Love story, Behind the story of भोली खुशी part-345

 

Behind the story of भोली खुशी part-345

best-romantic-hindi-love-story-345
 Love story, Behind the story of भोली खुशी part-345

रजत bus stand पर ऐसे बैठा था, मानों गुंडों ने उसके सारे पैसे लूटकर उसे अकेले road पर छोड़ दिया | रूकुल उसके पास खड़ी सोच रही थी |

“लगता है मेरी पूरी life ऐसी ही निकल जानी है...|” रजत उतरे हुए चेहरे के साथ “पहले पढ़ी, फिर तुम्हारे लिए कमाई, फिर घरवालो के लिए कमाई और अब फिर से घरवालो को साबित करने के लिए कमाई...|” रजत हाथ हिलाते हुए “अपने लिए तो कुछ कर ही नही पा रहा हूँ...|”

“ये सब बकवास छोडो, चलो late हो रहे है...|” रुकुल ने रजत को उठने का इशारा किया |

“वहाँ जाकर भी क्या फायदा होने वाला है...?” रजत पहले ही हार मानते हुए “ये company तो पहले ही डूब चुकी है...|” रजत रुकुल को देखते हुए “एक काम करते है, हम अपनी छोटी सी दुनियाँ बसाते है, वही छोटा सा घर, एक job, दो बच्चे और...|”

“मैंने बोला ना, बकवास बंद करो और उठो यहाँ से...|” रुकुल के चेहरे पर गुस्सा था |

रजत ने फिर से कोई reaction नही दिया |

“अगर तुम 10 सेकेंड में नही उठे तो मैं अकेले ही चली जाउंगी...|” रुकुल ने रजत को warn किया |

रजत ने किसी आलसी की तरह फिर कोई reaction नही दिया |

“भाड़ में जाओ...|” कहते हुए रुकुल company की तरह बढ़ गयी |

रजत उसे जाता देखता रहा |

“कैसे होगा...?” रुकुल आगे बढ़ती हुई tablet पर कुछ search करने लगी |

अगले ही पल मानों उसने पूरी दुनिया को tablet पर पलट दिया |

“मेरा idea बुरा नही है...|” रजत उसके साथ चलते हुए “छोड़ देते है ये सब, एक छोटी सी दुनियाँ...|”

रजत बोल ही रहा था तभी रुकुल उसे घूरने लगी |

“बना लेते है...|” थोडा सा डरने के बाद भी रजत ने अपनी बात पूरी की |

“जब तक मैं जिंदा हूँ, ना तो अपनी हिस्से की खुशी, ना ही अपने हिस्से की अमीरी छोड़ने वाली हो...|” रुकुल रजत को warn करते हुए “चाहे उसके लिए कितनी भी महेनत करनी पड़ी |”

रजत फिर से कुछ बोलने लगा, मगर रुकुल ने ऊँगली के इशारे के साथ उसे चुप करा दिया और आगे बढ़ गयी |

“मेरी बात तो सुनो...|” रजत उसे फिर भी मनाने के चक्कर में उसके पीछे चल दिया |

 

रुकुल एक बहुत बड़े aria में फैली company के entry gate पर खड़ी थी, जिससे कितनी ही गाड़ियाँ अंदर जा रही थी | रजत भी रुकुल के पीछे आकर खड़ा हुआ तो उसके चेहरे पर भी हैरानी थी | Parking aria गाड़ियों से भरा हुआ, company के अंदर लोग movie hall की तरह अंदर जा रहे थे |

“मेरे साथ मजाक कर रही थी क्या...?” रजत ने company के अदंर जाती भीड़ को देखते हुए सवाल किया |

“नही...|” रुकुल ने रजत का ध्यान भीड़ के साथ, उस भीड़ के कांड पर भी किया |

Office time शुरू हुए 1 घंटा हो गया था, उसके बाद भी staff बाहर घूम रहा था, आपस में गपशप, सिगरेट के कश लगाते हुए घूम रहे थे |

