Heart touching best hindi love story, भोली खुशी भाग-4


भोली खुशी (Chapter-4)
best-romantic-love-stories-today-2020
best romantic love stories today 2020
खुशी अपने साजो सामना के साथ hostel की warden के सामने मुहँ फुलाए खड़े थी |
“Your ID please...|” Warden ने हाथ बढ़ाया |
खुशी शांत खड़ी रही | दो मिनट तक ID ना मिलने पर warden ने नजरे उठा खुशी को देखा | खुशी पर मानो फर्क ना पडा हो |
पीछे bench पड़ी है, वहाँ बैठिये और जब गुस्सा शांत हो जाये आकर documents verify करा लेना |”
खुशी ने बैग से ID निकाल सामने table पर रख दी |
“Thanks.....|” Warden ID पर नाम पढती हुई खुशी मल्होत्रा...|”
“Where is my room....?” Warden से पहले ही खुशी ने सवाल कर डाला |

Warden खुशी की गुस्से से भरी मासूम आँखों को देख मुस्कुराने लगी | जैसे ही खुशी अपना सवाल दौहराने लगी |
टीना....|” (उलझे से 6 से 7 जगह पर गुथे बाल, गाढ़ी काली आँखों में मोटा काजल, नाक में सोने की बाली, कानो में tops, ऊँचा top और नीची जींस पहने, एक हाथ में रबड़ बैंड से भरा हुआ, दूसरे की कलाई पर घड़ी की जगह मोबाईल बंधा हुआ और कंधे पर छोटे size पर भारी बैग लटकाए टीना (24) जा रही थी) Warden ने उसे रोक दिया |
“Yes madam....?” किसी Drug लेने वाली लडकी की तरह Warden को देखते टीना बोली |
“Meet her, she is your new roommate...|” Warden ने खुशी की तरफ इशारा किया |
मैं drug addicted नही हूँ...|” टीना के बढ़े हाथ को देख, बिना सोचे समझे खुशी के मुहँ से निकल गया |
टीना और warden अजीब नजरो से खुशी को देखने लगे |
“I Mean....|” खुशी ने टीना से नजरे चुरा ली |
शर्मा, miss खुशी का सामान टीना के room में लेकर जाओ...|” Warden ने bell के साथ peon को बुलाया |
कोई दूसरा room available नही है ?” खुशी ने टीना से डरते हुए पूछा |
“Don’t worry I am not lesbian...?” टीना बोल पड़ी |
“Will you set up...?” Warden गुस्से में टीना से बोली |
“Go to hell....|” टीना बडबडाटी निकल गयी |
वो...|” खुशी warden से कुछ बोलने लगी |
“You may go now miss खुशी....|” Warden की आवाज में order था |
खुशी की दोबारा पूछने की हिम्मत नही हुई | अपने सर को पकड़ Warden काम में लग गयी |
======
Best-romantic-love-stories-today-2020
best romantic love stories today 2020     


