आदि और अनंत
दोस्तों उम्र के जिस पड़ाव पर मैं इस time हूँ, वहाँ प्यार, इश्क, महोब्बत, जैसे शब्द सुनने में बड़े अच्छे लगते है, you know like honey..., पर क्या प्यार जैसे पवित्र शब्द का अर्थ समझने का time आज के भाग दौड़ भरी life में कोई जरूरी समझता है, Daily दो से तीन खबरे मिल ही जाती है |
WhatsApp,FB, news paper में,
लड़का लडकी घर से भाग
गये,
लड़के के ठुकराने पर लडकी ने जहर खा लिया,
लडकी के बेवफाई पर लड़के ने फांसी खा ली,
लडकी नही मानी तो लड़के ने उसे चाकू से घोप दिया |
क्या प्रेम का मतलब आज के modern कहे जाने वाले समाज में इतना ही रह गया है ?
भगवान से पूजित प्रेम का मूल्य आधुनिक समाज में कही सिमट सा
गया है |
अगर आज मैं एक सर्वे करने
निकल जाऊ,
तो एक ही कालोनी में हजार लैला –
मजनू निकल जायेगे, जिनका प्यार आँखे से शुरू हो, mobile के रास्ते हो, maximum एक असवैधानिक रात पर खत्म हो जायेगा |
आप एक lovers का competition रखिये, जिसमे 100 जोड़े हो, उनसे पूछिये, कोन अपने साथी के लिए जान भी दे सकता है, सब कुछ खत्म हो जाने पर भी वो उसका साथ नही छोड़ेगा, किसको प्यार पर जान से भी ज्यादा भरोसा है ?
दावे से बोल सकता हूँ, 100 में से 2 ही जोड़े बाहर निकलकर आयेगे |
मैं प्यार का कोई ज्ञाता
नही हूँ,
पर भीड़ से अलग निकले उन दो जोड़ो के प्यार की तरह एक कहानी लिखने
जा रहा हूँ, आशा
है आपको पसंद आएगी और मेरा प्रयास भूलते जा रहे प्यार को लोगो के बीच फिर से जिंदा
कर दे |
Chapter – 1
चारो तरफ रौशनी कुछ इस
तरह फैली हुई थी, मानो अँधेरी रात पर किसी ने फिर से उजाले की परत चढ़ा दी हो |
एक आलिशान महल की तरफ दिख रहा था,
जोशी भवन |
महमानों की मानो भगदड़ मची हो, शादी की तैयारी जोरो पर थी, पूरी media मक्खियों की तरह शादी के माहौल में घूम रही थी |
हर दूसरे महेमान को पकड़ media वाले interview ले रहे थे |
Tent से लेकर फुल वाला, खाने से लेकर music वाले तक, बिजली के करंट की तरह काम कर रहे थे |
घर के बाहर इतनी भीड़ थी कि police से control नही हो रही थी |
हर कोई शादी से माहौल में घूसने की कोशिश कर रहा था |
एक black मर्सडीज भीड़ के पीछे रुख गयी, ड्राइवर के पास की सीट से एक लड़का video
camera लिए नीचे उतरा |
“Come out सिमरन,
time हो गया है |”
लड़के ने गाड़ी के पिछले दरवाजे की तरफ देखा |
कोट –
पेंट पहने, एक माईक के साथ लडकी नीचे उतरी |
बाल कसकर पीछे बंधे हुए, कानो में बिजली के निशान जैसे tops,
गीली आँखों के साथ लडकी, लड़के के पास आकर खड़ी हो गयी |
“Are you OK...?” लड़के ने camera on करके check किया |
“Yeah...|” कहते हुए लडकी फुट- फुटकर रोने लगी |
लड़के की आँखों से भी आंसू
टपकने लगे |
“Ok, control your self, be ready...|” लड़के ने सिमरन की पीठ थफथफायी |
“I can’t..., मैं नही कर सकती...|” सिमरन ने माईक गाड़ी पर रख दिया |
"तुम्हारे
रोने से सब ठीक नही हो जायेगा...|” लड़का जेब से एक शराब का बोतल निकाल दो घूट मारने के बाद “उस कमीने boss की डांट नही खानी तो...|” लड़के ने बोतल सिमरन की तरफ कर दी |
“रहने
दो,
कोई पास नही आएगा...|” सिमरन आँखे बंद कर normal होने की कोशिश कर रही थी |
तभी लड़के का mobile
बजने लगा |
best romantic love stories today 2020
|
अपनो के बीच छिपे गद्दारों को कैसे पहचाने
“कमीने का phone गया...|” लड़के ने mobile सिमरन की तरफ उछाल दिया |
“कमीने का phone गया...|” लड़के ने mobile सिमरन की तरफ उछाल दिया |
“Yes boss...?” सिमरन के लम्बी साँस लेने के बाद बोली |
“कहाँ
तक पहुँचे...?” Office में
बैठा एक लड़का (आँखों पर चश्मा, दुबला शरीर) हिलते हुए पूछता है |
“घर के
सामने खड़े है boss...|” सिमरन
सामने भीड़ देखते हुए बोली |
“तो क्या
interview
शादी होने के बाद लोगी...?” लड़का चिल्लाते हुए कुर्सी से खड़ा हो गया |
“बस अंदर
ही जा रहे है....|” सिमरन गुस्से को control करने के बाद “सामने भीड़ ज्यादा है |
“Remember it, मुझे interview चाहिए,
वरना...|” लड़के ने mobile नीचे रख दिया |
सिमरन mobile
को माथे से चिपका लेती है |
“चले...?”