“Park है क्या...?” रजत को विश्वास नही हो रहा था, ये वही company थी, जिसे वो 2 से तीन साल पहले छोड़कर गया था |

“उससे से बुरा...|” रुकुल company के अंदर inlegal canteen और parkeing देखते हुए बोली |

“What’s the...!!!” राहुल को विश्वास नही हुआ |

दोनों company की ये हालत देखकर entry gate पर पहुंचें जहाँ पर checking होनी थी | मगर guards बैठे mobile में time pass कर रहे थे |

“Excuse me...?” रुकुल ने lady guard को टोका |

“अरे जाओ ना madam, कोई बात नही...|” कहते हुए guard ने mobile में लेगे होने के साथ रुकुल को जाने के लिए बोल दिया |

“ये सही है यार...|” रजत मुस्कुराते हुए “मतलब कोई रोक-टोक नही है ?”

कहते हुए रजत आगे बढ़ गया | रुकुल guards को देखती हुई रजत के पीछे चल दी | दोनों lift का wait रहे थे, lift आकर रुकी और दोनों उसके अंदर entry ले गये | रुकुल ने lift का बटन दबाया, जैसे ही lift बंद होने लगी, एक couple अंदर entry लेते हुए खुलकर खड़ा हो गया | रुकुल और रजत कोनो में सटकर खड़े हो गये | रजत और रुकुल दोनों के गलों में IT के पट्टे देख रहे थे, अगले ही पल रुकुल और रजत के सामने दोनों का romance चालू हो गया |

“Ok...|” रजत बोहें ऊपर करते हुए “मुझे ये company कम और picknick spot ज्यादा लग रहा है |”

“कोई problem है...?” लडकें ने रजत को घूरा |

“Nothing...|” रजत ने हाथ खड़े कर दिए |

दोनों फिर से शुरू हो गये और रजत रुकुल को देखने लगा, जिसकी आँखे गुस्से में लाल थी | एक floor पर जाकर lift रुकी, couple बाहर निकले, रजत रुकुल को देख रहा था, जो किसी दूसरी सोच के साथ बाहर निकल गयी |

“मैं बोल रहा था...|” रजत ने उसे रोकने की कोशिश की, मगर रुकुल ने सुना ही नही |

रजत भी उसके पीछे निकलते हुए आगे बढ़ गया | Company में पूरे floor पर कितने ही लडके-लडकियाँ बैठे थे, मगर कोई भी काम नही कर रहा था | रुकुल boss की तरह आगे और रजत झुके कंधो के साथ उसके पीछे चल रहा था | तभी रुकुल के पुराना staff, जो साथ बैठकर गप्पे मार रहा था, उनमें से एक लड़की की नजर CEO के room की तरफ जाती रुकुल पर पड़ गयी |

“वो रुकुल ही है ना...?” लड़की ने अपने साथियों का ध्यान उस तरफ खींचा |

“लग तो वही रही है...|” दूसरे लडके ने हैरानी में बोला |

“वही है...|” बढ़ती धडकनों के साथ लड़की अपने system की तरफ भागती हुई बोली |

“वो पीछे रजत ठाकुर है ना...?” दूसरा लड़का भी कांप रहा था |

“लग गयी...|” पहला लड़का अपना सर पकडे हुए “कुछ करो ना, सबको बुलाओ वापिस...?”

“कर तो ही हूँ, but server ही नही है...!!!” लड़की ने अपने computer पर net का connection of देखते हुए बोला |

“Listen every one...|” अब तक दूसरे लडके ने चिल्लाते हुए पूरे floor का ध्यान खींच लिया था |

 

New york में विराट अभी भी अपने mobile की setting में लगा हुआ था और खुशी का उस पर ध्यान बढ़ गया था | विराट थोड़ी-2 देर में खुशी को देखता तो खुशी फिर से दूसरी तरफ देखने लगती |

“Here she come....|” कहते हुए विराट ने final बार mobile को touch किया | अगले ही पल mobile से रोशनी निकली और night dress में नीधि हाथ बांधे गुस्से में विराट के सामने खड़ी थी | जिसे देखती ही खुशी के तन-बदन में आग लग गयी |