Peon ने खुशी के सारे बैग टीना के room में पहुँचा दिए | Hostel की गलियों से आती - जाती लडकियों के बीच सहमे धीरे – 2 कदमो के साथ खुशी इस तरह चल रही थी मानो उसे काल कोठरी में डालने के लिए ले जाया रहा था | अपनी कल्पनाओं में खुशी को पास से गुजरती लडकियाँ कैदी, कमरों के दरवाजे जेल की सलाखें और टीना गाँजे से कश ले धुआँ उड़ाती दिख रही थी |
ये रहा तुम्हारा कमरा...|” Peon ने कहा |
खुशी ने अपनी कल्पनाओं की आँखों से देखा peon के शब्द थे |
ये रही तुम्हारी कोठरी....|” Peon हँसते हुए बोल रहा था |
घबराई खुशी ने नजरे नीचे कर अपने कपड़े देखे तो वो कैदी के रूप में खड़ी थी | डर के मारे खुशी की चीख निकल गयी | अगले ही पल खुशी जागी तो सब कुछ normal था, peon अपने रास्ते और लडकियाँ अपने रास्ते जा रही थी | दरवाजे को खोलते हुए भी खुशी के हाथ काँप रहे थे, उसकी नजर Room No. 108 पर टिक गयी थी, वो भी टेढ़ा लटका हुआ था | आख़िरकार बलि चढने के लिए को तैयार कर बंद आँखों के साथ खुशी ने दरवाजे के अंदर कदम रख दिया, पर आँखे नही खोली | कुछ सेकेंड की हवा खींचने के बाद खुशी को महसूस हुआ, हवा में ना तो सिगरेट या कोई दूसरा धुँआ था |
आँखे खोल सकती हो, मैंने कपड़े पहने हुए है |” सामने से टीना की आवाज आयी |
खुशी ने बैग को समेटते जैसे ही आँखे खोली, वो हैरान रह गयी | खुशी किसी Drugs addicted के नही एक computer engineer student के room में खड़ी थी | दीवारों पर computer से जुड़े articles की pepper cutting, दिग्गज computer engineer की research report, नये – 2 software के photos, सामने कुर्सी पर चाकटेल खाती टीना के पीछे पूरी computer lab थी | खुशी के सारे डर दूर हो गये |
मेरे बारे में सोचने वाले इंसान मुझे पसंद है |” टीना उठती हुई “But I hat people like you, जो दूसरे के बारे में सोच अपना time खराब करते है so.....|” टीना चाकलेट का अगला टुकड़ा काट उठती हुई spray से एक लाइन खींच देती है |
समझ गयी या समझाऊं...?” टीना ने पूछा |
मुझे ये line cross नही करनी है |” खुशी बोली |
बिलुकल ठीक, ये तुम्हारे लिए लक्ष्मण रेखा है |” टीना, खुशी के पास आती हुई अगर ये गलती से भी तुमसे cross हो गयी तो....|” टीना खुशी के कानों में फूंक मारती हुई तुम अपनी हर चीज खो देगी |”
खुशी टीना से डर अपने बैग पर जाकर बैठ गयी |
“Good girl....|” टीना अपनी side जाकर computer पर बैठ गयी |
5 मिनट टीना को देखने के बाद खुशी की नजर अपने बैगो पर गयी | खुशी को खुद ही अपना सामान जमाना था |

रात में टीना कानो में लीड लगाये शंकी की तरह computer पर लगी पड़ी थी | तभी शायद song के खत्म होने साथ ही उसे सुबकने की आवाज आयी | कानो से लीड हटा टीना ने night dress पहने बेड पर लेटी खुशी को देखा | खुशी ही तकिए में मुहँ दबाये रो रही थी |
ओये हिरोइन....|” टीना ने कहा |
पर खुशी ने जवाब नही दिया | टीना उसके पास फेंकने के लिए कुछ चीज ढूंढने लगी | तब पास रखे आधे apple को टीना ने खुशी की back पर मारा |
आउच....!!खुशी उठकर उस apple को देखने लगी |
“Hello madam what's your problem....?” टीना ने मानो उसे डाटा हो |
अब मैंने क्या किया ?” छोटी सी बच्ची की तरह खुशी अपने गालो से आँसु पोंछ टीना को देखने लगी |
क्या किया से क्या मतलब...?” टीना एक नजर computer पर मारती हुई ये गंगा यमुना क्यों बाहायी जा रही है ?”

