Heart touching best hindi love story, भोली खुशी भाग-3


भोली खुशी (Chapter-3)
best-romantic-love-stories-today-2020

best romantic love stories today 2020

उधर कपड़े change कर खुशी गाड़ी में बैठ Airport के लिए निकल गयी | खुशी चेतनातेज और परम airplane में अपनी सीटो पर बैठे बहस कर रहे थे | खुशी camera को on कुछ देर अपनी शक्ल को देखती रही |
“Hello friends, my self खुशी. वैसे मैने जो किया आपको क्या लगता हैवो ठीक था ?” सोचने के मुद्रा बनाते हुए खुशी “Absolutely वो ठीक था, Because मैंने दो प्यार करने वालो को मिलाया है |” खुशी खुश होती हुई “वैसे भी मेरी वजह से दो लोग एक नई शुरुवात करने जा रहे हैवो क्या कम है ?” खुशी फिर से सोचने की मुद्रा में “But फिर से मेरा वही सवाल है. क्या शादी करना जरूरी है ? I mean जो सवाल मैंने पहले put up किये थे?”
अपने इस पागलपन को बंद कर....|” चेतना ने उसका कैमरा खींच लिया |
खुशी और चेतना के बीच की खीचतान के साथ ही प्लेन ने India के लिए Tack off कर लिया |

========
 1 साल बाद. मर्सडीज गाड़ी की back set पर गालो से टपक रहे आँसुओं के साथ लाल टॉप और घुटनों के ऊपर से भी आधी जींस के साथ खुशी अपने काले चमकदार बालो को ठीक करती सुबक रही थी | लाल आँखेकुछ पीछे छुट जाने का गम साइन में लिएहाथ में tissue paper को मसलती खुशी अलविदा कहते शहर की वादियों को देख रही थी | खिड़की के काँच को नीचे करने से तेज आ रही हवा में बालो को ठीक करती खुशी ख्यालो में चली गयी |
तुम क्यों मेरी जान की दुश्मन बनी हुई हो खुशी...?” महल से चमकते बंगले के हॉल में खड़ा कुनाल मल्होत्रा (उम्र 50, खुशी का पिताऊँची कद – काठीभरा शरीरआँखों पर चश्मा और पुराने र्हिशो वाले गरूर पूरे शरीर में) ने चिल्लाते हुए घर के नौकरों तक के कान फाड़ दिए |
खुशी नादान बच्चे की तरफ मखमली सोफे के कौने पर गर्दन झुकाए खड़ी थी |
थोडा control कीजियेकहीं इसके चक्कर में आपको problem ना हो जाए |” कुनाल के पीछे खड़ी राशि (उम्र 47 सालखुशी की मम्मीऊँचा माथाकाले घने बाल और बला की खूबसूरती के साथ मस्ती करने में No. 1, कहा जा सकता है खुशी में अपनी माँ के ही गुण है) ने अपनी साडी की पीछे झटकते हुए खुशी के बचाव की पूरी तैयारी कर ली थी |
आओंतुम ही असली परेशानी की जड.....|” कुनाल उस पर ही बरस पड़ा |
धीरे भी बोल सकते होहमारे कान ठीक है |” राशि ने कानो में ऊँगली डाल बोला |
खुशी की हँसी छुटते – 2 रह गयी |
कोई धीरे से मेरी बात सुने तभी तो...!!!” कसम खायी हुई है तुम दोनों नेमेरी बची - कुची इज्जत को भी नीलाम करने की |”
अब कौन सा पहाड़ टूट गया ?” राशि बेफिक्री के साथ खुशी से “तू जाइन्हें तो daily ही ऐसा करने की आदत पड़ गयी है |”
खुशी ने जैसे ही कदम उठाये |
खबरदार अगर कदम उठाया तो....!!” कुनाल ने खुशी के पैर जाम दिए |
आज की दांत ने खुशी के साथ राशि के दिल में भी डर पैदा कर दिया था |
ऐसा क्या हो गयाजो....|” राशि ने हिम्मत कर पूछा ही था |
तुम्हारी लाडली ने पूरा coffee bar खरीद डालवो भी किसलिए...?” कुनाल राशि के पास आते हुए “एक वेटर के लिए ?”
“Dad वो वेटर मेरी friend का मंगेतर था उसकी family....|” खुशी ने बात पूरी नही की थी |
खामोश......!!!” कुनाल उसे डाँटते हुए “5 करोड़, 5 करोड़ रूपये donate करके आयी है ये...|”
तो problem क्या है इतना रुपया अपने साथ ऊपर ले जाने का plan है ?” राशि ने बात को सभालने कौशिश कर रही थी |
सडक पर बिखरा दूँ इन्हें....?” कुनाल अफसोस के साथ “इसकी दिन – रात बढती शरारतो ने business industries में भी मर नाम खराब करना शुरू कर दिया है |” कुनाल वापिस गुस्से में “लोग यहां तक कहने लगे है कहीं आपकी बेटी पागल तो नही हो गयी |”
खुशी कुनाल के पीछे खड़ी राशि को पागलो की तरह Acting करके दिखा रही थी |
इसकी शादी के बारे में सोचकर देखो...|” कुनाल राशि की तरफ घूमते हुए “इस पागलपं के साथ कौन इससे शादी करेगा ?”
तो ठीक है मुझे शादी नही करनी....|” खुशी ने कहा |
“Set up, just set up....!!!” कुनाल फिर उसे डाँटते हुए “पिछले हफ्ते London में तुम्हारी हरकत ने मुझे बर्बाद कर दिया था |”
“Dad मैंने दो प्यार करने वालो को मिलाया था |” खुशी ने मासूमियत के साथ बोला |
“5 महीने बाद ही वो प्यार करने वाले तलाक लेकर अलग हो गये थे |” कुनाल ने खुशी को डाँटते हुए बोला |

