Love story, Behind the story of भोली खुशी part-332

Behind the story of भोली खुशी part-332

best-romantic-hindi-love-story-332
 Love story, Behind the story of भोली खुशी part-332

 

 खुशी विराट को गुस्से में देखती हुई सामने आकर खड़ी हो गयी | विराट ने अपना mobile silent कर लिया था, क्योंकि जब खुशी acting करती है, तो उसे कोई disturbance नही चाहिए |

“क्या सच में खुशी अच्छी acting करती है...?” कैला ने विराट से पूछा |

“ये बेमिसाल है...|” विराट अपनी chair पर आराम से बैठ गया |

“तो Mrs. खुशी, आप किसकी acting करेगी...?” हर्ष ने पूछा |

“विराट ठाकुर की...|” खुशी का जवाब सीधा और सटीक था |

“इस दुनियाँ में कोई दूसरा topic बच ही नही क्या, जिसे देखो मेरी ही acting करने पर लगा है ?” विराट थोड़ा भड़क गया |

खुशी विराट पर ध्यान ना देकर हर्ष को बैठने का इशारा करती है | हर्ष जल्दी से जाकर बैठ गया | खुशी एक साँस के साथ मानों विराट के charecter को अंदर समा रही हो |

“मुझे घर जाना है, mom की याद सता रही है...|” खुशी ने विराट को देखते हुए बोला |

विराट समझ गया, खुशी acting में नही real में बोल रही थी | विराट उठने लगा, मगर अगले ही पल उसकी body अपनी ही जगह जाम हो गयी, वो सामने खुशी के रूप में खुदको को देख रहा था | बिलकुल विराट की तरह खड़े होने, चेहरे के भाव, देखने का तरीका, यहाँ तक कि विराट कितनी लम्बी साँस लेता है, ये भी खुशी ने copy कर लिया था |

“My god...!!!!” धीमी आवाज में कैला ने अपने मुहं पर हाथ रख लिया था |

“21 साल से अपनी mom के साथ ही रही हो ना...?” जैसे ही खुशी बोली, सबके मुहं खुले रह गये |

खाली आवाज में वजन में फर्क था, वरना खुशी ने विराट का पूरा style copy कर लिया था |

“इसीलिए तो याद आ रही है...|” खुशी ने अपनी tone में बोलते हुए विराट को देखा |

“इसका India जाने का plan बन रहा है...|” विराट बडबडाया |

“पूरी life उन्ही के साथ रहने का मुड़ है...?” खुशी विराट के style में “अभी तो तुम्हें ठीक से देखा भी है, ठीक से बातें भी नही हुई है, और तुम जाने की बात रही हो...?” खुशी बिलकुल ऐसी acting कर रही थी, मानों वो खुद विराट हो और खुशी उसके सामने खड़ी हो |

खुशी ने हवा को base बनाकर acting चालू रखी |

“तुम यहाँ खुश नही हो...?” खुशी ने मानों हवा रूपी खुशी ने कंधे पर ठुड्डी रख पूछा |

कैला ने हैरानी में रिचर्ड का हाथ पकड़ लिया | रिचर्ड ने उसे शांत बैठे रहने का इशारा किया |

“मुझे तो लग रहा था, मुझे खुद तुम्हें जाने के लिए बोलना पड़ेगा...|” खुशी विराट की तरह react करती हुई बोली |

“Only one weak, जल्दी आ जाउंगी, mom की तबियत भी ठीक नही है...|” खुशी अपने dilog विराट को देखकर बोल रही थी, मानों उसे मनाने की कोशिश कर रही हो |

विराट की आँखे साफ बता रही थी, उसके मानने का तो chance ही नही था |

“तुम्हें कोई दूसरा बहाना नही मिलता क्या...?” खुशी विराट की तरह अकड़ती हुई “क्या खाली तुम्हारी ही mom की तबियत खराब होती है, हमारी mom नही है क्या...?”

