Love story, Behind the story of भोली खुशी part-326

 

Behind the story of भोली खुशी part-326

best-romantic-hindi-love-story-326
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-326

Next morning खुशी, भूत no.1 (जिम teacher), कोमल और अपना पेट पकड़े गिरते-पड़ते खुशी का सामना पकड़े चंदु के साथ beach पर दौड़ रही थी |

“Madam...|” चंदु उनके पीछे चलते हुए “आपकी मुझे कोई पुरानी दुश्मनी है क्या, क्यों मुझे पतला करने पर लगी है |”

“बकवास बंद करो और चुपचाप पीछे आओ....|” पसीने से लथपथ खुशी अभी भी दौड़ रही थी |

“आप इस cartoon को आपने साथ क्यों रखती है...?” कोमल ने थोडा मौके का फायदा उठाने की कोशिश की |

“विराट तुम्हे अपने साथ क्यों रखता है...?” खुशी ने उल्टा सवाल किया |

“मैं उनका काम करती हूँ...|” कोमल ने जवाब दिया |

“ये भी मेरा काम ही करता है...|” खुशी पीछे की तरफ इशारा करते हुए “Towel...|”

हांफते चंदु ने आगे आकर खुशी को towel दिया और फिर से पीछे की तरफ चला गया |

“अगर आप इसे ऐसे ही दौड़ाती रही तो ये मर जायेगा...|” कोमल ने चंदु की हालत देखी, जो किसी भी time बस गिरने ही वाला था |

“इसके अंदर बहुत ज्यादा stamina है, मगर ये एक number का नौटकीबाज है...|” जिम teacher ने पीछे की तरफ देखा |

“Madam बस कीजिये ना....|” चंदु के पैर लडखडाने लगे |

“अभी देखना...|” जिम teacher खुशी के आगे दौड़ते हुए “चंदु, तुम मुझे एक गाड़ी के लिए बता रहे थे ना, madam पूछ रही है, कौन से वाली थी...?”

अगले ही पल कोमल की आँखे हैरानी भी बड़ी हो गयी, चंदु खुशी के बगल में आकर दौड़ रहा था, वो भी बिना थकावट, बिना लड़खड़ाये |

“Madam वो Sweeft desire के बारे में सोच रहा था...|” चंदु खुशी को पानी की बोतल देते हुए “I 20 भी चलेगी, वो घरवाले लाडो को देखने जाने वाले है तो...|” चंदु खुशी से पानी की बोतल वापिस लेते हुए “मैं सोच रहा था, गाड़ी में जाये तो लाडो के घरवालो पर अच्छा impression पड़ेगा...|”

खुशी चंदु को घूरने लगी |

“I 10 भी चलेगी...|” चंदु ने फिर बोला |

“देखते है...|” खुशी ने अपनी speed बढ़ा दी |

“कब तक देखेगी madam...?” बिना किसी फर्क पड़ चंदु भी उसके बराबर दौड़ते हुए “इस हफ्ते में उनके जाने का plan है...|”

खुशी फिर से चंदु को देखने लगी |

“नही मेरा मतलब...|” चंदु बोला ही था, तभी समुंद से ढेर सारी boats के आने ने उसका ध्यान खीच लिया |

खुशी भी इतनी सारी boats को आता देख रुक गयी |

“Smaglers आ गये...!!!” चंदु चिल्लाते हुए “Madam चलिए यहाँ से...|”

“Set up चंदु...|” खुशी ने उसे डांटते हुए फिर से boats को देखने लगी, जिन पर ढेर सारा सामान लदा था |

“आप समझ नही रही है madam, गोली की range बहुत होती है, वो दूर से भी fair कर सक सकते है...|” चंदु ने फिर समझाया |

“तुम्हें जाना है तो जाओ...|” खुशी अपने माथे का पसीना पोछते हुए बोली |

कोमल देखकर हैरान थी, अगले ही पल चंदु खुशी के सामने हाथ फैलाकर खड़ा हो गया |

“चंदु...!!!” खुशी ने कड़क आवाज में बोला |

best-romantic-hindi-love-story-326

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-326

 

“जब तक guards नही आ जाते, आप मेरे पीछे ही रहियेगा...|” चंदु ने खुशी को पूरा cover कर लिया था |

कोमल ये बात note कर रही थी, चंदु कितना ही नाटक खोर सही, मगर खुशी के लिए उसे वफादारी पूरी थी, यहाँ तक कि उसे अपनी जान की परवाह भी नही थी |

“नौटंकी बंद करो...|” जिम teacher चंदु को डांटते हुए “वो cargo boats है, सामना लाने ले जाने का काम करती है...|”

“तो उनमे smugglers नही हो सकते...?” चंदु खुशी के सामने से नही हटा था |

“अगर तुमने नौटंकी बंद नही की, तो...|” खुशी बोल रही थी |

“जब तक guards ने आ जाते, मैं नही हटने वाला...|” चंदु ने खुशी की warning भी नही सुनी |

