Behind the story of भोली खुशी part-325
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-325 |
विराट ने खुशी को सभाले रखा | खुशी एक मीठे सपने के साथ विराट के साथ बिना music के ऐसे ही हल्का dance कर रही थी |
“एक बात पुछू...?” खुशी ने विराट के कंधे पर सर रख लिया था |
“कोई औरतों वाला बेतुका सा सवाल मत पूछना....|” विराट ने पहले ही limit line set कर दी |
“क्या बुढ़ापे में भी तुम मुझे ऐसे ही प्यार करोगे...?” खुशी कहाँ मानने वाली थी |
“नही, जब तुम्हारे सफेद बाल आये तो तुम्हें छोड़ दूंगा...|” विराट ने गुस्से में बोला |
खुशी अपनी शांत आँखों के साथ विराट को देखने लगी |
“क्या फालूत के सवाल करती रहती हो...?” विराट खुशी के बालों को ठीक करते हुए “जब तक ये सांसे चलेगी, ये बंदा तुम्हारा ही रहेगा...|”
“तुम इनती romantic बातें कर कैसे लेते हो...?” खुशी ने मुस्कुराते हुए सवाल किया |
“खून में है मेरे...|” विराट भी मुस्कुरा दिया |
खुशी फिर से उसके गले लग गयी | विराट उसकी कमर को सहलाता हुआ उसके साथ dance करता रहा |
“तुम्हें भूख लगी थी ना...?” विराट ने आगे खुशी का ध्यान थोडा |
“अब नही लगी...|” खुशी मुस्कुरा दी |
“पर मुझे लगी है...|” विराट खुशी को गोद में उठाते हुए “मेरा साथ देने के लिए ही बैठ जाओ...|”
खुशी विराट की गोद में पैर हिलाती हुई उसे देख रही थी |
“इतने भी प्यार से मत देखो...|” विराट table की तरफ चलते हुए “पागल हो जाओगी...|”
“अभी कौन सा सही हूँ...?” खुशी ने बोला |
“तो शुरू करो...|” विराट खुशी को उसकी chair पर बैठाते हुए सामने वाली chair पर बैठ गया |
“क्या तुम पहले से ही इतने romantic हो, या मेरे साथ रहते हो...?” खुशी plate सीधी करते हुए पूछती है |
“थोड़ा बहुत कम...|” विराट अपने हल्के मुड़ के साथ कुछ ज्यादा ही बोल गया |
जिससे खुशी की plate आगे में ही रुक गयी |
“इसीलिए तुम्हारी सारी girlfriend तुम्हारे पीछे लट्टू थी...?” खुशी का स्वभाव बदलने लगा था |
“ये तो....|” विराट जोश में बोलते हुए जैसे ही खुशी को देखता है, उसकी हवा tight हो गयी |
खुशी बोहें ऊपर कर विराट का जवाब पूरा सुनना चाहती थी |
“ये तुम क्या बोल रही हो...?” बाहरी गुस्सा मगर अंदर से डरे हुए विराट ने बोला |
“तुम्हारी girlfriend...?” खुशी ने मानों विराट को बात याद दिलाई हो |
“तुमने देखा है मुझे किसी के साथ...?” विराट ने तर्क दिया |
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-325 |
“सुना तो काफी है...|” खुशी का हाथ सामने रखे कांटे की तरफ था |
“इस दुनियां में बोलते और सुनते तो सब है, but...|” विराट बोलने ही लगा |
खुशी ने कांटा उठा लिया था |
“खुशी...!!!” तभी विराट ने उसके हाथ पर हाथ रख दिया |
“हाँ...?” खुशी मानों नींद से जागी हो |
“Dinner...?” विराट ने प्यार दिखाते हुए बात को बदल दिया |
“हाँ...|” खुशी ने dinner चालू कर दिया |
विराट अपनी घबराहट को एक साँस और एक मुस्कान के साथ बाहर निकालते हुए खाना खाने लगा |