“अब ज्यादा नौटंकी मत करो...|” खुशी फिर विराट को देखते हुए “1 weak की ही तो बात है, उसके बाद तो मैं busy हो जाउंगी ना...|” खुशी आँखों से विराट को मनाते हुए “Please ना...|”

“नही, बिलकुल नही भी नही...|” खुशी dito विराट की copy करते हुए “थोडा सा तो time मिलता है तुम्हारे साथ, वही तो अपनी mom-dad को दे तो, मेरा क्या होगा...?” खुशी विराट की तरह ही हाथ उठाते हुए “1 से लाख तक नही...|”

विराट के चेहरे पर मुस्कान और गर्व था, मानों खुशी बिलकुल उसके मन की बात बोल रही थी |

“मतलब मैं प्यार से पूछ रही हूँ, तो इसका मतलब मनमानी करोगे...!!?” अगले ही पल खुशी के कड़क लहजे में बोलने से हर कोई उछल गया |

मगर विराट के चेहरा उतर गया |

“मैं कहाँ मनमानी कर रहा हूँ...?” खुशी विराट की वो वाली acting करते हुए, जब विराट को खुशी के सामने हार माननी पडती है |

“मैंने one weak बोला है तो इतना बवाल...?” खुशी विराट को आँखे से डारती हुई “अगर मैं one month बोलती तो...?”

विराट को झटका लगा |

“मेरी next weak की flight है और मैं जा रही हूँ...|” खुशी ने विराट को अपना फैसला सुना दिया |

“अब तुमने फैसला कर ही लिया है तो मैं क्या बोल सकता हूँ...|” खुशी मौके का फायदा उठाते हुए खुद ही विराट की तरफ से हामी भर लेती है |

“No...!!!” अब विराट सच में खड़ा हो गया था |

सब विराट को देखने लगा, जो गुस्से में खुशी को देख रहा था |

“तुमने अभी permetion दी है...|” खुशी ने मुस्कुराते हुए बोला |

“मैंने बोला ना, नही मतलब...|” विराट बोल ही रहा था |

“क्या मलतब है नही का...?” खुशी acting छोड़ विराट को घूरने लगी |

“मेरा मतलब हम discuss करेगे इस बात पर, इस तरह सबके सामने...?” विराट नर्म पड़ने लगा |

“फैसला हो गया है, and this is final...|” कहते हुए खुशी अपनी chair की तरफ बढ़ गयी |

“तुम हर बार अपनी मनमानी मत किया करो...|” विराट ने बोला तो खुशी को था, but उसका ध्यान सामने समुंद्र की तरफ था |

हर कोई विराट को देख उस तरफ देखने लगा | सामने से कुछ luxury boats आ रही थी, जिसे देख हर कोई उठ गया | अगले ही पल विराट की चुटकी बजी और हर कोई वहाँ से उठकर जाने लगा |

“खुशी change करके आना...|” विराट का ध्यान अभी भी boats पर था |

“Ok....|” कहते हुए खुशी भी बाकी सबके साथ आगे बढ़ गयी |

“ये कौन है...?” रिचर्ड ने बेली को बच्चो और कैला को ले जाना का इशारा करते हुए पूछा |

“मुसीबत...|” कहते हुए विराट भी आगे बढ़ गया |

 

अब समुंद्र के किनारे पर दूसरा ही setup था | जहाँ पर एक बड़ी सी table लगी थी, जिसके एक तरफ रिचर्ड, विराट और कोमल बैठ थे तो दूसरी तरफ आँखों पर चश्मा, चमकदार बाल लिए तीन business person थे, जिनमे एक औरत और दो आदमी थे, उनके पीछे उसने managers और guards की पूरी फौज खड़ी थी |

“सबसे पहले आपको शादी की ढेर सारी बधाई Mr. विराट...|” औरत ने एक हल्की सी smile के साथ अपना चश्मा उतारकर सामने रख दिया था |

“Thanku Mrs. विलियम, आपको miss किया मैंने अपनी party पर...|” विराट ने भी उसकी ही भाषा में जवाब दिया |