लड़के ने सिमरन को हिलाया |
लड़का फिर से शराब के कुछ
घूंट मारता है |
“होश
में रहना...|” सिमरन
ने कहा |
“उस कमीने
ने हमे ही क्यों भेजा, दूसरे भी तो थे ?” लड़के ने एक लम्बा घूंट लेने के बाद पूछा |
“तुमने
कहावत तो सुनी ही हो, मछली को जल्दी पकड़ना है तो उसका पसंदीदा चारा डालना चाहिए...|”
सिरमन कपड़े ठीक करने के बाद “हम मछली का पसंदीदा चारा है |”
लड़का सिमरन को देखने लगा
|
“Ready हो...?”
सिमरन ने भीड़ को देख पूछा |
“Always ready...|” लड़का शराब गटकने के बाद सीसी side
में फेंक उसके पीछे चल दिया |
सिमरन सामने भीड़ को चीरती
सामने खड़े police वाले
के पास पहुंच गयी |
“Hi officer, हम Fast
TV से है,
Please हमे जाने दीजिये...|”
सिमरन ने मुस्कुराते एक paper उसकी तरफ बढ़ा दिया |
“Ok आप दोनों
जा सकते है |” Officer ने उन्हें जाने का इशारा कर दिया |
भीड़ अभी भी बेकाबू थी
|
=========
best romantic love stories today 2020
|
तिलिस्मी दुनियाओं के रात चुराने की कहानी
सिमरन लड़के के साथ entry gate से अंदर घुसी तो ख्यालो में किसी के चिल्लाने, गुस्सा होने और मार खाने की आवाजे सुनायी देने लगी | अचानक सिमरन किसी से टकरा गयी |
सिमरन लड़के के साथ entry gate से अंदर घुसी तो ख्यालो में किसी के चिल्लाने, गुस्सा होने और मार खाने की आवाजे सुनायी देने लगी | अचानक सिमरन किसी से टकरा गयी |
“I’m sorry, मेरा ध्यान कहीं ओर था..|” सिमरन अपने से उम्र में थोड़े बड़े लड़के से माफ़ी मांग रही थी |
“Hey सिमरन...!!,
कैसी हो...?” लड़के ने सिमरन को गले लगा लिया |
“Hi राहुल
भैया,
कैसे हो आप...?” अपनी उदासी छिपा सिमरन मुस्कुराती हुई बोली |
“Camera on करूं...?” सिमरन
के साथी ने पूछा |
“अभी
नही |”उदासी सिमरन की आवाज से छलक रही थी |
“ये राजा
है ना...?”
राहुल ने इशारा करते हुए पूछा |
“कैसे
हो राहुल भैया...?” राजा ने हाथ आगे बढ़ा दिया |
“Unbelievable, इतने महीनों बाद मिल रहा हूँ तुम दोनों से...|” राहुल का चेहरा सच में हैरानी जता रहा था |
“भैया,
we want Annta interview...|” सिमरन
ने कहा |
“तो problem
क्या है, वो तुम्हारी childhood friend है, ऊपर जाओ और interview ले लो...|” राहुल ने ऊपर room की तरफ इशारा कर दिया |
“If you don’t mine, क्या आप हमे वहाँ तक...?” सिमरन का चेहरा साफ़ बता रहा था,
वो कितना disturb थी |
“Why not, शायद
जब तक तुम मुझे भी कैमरे में कैद कर लो...|” राहुल ने camera के आगे हाथ हिलाया |
“ये अभी
चालू नही है...|” राजा
ने कहा |
“Ok, चालू
करो इसे...|” सिमरन
अपने कपड़े ठीक करते हुए राज से “Ready...?”
