Behind the story of भोली खुशी part-374
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-374 |
सोनम ने अपने restaurant के सामने गाड़ी को ले जाकर रोक दी | राहुल सर पकड़े गाड़ी में दूसरी side बैठा था | Restaurant को किसी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा था |
“Come on...|” सोनम ने खुशी के साथ राहुल का ध्यान तोड़ा |
राहुल परेशान आँखों के साथ सोनम को देखने लगा |
“अब ये मुहं मत लटकाओ...|” सोनम गाड़ी के दूसरी तरफ आती हुई राहुल के लिए गाड़ी की खिड़की खोल देती है |
“सब कुछ जाने के बाद भी तुम ऐसे काम कर रही हो...?” राहुल नीचे उतरते हुए सोनम से बोला |
“Promice, ज्यादा time नही लूंगी...|” सोनम उसके पीछे चलते हुए “Just one hour |”
राहुल सच में आजकल लडकियों से ज्यादा परेशान हो रहा था, but वो इस time कुछ करने की हालत में नही था | सोनम ने राहुल के साथ restaurant में entry ली तो सोनम का पूरा staff देखकर उसका चिल्लाने लगा | आज meeting में सोनम के साथ आया लड़का भी था |
“Guys-3...|” सोनम सबको शांत करने की कोशिश में “I know, ये हम सबकी bigest acchivment है, हम सबकी महेनत ने इस restaurant को Delhi के top five में लाकर खड़ा कर दिया है, but क्या हमें बस यही रुकना है..?”
“No..!!!” सारे staff की आवाज एक साथ आयी |
“हम इस पहले Delhi का और फिर पूरे India का number one restaurant बनायेगे...|” सोनम ने जोश के साथ बोला |
फिर से चारों तरफ शोर उठने लगा |
“जल्दी-2 preparation करो, we’re geeting late...|” सोनम ने ताली बजाते हुए सबका जोश बढ़ाया |
सब वापिस अपनी तैयारी में लग गये | राहुल अभी भी चुप खड़ा था |
“But maim, आपने इस मौके पर किसी बड़े guest को तो बुलाया ही नही...?” जैसे ही सोनम राहुल की तरफ मुड़ने लगी, पीछे खड़े एक लडके staff ने पूछ लिया |
“Guest की tension मत लो, हमारे पास तुम्हारी thinking से भी ऊपर का guest है...|” सोनम ने उसे जाने का इशारा |
लडके के जाने के साथ ही सोनम राहुल की तरफ घूम गयी |
“क्या मुझे एक laptop मिल सकता है...?” राहुल ने सोनम के बोलने से पहले ही बोल दिया |
“I know, तुम यही मांगोगे, so...|” सोनम एक corner की chair की तरफ इशारा कर देती है |
राहुल बिना कुछ बोले उस side चला गया |
“लगता है, राहुल ठाकुर पर डोरे डाले जा रहे है...?” लड़का फिर से सोनम के पास आकर खड़ा हो गया |
“Set up...|” सोनम अपनी शर्मीली मुस्कान को छिपा गयी |
“Well, मैं तुम्हारा दिल नही तोडना चाहता, but...|” लड़का अपना mobile आगे करते हुए “तुम्हें ज्यादा खुश भी नही होना चाहिए...|”
“What do you mean...?” सोनम ने थोड़ा सा कड़क आवाज में बोला |
लड़के ने words की जगह गर्दन से mobile देखने का इशारा किया | सोनम ने लडके को देखने के साथ जैसे ही mobile देखा, उसकी आँखे बड़ी हो गयी | Mobile में राहुल और सुनीता के New York वाले photos थे |
“सुनीता ठाकुर...|” लड़का सोनम की बड़ी होती आँखों के साथ “International wrestler है...|”
“ये...|” सोनम ने एक नजर laptop में लगे राहुल को देखते हुए लडके से पूछने की कोशिश की |
“Future wife है, इसकी...|” लडके ने राहुल की तरफ इशारा किया |
सोनम mobile नीचे कर दूर बैठे राहुल को देख रही थी |
दूसरी तरफ New York में Drama के reharcel हाल में श्याम, पंकज, कल्कि और रौशनी आपस एक साथ खड़े एक-दसूरे को देख रहे थे |
“हमारे पास 18 दिन है और दो teams है, जो हमारे रास्ते की अडचन है...|” कल्कि ने सामने board पर लकड़े डॉट की तरफ इशारा किया |
