Love story, Behind the story of भोली खुशी part-353

 

Behind the story of  भोली खुशी part-353

 
best-romantic-hindi-love-story-353
Love story, Behind the story of  भोली खुशी part-353

अपनी पुरानी आदत के चलते हुए राहुल driver के साथ गाड़ी में पीछे की तरफ बैठने लगा |

“ओ hero, तू कोई सेठ नही है जो पीछे बैठेगा...|” Driver थोड़ा कड़क आवाज में “चुपचाप आगे आ जा...|”

राहुल बिना किसी सवाल के आगे आकर बैठ गया |“नाम क्या है तेरा...?” Driver गाड़ी लेकर चल दिया |

“राहुल ठ...|” राहुल driver को ना देखने के साथ इधर-उधर देख रहा था |

“किस पागल ने तेरा ये नाम रखा...?” Driver हंसने लगा |

“मैंने...|” राहुल की आवाज में ठहराव और words पत्थर जैसे कड़क थे |

Driver राहुल से बातें करता रहा | गाड़ी 1 घंटे के बाद golfcors पहुंची |

“ले भाई राहुल ठ...|” Driver गाड़ी parking में लगाते हुए “Ready हो जा, एक नखरीली घोड़ी के नखरे झलने के लिए...|”

“घोड़ी, हम तो यहाँ की बेटी को लेने आये है ना...?” राहुल मजाक नही समझ पाया था |

“वो ही नखरीली घोड़ी है...|” Driver ने मुस्कुराते हुए बोला |

Driver अंदर की तरफ बढ़ गया, मगर राहुल वही गाड़ी के पास खड़ा रहा |

“क्या...?” Driver थोडा कड़क आवाज में “आज बलि का बकरा तू है, आगे चल...?”

“क्या मलतब बलि का बकरा...?” राहुल फिर से नही समझ पाया था |

“बेटा, शर्मा बहुत पहुंची हुई चीज है, तुझे ऐसे ही अपनी लड़की को लेने नही भेजा है...|” Driver ने बोला |

“क्यों भेजा है...?” राहुल बिना किसी विरोध के आगे बढ़ गया |

“अंदर चल, समझ जायेगा...|” Driver ने बोला |

 

एक बहुत बड़ा घांस का मैदान, जहाँ चारों तरफ हरियाली, Delhi के शोर से दूर, काफी बड़े-2 लोग, जो खेल कम और business की बातें ज्यादा कर रहे थे |

“जगह तो ये है....|” Driver ने बोला |

“कुछ खास नही है...|” राहुल ने इससे भी शानदार ground देखे थे |

“खास तो शर्मा की लड़की है...|” Driver राहुल को कंधा मारते हुए “दिखने में bomb है, तो फिसल मत जाना...|”

राहुल को इस time पर ऐसी बाते बिलकुल भी पसंद नही थी | तभी Driver को उसके कुछ driver दोस्त वहां दिख गये |

“एक काम कर, तू इस board के साथ यही खड़ा रह...|” Driver चलते हुए “मैं अभी आया |”

“तुम कहाँ जा रहे हो...?” राहुल थोड़ा हैरानी में “अगर वो आ गयी तो मैं उसे पहचानुगा कैसे...?”

“अभी उस घोड़ी का खेल खत्म होने में 1 घंटा बाकी है...|” Driver बहाना लगाते हुए “तब तक तू भी आराम कर ले और मैं भी मस्ती करके आता हूँ...|”

Driver ने राहुल की एक भी बात नही सुनी और चला गया | राहुल अब वहाँ अकेला खड़ा रह गया, मगर ना तो उसके पास खड़े होने का time था, ना ही उसका मन | राहुल information board की तरफ गया और list में check करने लगा, कौन-2 इस time ground पर है |

“ऐ लड़के, free हो तो मेरा बैग carry करो...|” तभी पीछे से एक आदमी की आवाज आयी |

राहुल ने कोई reaction नही दिया |

“1 हजार रूपये दूंगा...|” आदमी ने राहुल को ध्यान से देखा |

राहुल ने आदमी को कुछ इस तरह देखा, मानों उसे कोई फर्क ही ना पड़ा हो | राहुल बिना किसी reaction के वापिस board को देखने लगा |

