आदि और अनंत
(Trust
in love) Part-3
best romantic love stories today 2020 |
Camera पकड़े
अनंता हँसने लगी | सिमरन ने उस पर ध्यान नही दिया |
“तो
अब ज्यादा time खराब
ना करते हुए चलते है अनंता जोशी के पास |” कहते हुए सिमरन ने माईक और अनंता ने camera
नीचे कर दिया |
“अपने
कपड़े पहनो और hair style ठीक करो...|” सिमरन
camera
में recording check करती हुई बोली |
सिमरन उसे घूरने के
आलावा कुछ नही बोली, अनंता ने अपनी night dress पहनी, बाल सवारती झूले पर आकर बैठ गयी |
सिमरन उस पर camera focus करने लगी |
“Thanks सिमरन,
तुमने मेरा बहुत साथ दिया...|” अनंता बोली |
“Thanks की
जरूरत नही है, मैं
वसूल कर चुकी हूँ...|” सिमरन सामने माईक करती हुई “इस स्वार्थी दुनियाँ ने कुछ तो सिखा दिया है,
मेरे तीन गिनने पर |”
अनंता उसे देखती रही |
“3, 2, 1,ready...|” सिमरन ने camera on कर दिया |
अनंता मुस्कुराने लगी
|
“अनंता
जी,
thanks हमे time
देने के लिए...|” सिमरन ने माईक उसकी तरफ कर दिया |
“It’s ok, अगर
मेरा जरा सा time किसी
को अच्छी सीख दे सकता है तो ये मेरे लिए सौभाग्य के बात होगी...|”
अनंता ने कहा |
“अनंता
जी वैसे तो ये stupid सा question
है, but how you feel now, I mean आपकी शादी हो रही है, पहले business और अब शादी...?” सिमरन ने पूछा |
“किसी
भी नये काम को करने से पहले थोड़ा nervous तो होते ही है |” अनंता मुस्कुराती हुई “But I’ll manage...|”
“What do you think, करियर के इस मुकाम पर आपका शादी करना right
है...?” सिमरन ने कहा |
“पुरानी
कहावत है,
हर चीज का सही time होता है...|” अनंता सोचती हुई “शादी के लिए इससे best time नही हो सकता |”
“आपके
life
partner के बारे में एक सवाल,
कोई filmy star ना होने के बाद भी बच्चे – 2 की जुबान पर आपका नाम है, तो Mr. सोमित बजाज ही क्यों...?” सिमरन मानो अनंता के दिल की बात निकलवाना चाहती हो |
“हम business
partner है,
एक – दूसरे को अच्छी तरह जानते है, हमारे ideas काफी मिलते है, हम अच्छे दोस्त है |” अनंता की आँखे सिमरन को घूर रही थी |
“और
प्यार...?”
सिमरन ने फिर गर्म लोहे पर चोट मार दी |
“किसी
को शादी से पहले, किसी को शादी के बाद होता है...|” अनंता सोचती हुई “I think,मुझे शादी के बाद होगा |”
best romantic love stories today 2020
|
अनंता कुछ देर के लिए
शांत हो गयी, सिमरन
camera
की जगह अनंता की आँखों को देखने लगी |
“नही,
मैं 100 % sure हूँ, मुझे पता है मैं क्या कर रहा हूँ...|” अनंता द्रढ़ थी |
“Ok, आपकी
family
के बारे में सवाल, वो इस शादी से खुश है...?” सिमरन ने पूछा |
अनंता माईक नीचे कर
देती है,सिमरन ने camera रोक दिया |
“मतलब
क्या है तेरा, चाहती
क्या है...?” अनंता
को शायद गुस्सा आ गया था
“यही
कि,
तू सच्चाई बताये, लाखो youngster तुझे अपना ideal मानते है, उन्हें भी तो पता चले, उनकी आदर्श ने यहाँ तक पहुँचने तक का सफर कैसे तय किया है ?”
सिमरन गर्दन झुककर “कैसे अपने दोस्तों को धोखा दिया,
कैसे सच्चे प्यार का मजाक उड़ाया,
उसे सीडी बना उस दो कौड़ी के सोमित बजाज को कैसे पटाया ?”
