Love story, Behind the story of भोली खुशी part-346

 Behind the story of भोली खुशी part-346

best-romantic-hindi-love-story-343
 Love story, Behind the story of भोली खुशी part-346

दूसरी तरफ रुकुल और रजत CEO के room में पहुंच गये थे, जो खाली मगर किस्मत से साफ़ था |

“यहाँ भी तो लगता है, ये company है...|” रजत ने बोला |

“5 मिनट है तुम्हारे पास, मुझे इस company की पूरी कुंडली चाहिए |” रुकुल बाहर मची अफरा-तरफी देख रजत से बोली |

“मुझे ये सब निकलना कहाँ आता है...?” रजत ने रुकुल को देखा |

रुकुल रजत को घूरने लगी |

“सच में मुझे नही आता...|” रजत की आँखों में सच्चाई थी |

“Company के हर CEO के पास कुछ ऐसे codes होते है, जिससे वो compny में होने वाली कोई अभी activity को देख सकता है...|” रुकुल बाहर हर किसी को अपनी set पर बैठता देखकर “जो घर से निकलते time तुम्हें भी दिए गये होंगे..|”

“तुम्हें कैसे पता, मुझे कुछ ऐसे code मिले है...?” रजत ने शक भरी नजरों से रुकुल को देखा |

“तुम कर रहे हो या नही...?” रुकुल भड़की थी |

अगले ही पल रजत सामने वाले computer पर बैठता हुआ keyboard को बड़ी सफाई से हाथ चलाता है |

“इस पर firewall लगी है...|” रजत रुकुल को देखते हुए “बहुत ही strong वाली |”

रुकुल गुस्से में रजत की तरफ बढ़ी तो |

“टूट गयी...|” रजत ने बोला |

फिर भी रुकुल आगे बढ़ keyboard पर कुछ बटन दबाती है, जिससे कुछ security code सामने दिखने लगे | अब रजत की बारी थी |

“अब किस महूर्त का wait रहे हो...?” रुकुल ने रजत को घूरा |

अब तक कुछ सूट-बूट वाले लोग तेजी से CEO के office की तरफ बढ़ने लगे थे |

“वो मैं बोल रहा था...|” रजत बहाने लगाने लगा |

“Code...!!” रुकुल ने रजत का हाथ पड़क keyboard पर रख दिया |

तभी सामने का दरवाजा खुला |

“कौन हो तुम और यहाँ आये...?” Entry लेते हुए एक आदमी चिल्लाया |

“मैंने कुछ नही किया, इसने बोला था...|” रजत एक नादान बच्चे की तरह हाथ ऊपर किये हुए था |

“Call the police, ये अंदर कैसे आये...?” दूसरा आदमी चिल्लाया |

रुकुल हाथ बांधे और रजत हाथ ऊपर किये उन्हें देख रहा था |

“Check करो, इन्होने क्या चुराया है...?” अपने पीछे से आते कुछ IT के बंदो से पहला आदमी बोला |

रजत उसी तरह बैठा रहा और IT वाले उस computer पर checking करने लगे |

“हो क्या रहा है यहाँ, कोई मुहं उठाये यहाँ चला आता है...|” दूसरा आदमी माथे पर पसीने एक साथ बोल ही था |

“What’s happning dad...?” तभी एक handsome सा दिखने वाला लड़का अंदर entry लेता है |

रुकुल और थोड़ा झुककर रजत उस लडके को देखने लग | लडके की नजर उन दोनों पर पड़ गयी |

“ये दोनों कौन है...?” लडके ने रुकुल और रजत की तरफ इशारा किया |

“जब तक introducation नही होता, तब तक के लिए तो चोर ही बोल सकते हो...?” रुकुल ने अपनी गर्दन हिलाते हुए बोला |

“Sir, इन्होने company का पूरा data निकाला है...|” तभी एक IT वाला लड़का बोला |

जिसे सुनते ही वहाँ खड़े हर किसी की मानों सांसे रुक गयी, रुकुल और रजत कुछ पलों पहले अपनी हुई बातों को याद करने लगे |