“100%...|” राहुल अपने बालो में हाथ फिरता है |
“मेरे
कहने पर...|” सिमरन
उँगलियों से इशारा करते हुए “3,2,1..., now...!!!! Hello every
one..,मैंने आपकी दोस्त और host
सिमरन देसाई, fast TV से आपके लिए लेकर आयी हूँ, इस साल का सबसे बड़ा धमाका |”
ऐसा लग ही नही रहा था,
सिमरन के चेहरे पर जो ये मुस्कान और चमक नही,
कुछ देर पहले इनकी जगह आंसुओ का राज था |
“I think आप guess
कर चुके होगे...|"अपनी आँखों को किसी बड़े राज को उजागर करने जैसी बड़ी करती हुई
“जी हाँ दोस्तों, इस वक्त हम खड़े है India में तहलका मचा देने वाली सबसे बड़ी खबर पर,
अनंता जोशी की शादी |” सिमरन अंदर से उदास और बहार उछलती हुई “मेरे तो रौंगटे खड़े हो रहे है,
और आपके ?” सिमरन के expression बिलकुल असली लग रहे थे |
“और जैसे
ही हमे उनके घर में entry ली है, देखिये हमारी पकड़ में आये है उनके बड़े भाई,
राहुल जोशी...|” सिमरन ने राहुल को इशारा किया |
Camera राहुल
पर focus
हुआ |
“Hi every body...|” राहुल सबको hi करता है |
“तो क्यों
ना दुल्हन तक पहुंचने से पहले इनसे कुछ जान लिया जाये,
इनकी बहन के बारे में...?” सिमरन आँखे मटकती हुई “To Mr. राहुल, सबको हिला देने वाली इस शादी और अपनी छोटी बहन के बारे में कुछ
बताइये...|”
हमारे बच्पन में superhero बनने की कल्पना को जीती कहानी
“Well, पूरी दुनिया की तरह हमारे लिए भी ये शादी एक bomb की तरह धमाका है, but हमारी पूरी family खुश है, आख़िरकार अनंत, I mean अनंता को उसका right life partner मिल गया |” राहुल camera को देख रहा था |
best romantic love stories today 2020
|
हमारे बच्पन में superhero बनने की कल्पना को जीती कहानी
“Well, पूरी दुनिया की तरह हमारे लिए भी ये शादी एक bomb की तरह धमाका है, but हमारी पूरी family खुश है, आख़िरकार अनंत, I mean अनंता को उसका right life partner मिल गया |” राहुल camera को देख रहा था |
“Mr. राहुल,
हमे अनंता के बारे में कुछ बताइये...|”
सिमरन ने पूछा |
“वो बड़ी
ही संजीदा और गहरी सोच रखने वाली लडकी है, आप लाख चाहकर ही उसके दिल के बात नही जान सकते |”
राहुल मुस्कुराते हुए “वो कब आपको अपने अनुसार नचा देगी,
आपको पता भी नही चलेगा |’
“Cool, तभी
तो सोमित बजाज ने उसे चुना...|” सिमरन ने माईक राहुल की तरफ कर दिया |
“Well, ये भी
नही कह सकते, सोमित
ने उसे चुना है या उसने खुद को सोमित से चुनवाया है |”
राहुल अभी भी मुस्कुरा रहा था |
“अनंता
के बचपन के बारे में कुछ बताइये...|” सिमरन ने सवाल किया |
“I think आगे
की बाते आपको अनंता से पूछनी चाहिए, मुझे दूसरे भी काम है |” राहुल अब सिमरन को देखने लगा |
”Ok guys..., दिल थामकर बैठिये, अब हम आपको ले जा रहे है, world class businessman को अपनी मुठ्ठी में करने वाली अनंता जोशी के पास |”
सिमरन राहुल के पीछे चल दी |
राजा camera
चल रही तैयारियों की तरफ करता है,
औरतो का ढोलक के साथ गाना, नाचना,बच्चो का खेलना, लोगो का गपशप करना | तभी राजा का camera एक आदमी पर रुक गया |
“सिमरन,
नरेंद्र जोशी...|” राजा चुटकी के इशारे के साथ सिमरन से कहता है |
सिमरन उस तरफ बढ़ गयी |
“रहने
दो,
वो interview नही देखगे...|” राहुल ने सिमरन का हाथ पकड़ लिया |
सिमरन,
राज और राहुल उस तरफ देखने लगे,
किसी लाश की तरह नरेंद्र बिना किसी भाव के काम कर रहा था |
“आओ..|”
