Love story, Behind the story of भोली खुशी part-384

 

Behind the story of भोली खुशी part-384

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-378
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-384

विराट ready होकर नीचे हाल में wait कर रहा था और खुशी का अता-पता नही था | बार-2 time देखने से विराट परेशान हो गया था |

“खुशी, हम late हो रहे है...|” विराट ने थोड़ा ऊँचा बोला, जिससे खुशी को सुन जाये |

मगर खुशी अभी भी सजने-सवरने में लगी हुई थी |

“लगता है first time किसी का wait कर रहे हो...?” तभी हाथ में एक file लिए कुनाल उसके पास आते हुए बोला |

“शायद...?” खुद के बारे में सोचकर विराट ने बोला |

“आदत डाल लो...|” कुनाल मुस्कुराते हुए “अब तो ये रोज होगा...|”

“क्या ये कहे हुए time से ready नही हो सकती...?” विराट ने फिर ऊपर देखा |

“अगर औरत कहना मानने लगे, तो उनको औरत कौन बोलेगा...?” कुनाल ने विराट को बैठने का इशारा किया |

“क्या आपके साथ भी...?” विराट ने खुशी से ध्यान हटाने के लिए कुनाल के पास अपना डेरा जमा लिया |

“ये सबके साथ होता है, कभी अपने पापा को late होने के लिए मम्मी पर चिल्लाते नही देखा...?” कुनाल ने सवाल किया |

“हाँ बहुत बार, but...|” विराट सोचते हुए “वो इसलिए चिल्लाते है, इस बात पर ध्यान नही दिया |”

कुनाल हंसता हुआ अपनी file पर ध्यान लगाने लगा |

“कोई ऐसा तरीका है, जिससे खुशी, I meen औरते time से ready हो जाये...?” विराट ने आगे सवाल किया |

“दुनियाँ में अभी तक ऐसा तरीका अभी तक तो खोजा नही गया, अगर तुम्हें पता चले तो please मुझे भी बताना....|” कुनाल ने बोला |

“I’m ready...|” ऊपर सीढियों पर नीली साड़ी में खड़ी खुशी चहकती हुई बोली |

“उसकी साड़ी की तारीफ कर देना, वरना उसके साथ जाना तुम्हारे लिए सबसे बड़ा tourcher होगा...|” कुनाल ने नीचे आती खुशी से पूछा |

“मैं तो late होने के लिए उसे डांटने के बारे में सोच रहा था...|” विराट ने बोला |

“भूलकर भी life में ऐसा कुछ मत करना...|” कुनाल सो टके की बात करते हुए “वरना उसका मुहं फूल जायेगा और तुम कितना पूरी दुनियाँ भी उसके कदमों में रख दोगे, तो ही उसका मुड़ ठीक नही होगा...|”

“चले...?” खुशी ने कुनाल को देखते विराट का ध्यान खींचा |

“उसकी साड़ी की तारीफ...|” कुनाल ने विराट को good luck बोला |

विराट उठकर खुशी को देखने लगा, तो खुशी सच में अपनी साड़ी को फैलाये खड़ी थी, मानों सच में विराट के मुहं से तारीफ सुनना चाहती हो |

“तुम्हारी साड़ी बहुत beautiful लग रही है...|” विराट ने बोला |

“है ना...?” सुनकर खुशी फूली ना समाती हुई विराट की बाजु पकड़ते हुए “मैंने बहुत time लगाकर इसे select किया था |”

“अब चले...?” विराट के लिए ये सच में एक billions dollars का expreince था |

खुशी, खुशी-2 विराट के साथ चल दी | विराट थोड़ा हैरानी में कुनाल को देखने लगा, जो उसे दूर से ही आशीर्वाद दे रहा था |

 

दूसरी तरफ तुषार सामने बुरी तरह मार खायी Sandy को देख मानों जाम हो गया हो |

Dad...|” Sandy ने तुषार का ध्यान तोड़ा |

“Dad...?” तभी reality में Ice ने सबको देखते हुए तुषार का ध्यान तोड़ दिया |

जैसे ही तुषार ने reality में mobile को नीचे किया, Sandy के सामने से hologram गायब हो गया |

“Everything is ok ना...?” Ice ने धीरे-2 पूरी party का ध्यान उस तरफ होते हुए तुषार से पूछा |

“पापा जी...?” अब तक सूरज भी वहाँ आते हुए तुषार से “क्या हुआ...?”

“कुछ नही, सब ठीक है...|” तुषार झूठी मुस्कान के साथ “ऐसे ही हाथ से गिलास छुट गया, आप सब party enjoy कीजिये ना...?”

