Love story, Behind the story of भोली खुशी part-137

Behind the story of भोली खुशी part-137

best-romantic-hindi-love-story-137

Tension से भरी टीना किसी मूर्ति के तरह, एक chair पर बैठी, सामने coffeeपी रहे प्रेम को देख रही |
“What...?” प्रेम, टीना को घूरते देखकर “Coffee भी ना पियूं...?”
मुझे तुम सच में बड़े गंदे लगते हो, जब सब कुछ जानकर भी अनजान बने रहने का नाटक करते हो...|” टीना की आवाज से भी गुस्सा निकल रहा था |
जानकर अनजान बने रहने में जो मजा है...|” प्रेम मुस्कुराते हुए वो बाकी किसी चीज में नही है |”
अब ज्यादा भाव मत खाओ, खुशी को normal लड़की कैसे बनाना है ये बताओं...|” टीना ने अपने सामने रखी coffee पर नजर मारने के साथ पूछा |
मुझे तो खुशी normal ही लगती है...|” प्रेम ने थोड़ा नकली हैरानी दिखायी |
देखो...|” टीना, प्रेम को मारने के लिए कुछ ढूंढने लगी |

प्रेम पर कोई फर्क नही पड़ा |

मैं उसके पागलपन को लेकर, अपने भाई को और पीटते नही देख सकती...|” टीना गुस्से में इसलिए, please...|” टीना हाथ जोड़ते हुए कोई solution बताओ...|”
प्रेम ने मानों फिर टीना को नजरंदाज कर दिया |
“Fine, अब तुम मुझसे प्यार नही करते...|” टीना उठती हुई मैं खुद ही कोई तरीका ढूंड लूंगी...|”
प्रेम पर अभी भी कोई फर्क नही पड़ा | टीना गुस्से में वहाँ से चली गयी |
दोस्त सही बोलते थे...|” प्रेम बडबडाते हुए शादी करते ही life कुत्ते जैसी हो जाती है, wife को खेलना हो तो, tome, शोना और काम निकलते ही...|” प्रेम गर्दन झटकते हुए जैसे ही हल्का सा मुस्कुराया |
best-romantic-hindi-love-story-137
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-137
टीना फिर से रोनी सी सुरत के साथ उसके सामने आकर बैठ गयी | प्रेम एक लम्बी से साँस के साथ फिर से उसे देखने लगा |
बोला ना please...|” टीना ने नाक चढ़ाते हुए पूछा |
तुम्हें चोट लगने के डर से, बचपन से अगर तुम्हारी mom तुम्हें कभी नीचे ही नही उतारती तो क्या होता...?” प्रेम ने टीना पर अभी भी ध्यान नही दिया |

मतलब...?” टीना समझ नही पायी |

तुम्हें चोट लगने के डर से, बचपन से अगर तुम्हारी mom तुम्हें कभी नीचे ही नही उतारती तो क्या होता...?” प्रेम ने सवाल को दोहराया |
शायद मैं कभी चल नही पाती...|” टीना ने सोचने के बाद सवाल किया |
खुशी को अब गोद से उतारने का time गया है...|” प्रेम ने अभी भी टीना को नही देखा |
टीना अभी भी बात की detailing के लिए चुप थी |
जब तक वो खुद problems को face करना नही सीखेगी, तब तक वो बातों को serious नही लेगी...|” प्रेम ने आगे बोला |

पर कैसे...?” टीना ने फिर से सवाल किया |

“Simple, उसे safe zone से निकला दो...|” प्रेम ने words को लापरवाही में बोला |
टीना ने अभी भी बोलने से ज्यादा, सोचने को महत्व दिया |
उसे अपना अच्छा-बुरा खुद decide करने दो...|” प्रेम अपनी chair पर पीछे की तरफ लेटते हुए वो समझदार हो जाएगी |”
best-romantic-hindi-love-story-137
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-137
 “अगर उसने खुद को ही नुकसान पहुंचा लिया तो...?” टीना की आँखों में एक माँ जैसी चिंता झलकने लगी |
प्रेम ने टीना के सवाल या उसकी चिंता पर कोई reaction नही दिया, उस पता था, ये स्वभाविक है | प्रेम की तरफ से जवाब ना आपने पर टीना मन में ही अपने सवाल पर तर्क करने लगी |
खुशी gold की तरह है...|” प्रेम, टीना की सोच को तोड़ते हुए जो मुसीबत की आग में ज्यादा निखरती है, जैसे कि college की बदनामी ने उसके अंदर छिपे एक बेहतरीन कलाकार को बाहर निकाल दिया |”
टीना ने एक नजर प्रेम को देखा और वापिस सोचने लगी |

