The best Adventure hind story, शनाया राठौड़ भाग-1

शनाया राठौड़
(The Superhero) Part-1
female-superhero-today-best-hind-stories-2020

Female superhero origin today best hind stories 2020


दहशत के लिए जानी जाती बिल्ली की दो शैतानी आँखे में भी माहौल में फैले डर से डरी हुई थी | खुद को भी ना महसूस कर पाने के बराबर अँधेरे सी काली ठंडी रात में सिर्फ हवा थी, जो जिंदा लग रही थी

सड़के, गलियाँ, चौराहे, घरो को दीवार, हवा के मार से चिल्ला रही थी, पर उनका शोर भी सुनने की किसी में हिम्मत नही थी | अगले ही पल शायद बादलों को नीचे का नजारा देखने की इच्छा हुई इसीलिए उन्होंने बिजली कड़काकर तोड़ी रौशनी की

पल के गुजरने से पहले ही बिल्ली की चीख खाली शहर की गलियों में गूंज गयी | एक भरी आबादी के बीच भी उसका रोने किसी के लिए मायने नही रखता था |


लेकिन बिल्ली शायद इतनी निष्ठुर नही थी, उसने अपने डर को काबू कर एक ऊँची सी building को देखा, जहाँ से खाली एक ही flat से हल्की सी रौशनी आ रही थी | वो भी जलने बुझने की वजह से सही से दिख नही रही थी

बिल्ली में थोड़ी सी जिज्ञासा बढ़ी तो वो ठीक से नजारा देखने के लिए सामने की दीवार पर चढ़ गयी | अभी भी कुछ ज्यादा फर्क नही पड़ा था, पर वहाँ परछाई की हलचल ने बिल्ली में कुछ ज्यादा उत्सुकता बढ़ा दी

अगले ही पल बादलों ने फिर नीचे की खबर ली और बिल्ली उस तरफ देखने लगी, पर इस बार बिजली के साथ उस building में भी चमक उठी थी | अगले ही पल building से कांच की खिड़की टूटने के साथ एक इंसान हवा में झूल गया |

और इसी आखिरी सीन के साथ हर बार की तरह मेरी आँखे खुल जाती है |” लकड़ी के single bed पर सूट सिलवार में, बड़ी-2 आँखे के साथ छत से चिपकी खुद को घूरती छिपकली को देख शनाया मन में बडबडायी |
अगले ही पल शनाया ने एक झटका लिया और दूसरे ही पल को छत से चिपक, उस छिपकली को घूरने लगी |
आपके दिमाग में इस time जो ख्याल चल रहे है, मैं समझ सकती हूँ...|” मन में बडबडाती शनाया ये क्या बकवास story है, किसी super hero  की story है क्या, कैसे पहले ही सीन में लड़की छत से छिपक गयी ?” शनाया अभी भी छिपकली को घूरती हुई तो आप बिलुकल सही सोच रहे है, ये एक super hero की ही कहानी है और वो super hero मैं हूँ...|” शनाया एक ठंडी सांस छोड़ते हुए एक ऐसी super hero, जिससे एक छिपकली भी नही डरती |”
“7 बज गये है, तेरा छिपकली को घूरना बंद हुआ की नही...?” एक अधेड़ उम्र की औरत (68) अपना चश्मा साफ़ कर आँखों पर पहनती दरवाजे को खोल entry लेते हुए चल बहुत काम है |”
अगले ही पल शनाया बेड पर गिरते एक छलाग के साथ अपने दुप्पटे को उठा औरत के बगल में खड़ी थी |
कितनी बार बोला है, उस छिपकली से पंगा मत लिया कर...|” औरत शनाया के सर पर मारती हुई किसी दिन तुझे काट लेगी, तो लेने के देने पड़ जायेगे |”
शनाया ने बाहर जाते किसी जानी दुश्मन की तरह उस छिपकली को देखा, जो उससे घूर रही थी |
“Don’t worry मेरी story के लिए कोई ज्यादा ख्याली पुलाव बनाने की जरूरत नही है, मैं अपना पूरा Bio – data खुद ही पढकर सुना देती हूँ |” शनाया अभी भी मन में बडबड़ती हुई मेरा नाम शनाया राठौड़ है |” शनाया एक हल्की सी मुस्कान के साथ हाँ मैं जानती हूँ, शनाया के साथ राठौड़ अच्छा नही लगता, but क्या करे, मेरे घरवाले तो मेरा नाम सुंदरी राठौड़ रख रहे थे, मैंने ही गुस्से में उसे शनाया करवाया, कैसे...?” शनाया उबासी लेते हुए “Super hero होने के कुछ तो फायदे होते है, वैसे भी कोई boyfriend नही है, कम से कम नाम सुनकर कोई मुडकर तो देखेगा | पर ये राठौड़ का tag नही हटवा पायी, सबको सब कुछ मिल जाये तो फिर बात ही क्या है, ख़ैर, मेरा नाम शनाया राठौड़ है, मेरी उम्र 18 साल हो चुकी है, मेरा सपने में भी boyfriend नही है, वैसे मैं भी सोचती हूँ मेरा boyfriend कोई 6 fit tall handsome, hero type होना चाहिए, मुझे red color की फरारी में लेने आये, पूरे college के सामने घुटने पर बैठ मुझे...|”
अगले ही पल सामने खम्बे में उसका सर टकरा गया |