Best-romantic-love-stories-today-2020
best romantic love stories today 2020     


ये मेरी problem है, तुम क्यों पूँछ रही हो ?” खुशी apple को खाने को कोशिश करने लगी |
तेरी तो....|” टीना अपनी कुर्सी से उठ उसके हाथ से apple छीन डराती हुई इस कमरे में रोने की जरूरत नही है, मुझे कोई पंगा नही चाहिए...|”
मेरे रोने से तुम्हारे फँसने का डर है ?” खुशी उसे apple खाता देखती रही |
तुम यहाँ ये रोना धोना करोगी तो बात warden तक पहुँचेगी |” कुर्सी पर पैर फैलाते हुए टीना “Warden से डीन के पास और मैं नही चाहती डीन इस room तक आये |” टीना खुशी को worn करती हुई “So...., ये रोना धोना बंद करो |”
क्या तुम मेरे रोने की वजह नही जानना चाहोगी ?” खुशी शायद किसी से बात करने के मुड में थी |
क्यों, मेरे सुनने से वजह खत्म हो जाएगी....?” टीना ने रुखा सा जवाब दिया |
क्या मैं अपने कैमरे से बात कर सकती हूँ....?” खुशी ने धीरे से पूछा |
कुछ भी कर, पर रोने धोने की आवाज बाहर ना निकले...|” टीना वापिस अपने computer में लग गयी |
खुशी उठकर टेबल पर रखे अपने लैपटॉप को चालु कर दिया | टीना वापिस कानो में लीड लगाकर computer को देखने लगी |
“Hello guys...|” खुशी उदास चहरे के साथ “Mom – dad ने मुझे इस college में फेंक दिया और college ने इस hostel के जेलखाने में....|” खुशी ने धीरे से टीना पर नजर मारने के बाद बोला |
टीना अपने काम में मस्त थी |
पता है इस जेलखाने की हिटलर कौन है ?” खुशी ने धीरे से लैपटॉप को टीना की तरफ घुमा recording करती हुई इसका नाम टीना है, शक्ल से कोई Drags addicted लगती है पर शायद computer engineer है, अपने काम में मस्त रहने वाली | इससे बात करने में भी डर लगता है |” खुशी दो पल की ख़ामोशी के बाद “You know, I miss mom – dad..., I miss my friends...|” खुशी के फिर से आँसू टपकने लगे |
चेतना सही बोलती था.....|” खुशी आँखे बंद करते हुए लोग किसी की मदद ना तो करते है ना ही करने को देते है |” खुशी लैपटॉप बंद कर बेड पर सोने चली गयी |
एक class में बैठे बच्चे गपशप कर रहे थे |
“Hello everybody...|” (खुशी की गाड़ी से टकरा गिरा लड़का) लड़के ने class में entry लेते हुए बोला |
“Hey Raj bro....?” अगली सीट पर बैठे लड़के ने उससे हाथ मिलाते हुए “What's up...?”
"Always fine buddy...|” उसकी बगल से पानी की बोतल उठा राज बोला |
जैसे ही राज ने पानी की पहली घूंट भरी, रूचि सोनिया और सन्नी के साथ खुशी ने entry ली | राज के मुहँ से झटके के साथ पानी निकल खुशी के पैरो पर गिर गया | खुशी पाने गुस्से को दबाए हैरानी में खुद को देखते राज को घूरे जा रही थी |
“What is this Raj...?” सोनिया बोल पड़ी |
वैसे तो ये गलती से हुआ...|” राज खुशी की गुस्से से भरी पर मासूम आँखों को देखते हुए पर कहते है जो होता है अच्छे के लिए होता है |”
“You are a good person Raj, तुम्हें ऐसा करना नही चाहिए...|” सन्नी बोलता हुआ तुम्हें sorry बोलना चाहिए...|”
“Of course....|” राज उन सबको देखते हुए “But lady first....|”
खुशी की आँखों में सवाल तैहर गया |
अब ये तुम्हें sorry क्यों बोले...?” सोनिया ने अकड़ते हुए पूछा |
“Because पहले गलती इसने की थी...|” राज सीट  से उठ, फूल से महकती खुशी पास जाकर कल college में पहला कदम रखने से पहले ही मुझे गिरा दिया |”
खुशी को याद आया, कल उसके गाड़ी से उतरते time कोई दरवाजे से टकराया था |
“So first sorry कौन बोलेगा ?” राज ने पूरी class से सवाल किया |
ये....|” पूरी class एक साथ बोली |
“Sorry....|” बिना तर्क किये खुशी ने sorry बोल दिया |
जिसके साथ ही राज का खुशी के साथ बहस करने का अरमान भी मर गया |
“Me to...|” राज मुस्कुराते हुए पीछे हट गया |