दो पलो के लिए दोनों
चुप रही |
“तुझे
सच्चाई जाननी है ना, चल बताती हूँ...|” अनंता माईक ऊपर करती हुई "तेरे पेट को कभी भूख नही लगी ना,
तूने कभी अपनी इच्छाओं को मारकर नही देखा |”
अनंता गुस्से में सिमरन का चेहरा उठाती हुई “जिस प्यार की तू इतनी माला जपती है,
सुन उसकी सच्चाई |”
“Camera on कर...|” अनंता
शांत होती हुई “शुरू
से start
करती हूँ |” अनंता सोचती हुई “मेरे पापा कानपुर में बैंक क्लर्क थे |”
अनंता को यादों ने घेर लिया |
============
Park में
ढेर सारे बच्चे खेल रहे थे | कही cricket का group था तो कहीं पकड़ा- पकड़ाई का | हर बच्चा अपनी मस्ती में मस्त था,
सिवाए एक के | Park के झूले के पास एक लड़का (13) और एक लड़की (10) खड़े अपनी बारी का wait कर रहे थे |
“भैया,
मुझे भी झूलना है |” लड़की ने लड़के की बाजु पकडकर हिलायी |
“थोड़ी
देर wait
कर, उसे उतरने दे...|” लड़के ने कहा |
“वो
आधे घंटे से झूल रहा है |” सामने देख एक मोटे लड़के को देख लड़की बोली |
“चिंटू
उतर जा,
तू आधे घंटे से झूल रहा है, मेरी बहन को झूलने दे |” लड़के ने चिंटू को रोका |
“चल
हट !!,
जाकर उसे घर पर झूला |” चिंटू ने लड़के हाथ झटक दिया |
लड़का,
लड़की के चेहरे उतर गये | चिंटू उन्हें चिढ़ता रहा |
दोनों घूमे ही थे कि
दोनो के कदम मानो जाम हो गये हो | दोनों की आंखे एक हाथ में सुई पर टिकी थी |
सुईं चिंटू की तरफ बढ़ गयी | लड़का, लड़की देखते रहे | चिंटू उन दोनों को अभी भी चिढ़ा रहा था,
दूसरे ही पल उसके चिल्लाने की आवाज पूरा park
भर गया, पर किसी पर फर्क नही पड़ा | चिंटू अपने पुटठो को पकड़े चिल्लाता दौड़ गया |
एक ऊँगली ने लड़की को इशारे से झूले की तरफ बुलाया,
लड़की ख़ुशी से जाकर झूले पर बैठ गयी |
उज्वल चेहरे, लम्बे बाल, मोती से दांत और लम्बी सी मुस्कान के साथ अनंता ने झूले को
पहला धक्का दिया | लड़की हँसती रही और अनंता (11) मुस्कुराती रही |
“Thanks अनंत..|”
लड़का उसके पास आकर खड़ा हो गया |
तभी एक तमाचे की गूंज
से सबकी सांसे रुके गयी | झूलती लड़की के होठो से मुस्कान गायब हो गयी, लड़का अपने गाल को पकड़े अनंता को देख रहा था,
जो अपनी हथेली को साफ कर रही थी |
“उसने
एक बार डांट और तुम मुहँ लटकाकर चल दिए ?” अनंता झटके से उसकी आँखों में देखते हुए "किसी दिन वो
तेरी बहन की चाकलेट लेकर भाग गया तो, उसे चोट मार दी तो ?”