“तुम काफी अच्छी तरक्की कर रहे हो विराट, खुशी होती है, तुम जैसे बच्चो को इस तरह से अपना business सभालते देखकरसुप्प, वरना एक हमारे बच्चे भी है, जिन्हें भी तक यही समझ में नही आया है, उन्हें क्या करना है...|” विलियम की आवाज उसके चेहरे से match कर रही थी |

“आप जैसे दिग्गजों की bless और guidance रहती है, तो हो ही जाता है...|” विराट ने बोला |

तभी खुशी एक top और पेंट पहने normal dress में विराट के पीछे से आ रही थी | विराट उन तीनों को अपनी पीछे देख उस तरह देखने लगा | समुंद्र की हवाओ में अपने बाल उड़ने से बचाती खुशी उन तीनों की तरफ बढ़ने लगी |

“आह, Mrs. ठाकुर...|” विलियम बोल पड़ी |

उनके Guards में हरकत होने लगी, मगर विलियम के इशारे के साथ सभी शांत खड़े रहे | खुशी ने उन तीनों के पैर छू लिए |

“What is this...?” विलियम के बगल में बैठा आदमी बोला |

 “ये Indian culture है, बडो को respect देने का..|”  विलियम ने खुशी के सर पर हाथ रख दिया |

खुशी वापिस आकर विराट के बगल में बैठ गयी |

“I must say Mr. विराट....|” तीसरा आदमी विराट से “आप एक बहुत अच्छे couple लगते है |”

“Thanku sir...|” विराट ने आदर में सर झुकाया |

“तो आप दोनों यहाँ पर honeymoon के लिए आये है...|” विलियम ने बोहें ऊपर करते हुए सवाल किया |

“Yes Maim...|” खुशी ने मुस्कुराते हुए बोला |

“But यहाँ पर तो construction का काम चालू है, वो भी बड़ी speed से...?” दूसरा आदमी भी अपना चश्मा उतार लेता है |

“Plan तो यहाँ honnymoon पर आने का ही था...|” खुशी आदमी की बात का जवाब देते हुए “But यहाँ ठहरने के लिए कोई अच्छी सी जगह नही थी, तो...|” खुशी ने construction की तरफ इशारा कर दिया |

“बात अगर ठहरने की ही थी तो, बगल में हमारे आयलैंड भी है, क्यों ऐसे सुंदर आयलैंड को खराब कर रहे है...?” तीसरा आदमी बोला |

“क्यों ना सीधे point की बात की जाये...|” विराट थोड़ा सा गम्भीर होते हुए “हमें एक-दूसरे को बताने की जरूरत नही है, हमारा time कितना important होता है...?”

“तो point की बात ये है Mr. विराट ठाकुर...|” दूसरा आदमी विराट की आँखों में देखते हुए “आपको इस construction को रोकना पड़ेगा...|”

“Sorry...?” विराट ने ठीक से ना सुनने का नाटक किया |

“विराट....|” विलियम मौर्चा लेते हुए “हम तीनों के आयलैंड इस आयलैंड के चारों तीनों तरफ है...|”

“मैं जानता हूँ...|” विराट ने कोई खास reaction नही दिया |

“तो फिर तुम ये भी जानते होंगे, अगर तुम इस आयलैंड को hotel के रूप में develop करते हो, वो भी अपने नाम पर तो हमारे business पर क्या अगर पड़ेगा...?” दूसरे आदमी ने बोला |

“आप ही बताइये, मैं अपने business पर ध्यान दूँ या आपके पर...?” विराट ने बात को ignore कर दिया |

“अगर दोनों पर दोगे, तभी सबके लिए ठीक रहेगा...|” विलियम ने विराट को देखा |

“आप words के दाएरे से बाहर जा रही है...|” विराट के चेहरे पर गुस्सा आने लगा था |

“तुम इसे चाहे जो समझो, but...|” विलियम पीछे की तरफ हाथ कर manager से file लेकर समाने table पर रखते हुए “There is the deal, या तो इस आयलैंड पर construction का काम बंद करो, या हम बगल के तीनों आयलैंड को खरीद लो...|”

