Love story, Behind the story of भोली खुशी part-135

  Behind the story भोली खुशी part-135
best-romantic-hindi-love-story-135

Hostel में, night के अँधेरे में खुशी, विराट की बाँहों में लेटी, उसके सीने में अपने नाख़ून से कुछ words लिख रही थी, जिन्हें feel कर विराट मुस्कुरा रहा था |
एक बात पूछूं...?” खुशी ने विराट के कंधे पर सर रखे हुए पूछा |
कोई बेवकूफी भरा सवाल मत करना...|” विराट ने कोई खास reaction नही दिया |
खुशी, गर्दन उठाकर विराट को देखने लगी, जो अभी भी सीधा ही लेटा हुआ था |

अब पूछो भी...?” विराट ने थोड़ा कड़क आवाज में बोला |

क्या तुम happy हो...?” खुशी ने थोड़ा झिझक के साथ पूछती है |
किस खुशी में happy...?” विराट, खुशी के हाथ को सहलाते हुए पूछता है |
वो...?” खुशी के words ही नही निकल रहे थे |
विराट थोड़ा गर्दन उठाकर खुशी को देखने लगा, जिसकी आँखे, उसके सीने पर चल रही ऊँगली पर थी | अपने मन के सवालों को ना सभाल पाने की वजह से खुशी उठकर जाने लगी | विराट ने फिर से खुशी का हाथ झटका और खुशी वापिस अपने बिखरे बालों के साथ विराट के सीने पर आकर पड़ी |
best-romantic-hindi-love-story-135
Love story, Behind the story भोली खुशी part-135
 “खाली mobile में तुम्हारे आंसू देख मैं, इस time वहाँ हूँ...|” विराट, खुशी के बालों को पीछे की तरफ सवारते हुए अगर किसी को भनक भी लग गयी तो, जेल से मेरी जनामत भी नही होने वाली |” विराट, खुशी की झुकी गर्दन को देखते हुए अब तुम सामने ही बिना कुछ बोले जा रही हो, सोचा है मेरा क्या हाल होगा ?”

खुशी ने अभी भी अपनी गर्दन नही उठायी थी |

क्या बात है...?” विराट ने प्यार के साथ खुशी से पूछा |
क्या मैं तुम्हें खुश किया...?” खुशी ने अपनी झुकी गर्दन के साथ सवाल पूछती है |
क्या पागलपन का सवाल है ये....?” विराट थोड़ा गुस्से में तुम दूसरी बार पूछ रही हो...?”
मैं अपनी friend की friend को कहते सुना है, जो wife अपने husband को खुश नही कर पाती, उसका husband उसे प्यार नही करता और ignore करने लगता है...?”
तुम्हारा और तुम्हारी friend, दोनों का दिमाग खराब हो गया है...|” विराट, गुस्से भरी आँखों के साथ बोला |
“Please, मेरे लिय...|” खुशी, अपने पागलपन पर अड़ी हुई थी |
तुम....|” विराट उठने लगा |
खुशी ने एक आस भरी नजरों के साथ, विराट को नही छोड़ा |
“You are so hot खुशी...|” विराट, खुशी के चेहरे को पड़क, उसकी आँखों में देखते हुए मैं lucky, तुम जैसी लड़की, मेरी wife बनी है...|”
best-romantic-hindi-love-story-135
Love story, Behind the story भोली खुशी part-135