रात के time खुशी विराट की बहोने में सोई हुई थी, अचानक झटके से उसकी आँखे खुल गयी | खुशी ने थोड़ा सा उठकर देखा तो विराट गहरी नींद में था | खुशी थोड़ा सा हिलने लगी, तो विराट ने फिर से बाँहों में भर लिया | खुशी ने धीरे से फिर विराट की तरफ देखा तो वो अभी भी नींद में ही था | खुशी ने धीरे से उसका हाथ हटाया और बिना किसी आवाज एक साथ बेड से उतर अपने कपड़े ठीक कर बाल बांधती हुई विराट को देखने लगी | खुशी की आँखे भावहीन, चेहरा सपाट और होठो पर शातिर मुस्कान थी | खुशी की नजर विराट से हट अब उसके computer पर चली गयी थी, जिसे विराट ने यहाँ आने से लेकर अब तक खोला नही था | खुशी ने फिर से विराट को देख laptop को on किया तो laptop ने विराट की finger का scan मांग लिया |
“Shit...!!” खुशी पैर पिटती हुई बडबडायी |
खुशी की नजर फिर से विराट पर गयी, अब खुशी के लिए विराट की ऊँगली का scan लेने का मतलब शेर के मुहं में हाथ देने जैसा हो गया था | मगर खुशी के अंदर खुराफात ही कुछ ऐसी हो रही थी, वो इस risk को भी उठाने के लिए ready हो गयी | खुशी अपने बाल ठीक कर laptop के साथ बेड पर विराट के पास जाकर खड़ी हो गयी | उसका दिल जोरो से धकड़ रहा था और पैर भी काँप रहे थे, फिर भी उसने विराट का हाथ पकड़ उसकी ऊँगली laptop पर लगवानी चाही, मगर विराट नींद में ही हाथ को झटक लेता है | एक पल के लिए खुशी की धडकन रुक गयी, खुशी ने धीरे से विराट के चेहरे की तरफ देखा, तो वो अभी भी सो ही रहा था | अपने हाथ को किसी तरह कापंने से रोकते हुए खुशी ने दूसरी बार try किया | इस बाद वो ऊँगली को scan कराने में कामयाब हो गयी | Laptop on हो गया | खुशी फिर से चेहरे पर जीत की मुस्कान लिए बालकनी में चली गयी | विराट अभी भी सो ही रहा था | बालकनी में खुशी laptop के साथ एक chair पर बैठती हुई अपने mobile से एक call लगाती है | दूसरे ही पल अर्जुन चाणक्य पंडित मुस्कुराता हुआ वहाँ प्रकट हो गया |
“मैंने विराट ठाकुर को तब से जानता हूँ, जब उसको सही से दाढ़ी भी नही आयी थी...|” अर्जुन खुशी के सामने बैठती हुई “उसकी एक बात मुझे हमेशा से अच्छी लगती है, वो किसी भी काम को focus से करता है, चाहे वो business हो, प्यार हो या दुश्मनी...|” अर्जुन थोड़ा गम्भीरता के साथ “उसका अपने ऊपर negative way में focus मत लाओ, सभाल नही पाओगी...|”
“बताने के लिए thanku, अब काम की बात करे...?” खुशी पर कोई फर्क नही पड़ा |
“Training कैसी चल रही है...?” अर्जुन ने पूछा |
“थोड़ा सा time लगेगा...|” खुशी laptop में कुछ ढूंड रही थी |
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-325 |
“तुम्हें तो अच्छी तरह पता है, अमीरों का...|” अर्जुन बोल ही रहा था |
“Time ही money है...|” खुशी अर्जुन की आँखों में देखते हुए “इसलिए मुझे उसकी कद्र आपसे ज्यादा है...|”
“तो फिर काम इतना slow क्यों है...?” अर्जुन मानने वाला नही था |
खुशी जवाब ना देते हुए laptop में कुछ खोज रही थी |
“मैंने सुना है, विराट ने तुम्हारे लिए आयलैंड खरीदा है...?” अर्जुन इधर-उधर की बाते करने लगा |
“इस time आप उसी पर खड़े है...|” खुशी ने आँखे laptop से जरा सी भी हिलने नही दी |
“अच्छा, जरा देखे तो, आयलैंड होते कैसे है...?” अर्जुन ने उठकर बालकनी से देखा |
रात में चाँद की रौशनी में आयलैंड की खूबसूरती दिखायी तो नही दे रही थी, मगर उसके size का पता चल रहा था |
“Wow, काफी बड़ा है...|” अर्जुन सच में impress था |
“मिल गया...|” अगले ही पल खुशी के चेहरे पर कुछ important file मिल जाने वाली खुशी थी |