“ये दोनों बहुत ही strong team है, इन्हें तोड़ नही पा रहे है...|” अंजली पीछे से आते हुए बोली |
श्याम अभी भी सोच रहा था |
“मैंने इनकी preparation video देखी है, ये सच में strong actor है...|” पंकज ने बोला |
“ये wining amount कितना है...?” पंकज ने अंजली से सवाल किया |
“1 million dollar...|” अंजली ने जवाब दिया |
“और हमारे ऊपर कितना खर्च हो चुका है...?” कपिल ने पास आते हुए सवाल किया |
“2 million dollar...|” अंजली ने जवाब दिया |
“ये खुशी ठाकुर सच में पागल है, एक troffee के लिए पानी की तरह पानी बहा रही है...|” कपिल ने अंजली को देखा |
“गरीब आदमी पैसे के लिए मरता है, जैसे कि हम...|” पंकज कपिल को देखते हुए “अमीर आदमी नाम के लिए मरता है, जैसे कि खुशी ठाकुर...|”
“और खुशी ठाकुर उस troffee के लिए पानी की तरह पैसा नही बहा रही...|” कल्कि भी कपिल की बात का जवाब देते हुए “नाम के लिए पैसा बाह रही है...|”
“ये फालतू की बातें छोडो, और जो problem सामने खड़ी है, उससे निपटने के बारे में सोचो...|” रौशनी ने सबका ध्यान उन दोनों teams की तरह किया |
“मुझे तो कोई तरीका नही दिख रहा...|” पंकज ने हाथ खड़े कर दिए |
कल्कि ने भी ना में सर हिला दिया | अब बारी कपिल और श्याम की थी |
“मुझे भी कोई रास्ता नही दिखता...|” कपिल ने भी एक गहरी साँस छोड़ दी |
“अब बस एक ही तरीका है...|” काफी देर से चुप श्याम बोलते हुए “जंग में जब तुम्हारी सारी चाले बेकार हो तुम्हें अपने बाजुओं पर भरोसा करना चाहिए...|”
“क्या मलतब...?” अंजली ने mobile पर आते किसी के call को भी देखा |
‘Every body, come here...|” अंजली की बात का जवाब ना देते हुए श्याम ने बाकी सारे लडके-लडकियों को इकट्ठा कर लिया |
हर कोई श्याम को देखते हुए उनके पास आकर खड़ा हो गया |
“हमारी यहाँ पर क्या हालत है, मुझे किसी को बताने की जररूत नही है...|” श्याम अपना चश्मा ठीक करते हुए “या तो हम ये competition जीते या फिर मेरे...|”
हर कोई अपने परेशान चेहरे के साथ श्याम को देखने लगा, क्योंकि उसकी बात में सच्चाई थी |
“इस competition को जीतने के लिए हमने जितने भी तिगडम ने सब लगा लिए है...|” श्याम एक पल की ख़ामोशी के बाद “मगर अब तिगडम से काम नही चल रहा है, इसलिए अब भिड़ने की बारी है...|”
सुनते ही सबकी गर्दन तन गयी |
“जिस तरह कोई भी लड़ाई जितनी चालाकी से जीती जाती है, उतनी ही आमने-सामने की जंग से...|” श्याम पूरे जोश के साथ “तो अब अपनी कमर कस लो, competition अब आमने-सामने की होगी...|”
हर कोई अभी भी बुझी हुई शक्लों के साथ श्याम को देख रहा था |
“इन सबकी शक्ल तो किसी कैदी जैसी लग रही है...|” कल्कि ने श्याम से बोला |
“ये लड़ने से पहले ही हार मानकर बैठे है....|” श्याम सबको देखते हुए “इन्हें ये डर है, अगर हम हार गये तो खुशी ठाकुर हमारे साथ क्या करेगी...|”
कल्कि ने श्याम की बात सुन सामने देखा, तो सबके चेहरे पर यही सवाल था |
“वो पक्का हम सबको मार डालेगी...|” श्याम ने सबके dought clear कर दिए |
सामने खड़ी भीड़ में बैचेनी बढ़ गयी |
“मगर क्या कोई ये सोच रहा है, अगर हम इस competition जीत जाते है तो वो हमारे साथ करेगी...?” श्याम ने सबके मन में एक सवाल plant कर दिया |
हर कोई इस सवाल को लेकर सोच में पड़ गया |
“तुम सब world के कुछ नामी artist में शामिल हो जाओगे...|” श्याम पूरे जोश के साथ “जितने का check तुम्हें मिला है, वैसे 9 check ओर भी मिल सकते है...|”
