Behind the story of भोली खुशी part-375
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-375 |
Hello dears, ढेर सारे readers बोल रहे है, सबके link पर website नही खुल रही है | इसे ठीक करने के लिए मुझे अपनी website पर काम करना पड़ेगा, तब तक के लिए मैं story को website और प्रतिलिपि पर एक साथ डाल रहा है, ताकि सब इसे एक साथ पढ़ सके | जिसे यहाँ पढनी है वो यहाँ पड़े, वहाँ पढनी है, वहाँ पढ़े...|
“आ आप सब यहाँ...?” गौरव के तो words ही नही निकल रहे थे |
अब तक रुकुल भी वहाँ प्रकट हो गयी थी |
“तरुण, क्या तुम मेरे लिए इसको खींचकर एक तमाचा जड़ सकते हो...?” टीना ने तरुण से बोला |
“Sorry, no...|” तरुण ने बोला |
“अगर तू मेरा भाई नही होता, तो मैं तुझे अपने इन्हीं हाथो से मार डालता...|” विराट अपने हाथ सामने करते हुए बोला |
“आखिर तेरी दुश्मनी क्या है हमारे साथ...?” Ice अपना सर पकड़े हुए “हमने गुनाह कर दिया क्या तेरे बड़े भाई-बहन होकर...?”
“अरे तुझे अपने घर, अपने family, अपने रिश्तों से प्यार नही है, तो हमारी life को क्यों नर्क बना रहा है...?” रजत गौरव पर चिल्लाते हुए “हमें तो अपनी जिम्मेदारियाँ निभा लेने दे...|”
गौरव खाली गर्दन झुकाए खड़ा सुनता रहा |
“हम सब तेरे सामने हाथ जोड़ते है...|” टीना गौरव के सामने हाथ जोड़ते हुए “तुझे जिस नर्क में जाना है जा, हमारी सालों की महेनत, हमारे सपनों को मिट्टी में मत मिला...|”
बाकी सब भी उसके सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गये, खाली सौरव को छोड़कर, जो गौरव को घूरे जा रहा था |
“Don’t worry, मैंने आपके किसी भी सपने, किसी भी महेनत को बेकार नही किया है...|” गौरव ने बोला |
विराट गुस्से को ना सभाल पाने की वजह से गौरव की तरफ झपटा था, मगर आज गौरव की किस्मत अच्छी थी, reality में विराट वहाँ पर नही था | फिर भी गौरव के अंदर डर बरकार उतना ही था |
“मैं, खुशी भाभी, सुनीता mobile पर live बाते कर रहे थे, तभी sweety बिना मेरे software की permetion के access करते हुए वहाँ प्रकट हो गयी...|” रुकुल ने विराट के गुस्से को words दे दिए |
जिसे सुनकर गौरव को कोई खास फर्क नही पड़ा, जिसका मतलब था, उसे ये बात पहले से पता थी |
“Trillions dollars गौरव....|” विराट गौरव को देखते हुए “Trillions dollars का project है ये, इसके ऊपर ही हम top 20 richest family में आ पाए है...|”
“मुझे पता है भाई...|” गौरव ने बोला |
“तुझे कुछ नही पता है...|” टीना अपने उबलते गुस्से के साथ “क्या सोचकर तुमने Sweety को अपने access दिए, software में घुसने के...?”
“She is my love Di...|” गौरव बिना किसी झिझक के “और मैं शादी भी उससे ही करूंगा...|”
“Love है ना, शादी करेगा ना...?” टीना विराट के फिर भडकने के पहले “शादी हुई तो नही है, वो हमारे घर पर तो नही है, अगर किसी वजह से तेरी उससे शादी ना हुई, तब क्या...?”
“I trust her...|” गौरव अपने द्रड विश्वास के साथ “वो मुझे cheet नही करगी |”
“अगर किसी ने उसके system को hack कर लिया था, उसे kidnep करके सारे access ले लिए तो, उसके बाद उसे मार दिया तो...?” विराट ने आगे बोला |
“ऐसा कुछ नही होगा...|” गौरव ने विराट की बात का विरोध किया |
“अगर हो गया तो तू क्या करेगा...?” विराट चिल्लाते हुए “क्या तेरे इस trust में हम trillion dollars फूंक दे...?”