अर्जुन उसकी तरफ बढ़ा, मगर खुशी ने उसे सामने बैठने का इशारा किया |
“तुम मुझ पर शक कर रही हो....?” अर्जुन रुककर सामने आकर बैठ गया |
“अभी तक आप पर यकीन करने वाली कोई बात हुई भी तो नही ना...?” खुशी ने अर्जुन की आँखों में देखा |
“मैंने तुम्हें बनाया है खुशी, मैं...|” अर्जुन बोल ही रहा था |
“तभी तो आपकी दी हुई education का use कर रही हूँ...|” खुशी वापिस laptop को देखते हुए “Account number बोलिए...|”
अर्जुन दो पल की ख़ामोशी के बाद एक number और दूसरी details बता देता है |
“Funds transfer हो रहे है...|” खुशी ने enter मारते ही सामने screen पर amount transfer की details उभरकर आ गयी |
दूसरे ही पल अर्जुन के साथ खुशी को भी mobile के message की tone सुनी |
“Done...!!!” कहते हुए अर्जुन उठकर गायब होने लगा |
“क्या मुझे कुछ समझाने की जरूरत है...?” खुशी ने पीछे से उसे टोक दिया |
“क्या तुम्हें लगता है...?” अर्जुन ने खुशी की आँखों में देखा |
“मेरा एक-2 आंसू विराट के लिए nuclear boom जैसा है...|” खुशी अर्जुन को देखते हुए “ऊपर से मैं acting भी अच्छी कर लेती हूँ तो...|” खुशी वापिस laptop को बंद करती हुई “आगे तो आप समझ ही गये होंगे, मेरे कहने का मतलब...?”
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-325 |
“अगर बताती भी ना, तब भी मुझे पता था...|” अर्जुन ने बोला |
“फिर भी time-2 पर याद दिलाते रहना चाहिए, memory का पता नही कब धोखा दे जाये...|” अब खुशी ने अर्जुन को जाने का इशारा किया |
अर्जुन फिर से मुस्कुराते हुए गायब हो गया और खुशी सोचती हुई अंदर चली गयी | विराट अभी भी सो रहा था, खुशी ने धीरे से laptop को वापिस रखती हुई विराट के सामने खड़े हो अपने पत्थर look के साथ उसे देखने लगी | अगले ही पल खुशी के कपड़े नीचे फर्श पर थे और खुशी विराट को बाँहों में ले उसके गाल से अपना गाल सहला रही थी |
“किसी खुशी में Mrs. खुशी ठाकुर हमारे ऊपर महेरबान हो रही है...?” विराट ने आधी नींद में ही खुशी की पीठ सहलाते हुए पूछा |
“महेरबानी तो दूर, उस पागल को तो सोने में ही होश नही है...|” खुशी ने विराट के कान में बोलते हुए विराट के हाथो को नीचे कर दिया था |
“तुम्हें कितनी बार बोला है, जब मैं...|” विराट ने अभी भी आँखे नही खोली थी |
“इस time मैं किसी के बीच में नही आयी हूँ...|” खुशी अब विराट के दोनों हाथो को पकड़ बेड से सटाकर उसके ऊपर सवार होती हुई “तुम उसे प्यार नही कर रहे हो, तो...|”
“तो...?” विराट ने आँखों में नींद भरी होने के बाद भी उन्हें धीरे से खोला |
“अब तुम पर मेरा हक है...|” खुशी अपनी शंकी जैसी आँखों के साथ विराट के करीब आते हुए “अब मैं जो चाहूँ, तुम्हारे साथ कर सकती हूँ...|”
“क्या करना है...?” विराट ने थोड़ा और आँखे खोली |
“Just wait and watch...|” कहते हुए खुशी विराट को बुरी तरह गर्दन पर kiss करने लगी |
“मेरे 1 करोड़ो महीने का खर्च कराकर ये सीख रही हो क्या...?” विराट खुशी के सर को सहलाते हुए बोला |
“अभी तुम्हें देखा ही क्या है...?” खुशी ने दबी, मगर मदहोश कर देने वाली आवाज के साथ विराट के कान में बोला |
“देखा ना, तुम्हारी बेवकूफी का एक नमूना...|” विराट अब पूरी आवाज खोलते हुए “तुमने fund transfer किये और ये नही सोचा, उसके message और call भी आती है...?”