best-romantic-love-stories-today-2020
best romantic love stories today 2020     
कृष्ण भक्ति में अमर हो जाने वाले लोगो की कहानी 

वो उनकी problem है |” खुशी ने ज्यादा ध्यान ना देते हुए बोली |
पता भी है तुम्हारे उस पागलपन ने मुझे कितने की चपत लगायी थी |” कुनाल का गुस्सा फिर से भडक गया |
खुशी ने जवाब नही दिया और राशि ने चेहरा घुमा लिया |
मेरी करोड़ो की deal टूट गयी कुबेर family सेसिर्फ तुम्हारी वजह से......|”कुनाल ने खुशी के सर और मारा |
तो फिर मित्तल से भी तो deal की थी आपने....|” राशि ने बोला |
मैं अब तुम्हें या इस पागल को समझाने में time खराब नही करूँगा |” कुनाल फैसला सुनाने के मुड में “मैंने फैसला कर लिया हैतुम इस साल अपना college खत्म करोअगले साल तुम्हारी शादी हो जाएगी |”
“No way, ना तो मैं इस फटीचर college में जाऊँगीना ही शादी करूँगी...|” खुशी को गुस्सा आ गया |
“OK fine....|” कुनाल मोबाईल निकालते हुए “मैं अगले हफ्ते ही परम के साथ तुम्हारी मंगनी कर रहा हूँ |”
“Dad....|” खुशी के हाथ – पाँव फूलने लगे |
कुनाल ने राशि को देखा जो सोच में थी |
ये हाथ से निकलती जा रही है |” कुनाल प्यार के साथ राशि के कंधे पर हाथ रखते हुए “कहीं कुछ ऐसा ना कर बैठेजिसे हम चाहकर भी धो ना पायें |”
ऐसे विचारो को सोचने के बाद राशि ने घबराहट में कुनाल का हाथ पकड़ लिया |
पर अभी तो ये सिर्फ 19 साल की है |” राशि ने कहा |
इसलिए तो इसे College भेज रहा हूँ....|” कुनाल ने कहा |
अगर आपने मुझे forced किया तो मैं घर से भाग जाऊँगी |” खुशी ने सीधी warning दे डाली |
उसका भी arrangement कर दिया है मैंने...|” कुनाल उसी तरफ घूमते हुए “Police Station में तुम्हारे नाम की रिपोर्ट दर्ज करा दी हैअगर ऐसा कोई काम तुमने कियाजैसे भागना, India से बाहर जाना या कोई दूसरी हरकत तो...|” खुशी की बेचेन आँखों को देखते हए कुनाल “सीधे जेल जाओगी |”
“Fine...|” एक पल सोचने के बाद खुशी “तो मैं suicide कर लूँगी |”
उसका भी इलाज है मेरे पास...|” कुनाल अपने सूट से दो गोलियाँ निकलाते हुए “हम तीनो की अर्थियाँ साथ – 2 जलेगी |”
खुशी की नजरे गोलियों पर जम गयी और अगले ही पल राशि ने एक गोली उठा ली |
माँ.....!!!” खुशी को विश्वास नही हो रहा था |
“Sorry बेटा....जितनी प्यारी मुझे तुम्हारी आजादी है उतनी ही इस family और तुम्हारे पापा की इज्जत भी है |” राशि थोड़ी गीली आँखों के साथ “Please अपने पापा की बात मान लो |”
अब खुशी के लिए आगे कुआ और पीछे खाई जैसी स्थिति हो गयी थी |
“Ok मैं college finish करूँगी....|” अपनी गीली हो चुकी आँखों के साथ खुशी “पर इस फटीचर college से नही....|”
“Done...|” कुनाल सूट की दूसरी जेब से एक latter निकालते हुए “देहरादून के सबसे top college में तुम्हारा admission हो चूका हैजाकर packing करो...|”
“Mom....|” खुशी latter पढने के बाद राशि को देखने लगी |
इस बार नही खुशी..|” खुद को द्रड कर राशि पीछे हट गयी |
खुशी रोती हुई सोफे पर बैठ गयी |