 सुनते ही खुशी मुस्कुराती विराट के होठो को चूमती, फिर उससे लिपट गयी |

अब मैं एक बात पूंछू...?” विराट ने खुशी के सर को देखते हुए पूछा |
1000 %...!!!विराट को जकड़े, खुशी ने पूरा सवाल ही नही सुना |
विराट का फिर से पारा चढ़ गया | मुस्कुराती हुई खुशी ने जैसे ही गर्दन हिला, विराट को देखा, डर की वजह से उसकी साँस ही रुक गयी | विराट की आँखे साफ बता रही थी, अगर खुशी लड़की और ऊपर से उसकी wife ना होती तो, खींचकर उसे एक तमाचा मारता |
पूछो ना...|” खुशी अपनी safety के लिए विराट से अलग होकर बैठे गयी |
तुमने कैसे पहचाना, मैं ही विराट हूँ...?” विराट ने मामले को ठंडा करने के लिए गुस्से को side में रख पूछा |
अगले ही पल खुशी के चेहरे के भाव बदल गये, वो विराट को इस तरह देख रही थी, मानों उसे प्यार और relation का कितना तजुर्बा है | कुछ पलों के लिए विराट भी खुशी से impress हो रहा था |
“Soul (आत्मा) जुडी है तुमसे...|” खुशी, चेहरे पर अपने सच्चे प्यार को पाने के गर्व के साथ बेशक आँखे तुम्हे ना पहचाने, ये दिल, ये body, तुम्हारी छुवन के वो एहसास, सब तुम्हें पहचानती है...|” खुशी, फिर से विराट के सीने पर झुकते हुए जब यहाँ college में तुम्हें first time देखा था, दिल ने तुम्हें पहचाना लिया, पर...?” खुशी के words रुक गये |

पर...?” विराट, पूरा जवाब सुनना चाहता था |

दिमाग में तुम्हारे लिए गुस्सा और परेशानियों ने, तुम्हें पहचाने नही दिया...|” खुशी के होठो पर मुस्कान और आँखे गीली थी |
फिर आज ऐसा क्या हुआ...?” विराट, सच में समझ नही पाया था, आखिर खुशी, उसे पहचान कैसे गयी |
best-romantic-hindi-love-story-135
Love story, Behind the story भोली खुशी part-135
तुमने जिस तरह नदी में गिरते time, मुझे बचाया...|” खुशी, विराट की सोचती आँखों में देखते हुए तुम्हारी छुवन ने मेरे साथ droughts को side कर दिया और मैं तुम्हें पहचाना लिया |”
“But, मैं इससे पहले भी तुम्हें काफी बार छुआ था...|” विराट ने आगे सवाल किया |
इस तरह मेरी पूरी body की नही छुआ था...|” खुशी, विराट के सीने पर, अपने रखे हाथ पर ठुड्डी रखते हुए जैसा Delhi में और आज छुआ था |”
ऐसा उस छुवन में क्या था, जो तुम इतनी पागल हो गयी...?” विराट ने खुशी के सर पर मारा |
सोचते ही खुशी की आँखों में फिर से शर्म और पलके झुकने लगी |
एक तो तुम्हारी ये बिना time की शर्म...|” विराट, फिर गुस्से में तुम मेरे ऊपर बिना कपड़ों के लेती हो, उसके बाद भी तुम्हें शर्म रही है ?”
जाओं मैं बात नही करती...|” खुशी बुरा मान बेड के एक side हो गयी |
तुम्हें समझाने की बात की तो, बुरा लग गया...|” विराट एक गहरी साँस में गुस्सा side कर खुशी की कमर छूता हुआ अच्छा, sorry...|”
मुझे बात नही करनी...|” खुशी के हाथ अपने कपड़ो की तरफ बढ़ गये |
ठीक है, मैं भी जा रहा हूँ...|” विराट उठने लगा |

आआ हा...!!!!!खुशी ने फिर बच्चों की तरफ ज़िद चालू कर दी |

विराट ने नही सुना, वो अपने कपड़े उठा खड़ा होने लगा |
तुमने मुझे एहसास दिलाया था, मैं अब बच्ची नही रही...|” खुशी ने शर्माते हुए जवाब दिया |

कैसे...?” विराट के चहेरे पर हल्की सी मुस्कान थी |

वो....|” खुशी शर्माते हुए, फिर विराट की कमर से लिपटते हुए जाओ, मैं नही बताउंगी...|”
विराट ने मुस्कुराते हुए खुशी का हाथ चूम लिया |
मैं खुद को तुम्हारे लिए मार भी डालूंगी विराट...|” खुशी, विराट को मुस्कुराते हुए बोली |
और जो already तुम पर मर चुका हो, उसका क्या...?” विराट ने खुशी के सर पर मारा |
खुशी आँखे बदन कर विराट से लिपटी रही |
============
बड़े आये मुझ पर मरने वाले...|” ख्यालों से बाहर आती खुशी आँखों में गुस्से और आवेश से भरे आँसुओ के साथ study lone में अकेली बैठी हुई मेरी कोई इज्जत नही है, जब देखो सबके समाने मेरी insult करते रहते है |”

खुशी....!!!दूर से आते राज ने उसे आवाज लगायी |

best-romantic-hindi-love-story-135
Love story, Behind the story भोली खुशी part-135