 

“But तुम इस detail क्या करने वाली हो...?” रजत ने रुकुल को देखा |

“मैं इस company के data को The Thakurs के main servar में डाल रही हूँ....|” रुकुल ने बोला |

“क्या बात कर रही हो, हमारी सारी companies हमारे main servar से connect है, उसी से सारी companies moniter होती है...|” रजत ने कुछ याद करते हुए बोला |

“क्या बात है, मेरे लल्लू को अपने business के बारे में कुछ तो पता है...?” रुकुल रजत से थोड़ा सा impress हुई |

“ऐसा भी नही है, मुझे कुछ भी नही आता...|” रजत थोड़ा सा जोश में फूल गया |

“वैसे तुम्हें जानकर shock लगेगा, तुम्हारी 36 companies ऐसी है जो main servar से जुडी नही है...|” रुकुल रजत को codes भरने के लिए इशारा करती हुई “उनमे से एक ये भी है...|”

“But, जब सबने इसे maine servar से अलग रखा है तो, तुम इसे servar में क्यों डाल रही हो...?” रजत ने फिर से सवाल किया |

“क्योंकि उन 36 companies में से खाली यही company बंद होने के जा रही है...|” रुकुल रजत ने कंधे पर हाथ रखते हुए “ऐसा क्यों हो रहा है, यही बातें तुम्हारे बड़ो की आँखों के सामने लाने के लिए हम ये data मैंने servar में डाल रहे है...|”

“तो ऐसा बोला ना...|” रजत के बात समझ में आ गयी |

रुकुल ने अपने सर पर हाथ रख लिया | अगले ही पल रजत ने codes डाले और सारा data The Thakurs के main servar पर चला गया |

“Done...|” रजत ने बोलते हुए अपनी यादों से बाहर गोता लगा दिया |

 

जैसे ही रजत कुछ बोलने लगा, उससे पहले ही IT वाले लडके की बात सुन handsome लड़के ने रजत को कार्लर से उठाया और पीछे दीवार से सटा दिया |

“आराम से hero, हर किसी को अपना past और future सोचकर काम करना चाहिए...|” रजत का चेहरा serious हो गया था |

“सोचना तो तुझे पड़ेगा अब अपने बारे में...|” लड़का रजत का चेहरा पकड़ पीछे कांच से सटाते हुए “तुझे idea भी नही है, तूने क्या किया है...?”

“तुझे शायद idea नही है, तुम क्या कर रहे हो...?” तभी पीछे से कृष्णा की आवाज आयी |

सब उस तरफ घुमे तो हर किसी की आँखे फटी की फटी रह गयी |

“कृष्णा तुम यहाँ, what a pleasant surprise ...?” आदमी आगे बढ़ने लगा |

कृष्णा ने हाथ से उसे रोक दिया, मगर उसकी नजर अभी भी लडके को घूर रही थी, जो रजत को दीवार से सटाकर खड़ा था |

“You don’t worry कृष्णा, ये company का data कही बाहर नही ले जा पायेगे...|” आदमी ने पूरे विश्वास के साथ बोला |

“Uncle इस लडके और उसकी साथी को मैं तब तक नही छोडूंगा, जब तक ये नही बता देंगे, इन्हें किसने भेजा है |” लडके ने रजत पर दबाव बढ़ा दिया |

अगले ही पल रुकुल ने आगे बढ़ कृष्णा के पैर छू लिए, जिसे देख सबके दिमाग की घंटी बजने लगी |

“जिसे तुमने पकड़ा है, वो मेरा बेटा है...|” कृष्णा लडके को घूरते हुए “और ये मेरी बहु है...|” कृष्णा का हाथ उठती रुकुल की तरफ था |

ये ऐसा bomb था, जिसने वहां मौजूद हर किसी को हिलाकर रख दिया था | एक तो उनकी वजह से company की ये हालत थी, दूसरा उन्होंने company के मालिक के बेटे को ही दीवार से सटा रखा था |

