Love story, Behind the story of भोली खुशी part-381

 

Behind the story of भोली खुशी part-381

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-380
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-381

शाम के time रुकुल अपने घर पर बैठी laptop में कुछ काम कर रही थी और उसका भाई बैठा mobile पर game खेल रहा था | सुभाष थोड़ा बाहर बैठा TV में busy था |

“क्या पूरा दिन game खेलने में लगा रहता है...?” मम्मी उसके सर पर मारते हुए “तुझे अपनी बहन नही दिखती क्या...?”

“उसे देखता हूँ, तभी तो game खेल रहा हूँ...|” भाई जवाब देते हुए “मुझे भी तो game developer बनना है...|”

“उसके लिए mobile पर game नही, laptop पर ऊँगली घिसानी पडती है...|” रुकुल ने उसके सर पर मारा |

“तेरा office कैसा चल रहा है रुकुल...?” सुभाष ने रुकुल का ध्यान खींचा |

“अभी तो सब बिखरा हुआ है पापा...|” रुकुल एक भी idea पास ना होने का सोचकर “पता नही क्या होगा...|”

“जरा ये सुनो...|” रुकुल की बात का जवाब ना देकर सुभाष ने सबका ध्यान खींचा |

“क्या हुआ...?” मम्मी उसकी तरफ बढ़ गयी |

सुभाष ने volume खोल दी |

“भारतीय मूल के अमेरिकी business man, ठाकुर बंधुओ ने फिर से एक बार नया कीर्तिमान रच दिया है...|” News reporter पीछे तुषार, कृष्णा और नरेंद्र की photos के साथ “अमेरिका के हवाई में fishing business की सबसे बड़ी company बनकर उभरी The Thakurs fishing company आज पूरे अमेरिका में चर्चा का विषय बन गयी है, आपको बताते चले, हवाई में fishing कारोबार तकरीबन 400 billions का होता है, जिसका 95 % अधिकार अब The Thakurs fishing company का होगा...|”

“95 %, मतलब...|” सुभाष से बोला नही जा रहा था |

“360 billions dollar...|” पीछे खड़ी रुकुल आँखे फाडे बोल रही थी |

हर कोई रुकुल को देख रहा था, जो किसी दूसरे ही calcuation में लगी हुई थी |

“इतना पैसा ये कमाते कैसे है, इतना दिमाग लाते कहाँ से है...?” भाई ने सवाल किया |

“इनके लिए सब normal है...|” सुभाष ने बोला |

“ये रोज की बात नही है...|” रुकुल सोचते हुए “ये पैसा The Thakurs ने नही कमाया है...|”

“मतलब...?” मम्मी रुकुल को देखते हुए “उन्होंने चोरी किया है क्या...?”

“गौरव...|” रुकुल result पर पहुंचते हुए “उसने खुदको साबित किया है...|”

“जैसा कि हमारे report मिली है, The Thakurs का ये business उनकी अगली पीढ़ी के रूप में गौरव ठाकुर सभालेगे...|” रुकुल के साथ reporter भी बोल दी |

रुकुल की पूरी family उसे ही देख रही थी और रुकुल किसी दूसरी उलझन में उलझी हुई थी |

 

रजत अपने room में बैठा laptop पर काम कर रहा था, कितने ही papers उसके बगल में रखे हुए थे, जिन पर कुछ codes लिखे थे | तभी पीछे से किसी ने खरास साफ की | रजत पलटा तो शालनी का hologram हाथ बांधे खड़ी थी |

“Mom...!!!?” रजत झटके से उठते हुए शालनी के पास जाकर खड़ा हो गया |

“कैसा है मेरा बेटा...?” शालनी रजत के चेहरे को छूते हुए बोली |

“यहाँ आकर थोड़ा बड़ा होना सा feel होता है...|” रजत खुदके बारे में सोचकर मुस्कुराते हुए “ऐसा लगता है, मैं पापा की age में चला गया हूँ...|”

अलगे ही पल शालनी और खुद रजत भी मुस्कुराने लगे |

“काम कैसा चल रहा है तेरा...?” शालनी ने सामने बिखरे papers और खुले laptop को देखते हुए पूछा |