“Problem solve...|” प्रेम ने अपनी बात खत्म कर दी |

टीना पूरी बात समझ जाने के बाद, table पर कोहनी रख, शिद्दत भरी नजरों से प्रेम को देखने लगी |
ये हर बार औरतों वाली चालकी भरी चाले मत दिखाया करो...|” प्रेम, टीना की आखों में उमड़ रहे प्यार को देखते हुए बोला |
क्यों, तुम्हारे पास पास इनका तोडा नही है, इसलिए...?” टीना ने होठो से kiss का इशारा करते हुए बोला |
प्रेम ने कोई जवाब नही दिया | प्रेम कितना भी smart क्यों ना हो, पर टीना के प्यार के सामने सब एक side करके रख देता है, जिसे टीना भी अच्छी तरह जानती है और वो हर बार इसी बात का फायदा उठाकर प्रेम से अपने काम निकाल लेती है |
best-romantic-hindi-love-story-137
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-137
बस एक बात का ख्याल रखना...|” प्रेम वापिस टीना का ध्यान खींचते हुए “Gold को उतना ही तपाना चाहिए, जिससे वो आकर ले सके, अगर ज्यादा किया तो...|”
करना क्या है...?” अब टीना को एक warning भी मिल चुकी थी |
=============
दूसरी तरफ खुशी एक तो विराट को लेकर, दूसरा टीना को लेकर परेशान ऊपर से प्रताप की tension लिए प्रताप के घर में ही टहल रही थी |
आप मुझे call करके भी तो बुला सकते थे भैया |” खुशी ने kitchen में खाना बनाते प्रताप से बोला |
तुम्हें idea भी नही है तुम्हें लेकर मुझ पर कितना pressure है |” सलाद की plate उठा table पर रखते, प्रताप ने खुशी को देखकर तुम्हारे mom – dad ने मेरा साँस लेना भी मुश्किल किया हुआ है, अगर तुम इस तरह की हरकत करोगी तो...|”
मैंने पूछा आपको hostel में आने की क्या जरूरत थी...?” खुशी पर मानों प्रताप की बातों का कुछ असर ही ना हुआ हो, उसे बस टीना का गुस्सा और आने वाले तूफ़ान का डर था |
मैं तुम्हारे लिए Worry हूँ...|” प्रताप एक पिता जैसे कडक भाव के साथ साथ ही इस college के लिए भी, तुम्हें अंदाजा भी है तुम्हारी इस बेवकूफी का पूरे college पर असर क्या होने वाला है ?”
खुशी प्रताप से नजरे चुरा, पिछली घटना को सोचने लेगी पर उसकी आँखों में अपने किये का कोई असर नही था | उसे बस विराट पर गुस्सा था, जिसे उसने कम नही होने दिया |
कुछ ही दिनों में तुम national drama के लिए जाने वाली हो |” प्रताप खाने की plate table पर रखते हुए तुम जानती हो इस time ये play तुम्हारे लिय क्या मायने रखता है ?”
कुछ खास नही...|” खुशी ने अपना भोलापन फिर से सामने रख दिया, उसके दिमाग में तो बस विराट से चिपकना, उसके साथ अपने ससुराल जाना और ढेर सारे बच्चे घूम रहे थे |
तुमसे बात कर रहा हूँ...|” प्रताप उसे जगाते हुए ये play तुम्हारी life को एक नया मोड़ देने वाला है खुशी....|” प्रताप ने मुस्कुराते हुए बोला |
best-romantic-hindi-love-story-137
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-137

 खुशी के होठ तो नही हिले पर आँखे क्योंका सवाल कर रही थी | तभी प्रताप का mobile बजने लगा |

