Behind the story of भोली खुशी part-330
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-330 |
पूरे आयलैंड पर बड़ी तेजी से construction का काम चल रहा था, वो छोटा सा आयलैंड, भारी-2 मशीनों की वजह से ऐसा लग रहा था, मानों आयलैंड को जड़ से उखाड़ा जा रहा हो | वहाँ के हिरण और कछवे परेशान ना हो, इसलिए उनको एक बड़ा सा बाड़ बना उसमें छोड़ दिया गया | कोई भी उल्टी-सीधी हरकत ना कर सके, उसके लिए सारे security guards मुस्तैदी से सब पर नजर रखे हुए थे |
“क्या पागलपन कर रही हो खुशी...?” सुमंद्र के किनारे की तरफ खींचती खुशी को रोकते हुए विराट ने बोला |
“तुम्हें सारे काम पागलपन ही क्यों लगते है...?” सामने आ रहे एक बड़े से पत्ते को हटाते हुए खुशी भड़की |
“क्योंकि तुम्हारे किये काम कोई normal mind वाला आदमी नही कर सकता...|” विराट ने जवाब दिया |
“एक बार वहाँ चलो, फिर बताती हूँ...|” खुशी एक नजर उसे घूरते हुए आगे अभी भी विराट को खींच रही थी |
“पर वहाँ जाना क्यों है...?” विराट खुशी को बाँहों में भरते हुए “देखो ना, कितना हसनी मौसम है, कितनी शांति है यहाँ पर...|” विराट खुशी के चेहरे पर आये बालों की लटो पर फूंक मारते हुए “यही कुछ कर लेते है ना....?”
“जब मुझे कुछ काम होता है, तभी तुम्हें ये कुछ याद आता है...|” खुशी विराट को पीछे की तरफ धकेलते हुए “वैसे तो time है ही नही मेरे लिए...|”
“ऐसा कुछ नही है...|” विराट खुशी पर फिर से try करते हुए “तुम्हारे साथ time बिताने के लिए पूरा आयलैंड खरीद लिया, अब क्या जान लोगी...?”
“ये मेरे लिए खरीदा है या अपने फायदे के लिए...?” खुशी अब अकेले ही किनारे की तरफ बढ़ गयी |
“सुनो ना please...|” विराट उसके पीछे चल दिया |
“नही, पहले मेरी बात सुनो, तब कुछ बोलना...|” खुशी ने विराट को रोक लिया |
“मैं तो always सुनने की लिए तैयार रहता हूँ, बस तुम ही नखरे करती रहती हो...|” विराट ने खुशी को फिर से बाँहों में लेने लगा |
“Look it here...|” खुशी ने अपना mobile सामने कर दिया, जिसमें एक लडके की photo थी |
“देख ली मैं, nice boy...|” विराट ने इस बार खुशी को पीछे से बाँहों में ले लिया था |
“ये central minister कदम शर्मा का बेटा है...|” खुशी ने बोला |
“मैं सुन रहा हूँ...|” विराट खुशी के बालों से खेलने लगा |
“मैं सोच रही थी, चेतना से इसकी शादी हो जाये तो कैसा रहे...?” खुशी ने माथे पर लकीरे डालते हुए बोला |
“बहुत अच्छा...|” विराट के हाथ, खुशी के पेट पर चले गये थे |
अब खुशी एक आस के साथ विराट की तरफ घुमती हुई उसकी आँखों में देखने लगी |
“What...?” विराट समझ नही पाया था |
“चेतना का background इतना strong नही है, जो एक central minister के बेटे से उसकी शादी हो जाये...|” खुशी अपना औरत होने का पूरा फायदा उठाते हुए विराट के कान को काटने के साथ “क्यों ना तुम...|”
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-330 |
“Wait for a minute....!!!?” अगले ही पल विराट ने खुशी को अलग करते हुए “तुम्हारा मतलब, मैं चेतना के लिए उस छोटे से minister से बात करूं |”
“तुम करोगे...!!!” खुशी भी गुस्सा दिखाने लगी |
“नही...|” विराट का जवाब सीधा था |
“तो फिर भाड़ में जाओ...|” कहते हुए खुशी आगे बढ़ गयी |
“सुनो तो...|” विराट फिर परेशानी में उसके पीछे चल दिया |