गौरव की फिर से गर्दन झुकने लगी |
“क्या फितूर पाला हुआ है तूने ये नर्क में life गुजारने का...?” विराट सर पकड़ते हुए किसी तरह अपने गुस्से को काबू में कर “ये कोई first time नही है गौरव, जो तेरी वजह से हम problem में है, तेरे उस नर्क के छीटें हम तक पहले भी आ चुके है...|”
गौरव ने झटके से विराट को देखा |
“सर्बिया वाली तेरी boss....|” टीना गौरव का ध्यान खींचते हुए “तेरे finger prints से हमारे server तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी |”
गौरव के दिमाग में कुछ देर पहले उसे दोस्त की बतायी बातें घुमने लगी, कैसे विराट ने उसके गैंग को खत्म कराया |
“अब हम तेरे ऊपर risk लेने की हालत में नही है...|” विराट गौरव को देखते हुए “तुझे जहाँ जाना है, जो करना है, जैसे मरना है, मर...|” विराट कड़क आवाज में “पर तेरे पर हमारे बीच जो भी digital connaction है, उसे खत्म करके जा...|”
गौरव विराट को देखने लगा |
“इसके
पास जिस भी software के access है, सारे lock करा लो...|” टीना Ice, रजत और रुकुल
से “ऐसा कोई भी connaction नही बचना चाहिये, जिससे कोई इसके जरिये, हम तक या हमारे
किसी भी software तक पहुंच सके...|”
“जी Di...|” Ice, रजत और रुकुल के साथ बोला |
“और सड़ने दो इसे, जहाँ सड़ना है...|” कहते हुए टीना गायब हो गयी |
विराट भी गौरव को घूरता हुआ गायब हो गया | उसके बार ईशा और गौरव को घूरते हुए सौरव भी गायब हो गया | अब वहाँ पर रजत, Ice, रुकुल, गौरव और तरुण बचे थे | गौरव खड़ा सोच रहा था |
एक गाड़ी में खुशी अर्जुन के साथ बैठकर जा रही थी | अर्जुन किसी से mobile पर बात कर रहा था और खुशी विराट को call मिला रही थी, जो मिल नही रही थी, जिसकी वजह से उसके चेहरे पर गुस्सा उभर रहा था |
“Update देते रहना...|” कहते हुए अर्जुन ने call cut कर खुशी को देखा |
खुशी अभी भी call लगाने में busy थी |
“कोई flight में भी हो सकता है, किसी urgent meeting हो सकती है...|” अर्जुन थोड़ा-2 समझते हुए “वहाँ पर रात भी हो सकती है, क्या पता सो ही रहा हो...|”
खुशी को गुस्सा था, मगर इतना भी नही कि वो दूसरे की बात को समझे ही ना | खुशी ने mobile को कुछ देर के लिए side में रख दिया |
“राजनीति के गलियों में उठापटक चल रही है...|” अर्जुन खुशी को देखते हुए “कुछ ज्यादा ही...|”
“मुझे उनकी उठापटक में कोई interest नही है, मुझे जो चाहिए, वो मुझे मिलना चाहिए...|” खुशी बाहर का नजारा देखने के साथ फिर से अर्जुन को देखते हुए “That’s it...|”
“जितना दवाब तुमने बनाया है, उसके चलते तो काम हो जाना चाहिए...|” अर्जुन ने एक साँस छोड़ते हुए बोला |
खुशी ने कोई जवाब नही दिया, वो अपने कुछ विचारों के साथ फिर से बाहर देखने लगी |
“कुछ सोचा है, अगर तुम्हारा सोचा हो गया तो सारी चीजें handal कैसे करनी है...?” अर्जुन ने खुशी से सवाल किया |
“संयास लेकर हिमालय जा रहे है क्या...?” खुशी ने अर्जुन को घूरा |
अर्जुन ने मुस्कुराते हुए दूसरी side देखना चालू कर दिया |
खुशी फिर से विराट का number dail करती हुई घर में entry ले रही थी, मगर विराट का number मिल नही रहा था, जिसकी वजह से खुशी ज्यादा परेशान हो रही थी | इसी परेशानी में खुशी दूसरे mobile पर बात कर रही राशि से टकरा गयी |
“क्या है...?” राशि उसे घूरते हुए बोलती है |
“Sorry...|” खुशी का चेहरा उतरा हुआ था |
“चल बाद में बात करती हूँ...|” खुशी के चेहरे को देख राशि ने call cut कर दी |
खुशी अपने room की तरफ जाने लगी |
“क्या हुआ...?” राशि ने उसे रोक लिया |
“Nothing, थोड़ा सा थकावट है, so आराम करने जा रही हूँ...|” खुशी ने बोला |
“तेरी body की नही, तेरे मन की बात कर रही हूँ...|” राशि खुशी के चेहरे को छुते हुए “इतनी बैचेन क्यों है...?”
