Love story, Behind the story of भोली खुशी part-376

 

Behind the story of भोली खुशी part-376

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-375
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-376

Hello dears, ढेर सारे readers बोल रहे है, सबके link पर website नही खुल रही है | इसे ठीक करने के लिए मुझे अपनी website पर काम करना पड़ेगा, तब तक के लिए मैं story को website और प्रतिलिपि पर एक साथ डाल रहा है, ताकि सब इसे एक साथ पढ़ सके | जिसे यहाँ पढनी है वो यहाँ पड़े, वहाँ पढनी है, वहाँ पढ़े...|

 

रजत भी आज office नही गया था | दोपहर के time हाथ में सब्जी का थैला लिए रजत रुकुल के घर के दरवाजे पर खड़ा hall में पड़े सोफे पर बैठी रुकुल को देख रहा था |

“अरे रजत बेटा, आज तुम भी office नही गये क्या...?” रुकुल की मम्मी कुछ काम के लिए बाहर निकली तो उसकी नजर रजत पर पड़ गयी |

मम्मी के मुहं से रजत का नाम सुनकर भी laptop पर काम करती रुकुल के हाथ रुके नही थे |

“हाँ aunty वो...|” रुकुल पर नजर मार रजत अंदर आते हुए “आज office में ज्यादा काम नही था तो...|” रजत सब्जी का थैला आगे करते हुए “गोखले aunty के लिए सब्जी लेकर आया था, तो सोचा आपके लिए भी...|”

“अरे तुमने तकलीफ क्यों की...?” मम्मी थोडा हैरानी में “रुकुल के पापा शाम को लेकर आ जाते...|”

“It’s ok...|” रजत बोलते हुए वापिस चल दिया |

“ऐसे कैसे जा रहे हो...?” मम्मी रजत का हाथ पकड़ते हुए “आये हो तो चाय पीकर जाना...|”

“Aunty थोड़ा सा काम ज्यादा है तो...|” रजत बाहर की तरफ इशारा करने लगा |

“काम तो होते ही रहते है...|” मम्मी ने रजत को खींचकर सोफे की तरफ करते हुए “बैठो, मैं अभी आयी...|”

रजत रुकुल की मम्मी को देखते हुए रुकुल के सामने आकर खड़ा हो गया |

“Hey...|” रुकुल normal तरीके से laptop से नजर हटाते हुए एक हल्की सी मुस्कान के साथ रजत से बोली |

“Hey...|” रजत उसके सामने बैठते हुए आज रुकुल में थोड़ा change देख रहा था |

“मैंने भाई से बात की है, उन्हें हमारा offer मंजूर है...|” Laptop में अपने program को बंद कर रुकुल अपना laptop रजत की तरफ करते हुए “ये उनकी team और उनके कुछ projects है...|”

रजत रुकुल के चेहरे पर अलग से कोई भी भाव ना देखते हुए laptop को देखने लगे |

“भाई बोल रहे है, उन्होंने थाईलैंड और मलेशिया में उनके softwares की काफी demand है...|” रुकुल कुछ अनुमान लगाते हुए “वो 10 लाख रूपये तक fund भी arrange कर सकते है...|”

रुकुल अपनी बात पूरी करने के साथ रजत को देखती है, जो laptop को ना देख उसे देख रहा था |

“What...?” रुकुल ने रजत का ध्यान तोड़ा |

“तुम आज कुछ change लग रही हो...?” रजत ने बोला |

“कैसा change...?” रुकुल अपना चेहरा छूते हुए “मोटी लग रही हूँ क्या...?”

रजत बोलता, उससे पहले ही मम्मी ने चाय लाकर रख दी |

“मम्मी, क्या मैं कुछ change लग ही हूँ...?” रुकुल ने अपना चेहरा मम्मी की तरफ करते हुए “मोटी तो नही हो गयी ना...?”

“चल पागल...|” मम्मी ने रुकुल को झाड़ते हुए रजत से “काम कैसा चल रहा है...?”

“अभी तो चल ही रहा है aunty...|” रजत बोल ही रहा था |

तभी घर का mobile बजने लगा |

“तुम दोनों बातें करो, मैं सुनकर आती हूँ...|” मम्मी mobile की तरफ बढ़ गयी |

“तुमने कुछ नया plan किया क्या...?” रुकुल ने फिर से रजत का ध्यान खींचा |

“नही, तुमने...?” रजत रुकुल को देखते हुए ना में सर हिला देता है |

“अभी ऐसा कुछ खोज रही हूँ, जो कुछ अलग हो...|” रुकुल सोचने लगी |

रजत के दिमाग में कुछ ओर घूम रहा था, मगर वो रुकुल को देखकर मन की बात मन में रख लेता है |

 

दूसरी तरफ खुशी विराट से लिपटी हुई चैन की नींद ले रही थी, तभी विराट का mobile बजने लगा | जिससे दोनों की नींद टूटने लगी |

