आदि और अनंत
(Trust
in love) Part-2
औरत तीन cup
में चाय डालकर सोचने लगी |
“मम्मी
जी,
I think बैठकर बात करना ठीक
रहेगा...|”
आल्या ने औरत का ध्यान खिंच लिया |
“इन
हड्डियों में अभी बहुत जान बाकी है, फ़िक्र मत करो बहु, इतनी जल्दी साथ नही छोड़ेगी |” औरत आल्या को शिकायत भरी नजरो से देखने लगी |
“बैठ
जाते है aunty,
हमारे लिए भी ठीक रहेगा |” सिमरन चाय का cup उठा चल दी |
Kitchen के
ठीक समाने एक सोफा पड़ा था, राज सोफे के पीछे जाकर खड़ा हो गया, औरत और आल्या सामने, सिमरन दूसरी side जाकर बैठ गयी |
“तो
शुरू करे...?” राजा
ने cameraon किया |
“Fine aunty...|” सिमरन एक लम्बी साँस लेकर वापिस वापिस बनावटी नकाब पहनते
हुए “3,
2, 1..., शुरू करो..|”
सिमरन उन्ही बड़ी आँखों के साथ “तो Friends जिस तरह मंजिल को पाने के लिए सीडियां तय करनी पड़ती है,
उसकी तरह दुल्हन तक पहुंचने से पहले उसके घरवालो की खुशी के
बारे में भी जान लेना चाहिए |” एक शरारती मुस्कान के साथ सिमरन “तो दिल थामकर बैठिये, हम बात करने जा रहे है The great girl को ममता से सीचने वाली माँ सुमित्रा जोशी से और बड़ी बहन का
प्यार देने वाली भाभी आल्या जोशी से |” सिमरन अपना माईक और राजा अपने camera
का focus उन दोनों पर कर लेता है |
आल्या camera
को hi करती है, सुमित्रा
normal
बैठी रही |
“सुमित्रा
जी,
पूरे world को हिलाकर रख देने वाली बेटी की शादी,
आपको कैसा feel हो रहा है ?” सिमरन ने माईक आगे किया |
“मेरे
लिए कोई special
मौका नही है |" सुमित्रा बिना किसी खास मौके के “मेरी बेटी का घर बस रहा है, इस बात की खुशी है |”
“फिर
भी,
कुछ तो अलग देखने को मिल रहा हो,
इतनी भीड़, महेमान, इतनी बड़ी शादी...|” सिमरन ने पूछा |
सुमित्रा सिमरन को
देखने लगी, आल्या
ने सुमित्रा के कंधे पर हाथ रख लिया मानो सुमित्रा किसी सपने से बाहर आयी हो |
“नही
कुछ खास नही, जैसे
सबकी बेटियों के शादी होती है, ये भी वैसे ही है |” कहते ही सुमित्रा ने चेहरा दूसरी तरफ घुमा लिया |
“अगर
बच्पन से पता होता, ये बड़ी होकर इस तरह की होशियारी दिखेगी तो...|” सुमित्रा गुस्से को control करने लगी |
“मम्मी
जी के कहने का मतलब है, कोई बच्पन से कैसे जान सकता है, बड़ा होकर उसका बच्चा इतना नाम रोशन करेगा ?”
आल्या ने वापिस सुमित्रा का कंधा दबा लिया |
“फिर
भी कुछ लक्षण तो बच्पन में ही दिख जाते है...|” दो पल सोचने के बाद सिमरन “मैं तो कुछ ऐसा ही सुना है |”
best romantic love stories today 2020
|
अपने प्यार को पाने के लिए किस्मत से लड़ाई की कहानी पढ़े
“तुम सही बोल रही हो, शायद मैंने ही पहचान करने गलती कर दी |” सुमित्रा उठकर चली गयी |
“तुम सही बोल रही हो, शायद मैंने ही पहचान करने गलती कर दी |” सुमित्रा उठकर चली गयी |
राजा ने camera
नीचे कर लिया, आल्या ने गर्दन झुका ली और सिमरन माईक छोड़ अपना सर पकडकर
बैठे गयी |
“सिमरन
जल्दी करो, time नही
है |”
राजा ने उसे हिलाया |
सिमरन सांस छोडकर ready
थी |
“भाभी,
अब आपकी बारी...|” सिमरन ने आल्या से कहा |
आल्या तैयार थी |
“तो guys अब बाते भाभी से, आल्या जी, आपकी प्यारी ननद की शादी है, आपको कैसा feel हो रहा है ?” सिमरन उसे देखने
लगी |
आल्या जैसे ही बोलने
लगी,
कुछ सोचते हुए रुक गयी, उसने फिर से गर्दन झुका ली | राजा ने camera नीचे कर लिया |
“क्या
हुआ भाभी...?” सिमरन
ने सवाल किया |
“कोई
भी इस शादी से खुश नही है, बस बंधा हुआ है, किसी तरह...?” अगले ही पल आल्या के आंसू गिरने लगे |