खुशी अब जंगल से निकलकर रेत के पास पहुंच गयी थी | विराट जैसे ही उसके पीछे आया, सामने का नजारा देख उसके कदम रुक गये | सामने समुंद्र के किनारे पूरा party का arrangement किया गया था | Lunch, drinks, हल्का music और गप्पे मारने के लिए tables, chairs थी |
“Nice...|” विराट मुस्कुराता हुआ अब खुशी के साथ चलने लगा था |
“अब क्या हुआ, पहले तो यहाँ आना नही चाहते थे, अब ये nice हो गया...?” खुशी ने विराट को घूरा |
“तुम्हें बताना चाहिए था ना, या party arrange की गयी है...|” कहते हुए विराट खुशी से भी आगे निकल गया |
“कितना time लगा दिया तुमने...?” अपने हाथ में बियर की बोतल हिलाते, भूत no. 2 के साथ नचाते चंदु को देख रिचर्ड ने पूछा |
विराट बिना कोई जवाब दिए, खुशी को देख उसके पास बैठ गया | खुशी भी हवा में उड़ रहे उसके बालों को ठीक कर कैला के पास जाकर बैठ गयी, जो अपने बच्चो को fruits खिला रही थी | कोमल बगल की table पर अपने mobile में लगी हुई किसी से बहस कर रही थी और हर्ष DJ बना हुआ था |
“तुमने इन्हें hayer कर लिया....?” थोड़ा दूर घूमते एक guard को देखते हुए विराट ने रिचर्ड से पूछा |
“मैंने बेली को इनकी पूरी जिम्मेदारी सौप दी है, वो इन्हें अच्छी तरह handle कर सकता है...|” रिचर्ड ने बोला |
“तुम्हारे उस काम का क्या हुआ...?” विराट ने चंदु पर नजर मारते हुए सवाल किया |
“वो process में है...|” रिचर्ड ने विराट की बात पर ज्यादा ध्यान नही दिया |
मगर सुनकर विराट गम्भीरता के साथ रिचर्ड को घूरने लगा |
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-330 |
“What...?” रिचर्ड हैरानी में अपने हाथ खोलते हुए “ऐसी चीजो में time लगता है...|”
“मगर जो problem सामने है, उसमे time नही है...|” विराट ने table पर हाथ थोडा दबाव के साथ रखा था |
“तुम दोनों कुछ देर के लिए शांत नही बैठ सकते क्या...?” कैला ने थोड़ा कड़क आवाज में बोला |
“आज evening तक मुझे action चाहिये उस पर...|” विराट ने अपनी तरफ से बात को खत्म कर दिया था |
रिचर्ड परेशानी को दूर करने के लिए गर्दन हिलाता हुआ अपनी बियर की घूंट भरता है |
“OK every body, अब अभी यहाँ पर है तो एक game हो जाये...?” हर्ष सबके समाने आ गया |
Game का नाम सुनते ही बच्चे उछलने लगे | चंदु भी बच्चो में शामिल था |
“ये लोगो को कुछ अलग क्यों सुझता...?” विराट फिर से रिचर्ड के कान खाते हुए “जब देखो, वही पकाऊ game, कुछ meeting रखो, कोई सेमिनार करो, ये...|”
“हर time business-2 करते-2 तेरा दिमाग खराब हो गया है...|” रिचर्ड उसके पास से उठते हुए “तभी normal बातें भी कर लिया कर |”
“मतलब सही बात बोलो तो दिमाग खराब होना होता है क्या...?” विराट ने हाथ खोलते हुए जवाब दिया |
रिचर्ड जाकर कैला के पास बैठ गया | खुशी फिर से विराट को देखने लगी |
“तो game बड़ा ही simple है, हम सब अपनी life रोज ही जीते है...|” हर्ष अपनी गर्दन मटकते हुए “इस game में हम दूसरे की life जीने वाले है, like...|” हर्ष एक पल रुकते हुए “आपको acting करनी है, किसी दूसरे की...|”
हर कोई हर्ष का support करने लगा |
“बकवास, as always...|” विराट का हाथ अपने mobile पर जाने लगा |
“और इसकी शुरुवात करेंगे, Mr. विराट...|” हर्ष ने विराट की तरफ हाथ फैला दिया |
“क्यों हमेशा मरने के काम करता रहता है...?” कोमल परेशानी के साथ बडबडायी थी |