“हाँ...?” बंद आँखों के साथ विराट ने call pick करते हुए बोला |

“Sir, meeting 5 बजे fix हुई है...|” कोमल अपने laptop पर काम करते हुए बोली |

“अभी क्या time हुआ है...?” खुशी के नींद में हिलने को रोकते हुए विराट ने पूछा |

“It’s 3:30 sir...|” कोमल ने थोड़ा हिचक के साथ बोलते हुए “आपको meeting से पहले एक बार reports को भी देखना पड़ेगा...|”

“हम्म्म...|” कहते हुए विराट ने call cut की और घूमते हुए खुशी को नीचे ले लिया था |

खुशी ने अभी भी बेफिक्री के साथ आँखे बंद ही की हुई थी | विराट उसके उज्वल चेहरे और अपनी प्यारी चीज पास होने के एहसास को संजोये होठो पर मुस्कान लिए सोयी खुशी को देख रहा था | अगले कुछ पलों में विराट एक हल्की सी मुस्कान के साथ खुशी के माथे को चूमता हुआ उठने लगा |

“बस...?” खुशी उसका हाथ पकड़ लेती है |

“What...?” विराट ने खुशी को देखा |

“मैं तो सोच रही थी, 5 दिन बाद मिले तो, मुझे देहादून वाला body pain feel कराओगे...?” खुशी उसके हाथ को अपनी गाल से रगड़ते हुए “तुम तो ऐसे ही जा रहे हो...?”

“सो जाओ...|” फिर से हल्की सी मुस्कान के साथ विराट दूसरे हाथ से खुशी के गाल को थफथफाते हुए उठने लगा |

इस बार खुशी ने विराट को खींचते हुए बेड पर गिराया और उसके ऊपर सवार हो गयी |

“मेरी defence ministery में meeting है...|” विराट ने खुशी से बोला |

“अगर मैं बोलूं, cancel कर दो तो...?” अपनी बढ़ी हुई सांसो के साथ खुशी विराट के करीब आ गयी |

“3 साल हो गये है शादी को, ये पागलपन बन करो...|” विराट ने खुशी की गर्दन को सहलाया |

“अच्छा...|” विराट की छुवन से एक खुमारी में जाती खुशी “और जो रोज मुझे emotionally blackmail करते रहते हो, उसका क्या...?”

“वो तो तुम्हें वापिस बुलाने के लिए करता हूँ...|” विराट ने खुशी के चेहरे पर ऊँगली चालते हुए बोला |

“जब तुम्हें कुछ करना ही नही है, तो वापिस क्यों बुलाते हो...?” खुशी ने विराट की ऊँगली को दांतों पकड़ लिया |

“सांसे नही चलती तुम्हारे बिना...|” अब विराट ने खुशी की गर्दन को जकड़ते हुए अपने करीब खींच लिया था |

“मैं कौन सा जिंदा रहती हूँ तुमसे दूर रहकर...|” खुशी विराट की आँखों में देखते उसके हाथ गर्दन से नीचे ले गयी |

“दीवाना बनाकर रख दिया है तुमने...|” कहते हुए विराट खुशी को फिर से नीचे लेते हुए “मन करता है क्या कर जाऊ तुम्हारे लिए...?”

“अभी के लिए उतना ही करो, जितना मैं बोल रही हूँ...|” कहते हुए खुशी ने विराट के चेहरे को अपनी गर्दन से सटा लिया |

 

“Shit...|” 1 घंटे बाद कहते हुए विराट झट से बेड उठने लगा |

“अआह...|” खुशी किसी बच्चे की तरह ज़िद करती हुई “Listen ना...|”

“पागलपन छोडो, मेरे लिए coffee लेकर आओ...|” विराट कड़क आवाज के साथ अपने कपड़े उठाकर bathroom की तरफ चला गया |

खुशी किसी robrt की तरह उठी और विराट के पीछे bathroom में जाकर फिर से उसे बाँहों में ले लेती है |

“खुशी...|” विराट घूमते हुए फिर से उसे बाँहों में ले लेता है |

“I miss you...|” खुशी विराट के सीने पर kiss कर उसे जकड़ लेती है |

“I miss you to...|” विराट खुशी के सर को चूमते हुए उसे थोड़ा ऊपर उठा लेता है |

“पता है, जब तुमने मेरा phone नही उठाया, मुझे कितना बुरा लगा...?” खुशी ने शिकायत के साथ विराट की आखों में देखा |

“मैं तुम्हें आने की खरब देने वाला था, but तुम भी busy थी और मैं भी थोड़ा थका हुआ था...|” विराट खुशी की नाक को हिलाते हुए “इसलिए सोचा, एक अच्छा सा suprise ही हो जायेगा...|” विराट खुशी को अलग करते हुए “Now मुझे ready होने दो, मेरी urgent meeting है...|”

“तो क्या यहाँ meeting के लिए आये हो...?” खुशी ने थोड़ा गुस्से में बोला |

“तुम्हें क्या लगता है, mom-dad मुझे तुमसे मिलने के लिए यहाँ भेजेंगे...?” विराट ने बोला |

खुशी थोड़ा गुस्से में घूमकर खड़ी हो गयी |

“इस meeting के बाद मेरे पास 2.5 days का free time है...|” विराट खुशी की पीछे से बाँहों में लेते हुए “चाहो तो इस तरह गुस्सा रहकर निकला ले, या...?”