“2 हजार, मेरे पास बिल्कुल भी time नही है...|” आदमी ने लापरवाही में बोला |

राहुल को कुछ काम तो करना ही था, तो आदमी का golf बैग उठाकर मैदान में पहुंच गया | जहाँ पहले ही काफी लोग मौजूद थे |

“तुम्हें यहाँ पहले नही देखा...?” आदमी अपने साथ चलते राहुल को देखते हुए बोला |

“First time आया हूँ यहाँ पर...|” राहुल ने आदमी पर ज्यादा ध्यान नही दिया |

आदमी किसी मजदूर के मुहं से इस तरह की english सुनकर सोचने लगा |

“तुम क्या करते हो...?” राहुल ये भूल गया था, वो मजदूर के कपड़े में है और उस आदमी का बैग उठा रहा था |

मगर आदमी अपने अनुभव की आँखों से ये कपड़ो के अंदर की राहुल की शख्सियत को पहचान गया था, जिस वजह से वो भड़का नही |

“मेरा textile का business है...|” आदमी अपने हाथ में golf stick पकड़ हुए बोला |

“नाम क्या है तुम्हारी mill का...?” राहुल आदमी पर ध्यान ना देते हुए इधर-उधर देख रहा था, मानों किसी को ढूंड रहा हो |

आदमी का brand शायद इतना बड़ा नही था, इसलिए वो बोलने में हिचक रहा था |

“मलतब घटियाँ काम करते हो...|” राहुल एक लम्बी साँस लेते हुए बोला |

आदमी राहुल के attitude से ये तो समझ गया था, वो कोई छोटी चीज नही था |

“इसे पकड़ो और यहाँ कही चोपड़ा नाम का एक आदमी खेल रहा है, उसे खोजो...|” राहुल उल्टा बैग आदमी के हाथ में थमाते हुए आगे बढ़ गया |

आदमी सोचता हुआ हल्की सी मुस्कान के साथ राहुल के पीछे चल दिया |

 

उम्र में 50 के पास, T-shirt और cap पहने आदमी चारों तरफ से आदमी से घिरा हुआ एकदम शांत माहौल के बीच short लेने की तैयारी में था |

“चोपड़ा जी, पूरा दिन लगाओगे क्या, एक short लेने में...?” बगल वाला आदमी बोला |

“Buisness हो या खेल, चोपड़ा अपनी मर्जी से लेता है...|” आदमी घमंड के साथ बोला |

“तभी तो आज Delhi में चोपड़ा and sons की तूती बोलती है |” एक चमचेनुमा आदमी ने मजाक लिया |

जिसके साथ बाकी सब भी हंसने लगा |

“तूती बुलवाने के लिए इंसान को महेनत करनी पडती है...|” दूसरा आदमी भी चोपड़ा को मख्खन लगाते हुए “चोपड़ा जी ने तो USA तक के लोगो को दांत खट्टे करा दिए है |”

“उसे दांत खट्टे नही बोलते शर्मा जी...|” तभी सबके पीछे से राहुल आदमी के साथ golf stick लेकर आते हुए “नजर बचाकर चोरी करना बोलते है...|”

सब उस तरफ घुमे, जिसमे चोपड़ा भी था | अगले ही पल चोपड़ा के चेहरे का रंग सफेद पड़ गया |

“और मेरी mom अक्सर बोलती है, सोये हुए शेर की पूछ का बाल तो हर कोई तोड़ लेता है...|” राहुल आगे बढ़ चोपड़ा को side कर दूसरे ही पल shot लेते हुए “हिम्मत हो तो, जब वो शिकार करता है, तब उसके पास जाकर दिखाओ...|”

हर कोई मानों सांप सूंघने जैसी हालत के साथ चोपड़ा और राहुल को देख रहा था, जो एक-दूसरे को देख रहे थे |

“राहुल ठाकुर...?” चोपड़ा के मुहं से निकल गया |

हर कोई झटके से राहुल को देखने लगा | बेशक हर कोई राहुल को शक्ल से ना जानता हो, मगर ठाकुर नाम से सबकी आँखे बड़ी हो जाती थी |