“सारी boats मुड़ गयी है...|” जिम teacher ने बोला |

चंदु ने पीछे देखा सारी boats दूसरी side चली गयी |

“देखा, मुझसे डर गये सब...|” चंदु ने जिम teacher से बोला |

“चलो अब यहाँ से...|” कहते हुए जिम teacher चंदु को अपने साथ खीचकर ले जाने लगा |

“Madam वो गाड़ी...|” चंदु ने फिर खुशी को याद दिलाया |

खुशी फिर उसकी बात पर ध्यान ना देते हुए उनके पीछे चल दी | मगर कोमल सोचती हुई खड़ी थी |

“अब तुम्हें क्या हुआ...?” खुशी ने कोमल को देखा |

“Sorry madam, मैं चंदु के बारे में गलत थी...|” कोमल उसके पास आती हुई “He is a good man...|”

खुशी एक नजर चंदु पर मारने के साथ बिना कोई जवाब दिए आगे बढ़ गयी और कोमल उसके साथ |

 

कोमल से discussion करती खुशी वापिस आयी तो, समाने का नजारा देख हैरान थी | कितने ही आदमी guns के साथ रिचर्ड और विराट के सामने खड़े थे |

“मैंने बोला था ना, smuggler है...|” खुशी और विराट के बीच जिम teacher के साथ खड़ा काँपता चंदु बोला |

best-romantic-hindi-love-story-321

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-326

 

खुशी की नजर उन smuggler के ना होकर विराट पर थी, जिसके हाथ में चाय थी | अब खुशी को ये तो यकीन हो गया था, बात कुछ ओर थी | खुशी ने विराट की तरफ कदम बढाये |

“Madam please वहाँ मत जाइए...|” चंदु ने खुशी को रोकना चाहा |

मगर इस बार खुशी की नजर कुछ ऐसी थी, चंदु ने आगे कुछ नही बोला |

“मामला क्या है...?” खुशी ने विराट की बाजु को touch किया तो विराट किसी करंट लगने जैसा react कर रहा था |

विराट का अपने बाजु को सहलाना देख खुशी को रात वाली बात याद आ गयी, जिसके साथ ही वो अपने नाख़ूनो पर ऊँगली फिराती हुई मुस्काने लगी | विराट खाली उसे घूरने के अलावा कुछ नही बोला |

“Sir, आप मेरा यकीन कर सकते है...|” 9 में से एक security guard आगे आकर रिचर्ड से “ये मेरा cousin है, ये marines (सेना के निशाना लगाकर मारने वाले सैनिक) में था, इस जगह की security इससे अच्छी तरह कोई नही कर सकता...|”

“बेली, तुम मेरे सबसे पुराने साथी हो, मैं तुम पर आँख बंद करे भरोसा कर सकता हूँ, but...|” रिचर्ड उस आदमी से “मैं तुम्हारे भाई, या इसके किसी भी साथी के बारे में नही जानता |”

“मैं अपने भाई के लिए कुछ भी कर सकता हूँ...|” सामने खड़ा आदमी अपनी gun के साथ आगे आते हुए “आपको यकीन दिलाता हूँ, मुझे या मेरे किसी भी आदमी की तरफ से कोई ऐसा काम नही होगा, जिससे मेरे भाई के नाम पर कोई दाग आये...|”

“हम Professional है, हमें पता है ऐसी जगह पर काम कैसे किया जाता है...|” दूसरा आदमी पीछे से बोला |

“तुम X professional हो...|” विराट बोलते हुए “जिन्हें army ने निकाला है या तुमने army को छोड़ा है |”

“But हम अपना काम नही भूले, ना ही अपने citizens की सुरक्षा करना...|” पीछे से एक आदमी बोला |

रिचर्ड अब जवाब के लिए विराट को देखने लगा |

“Trust कीजिये sir, ये कोई भी ऐसा काम नही करेगे, जिससे आप या आप पर कोई problems आये...|” बेली ने विराट और रिचर्ड को देखते हुए बोला |

“तुम्हें जितने भी dollars बोलकर यहाँ लाया गया है, मैं तुम्हें उससे double दूंगा, but तुम्हें मेरा एक काम करना होगा...|” विराट ने बोला |

best-romantic-hindi-love-story-321

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-326

 

सामने खड़े सारे soldiers की आँखे खुल गयी, साथ ही रिचर्ड, खुशी, चंदु और कोमल की भी |

“और वो क्या है...?” बीच से आवाज आयी |

“तुम्हें बेली की security agency join करनी होगी और जो भी यहाँ legal तरीके से आएगा, उसकी safety करनी है...|” विराट ने बेली को देखते हुए “क्या मेरी शर्त गलत है बेली...?”