“Promice मेरे लिए time है...?” खुशी ने पलटकर विराट को देखा |

विराट ने वापिस चुप्पी साध ली और उसकी आँखे इधर-उधर देखने लगी | खुशी समझते हुए गुस्से में वापिस बाहर की तरफ चल दी |

“Hey-2....|” विराट फिर से उसे बाँहों में लेते हुए “Promice, बिना तुम्हारी permetion के कहीं नही जाऊंगा...|”

खुशी फिर से विराट को देखने लगी | विराट ने बोहें ऊपर कर खुशी के पेट पर हाथ रख लिया | खुशी विराट को देखने लगी |

“इससे ज्यादा तो कुछ नही कर सकता...|” विराट ने बोला |

खुशी खुश होते हुए उसके गले लग गयी |

“क्या अब मैं meeting के लिए जा सकता हूँ....?” विराट ने खुशी से बोला |

“हाँ...!!!” फिर से विराट को kiss कर खुशी, खुशी-2 बाहर चली गयी |

“ऊफ ये औरते...|” विराट एक साथ छोड़ नहाने लग गया |

 

दूसरी तरफ सोनम की गाड़ी शर्मा की shop के सामने आकर रुक गयी | सोनम अभी भी सामने देख रही थी और राहुल नीचे उतरने लगा |

“तुम्हें क्या हुआ, पूरे रास्ते भी चुप ही रही हो...?” राहुल ने सोनम में पूछा |

“तुम्हारी सगाई हो गयी है...?” सोनम ने सवाल किया |

“हाँ...|” राहुल को बोलने में कोई हर्ज नही था |

“क्या वो international wrestler है...?” सोनम ने बिना बदले भावों के साथ सवाल किया |

“हाँ, हरियाणा है....|” राहुल ने दरवाजा खोल दिया था |

“Do you love her...?” सोनम ने last सवाल किया |

राहुल जवाब ना देकर सोनम को देखते हुए दरवाजा बंद कर shop के अंदर चला गया | जाते राहुल को देखती सोनम की आखों से एक-2 आंसू टपक गये |

 

“जाकर चाय लेकर आ...|” राहुल ने जैसे ही shop में entry ली, बड़े लडके ने बोल दिया |

राहुल लड़के को देखने लगा, शर्मा वहाँ ना होकर दो लडकियो को कपड़े दिखा रहा था | राहुल बिना कुछ बोले चाय लेने चल दिया |

“ज्यादा चाय मत लेकर आना, आज staff बहुत कम आया है...|” दूसरे लडके ने बोला |

राहुल को इस बात का अंदाजा इस बात से लग गया है, शर्मा खुद कपड़े दिखा रहा था | फिर भी राहुल चुपचाप निकल गया | अब तक सोनम अंदर आ चुकी थी |

“कैसी रही तेरी party...?” पहले लडके ने पूछा |

सोनम बिना जवाब के अंदर चली गयी | 5 मिनिट बाद राहुल चाय की केतली और cup के साथ वापिस आकर सबको चाय बांटने लगा |

“पापा जी के वहाँ भी दे दियो...|” दूसरा लड़का राहुल से “कोई जाने वाले है उनके...|”

राहुल लडके को देखकर शर्मा के पास पहुंच गया |

“तेरे पापा तो गाँव के होकर रह गये है...|” शर्मा समाने बैठी लड़की के सामने कपड़े डालते हुए “पिछली साल पता नही कैसे भूल-चूक कर आ गया था...|”

“पा पा तो खेत्तो ते निकडते ही को ना...|” उसके सामने बैठी लाडो मुस्कराती हुई “मन्ने बोल्ला थारे ते मिलण की, मगर वो सुणते को ना....|”

शर्मा, लाडो और उसके बगल में बैठी सुनीता हंसने लगे |

“चाय...!!!!” पीछे से राहुल की आवाज आयी |

To be continue…
I hope you all like this story Love story, Behind the story of भोली खुशी part-376. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!


Love story, Behind the story of भोली खुशी part-376 Love story, Behind the story of भोली खुशी part-376 Reviewed by Mr.Singh on November 19, 2020 Rating: 5

3 comments:

  1. Are gajab sunita ka reyaction kya hoga rahul ko dekhkr

    ReplyDelete
  2. Excellent story as always and eagerly waiting to read the next update
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.