लड़के की आँखों में
गुस्सा था | चिंटू
अपने साथियों के साथ वहाँ पहुँच गया | लड़का चिंटू को देखकर उस पर झपट पड़ा |
best romantic love stories today 2020
|
मन्त्रों से शक्तियों और इंसानों को काबू करने वाली कहानी
“मेरी बहन को झूलने नही देगा, अभी दिखाता हूँ तुझे..!” दोनों की लड़ाई शुरू हो गयी |
“मेरी बहन को झूलने नही देगा, अभी दिखाता हूँ तुझे..!” दोनों की लड़ाई शुरू हो गयी |
“और
तोड़ मेरा pen, चिंटू
के बच्चे..|” अनंता
बडबडाती आगे बढ़ गयी |
आगे एक झुण्ड लगा हुआ
था,
सारे बच्चे किसी चीज को बड़े गौर से देख रहे थे |
एक लड़का video game खेल रहा था और सारे बच्चे उसे ही देख रहे थे |
दो ही सेकेण्ड में game over हो गया | लड़का अफ़सोस के साथ सर पकड़ लेता है |
“Body एक
बार खेलने दे ना..|” राहुल (14) (अनंता
का भाई) ने request की |
“चल
ना,
अपने पापा बोलकर खुद का ले ले ना...|”
Boby ने फटकारते हुए बोला |
“Please यार,
एक बार ही खेलूँगा....|” राहुल ने मासूमियत से कहा |
“भिखारी
कही का,
अपना ले के आ...|” Body के साथ सारे बच्चे हँसने लगे |
Boby उसे
चिढ़ता उठकर चला गया | राहुल उदास बैठा रहा, कुछ पलो बाद अनंता उसके पास आकर बैठ गयी | राहुल ने गर्दन उठाकर देखा |
“Game नही
खोलोगे तो मर नही जाओगे...?” मुहँ में टाफी चूसती अनंता बोली |
“वो Boby
खुद को समझता क्या है, क्या उसी के पास video game है |” राहुल दांत दबाते बोला |
“उसके
पास भी नही है |” अनंता
बोल पड़ी |
राहुल ने अनंता पर
नजर मार दूर जा चुके Boby को देखा | कुछ लड़के Boby का video game तोडकर उसे मार रहे थे |
“हाँ
तो तुम कुछ बोल रहे थे ?” अनंता ने हथेली आगे की |
राहुल ने मुसकुराते
हुए 5 का सिक्का उसके हाथ पर रख दिया |
“घर
चलना चाहिए...|” अनंता
उठकर चल दी |
राहुल पिट रहे Body
को देख आगे बढ़ गया |
=========
“क्या
करके रहेगी तू...?” एक औरत (सुमित्रा) kitchen में खाना बनाती हुई "उस चिंटू की मम्मी आयी थी,
तूने चिंटू को सुई चुभायी ?”
“चिंटू
ने मेरा pen
तोडा था, आपको बोला आपने कुछ किया...?” अनंता खिड़की से शहर का नजारा देखती हुई बोली |
“तो...!!,
उसने तेरा pen तोडा तो तू उसे सुई चुभाएगी...?”
सुमित्रा kitchen से बाहर आ चुकी थी |
“जो
जैसा करता है, इसे
वैसा ही मिलता है |” अनंता खुले असमान के तारो को देखती हुई "मेरे अंदर किसी को माफ़ करने की
आदत नही है |”
“तो
सर फोड़ डाल सब के...|” सुमित्रा, अनंता
के सर पर मारती हुई "डाकू बन जा |”
“डाकू,
चोर तो पुरानी बात हो गयी मम्मी...|”
अनंता शांत आँखों के साथ उसे देखती हुई "मैं तो वो
बनूंगी,
जिसके इशारे पर सब नाचेगे |”
“तेरे
दिमाग में भूसा भरा है...|” सुमित्रा फिर से उसके सर पर मारती हुई "पढ़ाई पर तो ध्यान नही है,
अगली बार तेरी शिकायत आयी तो टांगे काट दूँगी |”
सुमित्रा की आँखों में गुस्सा था |
तभी धड़ाम से दरवाजे
खुले और नरेश (अनंता के पिता) अंदर आया | उसके चेहरे और body से साफ बता रही थी वो बहुत गुस्से में था |
“सरकारी