गुरुभान बाकी सबको enjoy करने के लिए बोल देता है |

“Dad...?” मगर Ice तुषार के भाव समझ गयी थी, कुछ serious बात थी |

“तुम भी जाकर enjoy करो...|” तुषार मजबूती से mobile को पकड़े हुए Ice से “सब ठीक है...|”

“आपको मेरी कसम dad, बताये ना क्या हुआ है...?” Ice तुषार का हाथ पकड़े हुए “आप और mom इस तरह तभी react करते है, जब हम चारों में से किसी को...|”

“मैंने बोला ना सब ठीक है...|” तुषार की आँखों में गुस्सा था |

“अगर ऐसा होता तो आप अपने गुस्से को हाथो तक ना रोके रखते...|” तुषार के गुस्से में कांपते हाथ को देख Ice सूरज को वहाँ से जाने का इशारा करती है |

सूरज गुरुभान के साथ वहाँ से चला गया | अब Ice और तुषार एक-दूसरे को देख रहे थे | दूसरी तरफ Sandy को ज्यादा tension हो गयी थी, क्योंकि तुषार ने react नही किया था | जिंदल समझ नही पाया था, आखिरी उसके सामने खड़ी Sandy की ये हालत क्यों थी ?

“यहाँ आने से पहले एक बार मुझे information दे दी होती...?” Sandy जिंदल पर भड़की ही थी |

अगले ही पल वो ज्यादा काँप गयी थी, इस बार तुषार के साथ Ice खड़ी थी |

“ये क्या है...?” अपने सीने पर हाथ रख चिल्लाती हुई Ice Sandy को देखकर “तेरी ये हालत किसने की...?” Ice गुस्से में पागल होती हुई बगल में शांत खड़े तुषार को देखने के साथ “Dad, किसमें इतनी हिम्मत हो गयी, जिसने इसको touch किया, आप कुछ बोलते क्यों नही है...?” Ice अपना सर पकड़ते हुए “ये है कहां पर...?” Ice Sandy का बिगड़ा हुआ चेहरा देखकर बेकाबू होती हुई “मुझे अभी इसके पास जाना है, doctor कहाँ पर है, uncle आप वहां खड़े क्या कर रहे है, doctor को बुलाइए ना...?”

“पहले मेरी बात सुनिए...|” Sandy ने थोड़ा कड़क आवाज में बोला |

“इसकी ये हालत है, अगर तेरी mom और विराट को पता चलेगा, तो क्या होगा...?” तुषार ने Ice की तरफ इशारा करते हुए Sandy से बोला |

“आपको मेरी कसम है dad, आप उन दोनों को कुछ नही बतायेगे...|” टपकती आँखों के साथ Sandy ने तुषार के सामने हाथ जोड़ लिए |

“कैसे ना बताउं सुंदर...?” तुषार थोड़ा झुककर Sandy से “तेरी mom तेरी tension में आधी हुई जा रही है, दिन में 10 बार मुझे याद दिलाती है तुझे बात नही हुई, खाना तक छोड़ दिया है उसने, तेरे चक्कर में ही उसकी तबियत खराब हो गयी है...|”

“Mom ठीक तो है ना...?” अब Sandy की आँखे बड़ी हो गयी थी |

“अब तक तो जिंदा है, मगर तेरी ये हालत देखकर नही रह पायेगी...|” तुषार थोड़ी निराशा के साथ “क्या है ये सब सुंदर...?”

“मुझे इनसे अकेले में बात करनी है uncle...|” Sandy अपने आसूं पौछ्कर जिंदल से बोला |

जिंदल ने तुषार को देखा, जो आँख के इशारे के साथ उसे बाहर जाने का इशारा करता है | Sandy ने guards को भी बाहर जाने का इशारा किया | सबके निकल जाने के साथ अब Sandy, Ice और तुषार ही room में मौजूद थे |

“तू कर क्या रही है और ये हालत...?” Ice फिर से Sandy पर भड़क गयी |

“सुंदर, क्या चल रहा है...?” तुषार Ice को रोकते हुए सवाल करता है |

“Dad, ये एक college है, highly scour anti cyber crime cell program का...|” अपने बाल ठीक करती Sandy “यहाँ पर traning दी जाती है, world के सबसे dangers hacks, criminal mind और किसी भी country पर होने वाले cyber attack को रोकने के लिए |”

“या उस पर attack करने के लिए...|” Ice ने बात पूरी करते हुए तुषार से “मैंने भी इस college के बारे में सुना है dad, ये Russian government की funding से चलता है, यहाँ पर tourcher की सारी हदें पार करके students को ready किया जाता है...|”

“मुझे इससे कोई मतलब नही है, यहाँ क्या होता है क्या नही...?” तुषार Sandy से “तुम यहाँ क्या रही हो...?”