 =======

best-romantic-love-stories-today-2020
best romantic love stories today 2020     
  
जानिए, समाज आपके दिमाग से कैसे खेल relation को दूर करता है 

बेटा काँच ऊपर कर लोधूल आ रही है |” ड्राइवर ने कहते हुए खुशी की ख्यालो से जगा दिया |
अपने बैग से कैमरा निकला खुशी ने खुद पर set किया |
“Hey friends.....|” खुशी उदासी भरी मुस्कान के साथ “आपको क्या लगता है किसी की मदद करना गलत है ? मैंने डोली की मदद कीउसके बाद उसकी लाइफ में क्या हुआइससे मुझे क्या लेना – देना ?” टपकते आँसुओ को रोकती खुशी “अपनी friend के मंगेतर की मदद कर दी तो क्या बुरा कर दिया ?”
ड्राइवर मुस्कुराता हुआ गाड़ी चला रहा था |
“Dad ने खुद ही सिखाया थाअगर तुम काबिल हो तो किसी की मदद करनी चाहिए |” सुबकते हुए खुशी कैमरे को देखती “उसके बाद अगर मैं मदद करती हूँ तो उन्हें बुरा लगता है, This is not fair..., एक छोटी सी गलती के लिए भेज दिया मुझे इन पहाड़ो में पढने के लिए |” खुशी की नजरे गाड़ी से दूर तक दिख रही पहाड़ियों पर थी |
ये भी नही सोचा, how much I miss him and mom...|” खुशी के गाल पूरी तरह आँसुओं से भीग चुके थे | “अब मैं उनसे कभी बात भी करूँगीउन्हें देखूँगी भी नही |” खुशी ने कैमरे को बंद कर दिया |
गाड़ी ने एक college के गेट के अंदर entry ली |
खुशी दो बड़े स्तम्भों पर अर्धचन्द्राकार रूप में board पर लिखे नाम (जोंस सेंट युनिवर्सिटी देहरादून) पर नजर मार और लड़के – लडकियों के बीच से निकलती गाड़ी में बैठी पुराने time में अंग्रेजो द्धारा बनायी गयी एक नायब धरोहर को देख रही थी | बड़े – 2 lone, Playground, Hours ground, सेबो के बैग (जो college के border पर) और building के पीछे से झाँकती ऊँची पहाड़ी जो धुंध की वजह से किसी सपने में देखने जैसी दिख रही थी | शानदार गाड़ियों की पूरी कतार के बीच पार्किंग में खुशी की गाड़ी लग गयी |
उतरो बेटी....|” ड्राईवर में पीछे की तरफ देखते हुए बोला |
आप भी मुझसे प्यार नही करते ड्राईवर अंकल....|” खुशी टपकते आँसुओ के साथ नीचे उतरने लगी |
पागल बच्ची....|” ड्राईवर मुस्कुरा दिया |
जैसे ही खुशी ने झटके से बिना देखे दरवाजा खोलागुजर रहा एक लड़का दरवाजे से टकरा बगल वाली गाड़ी पर गिर गया |
खुशी और मानो कोई फर्क ही ना पड़ा हो |
“Sorry बेटा....|” ड्राईवर गाड़ी से निकल लड़के की मदद करते हुए “वो थोडा गुस्से में है तो...|”
“It's ok....|” लड़का books उठा ड्राईवर को देखते हुए “I understand, यहां जो बच्चा पहली बार आता है उसका हाल कुछ – 2 ऐसा ही होता है |”
तो क्या ये college बिगड़े बच्चो को सुधरता है ?” गोरे चहरेचमकीले काले बाल और अच्छे नयन नक्श लिए मुस्कुराते लड़के को देख ड्राईवर बोला |
आप इसे इस नाम से भी बुला सकते है |” लड़का हँसता हुआ चला गया |
ड्राईवर कुछ समझ नही पाया |

