Behind the story of भोली खुशी part-331
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-331 |
खुशी को घूरता हुआ विराट जाकर अपनी table पर बैठ गया | सबके साथ तालियाँ बजाते हुए हर्ष वापिस समाने आकर खड़ा हो गया | खुशी थोड़ा normal होकर सामने देखने लगी |
“तो आपने देखा, Mr. विराट काम के actor है...|” हर्ष सबको तालियाँ बंद करने के इशारे के साथ “अब देखा जाये, कौन इनकी acting को टक्कर देगा...|” हर्ष सब पर नजर मारते हुए “तो कौन आना चाहेगा...?”
सब एक-दूसरे को देख रहे थे |
“Mrs. खुशी ठाकुर...?” हर्ष ने खुशी की तरफ इशारा किया |
“जब ये acting करेगी, उसके बाद कोई acting करने लायक नही बचेगा...|” खुशी के बोलने से पहले ही विराट अपने mobile को check करते हुए “अच्छा रहेगा, ये सबसे last में acting करे...|”
विराट को देखने के बाद सब खुशी को देखने लगे थे, जिसके साथ ये दूसरी बार हुआ था | खुशी मन मोस कर बैठी थी |
“तो how is next...?” हर्ष ने सवाल किया |
“तुम जाओ ना...|” कैला ने रिचर्ड को ऊँगली लगायी |
“मैं क्यों, तुम जाओ ना...!!!” रिचर्ड उस पर भड़का |
“Mr. रिचर्ड...|” हर्ष ने रिचर्ड का नाम ले लिया |
रिचर्ड कुछ समझ पाता, उससे पहले कैला ने उसके लिए तालियाँ बजा दी | अब सबकी तालियाँ बजती देख रिचर्ड को उठकर सामने जाना पड़ा |
“अच्छा, तुझे भी acting आती है...?” विराट ने अपना mobile side में रख दिया |
रिचर्ड विराट को घूरने लगा, जो उसके मजे लेने के मुड़ में था |
“तो Mr. रिचर्ड, आप किसकी acting करने वाले है...?” हर्ष ने रिचर्ड का ध्यान विराट से तोड़ा |
“विराट ठाकुर की...|” रिचर्ड पूरे आवेश में बोला |
“क्या...?” हर्ष से पहले विराट हैरानी में बोला |
रिचर्ड जवाब ना दे हर्ष को जाकर बैठने का इशारा करता है |
“As you wish...|” हर्ष कंधे ऊपर कर side में जाकर बैठ गया |
सब बड़ी उत्सकुता के साथ रिचर्ड को देख रहे थे, क्योंकि विराट का सबसे बड़ा राजदार वही थी | रिचर्ड ने एक पल सोचने के साथ fruit stick उठाकर मुहं में रख ली |
“तू करने क्या वाला है...?” विराट बडबडाया |
रिचर्ड विराट को घूरता हुआ अपनी shirt की बाजु चढ़ा लेता है | हर किसी के लिए ये mistry बन गयी थी, आखिरी रिचर्ड ऐसा करने क्या वाला है | रिचर्ड अपनी shirt का ऊपर वाला बटन खोलने के साथ कैला को पास आने का इशारा करता है | कैला उत्सकुता के साथ जाकर रिचर्ड के पास खड़ी हो गयी |
“कोमल, एक dilog बोलना, विराट पैपर आ रही है...|” रिचर्ड ने कोमल से बोला |
“रिचर्ड no...!!!” विराट सख्त एतराज करते हुए “अगर तूने वो सीन किया था, I’ll kill you...!!!”
“क्यों, यहाँ सब अपनी मर्जी से acting करने आ रहे है ना...?” रिचर्ड को डर नही था |
“अब हम बच्चे नही रहे, try तो understand...|” विराट रिचर्ड की तरफ कदम बढ़ाते हुए “ये सब चीजे अब अच्छी लगती है क्या...?”