Female-superhero-today-best-hind-stories-2020
Female superhero origin today best hind stories 2020
खम्बे में बड़ी से दरार आ गयी और शनाया चूने में रंगे अपने माथे के साथ बूढी औरत को देखने लगी |
जिस काम के लिए मन में सोच रही है, उस पर ही ध्यान देगी, तो सही जगह टक्कर होगी |” औरत शनाया के सर पर मारती हुई हमने भी तेरी उम्र में ये सुंदर राजकुमार के ख्याल पाले है, कोई लम्बा चौड़ा राजकुमार घोड़े पर आएगा और अपने साथ उठाकर ले जायेगा |”
इसका मतलब ये सपने देखना तो मेरा normal लडकियों के जैसा है |” शनाया एक लम्बी साँस लेते हुए “Thank god...|” शनाया अपने माथे का चूना साफ करते हुए वैसे मुझे अच्छी तरह पता है, आपका मेरी normal life में कोई interest नही है, आपको तो बस ये जानना है, मन में जो ये इतना बकबक करने वाली लड़की super hero कैसे हो सकती है ?”
पता है मैं भी आज तक इसका जवाब खोज रही हूँ...|” एक लम्बी सोच कर साथ शनाया “Really, किसी को नही पता मैं एक super hero कैसे बनी, मेरे पिता (जो की अब नही है) army में जनरल थे, उनके पास या उनके खानदान के खानदान के पास भी कोई अलग से powers नही थी |”
शनाया...!!!!तभी एक गुस्से भरी आवाज ने शनाया का ध्यान तोड़ दिया |
एक दूध सी गोरी, गहरी काली आँखे, काले लम्बे बाल, मोरनी सी पतली गर्दन लिए औरत हवा की तरह सबका नाश्ता बना रही थी |
अरे आ गयी, क्यों गला फाड़ रही है ?” बूढी औरत ने सामने काम करती औरत को डांटती हुई कभी तो चैन से बैठ जाया कर |”
आपको ये खुबसुरत हसीना दिख रही है...?” शनाया मन में बडबडाती हाँ यही, जिसने अभी बड़े प्यार से मेरा नाम लिया है |”
अगर मैं शांति से बैठ जाऊँगी तो ये घर ही नही बैठ जायेगा ?” औरत वापिस चाय की तरफ चलती हुई कोई आ रहा है, या मैं किसी को भेजूँ...?”
“25 से ऊपर नही लगती है ना, पता है पूरे शहर के जवान बूढ़े इनके पीछे लट्टू है ?” शनाया जाकर kitchen के दरवाजे पर खड़े होते हुए ये मेरी मम्मी है और इनकी उम्र 40 से ऊपर है |”
बूढी औरत अब kitchen में entry लेती है |
मैं सच बोल रही हूँ, ये खुबसुरत बला मेरी ही मम्मी है |” शनाया serious होकर मानती हूँ ये मुझसे ज्यादा खुबसुरत है, market में जब वो मेरे साथ निकलती है तो कोई मुझे नही, सब उन्हें देखते है, उन्हें सब चीजे कम rate पर मिलती है |”
तू ये मन में मेरी चुगली करना बंद करेगी ?” औरत शानाया को डांटती हुई इकट्ठा कर सबको और market से जाकर ब्रेड लेकर आ |”
पता नही इस घर में मैं ही सबको फालतू क्यों दिखती हूँ ?” शनाया ने एक साँस भरी और हवा मानो गायब हो गयी |
उसे इतना डांटा मत कर, एक दिन छोड़ जाएगी |” बूढी औरत ने काम करती औरत के मानो हाथ रोक दिए |
अगले ही पल औरत के हाथ से एक गिलास छुट गया | बूढी औरत ने उस तरफ देखा तो औरत झुककर अंधो की तरह उस गिलास को ढूढने लगी |
और हाँ, मैं आपको बताना भूल गयी...|” शनाया एक aged आदमी को नाश्ते की table पर मानो प्रकट करती हुई मेरी मम्मी अंधी है |”
बूढी औरत ने आगे बढ़ गिलास उसके हाथ में रख दिया | औरत दीवार का सहारा ले उठकर वापिस चाय की केतली को छूने लगी |
तेरा हाथ जल जायेगा...|” बूढी औरत ने औरत का हाथ पकड़ा |
औरत ने उसका हाथ झटक दिया |
पार्वती...!!!बूढी औरत परेशानी में हर काम को बिगाडती औरत को देखने लगी |