राजा ने camera
फिर से on करता है |
“चारो
तरफ भागदौड़, नाच
गाना,
हंसी खुशी का माहौल, ये सब देखकर अच्छा लगता है |” आल्या मुसकुराते हुए बोली |
“उसके
चले जाने का दुःख होगा...?” सिमरन ने पूछा |
“Yeah, वो
बहुत ही sweet
है, सबकी care करने
वाली है और काफी minded भी है |” आल्या आंसू पोंछती हुई “उसके चले जाने से घर सुना हो जायेगा,
we miss her...|”
“Ok guys, अब बारी है दुल्हन की, wow !! business की दुनियां को हिलाकर रख देने वाली अनंता जोशी की शादी,
मैं खुद उसका interview लेने के लिए excited हूँ, Let’s go...|” राज ने cut किया और सिमरन ने माईक को दूर फेंक दिया |
“Go to hell this job...!!!” सिमरन सर पकड़े बैठी थी |
आल्या,
राजा उसे देखते रहे |
“मैं
किसी भी कीमत पर उसका चेहरा नही देखना चाहती, पर...|” सिमरन राजा पर भड़कते हुए “क्यों !!, क्यों तुमने life में कुछ नही किया ?” सिमरन चिल्लाती हुई “क्यों हमेशा मेरे पीछे भागते रहे,
तुम्हारी वजह से आज हम इतने मजबूर है |”
सिमरन माईक उठाकर आगे बढ़ गयी |
“मेरी
तो पूरी life
का investment ही तुम हो सिमरन, तुम्हें पाने के लिए ही तो ये सब किया है |”
राजा ने धीरे से कहा |
“मुझ
से झूठ मत बोलो, अच्छी
तरह जानती हूँ ये सब तुमने क्यों किया ?” सिमरन आल्या से “भाभी उसके पास चले ?”
आल्या सिमरन के कंधे
को थफथफाती आगे बढ़ गयी |
“Camera on करो...|” सिमरन
की आवाज में बेरुखी थी |
best romantic love stories today 2020
|
“Every body, हम अब मिलने जा रहे है, अनंता जोशी से...|” सिमरन माईक पकड़े भीड़ के बीच से निकलती “चारो तरफ हंसी खुशी का मौहल है,
इतने लोग तो मेले में भी होते,
चाची, मौसी, ताई,बच्चे, सब
मस्ती में झूम रहे है |”
हर कोई camera
को देख hi करता है, आल्या महमानों के बीच से निकल,
ऊपर जाने वाली सीढियों पर चढने लगी |
राजा camera में उसे कैद कर रहा था |
“अब
इंतजार की घड़ियाँ खत्म होने वाली है |” सीडियों पर बिछे चमकदार लाल रंग के कालीन पर पैर रखते हुए
सिमरन “अब हम बढ़ रहे है अनंता जोशी के room
की तरफ |” सिमरन ऊपर नीचे आ – जा रहे महमानों से
बचती हुई आल्या के पीछे चल रही थी | ऊपर बच्चे दौड़ते फिर रहे थे, राजा बड़ी मुश्किल से camera सभाले हुए था | सबसे बधाईयाँ लेती आल्या एक white color के दरवाजे के सामने खड़ी थी, जिस पर don’t disturb का tag लटका हुआ था | आल्या सिमरन और राजा के camera की तरफ देखने लगी | राजा ने camera नीचे कर लिया |
“उसकी
पुरानी आदत है, आप knock
कीजिये...|” सिमरन ने गुस्से में बोला |
आल्या ने door
पर knock किया पर कोई जवाब नही आया | आल्या फिर से उन दोनों को देखने लगी |
सिमरन ने गुस्से में हेंडल घुमाया और दरवाजा खुल गया,
राजा camera on करने लगा, पर सिमरन ने उसे रोक दिया |
“Camera मुझे
दो और जाकर party enjoy करो...|” सिमरन
ने राजा से camera ले
लिया |
“मैं
manage
कर लूँगा, problem क्या क्या है...?” राजा ने पूछा |
“वो
लडकी ही problem
है...|” सिमरन ने order दिया |
राजा cap
सीधी कर सिमरन को घूरता नीचे चल दिया,
सिमरन एक गहरी साँस के साथ room में entry ले लेती है |
==========
best romantic love stories today 2020
|
एक आलिशान room,
चारो तरफ awards, trophy, photos से भरा हुआ, शादी की lighting धीमी,तेज होती हुई, चमक रही थी | सिमरन camera on कर सब को recording करके अगले दीवार पर बढ़ी, जहाँ अनंता के नाम की degree लटकी हुई थी, साथ ही degree के कपड़े में photos, group photos,