“कोई blue seen है क्या...?” चंदु ने धीरे से बात खुशी के कान में डाल दी |
फिर क्या था, खुशी table पर हाथ मारते हुए उठ गयी और विराट के कदम और सांसे रुक गयी | बाकी सब भी रुकी सांसो के साथ खुशी को देख रहे थे, जो विराट को वापिस बैठ जाने का order देती आँखों से देख रही थी |
“रिचर्ड...!!” विराट ने फिर रिचर्ड को देखा |
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-331 |
“तुम बैठ रहे हो या नही...?” खुशी ने विराट को घूरा |
विराट वापिस अपनी chair पर आकर बैठ गया |
“Carry on...|” कहते हुए खुशी भी अपनी chair पर बैठ गयी |
“वो खाली मेरा बच्पना था...|” विराट ने पहले ही खुशी को सफाई दे दी थी |
खुशी ने फिर खा जाने वाली नजरों से विराट को देखा तो विराट सांसे रोक सामने देखने लगा | रिचर्ड ने कैला से थोड़ी दूरी बनाते हुए कोमल को बोलने का इशारा करता है |
“विराट, पैपर आ रही है...|” कोमल ने dilog बोल दिया |
अगले ही पल रिचर्ड ने बिना कुछ बोले कोमल को बिल्कुल ऐसा देखा, जैसे विराट गुस्से के time सबको देखता है |
“So....?” रिचर्ड विराट की अकड वाली tone में बोलने की कोशिश करते हुए “तुम क्या चाहते हो, विराट ठाकुर उस लड़की के पीछे stupid बनकर घुमे, जो सबके सामने मुझे stupid बोले...|” रिचर्ड के सर पर बाल कम थे, मगर फिर भी वो विराट की तरह अपने बालो में हाथ फिराते हुए “विराट ठाकुर की भी अपनी एक class है, जिसमें पता नही कितनी high lavel की लडकियाँ आयी है और future में भी आएगी...|”
विराट ने सुनकर अपना चेहरा हथेली से ढक लिया, क्योंकि उसका सोचा हुआ पहले ही सही हो चुका था, उसका सर दर्द खुशी उसे ही घूर रही थी | मगर असली मुसीबत तो अभी आने वाली थी |
“Hey पैपर...?” अगले ही पल खुशी हैरान रहे गयी, क्योंकि रिचर्ड की एक बदली tone उसके कानो में पड़ी थी |
खुशी ने हैरानी में उस तरफ देखा तो, रिचर्ड किसी लड़की पर लट्टू लडके की तरह कैला के सामने react किया |
“तुमने मेरे message का reply नही दिया...?” रिचर्ड अपनी acting में थोड़ा बच्पना mix करते हुए “पता है, मैंने 12 AM तक wait किया |”
अगले ही पल झट से रिचर्ड ने कैला के कान में कुछ बोला |
“मेरे पास फालतू कामो के लिए time नही है...|” कैला पूरे भाव खाने के साथ acting करते हुए “वैसे भी तुम ही तो अपने friends को बोलते हो, मैं तुम्हारे type की नही हूँ...?”
“मैंने कब बोला...?” रिचर्ड ने ऐसी हैरानी जतायी, जैसी शायद ही किसी ने विराट के चेहरे पर देखी होगी |
रिचर्ड को ऐसी acting करते देख हर कोई सोच में था, विराट ऐसा कैसे कर सकता है |
“रिचर्ड बहुत हुआ, अब इससे आगे तूने कुछ भी किया तो...|” विराट उठकर बोला ही था |
“listen ना...|” रिचर्ड ने एक पूरी अदा के साथ कैला को अपनी एक बाजु पर झुकाते हुए उसके गाल से अपना गाल touch कर दिया था |
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-331 |
खुशी के तन-बदन में आग लगनी natural थी, क्योंकि विराट ऐसा रोमांस खाली उसके साथ ही नही करता था, ये उसकी फितरत में था |
“मैं बच्चा था उस time पर...|” खाली विराट ही खुशी के उस गुस्से की लपटें feel कर सकता था |
“क्या तुम्हें सच में लगता है, मैं ऐसा बोल सकता हूँ...?” रिचर्ड ने अपनी आँखों में गभीरता लाते हुए कैला की आँखों में देखा |
अब खुशी आपे से बाहर होने वाली थी | अपने लाल चेहरे के साथ खुशी ने विराट को देखा, जो किसी भी time वहाँ से भाग सकता था | तभी चंदु ने सीटी और तालियाँ बजाते हुए सबका ध्यान तोड़ दिया | खुशी बाहर से वापिस normal हो गयी, मगर अंदर से गुस्सा अभी भी उतना ही था | सबकी तालियों के बीच रिचर्ड और कैला अपनी chair पर आकर बैठ गये | विराट रिचर्ड को घूरे जा रहा था, मगर रिचर्ड पर कोई फर्क ही नही पड़ा |
“क्या बात है, यहाँ पर Mr. विराट and Mr. रिचर्ड की acting बराबरी पर थी...|” हर्ष वापिस सामने आते हुए “तो फिर देखा जाये, कौन इन दोनों पर भारी पड़ता है...?” हर्ष सबको देखने के साथ “कोमल अब तुम आओ...|”
“What....?” कोमल हैरानी के साथ “Are you mad...?”