श्याम वहाँ मौजूद हर किसी की सोच बदल रहा था |
“अगर इस time तुम यहाँ से किसी तरह बचकर भाग भी गये तो क्या...?” श्याम हाथ हिलाते हुए “क्या उखाड़ लोगे, एक छोटी सी job, robot की तरफ काम और looser बनकर घरवालो के ताने...?” शायद श्याम के मुहं से अपनी बीती हुई निकल रही थी |
सब फिर से शांत खड़े उसे देख रहे थे |
“तो अगर ये हमारी life का सबसे risky time है तो...|” श्याम अपने चश्मे को उतारते हुए “इसे किसी भी तरह cash करना है...|”
अगले ही पल पूरा hall गूंजा था, वो भी जंग पर जाने से पहले वाले जोश के साथ | कल्कि, पंकज, रौशनी, कपिल, उनके पीछे खड़ी अंजली मुस्कुरा रही थी और उनके पीछे खड़े खुशी, अर्जुन के hologram चुप खड़े पूरा तमाशा देख रहे थे |
“मैंने क्या बोला था...?” अर्जुन बडबडाया |
“ऐसी ही कुछ वजह के लिए आप अभी तक जिंदा है...|” खुशी बिना किसी खास reaction के “वरना मेरा time खराब करने की वजह से कबके ऊपर पहुंच चुके होते...|” कहते हुए खुशी गायब हो गयी, मगर अर्जुन वैसे ही खडा रहा |
दूसरी तरफ गौरव अपना सारा सामान pack कर चुका था, नरेंद्र से हुई बातों को लेकर वो थोड़ा उदास था, मगर उसने अपना इरादा नही बदला था | अपनी family एक बारे में सोचने के साथ गौरव ने mobile निकाल एक number मिला दिया | फ्रांस की गंदी सी गलियों में एक बैग के साथ चलते हुए लडके आ mobile बजने लगा |
“मेरा भाई...!!!” Call pick करने के साथ लकडा जोश में बोला |
(ये वही लड़का था, जो फ्रांस की जेल में गौरव के साथ बंद था)
“कैसा है तू...?” गौरव ने बिना जोश के साथ बोला |
“गौरव ठाकुर...|” लड़का मुस्कुराते हुए “भाई तू तो सोच से भी बाहर की चीज निकला, इतना अमीर...|”
“बकवास छोड़...|” गौरव थोड़ा गुस्से में “कहाँ पर है...?”
“वही, जहाँ तू छोड़कर गया था...|” लड़का गली को देखकर “फ्रांस की अँधेरी गलियों में...|”
“दो दिन बाद मैं आ रहा हूँ...|” गौरव ने बोला |
“क्यों, तुझे तेरी family ने लात मार दी क्या...?” लड़का थोड़ा हैरान था |
“तुझे जितना बोल रहा हूँ, उतना सुन...|” गौरव अब ज्यादा गुस्से में “मुझे pick करने के लिय airport पर आ जाना..|”
“ओ hello भाई...!!!” लड़का गौरव को रोकते हुए “यहाँ आने का कोई फायदा नही है, जिस गैंग के सपने लेकर तू यहाँ आ रहा है, उसे तेरे उसे भाई विराट ठाकुर के इशारे पर चीटीं की तरह मसल दिया गया, जितने भी senior hacker थे, सबको गलियों में दौड़ाकर गोली मारी है police ने...|”
“हम अपना गैंग बनायेगे...|” गौरव ठाकुर वाले रौब के साथ “2 दिन बाद airport पर पहुंच जाना...| कहते हुए गौरव ने call cut जैसे ही दूसरी side खुदको मोड़ा, mobile उसके साथ से छुट गया |
तरुण के mobile से बने hologram से सामने आँखों में अंगारों एक साथ विराट, टीना, Ice, सौरव, ईशा, रजत खड़े थे |
To be continue…
I hope you all like this story Love story, Behind the story of भोली खुशी part-374. So reader, Please comments and
share this story with you friends and family and add your valuable thoughts
to….!!!
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-374
Reviewed by Mr.Singh
on
November 17, 2020
Rating:

Excellent story as always and eagerly waiting to read the next update
ReplyDelete🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss
👌👌👌
ReplyDeleteAb gaurav ko virat ka gusse sa kaun bachayega
ReplyDeleteAb gaurav ko virat ka gusse sa kaun bachayega
ReplyDelete