======

 खुद को normal करआँखे और बाल ठीक कर खुशी डीन के office के सामने खड़ी थी | दो पल घर की यादो में खोने के बाद खुशी ने दरवाजे पर knock की |
“Come in.....|” अंदर से आवाज आयी |
होठो पर हल्की सी मुस्कान के साथ खुशी ने अंदर entry ली | सामने बड़ी सी शानदार काँच की नकाशी वाली और लकड़ी की एक historic table के दूसरी तरफ आँखों पर चश्मासफेद सूट – पेंट और हल्के लाल रंग की टाई के साथ 30 – 32 आदमी कुर्सी पर बैठा था |
आओ खुशी, Have a set...|” आदमी ने सामने वाली file side में रख दी |
“Actually मुझे डीन से मिलना था |” खुशी अपने बैग को घुटनों के पास लाती हुई बोली |
तो मिलोतुम्हारे सामने बैठा है |” आदमी ने कुर्सी पीछे की तरफ की |
“Please मेरा मुड बहुत खराब है, so....|” खुशी गुस्से भरी मुस्कान के साथ “मैं resign कराने के मुड में बिलकुल नही हूँ |”
“Look there....|” डीन ने खुशी को बगल की दीवार की तरफ इशारा करते हुए कहा |
खुशी ने side में देखा तो यकीन नही हुआआदमी को मैडल, traffic, minister से award और university के डीन की post दिए जाने की कितनी ही photos थी |
यकीन हो गया हो तो आकर बैठ जाओ...|” डीन ने कहा |
“I am....|” खुशी मानने और ना मानने वाली स्थिति में थी |
“Have a set.....|” अपने सूट को ठीक करते हुए आदमी उठ गया |
खुशी चुपचाप बैठ गयी |
ये तुम्हारी नही हर आने वाले बच्चे की problem हैसब इसी तरह react करते है |” आदमी खुशी के पास आता हुआ “वैसे काफी बड़ी हो गयी होपिछली बार देखा था तो काफी छोटी थी ?”
आप मुझे personally जानते है sir...?” खुशी ने धीरे से पूछा |
तुम्हें भीतुम्हारे पापा कुनाल मल्होत्रा और तुम्हारी मम्मी राशि मल्होत्रा को भी...|” आदमी खुशी की बगल वाली कुर्सी पर बैठते हुए “और surprisingly  तुम भी मुझे अच्छी तरह जानती हो |”
“Sorry sir, but मुझे याद नही है |” खुशी अपनी यारदाश्त पर जोर डाल रही थी |
मैं तुम्हारी help करता हूँ...|” डीन उठते हुए “Delhi के ठाकुर uncle को जानती हो ?”
बहुत अच्छी तरफ से...|” खुशी को अपनी memory पर पूरा भरोसा था |
उनके लड़के प्रताप ठाकुर को...|” डीन ने आगे पूछा |
आप प्रताप भैया के cousin है...?” एक अंदाजे के साथ खुशी भी उठ गयी |
“Set up...!!” गलत अंदाजा लगाने के लिए खुशी को डाँटते हुए डीन “मैं ही प्रताप ठाकुर हूँ...|” चश्मा उतार table पर name pleat की तरफ इशारे करते हुए प्रताप बोला |
“Oh my god...!!! हाथ से छूटते बैग के साथ उठती खुशी विश्वास ना कर पाने वाली नजरो में प्रताप को देखते हुए “आप तो सच में प्रताप भैया है !!!” खुशी कूदती हुई प्रताप के गले लग गयी |
“Hey – 2....|” प्रताप उससे दूर हटाते हुए “Behave yourself....|” प्रताप खुशी को दूर करते हुए “I am your Dean...|”
“Sorry sir....|” खुशी पीछे हट अपने बाल ठीक करके “प्रताप भैया....|” खुशी फिर से कूदती हुई उसके गले पड गयी |
पागल कहीं की.....|” प्रताप हँसते हुए उसके सर को सहलाने लगा |