“Come on कोमल, I know, तुम्हें भी बच्पन से acting का कीड़ा रहा है, तो...|” हर्ष ने कोमल का हाथ पकड़ उसे बीच में लाकर खड़ा कर दिया |
कोमल विराट को देखने लगी, जो पहले ही आने वाली मुसीबत की कल्पना से परेशान था |
“मुझे सच में acting में कोई interest नही है, मैं तो...|” कोमल बोल ही रही थी |
“कोमल तुम भी विराट की acting करके दिखा...|” खुशी की तरफ से order आ गया |
खुशी की बात सुनते ही विराट और कोमल ने एक साथ खुशी को देखा था |
“This is order...|” खुशी अपने हाथ बांधकर बैठ गयी |
“Yes madam...|” कोमल अपने बाल ठीक कर, mobile को हाथ में लेकर सबकी शांत होने का wait कर रही थी |
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-331 |
हर्ष ने इशारे के साथ सबको शांत किया |
“हाँ....!!!” अगले ही पल कोमल विराट के रौब में mobile कान से लगाये हुए “तुम्हारे मुहं से बहाने सुनने के लिए call नही किया मैंने...|” कोमल विराट की ही तरह थोड़े नीचे स्वर में चिल्लाती हुई “Give me solution...|” कोमल call cut करने के साथ mobile हाथ में नीचे कर “उस नाइजीरिया के project का क्या हुआ..?”
“Sir, ready हो रहा है...|” कोमल अपनी भी acting करती हुई “आज शाम तक...|”
“उसे तो अभी आधे घंटे बाद mail करना है ना...?” कोमल ने विराट की acting की |
“Sir, थोड़ी तबियत खराब हो गयी थी तो कुछ paper complet नही हुए है, जिसकी वजह से...|” अपनी acting करती कोमल बोल ही रही थी |
“तुम सब मेरा ही खून पीने के लिए इकट्ठा हुए हो क्या यहाँ...?” कोमल विराट के रूप में बुरी तरह भड़की थी |
सब कोई गम्भीर हो गया था | विराट भी शांति के साथ कोमल की acting को देख रहा था |
“जिसे देखो बहाने लगाने में लगा रहता है, किसी काम को time पर भी पूरा करके दिखा दिया करो, या ऐसे ही salary लिए जा रहे हो...?” कोमल ने विराट के रूप में आगे बोला |
“Sorry sir, 1 घंटे में हो जायेगा...|” कोमल ने गर्दन झुकाते हुए बोला |
सबके मन में विराट की एक negative छवि बन रही थी |
“Doctor को दिखाया तुमने...?” कोमल विराट के ही attitude में बोला |
सुनते ही खुशी के चेहरे पर हल्की सी smile आ गयी थी |
“जी sir, viral fever है...|” कोमल बोली |
“दवाई ली time से...?” विराट का सुर नीचा होने लगा |
“Sir वो...|” कोमल बेहतरीन acting करते हुए “बस just लेने वाली थी...|”
“Lunch कर लिया तुमने...?” कोमल ने माथे पर लकीरे डालते हुए बोली |
“बस sir, जा ही रही थी...|” कोमल ने थोड़ा घबराहट वाले words बोले |
“भगवान, सारे पागल मेरी ही किस्मत में भरे हुए है क्या...?” कोमल विराट की तरह अपना सर पकड़ते हुए बोली |
“Thanku....!!!” एक professional artist की तरह झुकने के साथ अपना act खत्म कर दिया |
वहाँ मौजूद हर कोई उसके लिए खड़ा होकर तालियाँ बजाने लगा | विराट भी खड़ा हुआ, मगर उसने कोई reaction नही दिया |
“मैं starting से जानता हूँ, तुम कमाल की actor हो...|” हर्ष मौके पर चौका मारने मुड़ में खुशी से “Madam, क्यों ना आप कोमल को भी अपने drama में...|”
हर्ष इतना ही बोल पाया था, तभी कोमल का mobile बजने लगा |
“मुझे कोई acting नही करनी, thanku...|” कोमल call pick करती हुई तेजी से अपने tablet की तरह बढ़ गयी |
“Ok everyone, अब कौन आएगा...?” हर्ष ने सबको बैठने का इशारा किया |
“Madam-2....!!!” चंदु ने खुशी की तरफ इशारा किया |
“Come on खुशी, अब दिखा दो अपनी acting का जलवा...|” कैला ने भी तालियाँ बजायी |
चारों भूत वहाँ होकर भी वहाँ नही थे, फिर भी सबको दिखाने के लिए उन्होंने भी खुशी का support किया | खुशी विराट को देखने लगी, जो कुछ नही बोल रहा था | Last में खुशी के पैर हिलने लगे |
To be continue…
I hope you all like this story Love story, Behind the story of भोली खुशी part-331. So reader, Please comments and
share this story with you friends and family and add your valuable thoughts
to….!!!

🔥🔥🔥🔥🔥
ReplyDeleteExcellent story as always and eagerly waiting to read the next update
ReplyDelete🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss
Good story
ReplyDeleteExcellent story. I love this story so much.
ReplyDeleteAfter reading Prem & Sonam's character.
I'm excited to read philosophy book
Sir can you please suggest me any good philosophy book
Superb virat ki class to lgage aj jbrdust is ke bad
ReplyDelete