“कुछ भी नही mom, सब कुछ zero है...|” रजत हाथ उठाते हुए बोला |

जिसे सुनकर शालनी का चेहरा उतरने लगा |

“Mom...|” रजत शालनी के चेहरे को देखते हुए “Don’t be upset, मैंने ये तो नही बोला, मैंने try करना छोड़ दिया |”

“गौरव पूरा हवाई खरीद लाया...|” शालनी ने बोला |

सुनते ही रजत थोड़ा सोच में पड़ गया |

“450 billion dollars...|” शालनी words पर जोर देते हुए “उसने अपने नाम कर लिए, अब तक विराट भी इतना नही कमा पाया है...|”

“आपको गौरव से जलन हो रही है mom...?” रजत ने शालनी की आँखों में देखते हुए पूछा |

“नही, मुझे डर लग रहा है...|” शालनी रजत के कंधो पर हाथ रखते हुए “कहीं मेरा बेटा तो खुदको साबित करने में पिछड़ नही जायेगा...?” शालनी की आवाज कांप रही थी |

“Mom, trust me...|” रजत शालनी को हिम्मत देते हुए “आपके और dad के संस्कार इतने भी week नही है, जो रजत ठाकुर पीछे रह जाये...|”

“बेटा, मैं...|” शालनी की आँखे टपकने लगी थी |

“आप बस अपना और dad का ख्याल रखिये और उनसे बोलियेगा, उनका बेटा, उनके नाम को नीचे नही रहने देगा...|” रजत ने हल्की सी मुस्कान के साथ बोला |

“अपना ख्याल रखना...|” कहते हुए शालनी गायब हो गयी |

अगले ही पल रजत ने अपना सर पकड़ लिया था | उसके दिमाग में कोई idea नही आ रहा था, वो ऐसा क्या करे, जिससे वो उस company को फिर से अपने पैरों पर खड़ा कर सके | दूसरी तरफ शालनी ने अपनी call cut की और बगल में देखा |

“क्या बोला उसने...?” बेड पर लेटे कृष्णा ने सवाल किया |

“वो कर लेगा...|” शालनी उसकी बगल में लेटते हुए उसके सीने पर हाथ रख लेती है |

“भगवान करे, वो कर ले...|” कृष्णा ने एक लम्भी साँस भरते हुए बोला |

“क्या हम कुछ...?” शालनी ने थोड़ा झिझक के साथ बोला |

“ये सच उसका ही तो है...|” कृष्णा उसके हाथ पर हाथ रखते हुए “मगर जब उसे यही नही पता होगा, इसे सभालना कैसे है तो...?” थोड़ा परेशानी के साथ कृष्णा “उसकी अब help करने का मतलब है, आगे चलकर उसका पिछड़ जाना, क्या तुम यही चाहती हो...?”

“मैं तो चाहती हूँ, मेरा बेटा अपना मुकाम हासिल करे...|” कहते हुए शालनी ने आँखे बंद कर ली |

कृष्णा अभी भी आँखे खुली रख सोचता रहा |

 

दूसरी तरफ morning में खुशी विराट से ऐसे चिपक कर सो रही थी जैसे बच्चा अपनी खिलौने से चिपककर सोता है | विराट की आँखे खुल चुकी थी, मगर वो खुशी को disturb नही करना चाहता था, इसलिए mobile से ही अपना काम कर रहा था | तभी silent mode पर उसे एक call आयी |

“जी mom...?” विराट ने बोलने की आवाज को भी हल्का रखा |

“खाना नही खाया क्या...?” Speker पर mobile लिए अपने बेड पर बैठती बिल्लों ने थोड़ा कड़क आवाज में बोला |

“बस उठ रहा था mom...|” विराट ने खुशी को देखते हुए आवाज नीची रखी थी |

शायद first time बिल्लों और तुषार ने विराट की आवाज इतनी धीमी सुनी थी, इसलिए विश्वास नही कर पा रहे थे |

“गले को क्या हुआ तेरे, इतना धीमा क्यों बोल रहा है...?” बिल्लों ने आगे पूछा |

“कल कुछ ठंडा खा लिया था, शायद इसलिए थोड़ा बैठ सी गयी है...|” खुशी की नींद ना टूटे, विराट उसका पूरा ख्याल रख रहा था |

जिसे बिल्लों और तुषार अच्छी तरह समझ रहे थे, मगर विराट को एक normal इंसान की तरह बात करते सुन दोनों को सकुन मिल रहा था |