मकान है तो इसका मतलब ये नही, गिरेगा नही...?” सुमित्रा kitchen को तरफ चलती हुई "दरवाजा धीरे से खोला करो |”
“मेरा
दिमाग बहुत गर्म है, मेरे साथ बहस मत करो...|” नरेश मानो चिल्लाया हो |
“ये
लो,
ठंडा कर लो...|” सुमित्रा ने लापरवाही से बोली |
नरेश एक साँस में
पानी गटक गया, अपनी
टाई खोलकर दूर फेंक दी | अनंता खिड़की पर खड़ी नरेश के हाव – भाव देख रही थी | उसकी आँखे नरेश को इस तरह घूर रही थी,
मानो उसका scan कर रही हो |
“Bank वालो
ने मेरा lone
क्या सब कुछ cancel कर दिया |” नरेश कुर्सी पर बैठ हुआ कांप रहा था |
“क्या
हुआ,
बताओ तो सही...?” अब सुमित्रा के चेहरे पर परेशानी और अनंता के कान खड़े होने
लगे |
“Bank वालो
ने मेरा transfer
Delhi कर दिया है |”
नरेश की गर्दन झुकने लगी |
“आप
भी ना...|”
सुमित्रा हँसती हुई "ये तो अच्छी बात है |”
best romantic love stories today 2020
|
इंसानों और शैतानों के बीच तालमेल बैठाती superhero की कहानी
“तुम्हें ये सब अच्छा लग रहा है, हमे अपना सब कुछ छोडकर जाना पड़ेगा |” नरेश कुर्सी से उठ गया |
“तुम्हें ये सब अच्छा लग रहा है, हमे अपना सब कुछ छोडकर जाना पड़ेगा |” नरेश कुर्सी से उठ गया |
“Blood pressure मत बढाओ...|” सुमित्रा एक दम शांत होकर नरेश की आँखों में देखने लगी |
दो ही पलो में नरेश
बिल्कुल शांत हो गया, अनंता के लिए ये नया अनुभव था | उससे कभी किसी को इस तरह शांत होते नही देखा था |
“जरा
मुझे बताइये, यहाँ
आपकी कितनी property है,
कितने दोस्त है...?” सुमित्रा का लहजा बड़ा ही सहज था |
नरेश चुपचाप सोच रहा
था और उसके चेहरे पर शांति थी |
“आपको
तो खुश होना चाहिए, वहाँ अच्छी salary, बच्चो की अच्छी पढ़ाई और हम वहाँ बस भी सकते है |”
सुमित ने कहा |
“तुम
सही कहती हो, मैंने
ये सब क्यों नही सोचा...?” नरेश चुप हो गया, उसके चेहरे पर मुस्कान दौड़ गयी |
“ऐ...!
मेरी गुड़ियाँ, कैसी
है,
अब हम Delhi जायेगे...|” नरेश अनंता को उठाकर घुमाने लगा |
अनंता की आँखों में सिर्फ कुछ सेकेण्ड पहले घटी घटना घूम
रही थी,
उसके चहरे के भाव उलझन भरे थे |
===========
सुमित्रा kitchen
में खाना बना रही थी, नरेश राहुल के साथ खेल रहा था और अनंता kitchen
में खड़ी थी |
“अनंत
बेटी,
जाओ बाहर खेलो...|” लापरवाही में सुमित्रा ने अनंता का चेहरा नही देखा |
अनंता अभी भी गंभीर
मुद्रा में खड़ी सोच रही थी |
“अब
तुझे क्या हुआ...?” सुमित्रा का ध्यान उस पर गया |
मम्मी,
पापा का गुस्सा शातं कैसे हो गया ?”
अनंता ने पूछा |
सुमित्रा ने
मुस्कुराते हुए अनंता को ऊपर बैठा लिया | अनंता अभी भी सुमित्रा के मुस्कुराते सुमित्रा के चेहरे को
देख रही थी |
“बोलो
ना मम्मी...?” अनंता
ने फिर से कहा |
“जिस
तरह आग में घी डालने से आग बढती है, उसी तरह गुस्से का जवाब अगर गुस्से से दिया जाये तो गुस्सा
ओर बढ़ जाता है |” सुमित्रा
तवे पर रोटी डालते हुए "जिसे तुम चाहते जो या जो तुम्हें चाहता है वो सिर्फ
तुम्हारे देखने भर से शांत हो जायेगा |” सुमित्रा फिर से अपने काम में लग गयी |
“पर
मम्मी,
सिर्फ देखने से ही कोई कैसे शांत हो सकता है...?”