best-romantic-love-stories-today-2020
best romantic love stories today 2020     
जानिए, बिना महेनत किये कोई आपसे आगे कैसे निकलता है | 

कुछ देर बाद खुशी अपनी कुर्सी पर बैठी सुबक रही थी और प्रताप coffee की घूँट भर रहा था |
आप ही बताइयेअगर मैं किसी की help करती हूँ तो उसमे गलत क्या है ?” खुशी ने गीली आँखों के साथ पूछा |
गलती help करने में नहीउसे करने के तरीके में है |” Cup table पर रखते हुए प्रताप खुशी के आँसू पोंछता हुआ “लकड़ी से बने घर की नीव की लकड़ी किसी सर्दी में ठिठुरते आदमी को जलाने के लिए देने में कहाँ की अक्लमंदी है ?”
पर आदमी को सर्दी से बचाने के लिए लडकी देने में गलती क्या है ?” खुशी ने अपना पक्ष रखा |
तुम नही समझोगी |” प्रताप अफ़सोस के साथ अपनी कुर्सी पर बैठते हुए “तुम यहाँ अपना college खत्म करो और life को कैसे जीते है वो सीखो...|”
भैया....|” खुशी प्रताप से कुछ अपना fever चाहती थी |
“No भैया....!!!” खुशी के documents पर sine करते हुए प्रताप “Call me sir and I warn you, अगर किसी की help करने की कौशिश की तो...|”
खुशी डांट खाए बच्चे की तरह चुप खड़ी रही |
ये तुम्हारे सारे documents, go in hostel, कल से तुम्हारी class join करोगी |” एक सख्त teacher की तरह प्रताप उसकी तरफ documents बढ़ा दिए |
खुशी मासूमियत के साथ वापिस मुड गयी |
“And listen....|” प्रताप कडक स्वर में “अगर किसी भी problem के बारे में मुझे नही बताया तो fail करके यही पढ़ता रहूँगा, understand.....?”
जी sir...|” खुशी room से बाहर निकल गयी |
प्रताप ने कुनाल को phone मिला दिया |
हाँ प्रतापखुशी पहुँच गयी वहाँ.....?” कुनाल ने पूछा |
जी uncle....|” प्रताप अपनी टाई को सीधा करते हुए बोला |
प्रताप वो....|” कुनाल एक बाप की भावनाओं को समेटते हुए “वो बहुत भोली है, please tack care...|”
“Don't worry uncle जिस दिन वो इस college से निकलेगीसमझदारी में आपको भी पीछे छोड़ देगीमेरा आपसे promise है |”
“Thanks प्रताप...|” कुनाल ने call cut कर दी |
प्रताप सोचकर मुस्कुराता रहा |


To be continue…
I hope you all like this story. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!

Heart touching best hindi love story, भोली खुशी भाग-3 Heart touching best hindi love story, भोली खुशी भाग-3 Reviewed by Mr.Singh on December 30, 2019 Rating: 5

No comments:

Please do not enter any spam link in the comment box.

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.