“कुछ भी नही है...|” खुशी चाहकर भी नही छिपा पा रही थी |
“विराट से बात नही हुई, right...?” राशि ने खुशी के अंदर की बैचेनी को पड़क लिया |
“वो...|” खुशी थोड़ा समझदार बनने की कोशिश में “शायद meeting में होंगे, बाद में बात कर लूंगी...|”
“जब तेरा दिमाग बोल रहा है, तो अपने दिल को क्यों नही समझा पा रही है...?” राशि खुशी का माथा चूमते हुए पूछती है |
खुशी एक अपनेपन के साथ राशि के गले से लग गयी |
“जो तेरे साथ हो रहा है, ये natural है...|” राशि उसके बाल ठीक करती हुई “इस time अपने साथी की जरूरत ज्यादा feel होती ही है |”
“तो मैं क्या करूं mom...?” खुशी धीमी सी आवाज में “मैं खुदको समझा नही पा रही, दिल कर रहा है अभी उड़कर उनके पास चली जाऊ...|”
“दिल में आयी हर चीज की तो नही जा सकती ना...?” राशि मुस्कुराती हुई “उसका भी तो मन तुझे मिलने केलिए तपड़ रह होगा, पर क्या करे, उसके भी तो business के काम है |”
खुशी कुछ नही बोली |
“जाकर आराम कर...|” राशि खुशी से “क्या पता वो खुद ही उड़कर आ जाये...|”
“इतने भी अच्छे नही है वो...|” खुशी अपने room की तरफ चलते हुए बोली |
“आदम जात का कुछ पता नही चलता...|” राशि कहते हुए अपने room की तरफ बढ़ गयी |
खुशी अपने room में entry लेती हुई फिर से mobile को देखने लगी, जैसे ही उसका हाथ फिर से screen पर जाने लगा, मगर राशि की कही बातों को सोचकर उसने mobile को side में रख bathroom का रुख किया | 5 मिनिट के बाद खुशी fresh होकर बाहर आयी तो आईने में अपने बाल सवरती हुई विराट को याद करने लगी | मगर अगले ही पल उसके माथे पर लकीरें पड़ गयी | पीछे उसके बेड की चादर हिल रही थी | खुशी ने पलटकर देखा तो सच में चादर हिल रही थी | एक पल सोचते हुए खुशी ने side वाली table पर देखा, जहाँ एक laptop रखा हुआ था, दूसरी नजर shoes case पर गयी, जहाँ पर जूते रखे थे | तीसरी नजर में हाथ से कंघा गिराती खुशी लपकर बेड पर आती हुई चादर हटाती है तो खुशी के मारे खुशी का हाथ उसके मुहं पर चला गया | विराट बेड पर सो रहा था | अपने सीने पर हाथ रख खुशी चिल्लाना चाहती थी, मगर विराट की नीदं का सोच अपनी खुशी लम्बी सांसो के साथ बाहर निकालने लगी |
“पिछले 24 घटों से मैं सोया नही हूँ खुशी....|” विराट चादर के लिए हाथ बढ़ाते हुए “please disturb मत करो...|”
खुशी चुपचाप चादर विराट की तरफ बढ़ा देती है, मगर विराट ने चादर के साथ खुशी का हाथ भी पकड़कर खींच लिया | खुशी अब विराट के ऊपर थी | विराट उसे बाँहों में लेकर जकड़ लेता है | खुशी की मानों कोई हसरत पूरी हो रही हो |
“मैंने अकेले सोने की बात नही की...|” विराट ने आँखे नही खोली थी |
मुस्कुराती हुई खुशी विराट को kiss करती हुई उसके सीने से लग गयी | विराट ने चादर को ऊपर खींच लिया |
To be continue…
I hope you all like this story Love story, Behind the story of भोली खुशी part-375. So reader, Please comments and
share this story with you friends and family and add your valuable thoughts
to….!!!
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-375
Reviewed by Mr.Singh
on
November 18, 2020
Rating:

Excellent story as always and eagerly waiting to read the next update
ReplyDelete🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss
Nice part Ye Gustav ka Kya hoga
ReplyDelete👌👌👌👌
ReplyDeleteBht she data sb ne gaurav ko
ReplyDelete