“वो महारानी कहाँ है, उठी नही अभी तक...?” बिल्लों ने आगे सवाल किया |

“उठ गयी है mom, bathroom में है...|” विराट ने फिर से बहाना लगाया |

“ये झूठ बोल रहा है...|” तुषार ने दबी आवाज में बोला |

“उसने 2 दिन पहले doctor से checkup की date थी, क्या report है...?” बिल्लों ने तुषार को शांत करते हुए पूछा |

अब विराट की बोलती बंद हो गयी, उसे तो याद ही नही था, ऐसा कुछ भी होना था |

“मतलब उसने नही कराया...?” बिल्लों फिर से कड़क आवाज में “और उसके रूप के चक्कर में तू भी भूल गया...?”

“ऐसा नही है mom, उसने कराया होगा...|” विराट अपने माथे पर हाथ रखे हुए “शायद बताना भूल गयी होगी...?”

“तुझे पूछना याद क्यों नही रहा...?” बिल्लों फिर से विराट को डांटते हुए “तेरा बच्चा नही है क्या...?”

“Sorry mom, meeting के चक्कर में...|” विराट सफाई दे ही रहा था |

“विराट...!!!” बिल्लों गरजी थी |

“मैं भूल गया mom, sorry....|” विराट ने गलती मान ली |

“उसके पेट में तेरा बच्चा है विराट...|” बिल्लों द्रड words में “जितनी जिम्मेदारी उसके है, उससे ज्यादा तेरी है...|”

“जी mom...|” विराट ने बोला |

“जैसे ही वो उठे, मुझे बात करने के लिए बोलना...|” बिल्लों ने बोला |

“जी mom...|” विराट एक आज्ञाकारी बेटे की तरह बोला |

बिल्लों ने call cut दी और विराट फिर से खुशी को देखने लगा, जो मीठी नींद ले रही थी | बिल्लों सोचकर गीली आँखों के साथ तुषार को देखने लगा |

“भगवान सबके साथ इंसाफ करता है...|” तुषार ने उसके कंधे पर हाथ रख लिया |

बिल्लों उसके हाथ को चूम लेती है |

 

राहुल morning में गुरद्वारे से बूढ़े से बात कर शर्मा की shop के तरफ चल दिया था | आज उसका मुड़ अच्छा था, कल उसने सुनीता को अपने पैसों से shopping करायी थी और सुनीता अभी भी उसके साथ खड़ी थी, यही उसके लिए सबसे बड़ी बात थी |

“ओहे होए, क्या सीन है...?” तभी एक लड़की की आवाज में उसका ध्यान थोड़ दिया |

राहुल ने उस तरफ देखा, 4 लडकियों के group में खड़ी एक लड़की राहुल को देखकर बोल रही थी | राहुल उन पर ध्यान ना देते हुए अपने रास्ते चलने लगा |

“ये गोरा रूप कहाँ लेकर जायेगा चिकने...?” तभी दूसरी लड़की राहुल के पीछे चलते हुए “हमारा ही boyfriend बन जा ना...?”

राहुल समझ नही पा रहा था, अब तक तो लड़के ही उसके सर में दर्द करके रखते थे, अब ये लडकियाँ भी...|

“अरे सुन ना...|” तीसरी लड़की पीछे से “चल PVR में movie देखने चलते है...?”

“या फिर CP चलेगा घूमने...?” चौथी लड़की बोली |

“आपको मुझसे कोई काम है....?” राहुल ने रुकते हुए सवाल किया |

“काम तो तेरे इस गौरे रूप से है...|” पहली लड़की राहुल के गाल को touch करने की कोशिश में “कसम से, बच्चे भी दूध से होंगे...|”

“क्या बोल रही है आप...?” राहुल को विश्वास नही हो रहा था, यहाँ पर एक लकड़ी भी ऐसा कुछ बोल सकती है ?