friends photos, सब बारी –
2 से लगे हुए थे |
कुछ आगे एक ऊँची सेल्फ पर अनंता और सिमरन का photo
रखा था | सिमरन ने camera हटा लिया और आँखे photo पर जमा ली | उसके कानो में हंसने, खेलने, लड़ने – झगड़ने की आवाजे गूंज रही थी | सिमरन के हाथो ने खुद ही उस photo को उठा लिया |
“सिमरन
वो कमरे में नही है...|” आल्या ने घबराते हुए बोला |
सिमरन photo
को रख आल्या की तरफ घूमी, जिसकी आँखों में बैचेनी थी |
“वो
यही है...|” सिमरन
बेड पर फैली ज्वलरी, शादी के जोड़े को देख बोली |
सिमरन camera
के साथ बालकनी की तरफ बढ़ दई | शादी में लोगो के चिल्लाने, शहर से बहती हवा, झिलमिल lighting और सडको के traffic को देखने के बाद सिमरन ओर कुछ नही देख पायी |
“वो
कहाँ जा सकती है...?” आल्या ओर ज्यादा tension में आ गयी |
तभी सिमरन की नजर
बालकनी से ऊपर जाती सीडियों पर पड़ी |
“मैंने
बोला था ना, वो
यही पर है |” सिमरन
उस तरफ बढ़ गयी |
==========
छत पर light
की बड़ी धीमी सी रोशनी में हरे –
भरे पौधों के बीच पड़े एक सौफे पर अनंता लेती हुई थी |
सिमरन पीछे आकर खड़ी हो गयी, उसकी नजर सोफे के पास table पर रखी शराब की बोतल और दूसरे खाने के सामान पर जम गयी |
आल्या थोडा आगे आयी तो अनंता ने एक बनियान और कच्छा पहना
हुआ था |
दूध सी गोरी चमड़ी, पैरो के पंजो और हथेलियों के ऊपर कोहनी तक महेंदी से रचे
हुए हाथ,
हाथ में पैग बना गिलास, लम्बी पलको से बंद आँखे,चमकता हुआ लाल चेहरा और कमर तक के काले बालों के साथ अनंता
शायद कहीं ख्यालो में थी |
“मुझे
नही पता था, दुनियाँ
को इतने गम देने वाली भी गमों में डूबी रहती है |” सिमरन, आँखे बंद किये लेटी अनंता को घूरती हुई बोली |
“Life का
एक rule
हमेशा याद रखना सिमरन, दूसरो को देखकर बिना जाने – पहचाने decision लेना खुद को महंगा पड़ जाता है |”
सिमरन पैग में घूंट भरने के बाद पैरो को हिलती हुई “जिसे देखकर तुम मुझे गम में डूबा सोच रही हो,
85 % लोग इसे खुशी में पीते है |”
अनंता गिलास उसकी तरफ उठाती हुई “Cheers...|”
“अनंत,
पागल हो गयी हो..?” आल्या उसे हिलती हुई “कपड़े पहनने भी भूल गयी हो ?”
“मैं
कभी कुछ नही भूलती भाभी, don’t worry, यहाँ कोई नही आएगा...|” अनंता सोफे पर बैठकर सिमरन को देख रही थी |
“तू
पागल है...|” आल्या
झूले पर लटकी अनंता की night dress लाकर उसके ऊपर फेंक देती है |
“तो miss
सिमरन, I don’t think so, तुम मेरी शादी attend करने आयी हो ?” अनंता का चेहरा साधारण और आँखे शांत थी |
“तुझ
जैसी selfish
के शादी में आने का कोई शौक नही मुझे...|”
सिमरन माईक आगे करती हुई “Job है तो आना पड़ा |”
“Interview, Fast TV से, तो तुम Fast TV में
काम कर रही हो....|” अनंता सिमरन को देखकर “Good, I think अतुल manager है वहाँ का...?” गिलास रख अनंता फिर से सोफे पर लेट गयी |
सिमरन ने जवाब नही
दिया |
“तुमने
सुना नही या जवाब नही है तुम्हारे पास...?” अनंता खड़ी होती, सिमरन की तरफ घूम गयी |
“हाँ
वही है...|” सिमरन
ने दृढ़ता के साथ बोला |
“क्या
अतुल manager
बन गया वहाँ...?” आल्या भी हैरान थी |
“पतला
होने मतलब ये नही, कुछ किया ही नही जा सकता | इस इंसानों की भीड़ में जहाँ तुम जैसे handsome
और beautiful फंसे रह जाते है, पतला इंसान आसानी से आगे निकल जाता है |”
अनंता सिमरन को झुकी नजरो को देख “मैं सही कहा ना
सिमरन ?”