“Wow...|” विराट नीधि के look को देखकर बोला |

“इस पूरी दुनियाँ में खाली तुम्हारी ही presnol life है क्या...?” नीधि अपनी बालो की लट ठीक करती हुई बोली |

“I think मुझसे बात करना तुम्हारी presnol life में भी आता है...?” विराट ने सोचते हुए बोला |

“कहाँ पर लिखा है...?” नीधि ने बनते हुए बोला |

“We are friends यार, मतलब क्या हम ऐसे बात नही कर सकते...?” विराट की नजर अभी भी खुशी पर थी, जो अपनी गर्दन झटकते हुए वापिस खाने में ध्यान दे रही थी |

“अच्छा, वैसे आज कैसे तुम्हें इस friend की याद आ गयी...?” नीधि सोचते हुए “खुशी India गयी है क्या...?”

विराट की नजर अभी भी खुशी पर थी, जिसे पकड़ नीधि ने भी पीछे देखा |

“O K...!!!” नीधि पूरा मामला समझते हुए “तो खुशी को जलाने के लिए तुमने मुझे यहाँ बुलाया है, यही बात हैं ना खुशी...?” नीधि ने खुशी को देखा |

“हाँ...|” खुशी ने ज्यादा बात नही की |

“लगता है, फिर से खुद को hero समझने लगे हो...|” नीधि ने ignor करने वाली नजरों से विराट को देखा |

“Hero तो मैं बच्पन से ही हूँ, ये तो तुम भी अच्छी तरह जानती हो...|” विराट ने पूरे confidence के साथ बोला |

“सूरज सबका चढ़ता है और उतर जाता है...|” नीधि खुशी की तरफ चलती हुई “तुम्हारा भी चढ़ा और उतर गया विराट ठाकुर...|”

“शेर बूढ़े होने के बाद भी शेर रहता है...|” विराट ने नीधि को घूरा |

“मगर बुढा शेर...|” कहते हुए नीधि खुशी के पास बैठती हुई “How is baby...?”

“अभी starting stage है...|” खुशी विराट को देखने के साथ वापिस नीधि को देखते हुए “अभी तक तो सब ठीक है...?”

“तुमने India जाने से पहले doctor से discuss कर लिया, you konw कोई problem ना हो...?” नीधि खुशी से किसी औरत की तरह बात कर रही थी |

“हाँ मैंने पूछ लिया है...|” खुशी जवाब देने के साथ फिर से नीधि को देखते हुए “But तुम्हें कैसे पता, मैं India जा रही हूँ...|” आधे ही सवाल में खुशी ने विराट को घूरना चालू कर दिया था |

“उसको मत घूरो...|” नीधि इस जगह विराट का बचाव करती हुई “तुम इस देश की एक valuable asset हो, तुम्हारा ध्यान तो रखना ही पड़ता है ना...?”

“इसे मेरी family की जासूसी करने में कुछ ज्यादा ही मजा आता है...|” विराट ने खुशी का dought clear किया |

खुशी अभी भी नीधि को देख रही थी |

“नीधि, मत भूलो, तुम्हारे boss को transfer हो गया है, तब तुम्हारा कोई support करने वाला नही है...|” विराट ने नीधि को धमकी दी |

“अच्छा, तो अब तुम मुझे पहले की तरफ blackmail करोगे...?” नीधि ने मुस्कुराते हुए बोला |

नीधि FBI की बहुत शातिर officer थी, जिसकी वजह से उसका दिमाग तेज था और किस जगह पर क्या बोलने से सामने वाला पस्त हो सकता है, उसे बहुत अच्छी तरह सिखाया गया था | बस नीधि के बोलने की देरी थी, खुशी का पारा high और विराट का पारा normal से नीचे चला गया था |

“I think, मुझे अब जाना चाहिये...|” नीधि अपना काम कर विराट को चिढाती हुई गायब हो गयी |