Best-romantic-love-stories-today-2020
best romantic love stories today 2020     


खुशी आँखे नीची कर जाकर रूचि के साथ बैठ गयी और अगली सीट पर बैठते राज उसे देखता रहा |
लगता है दिल पर सीधा ही attack हो गया ?” राज के पास बैठे लड़के ने पूछा |
“Attack क्या दिल ही लुट गया....|” राज अपने बालो को खुजलाते हुए मुस्कुराने लगा |
खुशी, रूचि और सोनिया के बीच बैठी अपनी कुछ पुरानी मस्ती और कारनामो को याद करने लगी | रूचि class शुरू होने से पहले अपने बाल ठीक करने लगी | थोड़ी जल्दबाजी में रूचि की कोहनी अपने ख्यालो में खोई खुशी को लग गयी |
“Sorry...!!!” रूचि ने थोडा घबराते हुए बोला |
“It's ok....|” खुशी ने दूसरी तरफ देखा तो सभी लडकियाँ अपने बाल और थोडा बहुत makeup ठीक कर रही थी |
कोई Beauty contests के selectors रहे है क्या...?” खुशी ने सोनिया से पूछा |
“No...|” थोड़ी झिझक के साथ सोनिया “Actually प्रेम sir आने वाले है तो....|”
तो...|” खुशी समझ नही पायी |
जब वो आयेंगे, खुद ही देख लेना...|” सोनिया जवाब की जगह सिर्फ मुस्कुरा दी |
“Confusion से भरी खुशी ने अगली सीट पर देखा तो राज उसे निहार रहा था | खुशी उसे जीभ से चिढ़ा अपनी books को देखने लगी |
तभी तेज कदमो की आवाज ने सबका ध्यान खींच लिया, सिवाएँ खुशी के | खुशी मोबाईल पर cheating में busy थी | सारे बच्चे Professor के सम्मान में उठ गये सिवाए खुशी के, जो अपने friends से दुखड़ा रो रही थी | आँखों पर लगे छोटे चश्मे को उतार Professor की नजरे बैठी खुशी पर चली गयी | रूचि ने खुशी को हिलाना चाहा पर Professor की ऊँगली हिली और रूचि मानो जाम हो गयी हो | 3 मिनट से ऊपर हो गये ना तो Professor ने बच्चो को बोलने दिया ना ही हिलने दिया |
ये लडकी पागल है क्या ?” राज के बगल वाला लड़का बडबडाया |
कुछ भी हो, But I love her...|” राज मुस्कुराया |
5 मिनट बीत गये | Professor अपनी bench पर बैठा नीले सूट की कलाई पर बँधी महँगी घड़ी वाली बाजू पर हाथ बाँधे उँगलियाँ मारता रहा | खुशी अभी भी मोबाईल पर लगी पड़ी थी | 7 मिनट बाद अपने बालो की लट को कान के पीछे करती हुई खुशी ने लापरवाही में एक पल के लिए नजरे ऊपर की और दोबारा नीचे कर ली | अचानक खुशी को झटका लगा और दूसरे ही पल वो खड़ी हो गयी | काले चमकीले बिखरे हुए बाल, गेहूँआ रंग, बड़ी आँखे जो कालेपन में हल्का नीलापन लिए हुई, पतले होठ और लम्बी नाक के साथ prefect लम्बी गर्दन को हिलाते हुए अच्छी कद काठी के साथ 32 की उम्र लिए बेंच पर बंधे हाथो के साथ पैरो को Professor हिला रहा था | Professor ने ऊँगली से सबको बैठने का इशारा लिया | साँस छोड़ते सभी के साथ खुशी भी बैठने लगी पर Professor की ऊँगली के इशारे ने उसे बैठने नही दिया | खुशी के चहरे की उलझन साफ बता रही थी वो एक नयी मुसीबत के लिए तैयार नही थी, पर Professor की presently ने उसे impress कर दिया था |
कुछ कहना है...?” खुशी के चहरे पर उलझन खत्म होने से अंदाजा लगा Professor ने पूछा |
“Wow....!!!” खुशी ने Professor को ऊपर से नीचे तक देखकर पूछा |
सभी मुस्कुराने लगी | खुशी सबको देखने लगी |

Best-romantic-love-stories-today-2020
best romantic love stories today 2020     

“Ok...|” Professor गर्दन हिला कुछ सोचने के बाद तो अब आपका introduction हो जाए ?”
“My self Khushi Malhotra from Delhi...|” बिना किसी उत्साह के साथ खुशी “I come here to finish my last year college....|”
“Delhi में college बंद हो गये थे जो यहां आना पड़ा....?” पीछे से एक लड़के की आवाज आयी |
“Keep quite....|” Professor खुशी की चहरे पर उभरे दुःख को देखकर Life से क्या चाहती हो खुशी...?”
खुशी के पास Professor की आँखों में देखने के अलावा कोई जवाब नही था क्योंकि ना तो किसी ने उससे आज तक ये सवाल किया और ना ही उसने कभी कुछ ऐसा सोचा |
“Let me explain....|” प्रेम (Professor का नाम) ने राज की तरफ इशारा करते हुए बोला |
मुझे खुशी चाहिए sir...|” राज ने उठते ही बोला |
खुशी झटके से राज को देखने लगी |
मुझे खुशी चाहिए अपनी family की लिए, अपने और my future partner के लिए और अपने family business को top पर ले जाने के लिए...|” राज खुशी को देखते हुए वापिस बैठ गया |
रूचि....|” प्रेम ने कहा |
“You sir.....|” रूचि ने बड़ी सिददत से बोला |
प्रेम ने उसे घूरा |
“I mean, I want to make Professor like you...|” रूचि ने शब्द और भावनाएँ दोनों ही सभाल लिए थे |
Understand ?” प्रेम ने वापिस खुशी को देखा |
खुशी अभी भी चुप थी क्योंकि जवाब अभी भी नही था |
“Ok..... set down....|” प्रेम वापिस अपनी कुर्सी की तरफ जाते हुए बोला |
खुशी मोबाईल देखती हुई बैठ गयी |
“Now we will study on poetry....|” प्रेम बोला |
सारे बच्चे प्रेम को देख रहे थे पर खुशी प्रेम की बातो पर गौर कर रही थी, आखिर वो life से क्या चाहती थी |
 ===========
Best-romantic-love-stories-today-2020
best romantic love stories today 2020     