हर कोई विराट के लिए तालियाँ बजाने लगा, मगर खुशी पुराने दिनों की तरह कुछ ज्यादा ही खुश थी | शायद उसे फिर एक बार विराट के ख्याल जाने को मिलने वाले थे |
“मुझे नही खेलना ये boring खेल, ऊपर से मुझे acting भी नही आती...|” विराट ने दो तर्क दिए |
“हमें कहाँ आती है sir, ये तो खाली मजे के लिए है...|” चंदु जोश-2 में कुछ ज्यादा ही बोल गया |
मगर जैसे ही विराट की नजर उस पर पड़ी, वो दुबककर खुशी के पीछे जाकर बैठ गया |
“Come on विराट...|” रिचर्ड भी जोश में “वैसे ही करो ना, जैसे तुम बच्पन में लकड़ियों को पटाने के लिए किया करते थे |”
सब फिर क्या था, रिचर्ड ने बोल तो दिया था, मगर बाद में उसे एहसास हुआ, उसने किसके सामने क्या बोल दिया | खुशी को तो सुनने की देर थी, उसके तन-बदन में आग लग गयी थी | विराट ने रिचर्ड को घूरते हुए अपने सर पर हाथ मारा, मानों उसे पागल बोल रहा हो | मगर अब देर हो चुकी थी | खुशी उठकर जाने लगी |
“Ok...|” विराट ने बोला तो खुशी को समझाने के लिए था |
But सबने acting के लिए उसकी हामी समझ फिर जोश में तालियाँ बजा दी | खुशी विराट की acting के बारे में सोच फिर से बैठ गयी, मगर गुस्सा अभी भी उसके चेहरे पर था | जब विराट की किसी पर बस नही चला तो उसने हर्ष को घूरा, क्योंकि ये उसका idea था |
“मैं तो सबका time pass कर रहा हूँ, बस...|” हर्ष ने सफाई दी |
“चल अब ज्यादा भाव मत खा...|” रिचर्ड विराट के लिए ताली बजता हुआ बोला |
“पता नही क्या करना पड़ेगा...?” कहते हुए विराट सबके बीच में आकर खड़ा हो गया |
विराट को देखकर खुशी फिर से पिछली बात भूल मुस्कुराने लगी |
“किसकी acting करनी है...?” विराट ने उखड़े मुड़ में पूछा |
हर कोई उल्टी-सीधी चीजें बोलने लगा |
“विराट ठाकुर की...|” खुशी ने बोला |
विराट ने खुशी को देखा, जो अंधरुनी खुशी के साथ उसे देख रही थी | खुशी का idea कमाल था, क्योंकि खुद की ही acting करना, इस दुनियाँ में सबसे कठिन है |
“But कोई खुद की ही acting कैसे कर सकता है....?” चंदु ने कोमल ने पूछा |
“वहाँ देखो, पता चल जायेगा...|” कोमल ने नीची गर्दनऔर बड़ी आँखों के साथ चंदु को देखा |
विराट के लिए काम मुश्किल था, मगर विराट ठाकुर अगर मुश्किलों में टूट जाता तो आज यहाँ नही होता | सबकी तालियों के बीच 1 मिनिट सोचते विराट ने झटके से अपने हाथों को कुछ ऐसे झटका मानों अपना सूट उतरा हो | दूसरे ही पल हर कोई शांत हो गया | विराट इधर-उधर देखता हुआ खाली chair को बीच में लाकर उस पर बैठ गया और अपना mobile निकाल मानों अपने जूते खोलने की acting करने लगा |
“कितना real लगता है...?” कोमल सच में हैरान थी |
चंदु उसे इशारे चुप करता है |
“हाँ...?” तभी विराट की आवाज आयी |
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-330 |
खुशी भी अब पूरा ध्यान उस पर लगा रही थी |
“तुम्हें कितनी बार बोला है खुशी, किसी की बातों पर ध्यान मत दिया करो...|” हल्की सी डांट और ढेर सारा प्यार भरी आवाज में विराट बोला |
कैला भी बच्चो को शांत कर ध्यान से सामने का नजारा देख रही थी |
“क्या लोगो की बात सुनकर तुम मेरी care करना छोड़ दोगी, या मैं तुम्हारी...?” विराट एक पल रुककर दूसरे पैर का जूता खोलने की acting में “और मेरी ये समझ में नही आता, कौन सा मजा आता है, तुम्हें दूसरे की problem में टांग गुस्सा कर...?”