सिमरन आगे बढ़ गयी
राज उसके पीछे चल दिया
|
थोडा अंदर जाते ही काफी
रिश्तेदार वहाँ मौजूद थे, सब पर camera टिके
हुए थे |
“क्या
आंटी जी का interview ले सकते
है,
थोड़ी देर के लिए ?” सिमरन ने राहुल की तरफ देखता |
“I don’t think so, वो भी कुछ बोलेगी...|” राहुल अपनी मम्मी को खोजने लगा |
“हाँ
सुनो,
मम्मी कहाँ है...?” राहुल ने साडी पहने काम करती एक औरत (अपनी हम उम्र) का हाथ पकड़ते
हुए पूछा |
“Hi सिमरन...|”
औरत राहुल पर ध्यान ना दे, सिमरन को गले लगा लेती है |
“कैसी
है भाभी...?” सिमरन
औरत को लगे लगती है |
(औरत
राहुल की पत्नी आल्या थी)
“मैंने
पूछा मम्मी कहाँ है....?” राहुल ने कडक आवाज में पूछा |
“आपको
कोई काम बोला था, याद है या भूल गये...?” अब आल्या ने राहुल को घूरा |
“Shit..., सिमरन
तुम्हारे चक्कर में मैं भूल गया...|” राहुल दौड़ गया ।
उदास होते चेहरे के साथ
सिमरन उसे जाता देखती रही |
“मुझे
आंटी का interview
लेना है, छोटा सा...|” सिमरन ने आल्या से कहा |
“क्यों
लाशो का मुहँ खुलवाना चाहती हो...?” आल्या मुस्कुराती हुई बोली |
सिमरन की आँखों की बनावटी
चमक गायब होने लगी, राजा ने camera नीचे
कर लिया और आल्या ने उसके उदास चेहरे को पढ़ लिया |
“तुमने
तो आने से मना किया था ना, फिर क्यों आयी...?” आल्या उसे महमानों से थोडा side में ले गयी |
“Family हमे
भी पालनी पडती है और वो कमीना इसी बात का फायदा उठाता है |”
राज गुस्से का घूट पी गया |
“तो Mr.
रजनीकांत ने भेजा है तुम्हें...|”
आल्या मुस्कुराने लगी |
“भाभी
मैं...|”
सिमरन का दिल भर आया, उसके आंसू टपकने लगे |
“मेरी
तरह दो घूंट पी लो, सब ठीक हो जायेगा |” राजा ने बोला |
“मैं
पूरी बोतल पी जाऊँगी, तुम सब कुछ ठीक कर दो...|” सिमरन,राजा को घूरते हुए बोला |
“छोड़
इस पागल को, उसकी
कोई खबर...?” आल्या
ने सिमरन का ध्यान खिंचा |
“खबर
रखने का भी क्या फायदा है, क्या time बदल
जायेगा,
या ये शादी...?” सिमरन ने पैर पटकते हुए कहा |
दूसरे की मदद करने में अच्छा-बुरा ना देखने वाली लड़की की कहानी
best romantic love stories today 2020
|
आल्या चुप हो गयी |
“भाभी
aunty
का interview, time कम है और कम ज्यादा..|” सिमरन वापिस normal हो गयी |
“Ok fine, पर ऐसा
सवाल मत करना, जो उन्हें
भड़का दे,
ok...?” आल्या दरवाजा खोल अंदर
चली गयी |
सिमरन और राजा भी उसके
पीछे चल दिए |
“मम्मी
सिमरन आयी है...|” आल्या ने अंदर आते हुए कहा |
औरत ने उस तरफ देखा तो
सिमरन खड़ी मुस्कुरा रही थी और राज दरवाजे के बाहर खड़ा था |
“Interview लेने आयी हो...?” औरत ने वापिस चाय पर ध्यान दिया |
सिमरन चुप रही |
“जवाब
दोगी तो खा नही जाऊँगी...|” औरत ने गैस बंद कर दी |
“सिर्फ
दो मिनट aunty...|”
सिमरन ने गर्दन झुककर कहा |
“चाहे
तो 2 घंटे interview ले सकती हो, वैसे भी हम तो अब खाली showpiece रह गये है, जिनके छीकने को भी camera में record किया जाता है |” औरत चार cup सामने रखती हुई “राजा चाय तो पी लेगा ना, सांसो से तो शराब की बदबू आ रही है |
To be continue…I hope you all like this story. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!
Best romantic hindi love story, आदि और अनंत (Trust in love) भाग-1
Reviewed by Mr.Singh
on
December 31, 2019
Rating:
It's also a great story.
ReplyDelete❤️❤️❤️❤️❤️👏👏👏👏👏👏👏