Sandy ने अपनी आँखे बंद कर ली |

“तुम यहाँ क्या कर रही हो सुंदर...?” तुषार थोड़ा गुस्से में भड़कते हुए “तुम्हें किस चीज की कमी है, जो तुम यहाँ criminal की पढ़ाई कर रही हो...?” तुषार गीली आँखों के साथ “जवाब दो...?”

Sandy कुछ नही बोली |

“इससे ऐसे पूछने का कोई फायदा नही है dad...|” Ice अपने आंसू पौछ्ते हुए “इसे घर बुलाते है, तब सामने बैठकर पूछा जायेगा...|”

“अपना सामान pack करो, अभी...!!!” तुषार Sandy को warn करते हुए “मैं तुझे अपनी life से अलग ना करूं तो अभी निकलो वहाँ से...|”

“अगर इस time मैं यहाँ से निकली तो....|” Sandy सुबकते हुए “मैं मर जाउंगी dad..|”

Sandy ने ऐसी बात बोली थी, जिसने Ice और तुषार को एक साथ जमा दिया था |

“Dad, बच्पन से मेरे दिमाग में बस 0 and 1 ही घूमते रहते है...|” Sandy तुषार को देखते हुए “हर पल, हर मिनिट मेरा दिमाग इन्ही दो numbers में घूमता रहता है...|” Sandy अपने बाल पकड़ते हुए “पता नही क्या है, मेरा दिमाग computer की तरह कुछ sarch करने में लगा रहा है, मानों कुछ खोज रहा हो...|” Sandy टपकते आंसुओ के साथ “मैंने बहुत try किया, but मैं इससे छुटकारा नही पा सकी, मेरी इसने मेरी social life को starting से ही effect किया है, but...|”

“But what...?” Ice ने पलके नही झपकी थी |

“अब चीजें मेरे काबू से बाहर हो गयी है dad...|” Sandy तुषार को देखते हुए “मैं भी अपनी family में दूसरों की तरह normal रहना चाहती हूँ, मैं भी पूरा focus relation, love, अपने business को देना चाहती हूँ, but जब तक मेरा दिमाग sarch करना बंद नही करता, मैं ऐसा कुछ नही कर पाऊँगी, इसलिए मैंने इस college को चुना, ताकि मुझे इस पागलपन से छुटकारा मिल सके...|”

Sandy की बात सुन तुषार को उसके बच्पन की चीजे याद आ गयी, कैसे वो test में 0 and 1 लिखा करती थी |

“Dad, ये पागल हो गयी है, इसे घर बुला लीजिये...|” Ice ने सोचते हुए तुषार से बोला |

“कितना time चाहिए...?” तुषार ने बोल दिया |

“Dad इसे psychiatrist (मनोचिकित्सक) की जरूरत है आप...|” Ice समझ नही पा रही थी |

“कितना time...?” तुषार ने फिर पूछा |

“One weak dad...|” Sandy ने जोश के साथ बोला |

“और अगर एक weak में नही हो पाया तो...?” तुषार ने सवाल किया |

“Trust me dad, मैं...|” Sandy ने आगे बोला |

“अगर नही हो पाया तो...?” तुषार अपने सवाल पर डटा रहा |

अब Sandy जवाब नही दे पा रही थी |

“ये मत बोलना, तुम मर जाओगी...|” तुषार Sandy के पास आकर “उससे पहले तुम्हारी mom और मैं मर जायेगे...|” तुषार Sandy का चेहरा पकड़ते हुए “तुम चारों हम दोनों की जान हो बेटा, तुम idea भी नही है, तुम्हें ऐसे देखकर इस time मेरे ऊपर क्या बीत रही है, और मैं ये सोचकर भी काँप रहा हूँ, अगर तेरी mom ने तेरी body पर एक निशान भी देख लिया तो, उसका क्या हाल होगा...?”

“मैं promise करती हूँ dad, मैं ऐसा कुछ नही करूंगी...|” Sandy ने सुबकते हुए बोला |

“7 दिन...|” तुषार पीछे हटते हुए “मुझे नही पता, मैं तेरी mom को कैसे मना पाउँगा but...|” तुषार अपनी गीली आँखों के साथ गायब हो गया |

अगले ही पल Sandy फुट-फुटकर रोने लगी |

“तू गलत कर रही है Sandy...|” रोती हुई Ice भी गायब हो गयी |

 

To be continue…
I hope you all like this story Love story, Behind the story of भोली खुशी part-384. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!

 

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-384 Love story, Behind the story of भोली खुशी part-384 Reviewed by Mr.Singh on November 29, 2020 Rating: 5

2 comments:

  1. Excellent story as always and eagerly waiting to read the next update
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.