हल्की सी हंसी के साथ सबकी नजर खुशी पर घूम गयी, क्योंकि ये सच्चाई थी | मगर खुशी पर कोई फर्क नही पड़ा, उसका ध्यान किसी दूसरी ही चीज पर था |
“तुम्हें समझाया था ना, अपने ऊपर focus करो...|” विराट वापिस उठते हुए “मुझे तुम्हारी चिंता रहती है, ना कि तुम्हारी बेफिजूल की चिंता की...|”
विराट ने दूसरी तरफ से सुनने की acting की |
“Ok Fine....!!!” विराट बिलकुल सच्ची acting के साथ “हो जायेगा, but तुम promise करो, अपनी दवाई time पर लोगी...|”
सबने सोचा यही पर विराट अपनी acting खत्म कर देगा, इसके लिए सबके हाथ भी उठे |
“क्या मतलब सोचोगी दवाई के बारे में...?” विराट ने थोडा कड़क आवाज में बोला |
सब फिर से शांत और गम्भीर हो गये, मगर खुशी के चेहरे लम्बी सी मुस्कान थी |
“ठीक है, फिर मैं भी तुम्हारी problem के बारे में सोचूंगा...|” विराट ने हाथ हो झटक दिया |
कैला और रिचर्ड हल्के सुर में हंसने लगे |
“अब ये emotional drama बंद करो...|” विराट का कड़ा रुख सामने आने लगा था |
जिसे खुशी सबसे ज्यादा पसंद करती थी, इसलिए उसने अपने सर हाथ के सहारे table पर टिका लिया था |
“नही, मैं नही करूंगा...|” विराट कड़क आवाज में बोला |
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-330 |
अब विराट की नजर सच में खुशी पर थी, जिसने सच में उस सीन को feel कर अपना चेहरा cute सा बना लिया था |
“तुम्हें कितनी बार बोला है, problem के time पर अपना ऐसा face मत बनाया करो...|” विराट का गुस्सा सच में बढक गया था |
“My god, विराट सच ऐसा ही है...|” कैला ने मानों रिचर्ड को बताया |
रिचर्ड ने भी हाँ में सहमती जता दी | किसी का खुद पर ध्यान ना होने की वजह से खुशी ने अपना चेहरा और ज्यादा मासूम कर लिया था, जिसे देख विराट always पिघल ही जाता था |
“Fine...!!!!” विराट खुशी को घूरते हुए “कभी मेरी बात मानी है, जो आज मान जाओगी...?” विराट ने कहते हुए mobile नीचे कर लिया |
यहाँ पर deal चेतना की लिए बात करने को लेकर हुई थी |
To be continue…I hope you all like this story Love story, Behind the story of भोली खुशी part-330. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!

Excellent story as always and eagerly waiting to read the next update
ReplyDelete🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss
Nice acting by your words sir
ReplyDeleteVirat thakur acted himself
Excellent
Auusam story
ReplyDeleteNice story
ReplyDeleteNice story👌👌👌👌
ReplyDelete🔥🔥🔥🔥🔥🙊
ReplyDeleteGreat sir kya chracter hai virat ka gjab
ReplyDeleteBadiya
ReplyDeleteSuperb story
ReplyDeletevery very interesting 👌👌👌👌👌
ReplyDeleteSuper sir
ReplyDelete