हाँ...|” डीन वाले अंदाज में call receive करते हुए प्रताप ने बोला |
“Sir Speedy ने अपने साथियों के साथ मिलकर विराट को काफी मारा है, वो hospital में है....!!!!” Peon की काँपती सी घबराती आवाज आयी |
अगले ही पल प्रताप के face पर serious expression उभर गये |
फिर से किसी ने पंगा कर दिया...|” खुशी मन में बडबडाती हुई बोली |
“I just come...|” शांत भाव के साथ खुशी को देखते हुए प्रताप ने बोला |
“What’s happened...?” खुशी ने table पर रखी फलों की basket में रखे अंगूर उठाते हुए पूछा |
“Nothing, कुछ argent काम गया है, I have to go...|” प्रताप अंदर कमरे में चला गया |
क्या मैं भी चलूँ...?” खुशी हाथ उठा खाने की table से उठने लगी
प्रताप कोई जवाब ना दे, room में चला गया | खुशी ने खाने पर ध्यान दिया, पर विराट उसके दिमाग से उतर ही नही रहा था |
नही, तुम diner कर hostel चली जाना, मुझे आने में देर हो जायेगी |” प्रताप सूट पहन कलाई पर घड़ी बाँधते हुए room से बाहर गया |
 खुशी की नादानी देख प्रताप हल्की सी मुस्कान के साथ गर्दन को झटकता बाहर की तरफ बढ़ गया |

आप मेरी life को लेकर कुछ बोल रहे थे ?” खुशी ने प्रताप के कदम रोक दिए |

तुम्हारी family तुम्हारी शादी की planing कर चुकी है, तुम्हारे study complete करें की देर हे |” प्रताप वापिस घड़ी को देखते हुए ये play ही एक रास्ता है तुम्हारा उन्हें रोकने का...|” प्रताप तो चला गया पर खुशी की साँसे और खाने का निवाला बीच में रुका रहा |
तो लगता है, मुझे और ज्यादा पंगे करने पड़ेगे...|” खुशी आँखे छोटी कर विराट, तुम्हें तो मैं नही छोड़ने वाली, एक बार घर जाने दो, तब बताउंगी तुम्हें...|”
================
Hostel के चहल-पहल से बेखबर खुशी तेज कदमो के साथ अपने गुस्से को रोक, विराट को सबक सीखने और उसे line पर लाने के बारे में सोचती room की तरफ बढ़ रही थी |  
दूसरी तरफ Girls की भीड़ के बीच टीना खुशी के सामान को उठा room से बाहर फेंक रही थी | चेतना भी सिर्फ खड़ी हुई तमाशा देखने के अलावा कुछ नही कर पा रही थी |  
खुशी ने जब ये नजारा देखा तो उसके होश उड़ गये | वो दौडती सी उसके पास आयी |
best-romantic-hindi-love-story-137
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-137

 “What is this Tina...!!” खुशी ने हैरानी और गुस्से में बोला |

हम सबकी भलाई के लिए खुशी...|” एक पल के लिए खुशी को देख, टीना ने जवाब के रूप में खुशी के कपड़ो के बैग को लात मार room से बाहर किया और हाथों की सफाई के साथ जोर से दरवाजा बंद कर दिया | Girls आपस में खुसर फुसर करती हुई धीरे2 हँस रही थी |
टीना ये सब क्या है, वो सब मैंने नही किया (डीन का room में आना), it was just an accident.....|” खुशी की एक नजर अभी भी हँस रही लडकियों पर थी |
अंदर से कोई जवाब नही आया | टीना अपने दिल पर बोझ और गीली आँखों के साथ chair पर बैठ गयी |
टीना listen me...|” खुशी बोल ही रही थी, साथ ही उसकी आवाज भी नर्म पड़ने लगी थी |
जिसे सुनते ही टीना के कदम उठने लगे, पर उसने खुद को सभाल लिया |
खुशी....|” अगले ही पल warden ने खुशी को टोक दिया |
“Yes maim....?” खुशी कुछ अनुमान के साथ warden को देखने लगी |
“What is this...?” Warden पीछे खड़ी लडकियों को डांटती हुई “Go back your room...!!!”
लडकियाँ आँखों और होठों से खुशी पर हँसती हुई जाने लगी सिवाए चेतना के |

तुम्हें अलग से invitation देना पड़ेगा...?” Warden ने चेतना को घुरा |

“It’s OK maim, ये मेरी friend है, आप देखिये ना, टीना ने मेरा सामान बाहर फेंक दिया |” खुशी ने एक आस के साथ warden को देखा |
उसने तुम्हारे खिलाफ complaint भी दी है |” Warden ने खुशी के आगे बोलने से पहले ही रोक दिया |
कैसी complaint...?” अब खुशी की दिमाग की तारे ज्यादा ही उलझ गयी थी |
Warden ने complaint को सामने कर दिया | खुशी चेतना पर नजर मार complaint पढने लगी |