विराट बिना पलके झपकाए खुशी के reaction का wait कर रहा था, जो किसी भी time फट सकती थी |

“खुशी Listen, वो झूठ बोल रही है, मैंने उसे...|” विराट सफाई दे ही रहा था |

खुशी ने plate नीचे रखी और गिरिल की तरफ बढ़ गयी |

“खुशी listen to me...|” विराट ने लपकर उसे पकड़ लिया |

“छोडो मुझे, तुम एक number के लड़की बाज हो...|” खुशी विराट से छूटने की कोशिश में “पता नही कितनी लडकियों के साथ सोये हो, मुझे तुम्हारे साथ नही रहना...|”

बात तो खुशी की सही थी, जिसे विराट भी मानता था | But इस time विराट के लिए ये बात सोचा भी खुशी को खोने जैसा था |

“ऐसा कुछ नही है खुशी...|” विराट खुशी को काबू करने की कोशिश में “तुम्हें पता तो है, मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ...|”

“देखा लिया तुम्हारा प्यार...|” खुशी फिर से विराट की पकड़ से छूटने की कोशिश में “अभी बोलकर गयी है ना...|”

“वो मजाक कर रही थी खुशी...|” विराट से खुशी को सभाला नही जा रहा था |

“खुशी listen to me...|” विराट गुस्से में खुशी को अपनी तरफ घुमाते हुए “मैं सिर्फ तुमसे प्यार करता हूँ, मेरी life में तुम्हारे अलावा कोई दूसरी लड़की नही है, trust me...|”

Trust का नाम सुनते ही खुशी ने अपनी बोहें सिकोड़ ली | खुशी का इशारा नीधि का विराट को kiss करने से था |

“ठीक है, कभी-2 गलती हो जाती है, but हर बार तो नही होती ना...?” विराट ने खुशी का गुस्सा शांत कर लिया था |

“Always ये बात याद रखना...|” खुशी विराट का चेहरा हाथों में ले, गीली आँखों के साथ “तुम सिर्फ मेरे हो, अगर किसी और ने तुम्हारी तरफ आँख भी उठायी तो...|”

“तो तुम उसे मार डालना, ok...|” विराट खुशी को सीने से लगा, उसे जकड़ते हुए “तुम जान हो मेरी खुशी...|” मन में सब कुछ ठीक होना सोचते हुए विराट के खुशी की कमर से नीचे चले गये |

“बहुत हो गया drama, ये plate नीचे रखकर आना...|” खुशी विराट के हाथ झटक normal होकर अपनी आंखे साफ़ करती हुई “मैंने सोने जा रही हूँ, मुझे disturb मत करना...|” खुशी ने पत्थर चेहरे के साथ विराट को warn किया था |

विराट फिर पागलों की खुशी को देख रहा था | मलतब इतने सारे drama के बाद भी विराट भूखे का भूखा ही खड़ा रह गया |

 

To be continue…
I hope you all like this story  Love story, Behind the story of भोली खुशी part-345 . So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!

 

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-345 Love story, Behind the story of भोली खुशी part-345 Reviewed by Mr.Singh on October 09, 2020 Rating: 5

4 comments:

  1. Excellent story as always and eagerly waiting to read the next update
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss

    ReplyDelete
  2. virat ka character shi nhi h khushi achi h virat ne pta ni kitni girls ke sath relation bnaye h but khushi ne esa kuch nhi kiya jabki wo to jaanti bhi nhi thi ki wo married h but virat jaanta tha ki wo married h uske baad bhi realtion bnaye or virat ka kaise pyaar h divya se itna pyaar ab khushi se esa pyaar ajeeb h

    ReplyDelete
  3. Aapne idhar virat ka character kafii low kr diya hai I m missing my confident virat ab to har bar khusi hi jit rahi hai matlb had hai apki story se mujhse ab balaji sow dikhne lga hai matlb bande k attitude hi khatm ho gya calm confidante sharp virat ek new player k samne har tarike se har rha hai। No ways

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.