“अगर तुम नही चाहते, तुम्हारी दोस्ती को side में रखकर मैं तुम सबको बाहर ना निकाल दूँ तो...|” कृष्णा लडके को घूरते हुए “मेरे बेटे से दूर हो जाओ...|”

“Sorry....|” लड़का अगले ही पल रजत से दूर हो गया |

“बोला था ना, अपना past और future सोच लेना चाहिए...|” रजत ने अपने कपड़े ठीक किया |

“Company का data main servar पर डालने का idea किसका था...?” कृष्णा ने रजत और रुकुल से पूछा |

“मैंने किया पापा जी...|” रुकुल गर्दन झुकाये हुए “रजत की कोई गलती नही है...|”

“इस गधे से ऐसी उम्मीद भी नही की जा सकती...|” कृष्णा बडबडाते हुए रुकुल के सर पर हाथ रख “Good work बेटा...|”

“कृष्णा, मैं बोल रहा था, इस तरह तुम्हारे बेटा यहाँ...?” आदमी कृष्णा का ध्यान खींचते हुए “इस company को लेकर हमारी बात हुई थी ना...?”

“हुई थी, मगर गलत data के साथ...|” कृष्णा आदमी को देखते हुए “अब से मेरा बेटा इस company का CEO है and 2 दिन बात New york से audit team यहाँ पर आ रही है, तुम सब उसके साथ corporate करोगे...|” कृष्णा आदमी की आँखों में देखते हुए “Do you understand...?”

“मेरी बात सुनो कृष्णा...|” आदमी नकली हंसी के साथ बोलने की कोशिश कर रहा था |

“Do you understand...?” कृष्णा की आवाज में गुस्सा था |

“Yes sir...|” ना चाहते हुए भी आदमी को बोलना पड़ा |

“Good...!!!” कहते हुए कृष्णा रजत को देख मुड़ने लगा |

“ये cheating है dad, आपने जानबुझकर मुझे ऐसी जगह भेजा है...|” रजत ने शिकायत की |

“यही तुम्हारी किस्मत है...|” कृष्णा रजत को घूरते हुए “शुक्र मानों तुम एक company में खड़े हो, गौरव का पता है ना...?” कहते हुए कृष्णा गायब हो गया |

“Ok...|” रजत अपनी गर्दन सही करते हुए “अब काम की बातें कर ली जाये...|”

सबकी नजर अब रजत पर थी |

 

दूसरी तरफ राहुल फिर से शर्मा की दुकान के सामने खड़ा था | दुकान खुल चुकी थी और shop के salesman, workers आना चालू कर दिए थे | राहुल की नजर अभी भी शर्मा के आने पर थी |

“अबे, तू गया नही यहाँ से...?” तभी कल वाला salesman वापिस राहुल के पास आते हुए पूछता है |

“नही, मुझे job चाहिए...|” राहुल ने लडके पर ज्यादा ध्यान नही दिया |

“ये शर्मा ना एक number का सनकी बुढा है, एक बार इसके मुहं ना निकलने का मतलब है ना...|” लडके ने बोला |

“वो मेरी problem है, तुम tension मत लो...|” राहुल ने normaly लडके को देखा |

“मुझे क्या पड़ी है, मैं तो तेरी मदद ही कर रहा था...|” लड़का बोलते हुए “जब इस शर्मा की गाली खाकर पेट भर जाये, तो बता देना, किसी दूसरी दुकान पर लगवा दूंगा...|”

राहुल ने कोई जवाब नही दिया | धीरे-2 road की भीड़ बढ़ने लगी थी, मगर शर्मा अभी तक नही आया था |

“ऐ लड़के, इस सामान को ले जाने में मदद करेगा, 100 रूपये दूंगा...|” सामने रखे ढेर सारे साड़ी के बक्सों की तरफ इशारा करते आदमी ने राहुल से पूछा |

“कहाँ तक ले जाना है...?” एक ही दिन में राहुल ने इतना कुछ देख लिया था, अब उसे किसी भी चीज के लिए कोई झिझक नही थी |

