Arihostess सबका welcome करती हुई tickets देख, उनकी सीट को बता रही थी | सुनीता के सारे साथी plane में पीछे की तरफ जा रहे थे |


“Welcome maim...|” Airhostess सुनीता की tickets ले लेती है |

सुनीता भी अपने friends के पीछे चल दी |
“Main आपकी सीट आगे है, business class...|” Arihostess ने सुनीता को टोक दिया |
सुनीता के सारे साथी, पीछे मुड़ सुनीता को देखने लगे |


“पर हम सबकी सीट को पीछे है ना...?” सुनीता ने थोड़ा झिझक के साथ पूछा |
“उनकी tickets econemy की है maim, आपकी business class की है, please आगे जाइये...|” Airhostess ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया |


“के हुया छोरी...?” पीछे से रोहताश ने आते हुए सवाल किया |

“भैया यो बोल री स, मेरी सीट आगे, बाकी सबकी तो पीछे स...|” सुनीता ने रोहताश से बोला |
“हाँ, म्हारी सीट आगे स...|” रोहताश सुनीता को आगे जाने का इशारा करते हुए “तू चल, मैं आ लिया...|”


सुनीता, अपने दूसरे साथियों को देखती हुई आगे की तरफ बढ़ गयी और रोहताश अपनी ticket check कराने लगा | 



Love story, Behind the story of भोली खुशी part-140 Love story, Behind the story of भोली खुशी part-140 Reviewed by Mr.Singh on January 30, 2020 Rating: 5

28 comments:

  1. Shija rhe ho lakin thoda or likh Diya kro part Kam seem 15 mint ka to ho

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छा part. ख़ुशी का पागलपन बहुत अच्छा लगा अब देखते हैं टीना के साथ क्या होता है

    ReplyDelete
  3. Bhut hi jordar part..but pls. Thoda long part daaliye na

    ReplyDelete
  4. Mr. Singh ek bat btao haryanvi kahan se sikhee apne.iys excellent.have u ever been to haryana ya movies me dekh ke seekh li.actually i m from rohtak haryana.

    ReplyDelete
  5. Khushi ka kuch nhi ho skta n muje lg rha h virat khushi ke sath love ka natak kr rha h but baad me jb wo virat ko chord degi then he will realise that he really love her.

    ReplyDelete
  6. Ab part aayenge ya nhi aage 🙄🙄

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.