मुझे किसी की मदद नही चाहिए, मैं अपना और अपनी बेटी का ख्याल रख सकती हूँ...|” पार्वती ने अगले ही पल पैर गैस सिलेंडर से टकरा लिया |
शांत रह ना थोड़ी देर...|” बूढी औरत ने पार्वती को पकड़ लिया |
मैंने नही बोला था, शंकर (शनाया के पिता) के जाने पर मुझे यहाँ लाने के लिए....!!!अपने पैर की चोट को हाथो से पकडती पार्वती मेरे ससुराल वाले थे मेरे साथ |”
और जो तुझे ताने सुनने को मिल रहे थे उनका क्या...?” बूढी औरत थोडा गुस्से में हम क्या सह पाते ?”
मैंने नही बोला था, मेरी लिए खड़े हो वहाँ...|” अब पार्वती की आँखों से आंसू निकलने लगे थे |
तेरे बोलने की कभी जरूरत पड़ी है क्या कभी...?” श्याम लाल (45) दरवाजे पर हाथ बांधे खड़े हुए बच्पन से ही तेरा और मेरा दिल जुड़ा है ना...?”
Female-superhero-today-best-hind-stories-2020
Female superhero origin today best hind stories 2020
पार्वती आवाज की दिशा से मुहँ मोड़ लेती है | आदमी आगे आकर पार्वती के हाथ पकड़ लेता है | पार्वती अभी भी अपना चेहरा घुमा रही थी, बिना श्याम की दिशा जाने |
तुझे शंकर पसंद है, तूने किसी को नही बताया था, पर मुझे पता था |” श्यामलाल गुस्से में इधर उधर गर्दन घुमाती पार्वती के आंसू पोछते हुए उसकी मौत पर तू मुहँ से खामोश थी, पर मैं जानता था तेरा दिल रो रोकर हमे पुकार रहा था |”
अब पार्वती के आंसू तेजी से गिरने लगे |
तूने ऐसा कैसे सोच लिए, हमे तेरे लिए कभी खड़े नही होंगे ?” श्याम ने पार्वती का माथा चूमते हुए उसे सीने से लगा लिया |
तो फिर क्यों बोलते हो मेरी बेटी मुझे छोडकर चली जाएगी ?” पार्वती अब सुबकते हुए रो रही थी |
किसने बोला.....?” श्यामलाल ने बूढी औरत को घूरते हुए बोला |
बूढी औरत, श्यामलाल को आँखे दिखाती हुई अपने काम में लग गयी |
अरे पगली, एक तेरे या हमारे कहने से ही थोड़ा शनाया यहाँ से जा सकती है ?” अब तक table पर किसी बुत की तरह पूरी family को जमा कर चुकी शनाया को देखकर श्यामलाल “878544 लोगो के sine लेगे इसकी मंजूरी की के लिए |”
शनाया बाजार से ब्रेड और अंडे लाने के लिए बोला था ?” किचन से चिल्लाती पार्वती की तेज आवाज हो गयी |
सेकेंड के हजारवे हिस्से को पीछे छोड़ शनाया kitchen में मानो प्रकट हुई और आगे ही पल एक झोले के साथ kitchen के बाहर थे |
वैसे आपको बता दूँ...|” Normal time से सैकड़ो गुना तेज speed के बीच खड़ी शनाया अभी भी मन में बडबडाती ही ये जो family drama अभी आपने देखा, उसके पीछे की थोड़ी सी कहानी explain कर देती हूँ, वरना आप फिर से अपने ख्याली पुलाव पकाने लगेगे, पर उससे पहले इस पूरी सर्कस family की detail देना जरूरी है, वरना आपके साथ मैं भी confused हो जाऊँगी | श्यामलाल, जिसे आपने अभी आपने एक आदर्श भाई के किरदार में देखा income tax department में officer है, पता है ये असल में....|” शनाया आँखे छोटी कर एक suspense create कर ये सच में आदर्श भाई है, और सच में मेरी मम्मी और इनके heart की bonding solid है, मेरी मम्मी का कोई भी secret इनसे छिपे नही और इनके कोई भी secret मेरी मम्मी से छिपे नही है, इन्हें आपस में बात करने के लिए words की जरूरत नही पडती, जैसे मैं अब तक आपसे बाते कर रही हूँ, इनका काम दिल से दिल में ही चल जाता है |” शनाया हवा में बुत की तरह खड़े श्यामलाल के पास आती हुई वैसे आपके दिमाग में भी यही सवाल बन रहा हो, कहीं पूरी family