“Very long time चोपड़ा, तुमने तो शक्ल ही नही दिखायी...?” राहुल golf stick के सहारे खड़ा होकर चोपड़ा को देख रहा था |

“ऐसा कुछ नही है Mr. राहुल, वो आपको तो पता है business...|” चोपड़ा बहाना देने लगा |

“जाकर ball लेकर आओ चोपड़ा...|” राहुल ने थोड़ा गुस्से में चोपड़ा को order दिया |

चोपड़ा सुनकर अपने चारों तरफ खड़े आदमियों को देखने लगा, जो आपस में खुसर-फुसर करने लगे थे |

“अभी तो ये खाली खुसर-फुसर कर रहे है...|” राहुल चोपड़ा का वापिस ध्यान खीचतें हुए “अगर तुम नही गये तो, अबी तुम्हें नंगा भी देखगे...|” राहुल के words से ऐसा लग रहा था, मानों वहाँ डरपोक राहुल नही, गुसैल विराट खड़ा हो |

चोपड़ा राहुल को देखता हुआ ball लेने चला गया |

“क्या इतने बुरे दिन आ गये शर्मा जी, जो चोपड़ा जैसे लोगो की चापलूसी करनी पड़ रही है...?” राहुल ने दूसरी बाल रखने का इशारा किया |

“क्या करे, सबकी किस्मत चोपड़ा जैसी भी तो नही होती...|” शर्मा मुस्कुराते हुए “जिस पर ठाकुरों की नजर पड़े |”

“हमारी नजर तो उन सब पर रहती है, जो खुदको और हमें profit दिला सके...|” राहुल बाकी सारे आदमियों को देखते हुए “Introducation नही करायेगे...?”

“क्यों नही...?” कहते हुए शर्मा ने सबसे राहुल का introducation कराना चालू कर दिया |

राहुल के साथ आया आदमी सच में हैरान था, उसने इतने अमीर लडके को बैग उठाने के लिए बोला |

 

“असल में delhi में बहुत ज्यादा problem बढ़ गयी है...|” राहुल को center में लेकर चलते पूरे group में से एक आदमी बोलते हुए “Gourvment को हमसे funds तो चाहिये, मगर policy बनाते time हमारी याद नही आती |”

“पिछले साल ही 1.8 % business groth down है Delhi...|” दूसरा आदमी बोला |

“Corporate tax के लिए भी तो कुछ बातें हो रही थी gourvment की तरफ से, उसका क्या हुआ...?” राहुल को अपनी business meeting की याद आ गयी |

“पूरी business community इसी try में लगी है, gourvment उस tax को घटाए, मगर आस-पास कोई change होने के chance कम ही है...|” शर्मा ने बोला |

“बाहर से funding के बारे में क्या news है...?” राहुल ने सोचते हुए पूछा |

“वो भी नेताओ के भाषणों जैसे हो गये है, जो खाली वादे ही करके रह जाते है...|” दूसरा आदमी बोला |

अब तक अपनी मिट्ठी में मिल चुकी इज्जत के साथ चोपड़ा ball के साथ वापिस आ चुका था |

“Well 3 billion के funds से मैंने भी India लिए release कराकर रखे थे...|” राहुल चोपड़ा के कंधे पर हाथ रखते हुए “मगर हमारे चोपड़ा जैसे महान आदमिओं की वजह से वो अभी तक यहाँ तक नही पहुंचे...|”

“आखिरी Mr. चोपड़ा ने ऐसा किया है...?” राहुल के साथ आये आदमी ने सवाल किया |

“ये तो तुम्हें Mr. चोपड़ा ही बतायेगे...|” राहुल ने अगला short लिया |

आदमी चोपड़ा को देखने लगा, साथ ही दूसरे आदमी भी |

“मुझे भाई जैसा कुछ करने पर मजबूर मत करो...|” Short लेने से पहले राहुल हाथ रोकते हुए “तुम्हारी वजह से मेरा एक project बिगड़ गया था, इसलिए बोलो |”