“बस 1 km....|” आदमी की आवाज से पता चल रहा था, वो झूठ बोल रहा था |

“नही करना....|” राहुल सामने देखने लगा |

“150 ले लेना...|” आदमी ने आगे बोला |

“200...|” राहुल पूरा बोलना चाहता था, but उसे याद ही नही आया, पैसे को क्या बोलते है |

“लूट रहे हो क्या...?” आदमी राहुल पर भड़का |

“तुम भी तो 1 km बोलकर 3 km ले जाने वाले हो...?” राहुल ने आदमी की आँखों में देखा |

“ठीक है...|” आदमी ने 200 रूपये निकलाकर राहुल को दे दिए |

राहुल के सामने first time उसकी अपनी कमाई थी, जिसे देख उसकी आँखे पलके झपकना भूल गयी |

“क्या हुआ, अब चलो ना...?” आदमी ने उसे हिलाया |

राहुल ने पैसे हाथ में लिए और मजबूती से दबा लिए |

“इस side चलना है...|” आदमी ने साडियों के डब्बे उठाने का इशारा किया |

राहुल जैसे ही डब्बे उठाने के लिए, अचानक कुछ ऐसा हुआ, जो उसकी life बदलने वाला था | राहुल उस डब्बो को देखता हुआ एक विचार पर विचार कर रहा था |

“अब क्या मंत्र पढकर उठाओगे, मैं late हो रहा हूँ...|” आदमी भड़का |

“एक मिनिट...| कहते हुए राहुल झट से थोड़ा बगल में पड़े भिखारी के पास गया, उससे 10 सेकेंड बात की और उसे 100 रूपये थमा दिए |

“ये कर क्या रहा है...?” आदमी सोचते हुए बडबडाया |

भिखारी उसके साथ चल दिया | राहुल ने भिखारी को डब्बो की तरफ इशारा किया | भिखारी डब्बे उठाने लगा |

“ये क्या कर रहा है...?” आदमी ने थोड़ा हैरानी में बोला |

“सामान उठा रहा है...|” राहुल ने आदमी से बोला |

“पर मैंने तो तुम्हें सामान उठाने के लिए पैसे दिए है...|” आदमी ने पूछा |

“तुम्हें सामान उठवाने से मतलब है या मेरे सामान उठाने से...|” राहुल ने ध्यान से आदमी को देखा |

“सामान उठाने से, मगर मैंने तुम्हें....|” आदमी एक पल सोचने के बाद बोला |

“ये बिना किसी सवाल के 4 km भी चला जायेगा...|” राहुल ने आदमी को उसके profit के बात समझा दी |

जिसे सुनते ही आदमी का चेहरा भी खिल गया | भिखारी ने सामान उठाया लिया और आदमी उसके साथ निकल गया | राहुल जाते आदमी को देख जैसे ही सामने देखता है, शर्मा पूरा तमाशा देख रहा था | राहुल शर्मा को देख वापिस आस के साथ उसे देखने लगा |

 

To be continue…
I hope you all like this story  Love story, Behind the story of भोली खुशी part-346 . So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!

 

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-346 Love story, Behind the story of भोली खुशी part-346 Reviewed by Mr.Singh on October 10, 2020 Rating: 5

10 comments:

  1. Excellent story as always and eagerly waiting to read the next update
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss

    ReplyDelete
  2. Great storyline.... kafi din baad story padhne ke baad , comment dene se khud ko rok nahi paya ....
    Great work sir ji ....kafi kuch kahti hai aaj ki story...ek traf RAJAT ka angle hai..to ek traf RAHUL ka angle ... no words ....

    ReplyDelete
  3. Nice n interesting plot lag raha h Rahul me bhi business mind hai

    ReplyDelete
  4. Aaj cmmnt krne ka man kiya...good job ab shrma rahul ko job de dega because use pta chal gya hai ki rahul kis prakar se profit de skta hai....rakul
    ki soch smjh nhi aayi....

    ReplyDelete
  5. Gajab akhir rahul ne apna business wala dimag use kr liya

    ReplyDelete
  6. Aaj ka part interesting tha bahut 👍👍👌

    ReplyDelete
  7. Very nice and interesting part of the story.

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.