बेली विराट की बात सुन अपने भाई और दूसरे लोगो को देखने लगा |

“हमें मंजूर है...|” बेली का भाई बोला |

“बेली...?” रिचर्ड ने मुस्कुराते हुए सोच रहे बेली को देखा |

“उसके लिए पहले मुझे इनका test लेना होगा...|” बेली ने बोला |

“अबसे तुम यहाँ के security incharge हो, जो चाहो करो...|” रिचर्ड बेली से “बस मुझे...|”

“Don’t worry sir...|” बेली ने सबको पीछे चलने का इशारा किया |

“अब कोई मुझे बताये, यहाँ चल क्या रहा है...?” खुशी ने उन दोनों का ध्यान खींचा |

“इस जगह को secure कर रहे हूँ...|” रिचर्ड ने बोला |

“इतना secure कि marines बुला लिए...?” खुशी ने हैरानी दिखायी |

“मामला ही कुछ ऐसा है, कि...|” रिचर्ड बोलने लगा |

“I think तुम्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए...|” विराट रिचर्ड को देखते हुए “खुशी को मैं बता दूंगा...|”

रिचर्ड चला गया | विराट ने पीछे देखा तो कोमल, जिम teacher भी वहां से निकल गये, बस चंदु वहाँ खड़ा था |
“तुम्हें कुछ काम है...?” विराट ने सोचते चंदु का ध्यान तोड़ा |

अगले ही पल चंदु मानों नींद से जागा हो |

“कुछ काम था...?” विराट ने प्यार से पूछा |

चंदु ने घूरती खुशी को देखा और वहाँ से दौड़ गया | अब विराट और खुशी ही बचे थे |

“क्या करने की कोशिश कर रहे हो...?” खुशी विराट से लग गयी |

“Touch मत करो...|” अगले ही पल विराट के चेहरे पर दर्द भरे भाव आ गये |

“किसको मेरा दूसरा look देखना था...?” खुशी ने विराट के सीने को दबाया |

“Look दिखाने का मतलब ये नही होता, सामने वाले को छील ही डालो...|” विराट ने खुशी को खुद से दूर कर दिया |

best-romantic-hindi-love-story-321

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-326

 

“चलो आज रात दूसरा look try करेंगे...|” खुशी विराट के मजे लेने के लिए बोल ही रही थी |

“नही, मुझे कोई look नही देखना...|” विराट थोड़ा परेशानी में “मेरी पागल wife ही ठीक है...|”

“बस इतने से डर गये...?” खुशी आँखे बड़ी करते हुए “और जो तुम मेरी body के साथ करते हो, उसका क्या...?”

“तुम्हें छिलता तो नही हूँ ना...?” विराट को सच में तकलीफ थी |

“छोडो इन बातों को, ये सब क्या तमाशा है...?” अब खुशी की नजर सामने से आ रहे सामना से लदी आती जीप और ढेर सारे आदमियों को आते देख रही थी |

“घुमने चलोगी...?” विराट ने मुस्कुराते हुए बोला |

“मैं shower लेने जा रही हूँ...|” खुशी ने घर के अंदर का रुख किया |

विराट खुशी को देखने लगा |

“मैं shower लेने जा रही हूँ...|” खुशी ने अपने words को खींचा, मानों विराट को कोई इशारा दिया हो |

“वैसे मैं भी अभी तक नहाया नही हूँ...|” कहते हुए विराट भी उसके पीछे चल दिया |

 

उस घर के बाहर पेड़ों के बीच विराट, खुशी, रिचर्ड और कैला बैठे breakfast कर रहे थे और कितने ही workers, engineers इधर से उधर घूम रहे थे |

“क्या तुम दोंनो में से कोई बतायेगा, ये हो क्या रहा है...?” कैला भी अब परेशान हो गयी थी |

“तुम्हें क्या लगता है...?” रिचर्ड ने कैला को देखा |

“कोई building बनाने का plan है...?” कैला ने idea लगाया |

जिसे सुनते ही खुशी के हाथ रख गये, जिसे विराट के अलावा किसी ने note नही दिया |

“हम यहाँ एक hotel बना रहे है...|” रिचर्ड पीछे नपाई कर रहे engineers की तरफ इशारा करते हुए “एक grand and बड़ा hotel...|”

अब खुशी पूरी तरफ विराट को देख रही थी, मानों पूछ रही हो, जब ये जगह उसके नाम है, तो उससे पूछे बिना इतना बड़ा फैसला कैसे ले लिया था |

“That’s great news, ये जगह एक दम prefect है...|” कैला खुश होती हुई “तुम क्या कहती हो खुशी...|”

तब तक खुशी की तरफ रिचर्ड और कैला का ध्यान गया, खुशी जंगल के अंदर की तरफ जा चुकी थी |

“इसे क्या हुआ...?” रिचर्ड ने उठ चुके विराट से पूछा |

“वही पता करने जा रहा हूँ...|” विराट ने उन दोनों से विदा ली |

 

To be continue…
I hope you all like this story Love story, Behind the story of भोली खुशी part-326. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!

 

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-326 Love story, Behind the story of भोली खुशी part-326 Reviewed by Mr.Singh on September 11, 2020 Rating: 5

7 comments:

  1. excellent story as always and eagerly waiting to read the next update
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    Always 💜💜💜💜 U Boss

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Powered by Blogger.