Class के बाद रूचि और सोनिया ने खुशी के कान खाने शुरू कर दिए |
प्रेम sir अच्छे है ना....?” रूचि ने ख्यालो में खोई खुशी से पूछा |
हूँ....|” खुशी का reaction काफी हल्का था |
अच्छे....?” सोनिया थोड़े कडक स्वर में “He is awesome यार....|” सोनिया ने एक ठंडी साँस भरी |
वैसे खुशी you have no future plan...?” रूचि ने सोनिया पर नजर मार खुशी से पूछा |
खुशी के कदम रुक गये और आँखे मानो रूचि को चीर देना चाहती हो |
कोई लक्ष्य नही, कोई planning नही....|” सोनिया थोडा सोचने के बाद या फिर सीधे शादी और फिर baby planning....?”
रूचि सोनिया हँसने लगी |
"Actually कभी सोचा नही....|” खुशी की आँखों में अपनी बात के लिए सच्चाई थी |
तो अब सोच लो, कौन सा तुम्हारी शादी की उम्र निकली जा रही है ?” रूचि ने फिर से हँसते हुए बोला |
अचानक खुशी की आँखों की चमक दौगुनी हो गयी मानो किसी क्रांतिकारी Idea ने उसके दिमाग में entry मारी हो |
“You are right.....!!!” खुशी चहकती हुई मैने ये क्यों नही सोचा, मेरी क्या उम्र है अभी शादी की ?”
दोनों उसके खुश होने की वजह नही समझ पा रही थी |
वैसे शादी की planning हो तो मैं free हूँ...|” पीछे से राज ने entry मारी |
क्या बात है राज, आज class में बड़ा खुशी – 2 बोल रहे थे ?” रूचि ने उसे छेड़ा |
बात खुशी पर है तो खुशी ही होगी ना....?” राज की नजरे अभी भी खुशी पर थी |
चले.....?” खुशी ने उन दोनों से पूछा |
“Yeah....|” तीनो ने कदम बढ़ा दिए |
“One minuet....|” राज उनके सामने आकर क्या हम कैंटीन में चल सकते है for coffee....?” राज ने माथे पर पड़े बल के साथ पूछा |
हम चारो या तुम और खुशी....?” रूचि ने उसे देखा |
मेरे पास time नही है....|” खुशी तेज कदमो के साथ आगे बढ़ गयी |
खुशी sorry....|” राज उसके पीछे चलते हुए “Class में जो भी हुआ, मैं...|”
अचानक खुशी रुक गयी, उसके पीछे राज और उसके पीछे रूचि और सोनिया |
मैं समझ रही हूँ राज, what do you want....?” खुशी राज की तरफ घूमते हुए तुम मुझे पसंद करने लगे हो, I know....|” खुशी परेशानी के साथ “But I don't...|”
राज रूचि और सोनिया उसके उलझन भरे चहरे को देख रहे थे |
इस time मेरे दिमाग में हजारो problems चल रही है, पहले मुझे उन्हें solve करना है, यहाँ आये मुझे एक दिन हुआ है, adjust होना है यहाँ...|” खुशी अपने हाथ उठती हुई “Then सोचना है मुझे क्या करना है |” खुशी अब थोड़े नर्म स्वभाव के साथ ये प्यार वार, दोस्ती इनके लिए time नही है मेरे पास...|” खुशी खुद ही confuse होकर आगे बढ़ गयी |
“Tack her time...|” सोनिया ने राज के पास से निकलते हुए कहा |
राज तो इस सबके लिए words ही जुटा नही पाया था |

To be continue…

I hope you all like this story. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!


Heart touching best hindi love story, भोली खुशी भाग-4 Heart touching best hindi love story, भोली खुशी भाग-4 Reviewed by Mr.Singh on January 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Please do not enter any spam link in the comment box.

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.