तो super heroes वाली नही...?” शनाया अफ़सोस जाहिर करती हुई कसम से, किसी के अंदर .5% भी power वाले गुण नही है, मैंने 15 साल में 150 बार check करवाकर देख लिया है |” शनाया time की उसी speed के बीच पैर घसीटते चलती हुई तो मेरे पापा की death के साथ ही मामा जी, मम्मी को अपने साथ यहाँ ले आये, ताकि उनके ससुराल वाले उन्हें तंग ना करे, वही filmy type..., मेरा जन्म भी यही हुआ है |” शनाया कुर्सी पर बुत बने बैठे बूढ़े के पास आकर खड़ी होती हुई ये मेरे नाना जी, रिटायर्ड मेजर भगवान लाल, नाम funny है, पर क्या करे, मेरी तरह super hero थोड़ा ही है, जो अपना नाम बदलवा दे |” शनाया अपने कंधो से सूट को ऊपर की तरफ खींचती हुई “Kitchen में उस बूढी से तो आप मिल ही चुके है, देवी लाल...|” शनाया मजाक लेती हुई सच में क्या जोड़ी है, भगवान लाल और देवी लाल |” हवा में ही रुके कुबतर के पंख को फूंक मारकर बगल में बैठी औरत (43) के पास आकर शनाया और ये है मेरी मामी जी, राधा लाल, इनके बारे में बताने के लिए भी कुछ खास नही है, बस इतना जान लीजिये, इस घर में दो ही बन्दों में दिमाग है और उन दोनों की हकुमत ही इस घर में चलती है, एक राधा लाल और दूसरा शनाया राठौड़ |” शनाया किसी कमांडो जैसे expression देने के बाद “84 village में कोई भी पत्ता इन दोनों के बिना नही हिलता, becoz राधा लाल ACP है, ACP राधा लाल और शनाया राठौड़ को तो आप जानते ही है, super hero...|” शनाया आगे बढती हुई ये पंकज लाल (22) doctor की पढ़ाई कर रहा है और ये मेरे सुख दुःख की साथी कोमल लाल (17) ये मेरी side kick है, you know assistant type, मेरे ही college में पढ़ती है |” शनाया दो पल खामोश रह कर मेरी मम्मी की story तो आपने सुनी ही होगी, तो अब bread लेने चले ?” शनाया पलक के झपने से पहले ही गायब हो गयी |
हर कोई बैठा जिबाही ले रहा था |
 ========
Female-superhero-today-best-hind-stories-2020
Female superhero origin today best hind stories 2020
सूरज ने बादलों को पार कर लिए था पर कुछ नटखट बादल अभी भी उसकी पूछ पकडकर खेल रहे थे, जिससे गुस्सा हो उसका लाल रख पीला पड़ने लगा था | धीमी - 2 सी बहती हवा, पेड़ो को मानों होले – 2 उठा रही हो, इसी बीच आसमान में रुका चिड़ियों का झुण्ड, सड़क पर अपनी साईकिल के साथ बुत बना खड़ा दुधिया, किसी पत्थर की तरह हवा में आधी उठायी झाड़ू के साथ सफाई कर्मचारी, school जाते एक बच्चे की माँ किसी पुतले की तरह हवा निकल चुकी school bus को हाथ करती हुई, मंदिर के माइक से निकलती हजार गुना slow आवाज के बीच शनाया सड़क पर प्रकट हो गयी |
कसम से ये nature कितनी slow है...|” शनाया झोले को कंधे पर डाल और सब कहते है, मैं ही fast हूँ |”
अगले ही पल शनाया ने झटका लिया और मानो समय खुल गया हो, चिड़ियाँ, दुधियाँ, सफाई कर्मचारी, चिल्लाती माँ और शोर मचा माइक |
  

To be continue…I hope you all like this story. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!! 

The best Adventure hind story, शनाया राठौड़ भाग-1 The best Adventure hind story, शनाया राठौड़ भाग-1 Reviewed by Mr.Singh on December 31, 2019 Rating: 5

No comments:

Please do not enter any spam link in the comment box.

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.