सुनते ही खुशी, रिचर्ड, कोमल और खुद विराट उन तीनों को देखने लगे |

“और अगर हम ये deal ना ले तो...?” खुशी अपने पत्थर जैसे भावों के साथ बोल पड़ी |

विराट के साथ बाकी सब भी उसे देखने लगे |

“तो फिर आपको problems होगी बेटा...|” विलियम हल्की सी मुस्कान के साथ |

“Like हम पर हमला, हमारे बच्चो की गाड़ियाँ पर हमला, उनका kidnap, business की supply chain को तोड़ देना, आयलैंडो पर bomb फोड़ देना...?” खुशी बिना पलके झपकाए “या फिर legal case करना...?”

सब शांत होकर खुशी को देखने लगे, जो एक गहरी सोच मगर दूर तक की planning कर रही थी |

“लगता है movies काफी देखती हो बेटी...|” विलियम मुस्कुराते हुए खुशी से “ये सारे काम उन्ही में अच्छे लगते है, real life में...|”

“मेरे पास अरबों dollars से, ये सारे filmy काम करने के लिए...|” खुशी ने indirectly उन तीनों को धमकी दी थी |

“तुम्हें पता भी है बेटी, तुम क्या बोल रही हो...?” दूसरे आदमी को हंसी आ गयी थी |

अब खुशी ने उसी पत्थर जैसे चेहरे के साथ आदमी को देखा | जिस रूप में खुशी विराट को मारने तक की planning कर सकती है, उस आदमी के लिए खुशी ने क्या सोचा होगा, कह पाना मुश्किल था |

“आपकी एक बेटी है ना, जो इस time सिंगापूर में छुट्टियों के नाम पर अपने दोस्तों के साथ ऐश करनी गयी है...?” खुशी ने बोला |

“तुम अपनी limits से बाहर की बात कर रही हो बच्ची...!!!” आदमी गुस्से में उठ चुका था |

अगले ही पल खुशी का हाथ अपने mobile पर चला गया | आदमी ने थोड़ी घबराहट के साथ विराट को देखा, जिसका हाथ हिला और खुशी ने mobile से दूरी बना ली |

“इस तरह business नही होते विराट...|” विलियम ने पूरा मामला देख विराट से बोला |

“तो क्या आपकी तरह होते है, या तो हमारी चीज खरीदो या अपनी बेचनी बन कर दो...?” विराट ने जवाब दिया |

“ये आयलैंड तुम्हें बहुत महंगा पड़ने वाला है विराट...|” कहते हुए विलियम उठ गयी |

“महंगा हो या सस्ता, business तो करना पड़ेगा ही Mrs. विलियम...|” कहते हुए विराट भी उठ गया |

“Nice to meet you...|” कहते हुए तीनों वहाँ से निकल गये |

खुशी भी उसी तरह बैठी सोच रही थी | विराट को छोड़ बाकी सब भी वहाँ से निकल गये |

“क्या सोच रही हो...?” विराट खुशी के बगल में table पर बैठ गया |

“मेरे घर जाने के बारे में...|” खुशी ने अपना स्वभाव बदल लिया |

“बिलकुल भी नही...|” विराट वापिस भड़क गया |

खुशी उसे मनाने में लग गयी |

 

To be continue…
I hope you all like this story  Love story, Behind the story of भोली खुशी part-332. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!

 

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-332 Love story, Behind the story of भोली खुशी part-332 Reviewed by Mr.Singh on September 20, 2020 Rating: 5

6 comments:


  1. Khushi to perfect business woman bn gye

    ReplyDelete
  2. Excellent story as always and eagerly waiting to read the next update
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss

    ReplyDelete
  3. This is excellent story.
    I'm eagerly waiting for next part.

    ReplyDelete
  4. Sir plz devilansh ke part yahan de dijiye, plz, I m your fan. Plz

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Powered by Blogger.