विराट ने 2 मिनिट पहले की आयी bank की call और message को याद करते हुए बोला | अगले ही पल खुशी रुक गयी |
“जब तुमने laptop को open कराया तो mobile को भी उठाकर ले जाती..|” विराट ने आगे बोला |
खुशी विराट के ऊपर से उठती हुई उसकी आँखों में देखते हुए side में लेट गयी | विराट खुशी के reaction देख रहा था |
“मैं किसी भी काम की नही हूँ....|” खुशी निराशा के साथ बेड पर बैठती हुई अपनी कपड़े उठाने लगी |
“तुम्हें किसने कहा, मैंने तो ऐसा नही बोला....?” विराट ने फिर से खुशी को अपने ऊपर खींच लिया |
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-325 |
“मैं जो भी काम करने जाती हूँ, वो गलत ही होता है...|” खुशी झुकी गर्दन के साथ बोली |
“ये सोचकर तुम गलत काम कर रही हो...|” विराट अब खुशी के ऊपर आते हुए “काम गलत करने से गलत नही होता, उसको ना करने से वो गलत होता है |” विराट खुशी के चेहरे के भावहीन होने के बाद भी उसे चुमते हुए “तुम try तो कर रही हो ना...?”
“ऐसे try का क्या फायदा, जिसमे बस loss ही होता रहे...?” खुशी विराट में interest ना लेते हुए “मैं Aroma foundation के project में मेरी गलती की वजह से तुम्हें 50 billions का loss हुआ, और फिर...?”
“तुम्हें किसने बोला, मुझे Aroma foundation में मुझे loss हुआ है...?” विराट थोड़ा हैरान था |
“What, मतलब वो जो loss...?” खुशी के पत्थर चेहरे पर भी हैरानी वाली भाव थे |
“कुछ नही...|” विराट ने बात को टालना चाहा |
“नही, बताओ मुझे...|” खुशी ने विराट को side में धक्का दिया और उसके ऊपर आकर बैठ गयी |
“What...?” विराट ने नादान बनते हुए बोला |
“विराट...!!!!” खुशी का स्वभाव कड़क होने लगा था |
“एक शर्त पर...|” विराट ने बोला |
“क्या...?” खुशी के माथे पर लकीरे पड़ने लगी थी |
“मुझे देखना है तुम इस time पर प्यार कैसा करती हो...?” विराट के हाथ खुशी के चेहरे से होते हुए गर्दन के नीचे पहुंच गये थे |
“क्यों पत्नी से मन भर गया क्या...?” खुशी ने विराट की आँखों में देखा |
“क्या तुम खुदको मेरी पत्नी नही मानती...?” विराट ने खुशी को हिलाया |
“झेल नही पाओगे...?” खुशी की आँखे छोटी हो गयी थी |
“बाते करने से अच्छा है, करके दिखाया जाये...?” विराट ने खुशी को challenge दिया |
“सभालो फिर...|” अगले ही पल खुशी ने अपने नाख़ून विराट की बाजुओ में गाढ़ दिए थे |
“आऊ...च...|” उसके बाद पूरी रात विराट के मुहं से बस यही निकलता रहा |
To be continue…
I hope you all like this story Love story, Behind the story of भोली खुशी part-325. So reader, Please comments and
share this story with you friends and family and add your valuable thoughts
to….!!!
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-325
Reviewed by Mr.Singh
on
September 10, 2020
Rating:

Ab virat ki patthar Khushi se problem km ho gaye h nice part
ReplyDeleteKbhi kbhi lgta hai khushi ka andr koi alg hi atma a jate hai
ReplyDeleteexcellent story as always and eagerly waiting to read the next update
ReplyDelete🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
Always 💜💜💜💜 U Boss
Jabardst😍😍😍👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻💐💐💐💐
ReplyDeleteNice
ReplyDelete