अनंता अभी भी दुविधा में थी |
“प्यार
से,
विश्वास से...|” सुमित्रा अनंता की आँखों में देखते हुए "सच्चे प्रेम
को तुम्हारे शब्दों को जरूरत नही है, वो आँखों से ही पूरी बात समझ जाता है |”
“और
जो तुम्हारे कहे बिना पूरी बात समझ ले...|” नरेश अंदर आते हुए "समझो वो ही तुम पर विश्वास और
तुमसे प्यार करता है |”
अनंता मुस्कुरा दी,
पर शब्दों का अर्थ नही समझ पायी |
उलझन अभी भी बाकी थी |
==============
एक हफ्ते के अंदर
नरेश with
family, Delhi shift हो गया |
नया शहर, नया माहौल, नये लोग, बच्चे (नई -2) और ऊँची - 2 इमारते देखकर काफी excited थे | करोल बाग़ (Delhi) में
नरेश ने एक घर किराये पर ले सामान रखवा लिया | लोग नये पर मिलनसार थे | एक ही हफ्ते में पूरी कालोनी नरेश and
family को जानने लगी |
राहुल बच्चो के साथ अपना गैंग बना लिया,
यहाँ राहुल सबका head था | अनंता के लिए कोई भी चीज आसान नही थी | कालोनी से मेल – जोल हो या दोस्त बनाना, उसे कोई खास interest नही था, घर की छत पर खड़ी होकर तारे देखना और शहर की light
को निहारना उसके शौक थे, परन्तु समाज में रहकर सामाजिक प्राणी,
सामाज से नही बच सकते है | कालोनी के काफी लड़के, लडकियों ने अनंता से दोस्ती करने की कोशिश की,
पर मानो अनंता सबका test लिया हो | Last में पूरी कालोनी मे से सिर्फ एक ही अनंता की दोस्त बनी,
वो थी सुमो (सिमरन), उसके पापा की किराने की दुकान थी,
कालोनी में | अनंता के लिए ये बड़ा profit था |
अब बारी थी,
school में admission
की, कालोनी के अधिकतर बच्चे एक ही स्कूल में जाते थे सबसे discuss
करने के बाद नरेश ने दोनों बच्चों का admission
उसी स्कूल में करा दिया | अनंता का 6th और राहुल 10th class में admission हो गया | आज अपने नए दोस्तों के साथ नए स्कूल में जाने के लिए राहुल
बड़ा ही उतावला हो रहा था, अनंता शांति से अपना स्कूल जमा रही थी
|
"मम्मी
जल्दी करो ना |” राहुल
मानो कूद रहा था |
"तुझे
शर्म नहीं आती, इतना
बड़ा होकर भी बच्चो जैसी हरकते करता है ?” सुमित्रा खाना पैक करती "अपनी बहन को देख कितनी शांति
से अपना काम कर रही है |”
"वह
तो हमेशा ही शांत रहती है |" राहुल ने कहा |
अनंता नजर उठाकर
राहुल को देखती है, तभी बाहर से स्कूटर की आवाज आयी |
अनंता जाने लगी तो
सुमित्रा ने उसका हाथ पकड़ लिया | अनंता सुमित्रा को देखने लगी, सुमित्रा की आंखों में दुलार था |
"अनंता
बेटी में जानती हूं तेरे अंदर बहुत गहराई है, |" सुमित्रा उसके सामने बैठती हुई "बेटी कभी - 2 गहराई में इंसान डूब जाता है,
यह नई जगह नए लोग हैं तो अच्छे दोस्त बनाना और ज्यादा सोचना
मत |”
सुमित्रा उसका माथा चूम लेती है |
अनंता चुपचाप उसे देख
रही थी,
तभी स्कूटर का दूसरी बार horn बजा अनंता बाहर की तरफ से दौड़ गई |
==========
best romantic love stories today 2020
|
"पापा
यहाँ पर कानपुर से ज्यादा भीड़ है |" राहुल ने कहा |
"भीड़
!! अरे यहाँ तो लोग कीड़ो की तरह घूमते हैं |” नरेश
को संभालते हुए "कोई स्कूटर चलाये तो कैसे ?"