“10 milion dollars का एक project मुझे The Thakurs के हांगकांग में लगवाना था, मगर...|” चोपड़ा अपनी गलती मानते हुए आगे में चुप हो गया |

“मगर ज्यादा commission के चक्कर में चोपड़ा ने वो money दूसरी जगह लगवा दी...|” राहुल short को छोड़ चोपड़ा को देखते हुए “और मेरा project बिगड़ गया |”

“Mr. राहुल...|” शर्मा बात को सभलाते हुए “पांचो उँगलियाँ बराबर नही होती, अगर आप चाहे तो वो 3 billion का funds...|”

तभी राहुल की नजर driver पर पड़ी, जो पागलों की तरफ उसे खोज रहा था |

“Pen दो मुझे...|” राहुल ने हाथ आगे किया |

अगले ही पल एक pen राहुल के हाथ में था | राहुल ने एक card पर number लिख दिया |

“गोपाल नाम है इसका, बोलना मैंने green light project के बारे में बात करने के लिए बोला है...|” कहते हुए राहुल driver की तरफ चल दिया |

सब अब जाते राहुल को देख रहे थे |

“ये बात यहाँ से बाहर नही जानी चाहिए, मैं यहाँ हूँ...|” राहुल एक पल रुकने के साथ सबके बाद चोपड़ा को देखते हुए “चोपड़ा....?”

चोपड़ा कुछ नही बोला | राहुल आगे बढ़ गया |

 

“तू तो गया आज...|” सामने से आते राहुल को लगभग डांटते हुए driver “मैंने तुझे वहाँ खड़ा रहने के लिए बोला था ना...?”

“पत्थर नही हूँ मैं, जो एक जगह बैठा रहूँ...|” राहुल driver से “इसलिए टहलने निकल गया था |”

“बेटा, अब पूरी life टहलना ही है तुझे...|” Driver पीछे की तरफ इशारा करते हुए “वो घोड़ी गुस्से से पागल हो रही है...|”

राहुल को अब किसी बात से फर्क नही पड़ रहा था, वो चुपचाप आगे बढ़ गया | दोनों gate के पास पहुंचे तो वहाँ कोई नही था | राहुल खाली गेट को देखकर वापिस driver को देखने लगा |

“वो change करने गयी है, आते ही तेरी class लेने वाली है...|” Driver ने बोला |

“मेरी क्यों, तुम भी तो यहाँ पर नही थे...|” राहुल ने तर्क दिया |

“मेरा काम गाड़ी में बैठना था, तेरा काम उसका सामान उठाना था |” Driver ने दोष राहुल पर ही मढ़ दिया |

“Whatever, I don’t care...|” राहुल बिना बात की tension नही लेना चाहता था, वैसे ही उसके पास tension का अम्बार था |

तभी राहुल ने Driver को देखा, जो सीधा खड़ा हो गया, मलतब लड़की उसके पीछे खड़ी थी | राहुल घुमा तो हाथ में towel के साथ, दूध सी रंग, बड़ी आँखे, उभरा हुआ माथा लिए, पतले होठ, लम्बी नाक के साथ लड़की खड़ी राहुल को देख रही थी | राहुल को लकड़ी में कुछ खास नही दिखा |

“Sorry, मैंने bor हो रहा था तो walk पर चला गया था...|” कहते हुए राहुल पीछे रखे लड़की के बैग की तरफ बढ़ गया |

कहते है फूल अपनी रंगत छिपा सकता है, मगर अपनी महक नही | लड़की भी राहुल की body में मजदूर के पकड़े, मगर अमेरिकन style में बोली english से सोच में पड़ गयी थी |

 

To be continue…
I hope you all like this story Love story, Behind the story of  भोली खुशी part-353. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!

 

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-353 Love story, Behind the story of  भोली खुशी part-353 Reviewed by Mr.Singh on October 19, 2020 Rating: 5

6 comments:

  1. Excellent story as always and eagerly waiting to read the next update
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss

    ReplyDelete
  2. Ladki flat ho gye rahul pr ,but hmara rahul to sirf sunita ka hai



    ReplyDelete
  3. Please continue sir very impressing story❤❤❤❤

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.