“What rubbish...?” खुशी गुस्से में दरवाजा पीटती हुई ये क्या पागलपन है टीना, तुम ऐसा कैसे कर सकती हो...?”
खुशी अगर तुम चाहती हो मैं कोई action ना लूँ तो...|” Warden खुशी को शांत करती हुई अपना room change कर लो, मैंने चेतना के साथ तुम्हें shift कर दिया है, please go |”

आपको भी लगता है maim, मैं ये सब...?” खुशी की आँखे गीली होने लगी थी |

“I know ऐसा कुछ नही हुआ, but....|” Warden complaint की तरफ इशारा करते हुए पहले इस mater को शांत होने दो |”
Warden चली गयी, चेतना खुशी को और खुशी गीली आँखों के साथ टीना के room को देखती रही | दरवाजे के दूसरी तरफ खड़ी टीना भी गीली आँखों के साथ सब सुन रही थी |
============
ऐसा क्या कर दिया तुमने टीना के साथ, जो उसने तुम्हारे against complaint तक दे डाली....?” अपने room में खुशी का सामान जमाती चेतना ने पूछा |
“Sexual harassment किया है मैंने टीना पर...|” खुशी अपने बैग पर लगी धूल को साफ करती हुई बोली |

“What......?” चेतना के हाथ मानों रुक गये हो |

हाँ, उसने यही complaint की है |” खुशी ने सोचते हुए बोला |
“Are you sure, कहीं तुमने उल्टा तो नही पढ़ लिया...?” चेनता मजाक लेती हुई अरे वो शादी के बाद अपने husband को touch ना करने दे, तुम तो...|” चेतना हँस रही थी पर खुशी serious थी |
best-romantic-hindi-love-story-137
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-137
 “Leave it यार...|” चेतना खुशी को बेड पर बैठती हुई उसका काम निकल गया तुझसे तो उसने तुझे उठाकर फेंक दिया, ये दूनियाँ ऐसी ही है |”
पर मैं ऐसी नही हूँ...|” खुशी उठकर बालकनी में चली गयी |
तो बनना पड़ेगा, देखा ना टीना ने क्या किया तुम्हारे साथ ?” चेतना बेड पर लेटती हुई बोली |
खुशी ठंडी हवा के झोके में अपने दुःख का सागर घोलती हुई शहर की जलती बुझती lights को देखने लगी | शायद खुशी का नयी खुशी बनने का नया सफर शुरू हो रहा था |
==============
दूसरी तरह विराट, हाथों, पैरों और सर पर पट्टी बांधे, hospital में ही laptop पर लगा पड़ा था, तभी उसका mobile बजने लगा | विराट ने एक नजर उसे देखा, उसका हाथ mobile के लिए हिला, पर विराट ने खुद को रोक लिया | mobile बजता रहा और विराट की नजर उससे हटी ही नही |

“Oh god, ये लडकियों का चक्कर...|” विराट, पीछे अपना सर दीवार पर मारने से हुए दर्द से सर को पकड़ते हुए mobile pick कर हाँ...?”
best-romantic-hindi-love-story-137
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-137

 दूसरी तरफ से कोई आवाज नही आयी |

इतनी जल्दी मेरी life hell बनाने की कसम तोड़ दी...?” विराट ने अपने सर पर हाथ रखे हुए पूछा |
कोई अपनी life को hell थोड़ा ही बनाता है...?” खुशी ने धीरे से बोला |
सुनते ही विराट का ध्यान laptop से हट गया |
तुमने मुझे क्यों मारा था...?” खुशी ने भोलेपन के साथ पूछा |
तुम्हें अपना पागलपन नही दिखता...?” विराट ने आगे बोला |
अपनी wife को भी I love you बोलने में तुम्हें problem होती है...?” खुशी ने तर्क दिया |
तुम्हें always ऐसा लगता है, मैं free होता हूँ, जो परेशान करती रहती हो...?” विराट mobile पर भड़का |
मैं तुम्हें अभी से परेशान करने लगी हूँ...?” खुशी के अंदर अभी से एक prefect wife के गुण थे |