आगे ट्रैफिक लाइट पर
लम्बी line
लगी थी |
"लो
हो गया time
खराब |" नरेश ने स्कूटर भीड़ के पीछे लगा दिया |
कुछ देर के लिए
स्कूटर start
रखने के बाद बंद कर दिया और भीड़ का लुफ्त उठाने लगा |
"इस
देश का कुछ नहीं हो सकता है, इतना जान एक light पर, तो फिर चल दिया भारत |" नरेश ने side में खड़े एक बाइक वाले ने कहा |
नरेश,
राहुल, अनंता, तीनों की गर्दन एक तरफ घूमी | एक नरेश से कम उम्र का आदमी style के बाल, चेहरे पर मुछे लिए, टाई लगाये बाईक पर हिल रहा था |
नरेश और आदमी की बात
होने लगी और अनंता की नजरें आदमी के पीछे बैठ लड़के पर गयी |
बड़ी - 2 आंखें चेहरे पर मासूम से भावों के साथ,
पिता जैसे ही style के बाल और स्कूल ड्रेस पहने, आदमी से चिपका हुआ लड़का (टुकुर-2)
देख रहा था | अनंता ने एक बार देखकर उस पर ध्यान नहीं दिया पर लड़के की
नजरे अनंता से हट ही नहीं रही थी | अनंता की गर्दन फिर भी फिर से उसकी तरफ घूम गयी |
लड़के ने अनंता को देखकर smile दी पर अनंता ने जवाब नहीं दिया |
अनंता के बालो में
रंग –
बिरंगा hair band था, जिस पर तितलियाँ बनी थी, अनंता उसे निकालने लगी, पर लड़के ने ना में गर्दन हिला दी |
अनंता के हाथ रुके, उसकी नजरे लड़के को देख रही थी,
दूसरे ही पल उसने hair band निकाल दिया | लड़का चुपचाप देखता रहा | अनंता ने उससे ध्यान हटा लिया,
कुछ पलों के बाद उसकी नजरें घूमी,
लड़का अभी भी उसे देख रहा था |
अनंता ने गुस्से में आकर आँखे छोटी की,
तो लड़के ने गर्दन घुमा | अनंता गुस्सा, एक सांस में छोड़ सामने देखने लगी |
ना चाहते हुए भी अनंता की नजरें लड़के की तरफ घूमी लड़का तो
फिर से लड़का अनंता को देख रहा था | अनंता ने गुस्से में दांत भीच लिए,
बौहे नीचे की और लड़के को घूरने लगी,
लड़का बेफिक्री के साथ में पैर हिलाता हुआ उसे देखता हुआ
मुस्कुरा रहा था | अनंता का पारा गर्म होता चला गया | अचानक दोनों के बीच बड़े भी शामिल हो गए |
"आदि
क्या तुम्हारी मम्मी ने मेरा पर्स दिया है ?" आदमी ने लड़के से पूछा |
लड़के ने ना कंधे ऊपर
कर दिए |
"Shit...!!”
आदमी अपनी सारी जेब
देखने लगा |
अनंता लड़के और उसके
पापा की हालत देख कर मुस्कुरा दी लड़का भी मुस्कुरा दिया |
"अगर
ऐसी कोई problem
है तो मैं पैसे दे देता हूँ |" नरेश पर्स निकालने लगा |
"It's ok, office
में जाकर manage
कर लूंगा, आप tension मत लीजिए |" आदमी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया |
अनंता की आंखों के
भाव साफ बता रहे थे, जैसे वह लड़के को कह रही हो, उसे लापरवाही बिल्कुल भी पसंद नहीं है लड़का गर्दन झुका
लेता है |
Traffic light green हो गई और नरेश ने आदमी से था मिलाकर scooter start कर लिया |
सारे vehicle आगे
बढ़ गए |
Light पार करते ही अनंता,
लड़का जुदा हो गए | लड़का पीछे देखता रहा |
To be continue…I hope you all like this story. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!
Best romantic hindi love story, आदि और अनंत (Trust in love) भाग-3
Reviewed by Mr.Singh
on
December 31, 2019
Rating:
Sir..next part kab upload karenge aap .....
ReplyDeletePlease apdate next part
ReplyDelete