best romantic love stories today 2020
|
कैसे पहचाने, दूसरो की भीड़ में अपनों को
“Just set up ok..., interview देना है तो दो,वरना...?” सिमरन अपना control खो रही थी |
“Just set up ok..., interview देना है तो दो,वरना...?” सिमरन अपना control खो रही थी |
“तुमने
अभी तक मुझसे interview के
लिए पूछा ही कहाँ है ?” अनंता ने कहा |
सिमरन camera
on करने लगी |
“अभी
तक मैंने हाँ नही बोला है |” अनंता ने कहा |
“अनंत,
please अपनी friend
के साथ drama बंद करो...|” आल्या के शब्दों में डांट थी |
“ये
मुझसे friend
की तरह बात ही कहाँ कर रही है...?”
अनंता ने गुस्से से भरी सिमरन की आँखे देखते बोली |
सिमरन camera
ले वापिस चल दी |
“अतुल
ने 2 करोड़ है मुझे, interview के लिए, तो तुम बैठ सकती हो...|” अनंता उठ गयी |
“कमीनी
कहीं की,
मुझे interview लेना नही है, तुझे देना है |” सिमरन उसे घूरती हुई “जब उस कमीने ने तुझे पैसे दे दिए थे तो इतना drama
करने की जरूरत क्या थी...?”
“It’s all about business baby, workers से काम इस तरह ही निकाले जाते है |”
अनंता की आँखों में experience था |
“I think तुम्हें
बैठकर बात करनी चाहिए |” आल्या दोनों को बैठने का इशारा करता है |
सिमरन अनंता को जानी
दुश्मन की तरह घूरती झूले के सामने कुर्सी डालकर बैठ गयी |
“आपको
जाना चाहिए भाभी वरना सारे महेमान यही आ जायेगे...|” अनंता अभी भी सिमरन को घूर रही थी |
“Ok सिमरन,
take care, and अनंता अपने जुबान पर
काबू रखना |” आल्या
वहाँ से चली गयी |
“तो...,
drink लोगी...?”
अनंता अपने लिए पैग बनती है |
“मेरे
इतने भी बुरे दिन नही आये, इंसान की कद्र है मुझे...|” सिमरन ने ताना मारा |
“इंसान
की कद्र में तुम्हे पैसा भूल गयी सिमरन...|” अनंता झूले पर बैठती हुई “तभी तो तुम interview ले रही हो और मैं दे रही हूँ |”
“क्या
तुम मुझे बता सकती हो, इस पैसे के आलावा तुम्हारे पास ओर क्या है...?” सिमरन ने camera side रख दिया |
“Family है,
रिश्तेदार है, अच्छा खासा business है, अरबपति husband मिलने
वाला है |”
अनंता पीती हुई “और क्या चाहिए ?”
“और
प्यार...?”
सिमरन ने तपाक से पूछा |
“तुम
क्या सोचती हो, प्यार
किसी चिड़िया का ना है...?” अनंता झूले पर झूलती हुई “आँखे मिली, फिर दिल मिले,प्यार हो गया,शादी, बच्चे और stupid सी घिसटती life..?”
“मैं
तो यही सोचती हूँ, तुम बताओ business world of fame, प्यार क्या है...?” सिमरन ने पूछा |
कुछ पलों के लिए
अनंता चुप बैठी रही |
“तूने
सुना नही या जवाब नही है तुम्हारे पास...?” सिमरन ने पलटवार किया |
“तुम्हें
interview
लेना था ना...?” अनंता की आवाज में गम्भीरता थी |
“Why not...|” सिमरन camera उठाती
हुई बोली |
इस वक्त सिमरन को एक assistant
की जरूरत थी, अनंता उसे परेशान देख रही थी |
सिमरन से camera का focus नही बन पा रहा था |
“Help करोगी..?”
सिमरन ने ना चाहते हुए भी अनंता से पूछा |
“Let’s see, वैसे भी काफी दिन हो गये camera पकड़े हुए...|” अनंता जैसे ही camera उठाने लगी, कुछ पुरानी यादो ने उसे घेर लिया,
गिलास उसके हाथ से छुट गया |
“जब
यादों के तीर दिल में चुभते है तो ऐसा ही होता है |” सिमरन अपना style ठीक करने के बाद “Don’t worry, camera
focus करो |”
अनंता camera
की screen को देखने लगी, तो यादों ने उसकी आँखे ही बंद कर दी |
“Ready हो...?”
सिमरन ने पूछा |
“Yeah...|” अनंता ध्यान से देखती हुई सिमरन पर focus करती है |
To be continue…I hope you all like this story. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!
Best romantic hindi love story, आदि और अनंत (Trust in love) भाग-2
Reviewed by Mr.Singh
on
December 31, 2019
Rating:
No comments:
Please do not enter any spam link in the comment box.