 क्या-2, सभालना पड़ता है...?” अगले ही पल खुशी अपने आँसू साफ़ कर makeup को ठीक कर रही थी |

हाँ....|” अपने normal चहरे के साथ बैठी खुशी ने पास चुके राज को देखा |
यहां क्या कर रही हो...?” रोने और गुस्से से लाल आँखे, पर चहरे पर कोई भी बिगड़ा भाव ना देखकर राज ने एक पल सोचने के बाद पूछा |
“Nothing...|” खुशी सीने में भरे आवेश को लम्बी साँस छोड़ बाहर निकलती हुई “Just study...|”
“Really...?” राज अपनी book नीचे डाल उसके पास बैठ गया |
हाँ college में आने का dramaकरते है, तो थोडा ओर सही...|” खुशी के चहरे पर मुस्कान थी |
“Drama तो तुम पहले से ही अच्छा करती रही हो...|” राज खुशी पर एक नजर मारने के बाद बोला |
विराट के साथ हुई घटना को सोच, अपनी नकली मुस्कान को रोक खुशी वापिस नीचे देखने लगी | जैसे ही खुशी अपनी सोच के आगोश में जाने लगी |

तुषार के साथ तुमने क्या पंगा किया...?” राज ने घांस के तिनके को तोड़ते हुए पूछा |

“Propose किया था मैंने उसे...|” गुस्से से भरी भावनाओं को बदलने के साथ खुशी बड़ी बेधडकता के साथ उसने जवाब में मुझे थप्पड़ मारा |”
राज को अंदर ही अंदर हजारो झटके लगे पर वो खुशी के सामने normal बैठा रहा |

“You know उसने सबके सामने मेरी feelings का मजाक बनाया....|” खुशी सहेली के तरह राज से उस बात करती हुई वो ऐसा कैसे कर सकता है ?”

उसी तरह जैसे तुम बिना सोचे समझे किसी से भी पंगे ले लेती हो |” जवाब के लिए खुद को देखती खुशी की आँखों में अपनी family में हुए झगड़े को याद कर राज ने कहा |
मैं....!!!जवाब को पचाने में time लेती खुशी ने अपने words को तो रोक लिया, पर विराट को परेशान करने की अपनी की गयी शरारत भरी यादों को नही रोक पायी |
राज अपने ख्यालों को सोचता रहा और खुशी उठकर चल दी |
===========

शाम के time लाल आँखों के साथ खुशी ने Hostel में entry ली |

मैं भी देखना, बात नही करूंगी..|” खुशी, विराट के लिए अपने पागलपन को काबू में करती हुई जब तक कान पकडकर sorry नही बोलेगा |”
best-romantic-hindi-love-story-135
Love story, Behind the story भोली खुशी part-135
खुशी listen...!!!”  Warden खुशी को आवाज लगाती रही पर अपने ही ख्यालों में घिरी हुई खुशी ने ध्यान नही दिया |
आती जाती लडकियों की नजरों को खुशी देखती, जो उस पर हँस रही थी, जिन्हें देखकर खुशी को खुद पर शर्मिंदगी और विराट पर गुस्सा, दोनों ही रहे थे |  
घुटन को किसी तरह काबू कर खुशी तेज कदमों अपने room की तरफ बढ़ रही थी | आगे बढ़ रही खुशी के सामने अब एक ओर problem खड़ी थी, Hostel की gossip queens के रूप में, जिन्हें देखकर खुशी की रफ्तार खुद ही कम हो गयी |
बस इस चुडैल की कमी थी...|” खुशी ने मुहं बना लिया |
“She is there....|” लडकियों के झुंड ने एक साथ खुशी की तरफ गर्दन घुमायी |
“Hey खुशी what’s up....?” सामने से पहला सवाल आया |
खुशी कुछ बोलती उससे पहले ही उसका mobile बजने लगा |
“Yeah, Tina...?” खुशी call receive करते हुए “I just come...|” खुशी girls के पास रुकते हुए “Hold on, तुम कुछ बोल रही थी ?” खुशी ने लडकियों की तरफ देखा |
“Yeah...|” टीना के नाम से सबकी सिट्टीबिट्टी गुल होने के साथ एक लडकी “We just to know, how are you...?”