“Date पर चल ना हमारे साथ...?” जैसे ही दूसरी लड़की ने राहुल को touch करने की कोशिश की |

अगले ही पल चंचल ने आकर उसका हाथ पकड़ लिया | चंचल को देख राहुल पूरा मामला समझ गया |

“अगर किसी ने इसे touch करने की कोशिश की तो...|” चंचल राहुल की acting उतारते हुए “हाथ के इतने टुकड़े करूंगा...|”

“करूंगा नही, करूंगी...|” तभी चौथी लड़की ने उसे याद दिलाया |

“हाँ-2...|” चंचल फिर से बोलती हुई “हाथ के इतने टुकड़े करूंगी, doctor भी गिनती भूल जायेगा...|”

“क्या पागलपन है ये...?” राहुल भी मुस्कुरा दिया |

“मैं तुम्हें इन गुंडीयों से बचा रही हूँ....|” चंचल ने hero वाले style में बोला |

“Stupid...|” मुस्कुराते हुए राहुल अपने रास्ते चल दिया |

“Listen ना...|” चंचल अपनी friends के साथ उसके पीछे चलने लगी |

“क्या है, क्यों परेशान हो...?” राहुल ने उसे देखा |

“देखो, अब तो मैंने भी तुम्हें गुंडीयों से बचा लिया है, अब तो हाँ कर दो...|” चंचल ने राहुल का रास्ता रोक लिया था |

“तुम अपना और मेरा time west कर रही हो...|” राहुल थोड़ा गम्भीरता के साथ “जाकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो...|”

“Listen Mr. जो भी तुम्हारा नाम हो...|” पहली लकड़ी कड़क आवाज में “हमारी friend बहुत अच्छी है, इसका ये मतलब मत समझना, तुम ज्यादा भाव खाओगे...|” लड़की तनती हुई “She loves you, चुपचाप accept कर लो, वरना हमें दूसरे भी तरीके आते है...|”

“मैंने इसका कही देखा है...|” तीसरी friend दिमाग पर जोर डालते हुए बोली |

“मेरी बात ध्यान से सुनो...|” राहुल फिर से चंचल को समझाने की कोशिश करने लगा |

“मुझे कुछ नही सुनना, आज तो मैं answer लेकर जाउंगी, वो भी हाँ में...|” चंचल कहाँ सुनने वाली थी |

“Give me your mobile...|” राहुल ने चंचल का mobile माँगा |

“Dad को कहने से कुछ नही होने वाला...|” चंचल अपने बाल झटकने के साथ mobile राहुल की तरफ करती हुई “वो तो पहले से यही चाहते है |”

“अपना ख्याल रखना...|” राहुल mobile में कुछ open करने के साथ वापिस mobile चंचल के हाथ में दे उसके गाल को थफथफाकर चलते हुए “तुम सच में बहुत अच्छी लड़की हो...|”

“अरे सुनो तो...|” दूसरी लड़की उसे बुलाती रही |

चंचल आगे जाते राहुल को देख ही रही थी |

“Oh shit...!!!” तभी तीसरी लड़की चंचल के mobile पर राहुल का profile देखते हुए “मैं बोल रही थी ना, मैंने इसे कही देखा है, ये तो....|”

“राहुल ठाकुर है...|” चंचल नाम पढने के साथ बोली |

“राहुल ठाकुर...|” चौथी लड़की दिमाग में जोर डालने लगी |

“The Thakur empire से...|” चंचल ने जैसे ही आगे पढ़ा, सबकी आँखे बड़ी हो गयी |

“तेरी तो निकल पड़ी चंचल, ये तो rich kid का भी बाप निकला...|” पहली लड़की उछलने लगी |

“मुहं से भी तो बोल सकता था, इस तरह style में बताने की जरूरत क्या थी...?” दूसरी लड़की ने दूर जा चुके राहुल को देखते हुए बोला |

“उसने mobile से मुझे अपने rich होने के बारे में नही बताया...|” एक जोड़ी टपक चुके आंसुओ के साथ चंचल हंसती हुई “वो पहले से engage है, ये बताया है...|”

चंचल की गीली आँखों को देखने एक साथ सारी friends ने जब mobile को देखा, तो सबकी आँखे बड़ी हो गयी | सुनीता के साथ राहुल की photos mobile पर दिख रही थी | चंचल रोती हुई भी हंस रही थी |

To be continue…
I hope you all like this story Love story, Behind the story of भोली खुशी part-381. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!

 

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-381 Love story, Behind the story of भोली खुशी part-381 Reviewed by Mr.Singh on November 26, 2020 Rating: 5

1 comment:

  1. Excellent story as always and eagerly waiting to read the next update
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.