मैं busy हूँ खुशी...|” विराट ने words पर दवाब दिया |

मेरी body में pain हो रहा है...|” बालकनी में खड़ी खुशी ने मासूमियत के साथ बोला |
मेरी body में तुमसे 10 गुना ज्यादा pain हो रहा है...|” विराट अपनी हालत देख बोला |
तो आज जाओ ना...|” खुशी ने जोश के साथ बोला |
“Set up...!!!” विराट उसे डांटते हुए “Painkiller लो और सो जाओ...|”
इसलिए ही तो call किया है...|” खुशी mobile को मुहं के करीब लाते हुए मुझे painkiller देकर चले जाना |”
विराट अगले ही पल ठंडा हो गया, पर आज उसकी हालत ना तो जाने की थी, ना ही वो खुशी को अपनी हालत के बारे में बताकर परेशान करना चाहता था |
best-romantic-hindi-love-story-137
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-137

कभी अपने career के बारे में भी कुछ सोच लिया करो...?” विराट ने थोड़ा कड़क आवाज में बोला | 

मैं सब सोच लिया है...|” खुशी पूरे जोश के साथ तुम business सभालना, मैं घर को सभालुंगी, हमारे तीन बच्चे होंगे, एक को हम business में लगायेगे, दूसरे को sports में डालेगे और तीसरे को actor बनायेगे |”
सुनते ही विराट के चेहरे पर मुस्कान गयी, पर उसे खुशी को एक अलग ही मुकाम पर देखना था, इसलिए अपनी खुशी को control कर लिया |
मैं रोज तुम्हारे लिए खाना बनाया करूंगी...|” खुशी बोल ही रही थी |
अपनी बकवास बंद करो....|” विराट फिर से कड़क आवाज में खाना बनाने के लिए घर में नौकर है, तुम अपने career पर ध्यान दो...|”
क्या घर सभालना career नही है....?” खुशी ने उदासी के साथ बोला |

मैं call cut कर रहा हूँ...|” विराट ना चाहते हुए भी mobile अलग करने लगा |

सुनो ना please....|” खुशी ने फिर बच्चो की तरफ रोना चालू कर दिया |
खुशी मुझे ढेर सारा काम है...|” विराट थोड़ा लापरवाही दिखाते हुए “Please...|”
एक बार वो भी नही बोलोगे, जिसके लिए मैंने तमाचा खाया...?” खुशी ने हल्के words में बोला |
तुम्हें मैंने क्या बोला था, जिस प्यार को समझाने के लिए words की जरूरत पड़े, वो प्यार नही होता...|” विराट आँखे बंद कर खुद को शांत करते हुए फिर भी तुम्हें सुनना है तो, धरती को अगर सूरज की गर्मी ना मिले तो वो बर्फ बनकर मर जाएगी, इतना प्यार वो सूरज से नही करती, उसके जितना मैं तुमसे करता हूँ...|” विराट hospital की दीवार को देखते हुए तुम्हारी smile मेरे लिए billions dollars से कीमती है |”
best-romantic-hindi-love-story-137
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-137

सुनते ही खुशी शर्मा कर सिमट गयी |

सुन लिया...|” विराट फिर से कड़क आवाज में चलो, अब phone रखो...|”
“I love you...!!!” बच्ची की तरह उछलती खुशी call cut कर अंदर अपने mobile पर चिपकी चेतना से चिपक गयी |
 
क्या हुआ, किसके साथ date पर जा रही है...?” चेतना ने खुशी को छेड़ा |
खुशी का मानों उसकी बात का असर ही नही हुआ, वो बस मानों उसे खुशी में हिलाती जा रही हो |


To be continue…
I hope you all like this story. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!

 
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-137 Love story, Behind the story of भोली खुशी part-137 Reviewed by Mr.Singh on January 27, 2020 Rating: 5

21 comments:

  1. Mind blowing part. Virat ka pyar or usne khushi ko apna drd bhi nhi btaya.

    ReplyDelete
  2. Bahut hi achha part tha lekin bahut chhota....khusi aur Virat dono hi best character hai...but Prem also soliddd one👌👌👌

    ReplyDelete
  3. 👌👌👌How cute & romantic.....

    ReplyDelete
  4. Storyline solid hai hamesha ki trah,kafi shades hain love and emotion ke....pr mujhe lagta hai....prem aur uska bhai kahin kho gaye gaye hain....virat aur khusi ke bich.....

    ReplyDelete
  5. Great story ,,,,I love prem vary much

    ReplyDelete
  6. I was to meet this virat boy.anywayz u r amazing as alwaz Mr. Singh

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.