“Fine....|” एक पल सोचने के बाद हल्की सी मुस्कान लिए खुशी “And you all...?”

“We are always fine...|” दूसरी लडकी ने मुस्कुराते हुए बोला |
“Excuse me....|” खुशी वापिस mobile कान से लगा आगे बढ़ गयी |
ये खुद को समझती क्या है...?” अपने बाल झटकती एक लडकी बोली |
बड़ी आयी, मुझसे उलझने वाली |” खुशी बडबडाती आगे बढ़ गयी |
टीना की चमची...|” दूसरी लडकी ने बोला |
हम क्या डरते है उससे...?” तीसरी लडकी बोलने के साथ वापिस gossip में लग गयी |
तू मुझे टीना क्यों बुला रही है ?” चेतना अपने बेड पर लेती हुई और मुझे call करने का message क्यों किया था...?” चेतना अपने नाखुनो पर लगे nail pant को देखने के बाद खुशी मल्हौत्रा के mobile का balance खत्म हो गया क्या...?”
एक पल की बंद आँखों के साथ खुशी लडकियों के सामने आते हुए message type करने को याद कर आगे बढ़ गयी | अपनी और विराट की meeting को याद करती खुशी के कदम अपने room की तरफ बढ़ते जा रहे थे, जैसे ही विराट का तमाचा पड़ना खुशी की आँखों के सामने आया, झटके से उसके कदम रुक गये
Present में आकर खुशी ने बगल में देखा तो वो अपने room के सामने खड़ी थी | खुशी का हाथ जैसे ही हेंडल पर गया, राज के कहे words ने उसका हाथ रोक लिया
best-romantic-hindi-love-story-135
Love story, Behind the story भोली खुशी part-135

 “मैंने भी विराट के साथ ठीक नही किया...|” परेशान खुशी ने जैसे ही room के अंदर entry ली |

 सामने किसी बुत की तरह टीना बैठी सामने देख रही थी |

“Hi....|” खुशी उसके सामने जाकर खड़ी हो गयी |
टीना अभी भी बिना पलके झपकाए सामने देख रही थी |
“I know तुम्हें पता चल गया होगा, उसमें मेरी कोई गलती नही थी |” खुशी उदास चहरे के साथ उस time मेरे मन में जो आया मैंने बोल दिया, But उसने....|” खुशी इतना ही बोल पायी थी |
तो क्या तुषार ने बिना वजह के तुम्हें तमाचा जड़ दिया ?” खुशी के पीछे और टीना के सामने बैठे प्रताप की आवाज आयी |
खुशी झटके से उस तरफ घुमी तो प्रताप chair से उठ चुका |

अब तो तू गयी खुशी बेटा...|” पहला ही ख्याल, खुशी के मन आया |

और तुमने भी बिना वजह से तमाचा उल्टा दे डाला |” प्रताप की आवाज में गुस्सा बढ़ता जा रहा था |
खुशी के दिमाग और कान में दूसरे ही खतरे की घंटी बज रही थी | शायद अब खुशी को टीना के बुत बनकर बैठने का कारण समझ में गया था और साथ ही टीना की दी warning (डीन इस कमरे में नही आना चाहिए) भी घंटे की तरह बज रही थी |
तुम्हें पता भी है क्या हो गया है...?” प्रताप ने अपना सर पकड़ लिया था |

 भैया, बाहर चलकर बात करते है...|” खुशी ने कहा |

Listen to me खुशी....!!!प्रताप खुशी का focus अपनी तरफ करते हुए तुम्हें पता है तुम कितनी बड़ी problem में सकती हो...?”
 “Come with me...|” खुशी बाहर की तरफ निकल गयी |
खुशी.......!!प्रताप के कदम भी बाहर की तरफ चल दिए |
टीना उसी तरह बैठी थी |
इस सबके उपर मुझे तुम्हारी report चाहिये, वो भी जल्द से जल्द....|” प्रताप ने room की lab को देखकर बोला |
टीना में मानो अभी भी प्राणों का संचार नही हुआ था | प्रताप निकल गया |


To be continue…

I hope you all like this story. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!
 
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-135   Love story, Behind the story of भोली खुशी part-135 Reviewed by Mr.Singh on January 25, 2020 Rating: 5

7 comments:

Please do not enter any spam link in the comment box.

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.