Behind the story of भोली खुशी part-334
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-334 |
दोपहर का time था, और Thakurs का छोटा हो या बड़ा, हर कोई hall में बुत की तरह खड़ा एक room की तरफ देख रहा था |
“दिमाग सही है तुम सबका...?” इस घर पर जमा पूरे family को देख बिल्लों फिर से गर्म हो गयी थी |
आज मौका ही कुछ ऐसा था, आज किसी पर बिल्लों की डांट भी असर नही करने वाली थी |
“आपकी तो सेनिटर के साथ meeting थी ना...?” बिल्लों ने सबसे ज्यादा उत्सकु तुषार को घूरा |
“मैंने postponed कर दी, next month कर लेगे...|” तुषार ने भी बिल्लों की बातों को ignore किया |
बगल में खड़े विराट को दूसरी ही बैचेनी खाए जा रही थी |
“सब ठीक होगा, don’t worry...|” नरेंद्र ने उसके कंधे हो थफथफाया |
“वो बात नही है चाचू, ये पापा बनकर जिम्मेदारी निभाते कैसे है...?” विराट ने अजीब सा सवाल किया |
नरेंद्र भी बोहें ऊपर कर उसे देखने लगा |
“मेरा मतलब, जब से मुझे ये बात पता चली है...|” विराट अपनी भावनाओं को express ना कर पाने की वजह से “कुछ भारी-2 सा feel हो रहा है अंदर से...|”
“सबके साथ होता है...|” बगल में खड़ा कृष्णा जवाब देते हुए “जब टीना पैदा होने वाली थी, मुझे तो समझ में ही नही आता था, मैं क्या करूं, क्या ना करूं...?”
“पर आप तो इतने अच्छे पापा हो चाचू, कैसे...?” विराट ने धीरे से पूछा |
“इसे बच्चो का magic बोल सकते है, जब टीना पैदा हुआ और मैं उसे अपने हाथो में लिया...|” कृष्णा अपने हाथ सामने करते हुए “मानों सब कुछ समझ में आने लगा हो, उसे कैसे पकड़ना है, कैसे उसका ख्याल रखना है, यही सब...?”
दूसरी तरफ रजत, राहुल और गौरव में अलग ही बातों पर discussion हो रहा था |
“लगता है तेरा time आ गया...|” राहुल ने रजत से बोला |
“मैं तो कबसे wait कर रहा हूँ, कब मेरी line clear हो...|” रजत ने बडबडाते हुए बोला |
“अब भी कोई doubt है...?” राहुल ने अपना सूट ठीक किया |
“Mom Sweety के लिए नही मान रही है...|” गौरव अपनी धुन में था |
दोनों अजीब नजरों से उसे देखने लगे |
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-334 |
“What...?” गौरव पहले ही परेशान था |
“What, What....?” रजत गौरव को घूरते हुए “चाची नही मान रही तो इसमें हम क्या करे...?”
गौरव सोचने लगा, वे दोनों उसमे क्या कर सकते है | तभी room का दरवाजा खुलने के साथ सबका ध्यान उस तरफ चला गया | Doctors की पूरी फौज बाहर निकलकर आयी थी |
“Doctor...?” बिल्लों ने अपने धड़कते दिल को काबू में रख पूछा |
“She is pregnet...|” Doctor ने बोला |
सुनते ही पूरे घर में शोर मच गया | विराट सबको एक-दूसरे के गले मिलते देख room की तरफ बढ़ गया | बिल्लों के लिए खुशी इतनी बड़ी थी, जिसे ना सभाल पाने की वजह से उसके पैर लडखडा रहे थे |
“ये सच है...|” तुषार आगे आकर उसे सभाल लेता है |
बिल्लों अपनी गीली आँखों में साथ तुषार को देखने लगी, जो खुद गीली आँखों के साथ उसे देख रहा था | बिल्लों रोती हुई तुषार के बगल से लग गयी | विराट अंदर पहुंचा तो खुशी मानों उसका ही wait कर रही हो | विराट को देखते ही उसकी आँखे खुशी से बहने लगी |
“I’m so happy...|” कहते हुए विराट ने आगे बढ़ खुशी को जकड़ लिया |
“मैं भी...|” खुशी विराट को जकड़ लेती है |
बाहर का शोर अभी भी दोनों के कानो में पड़ रहा था |
“मैं कबसे इस पल का wait कर रही थी...|” खुशी एक संतुष्टि के साथ बोली |
“पल नही पागलपन...|” विराट ने मजाक ली |
“आआअह...|” खुशी ने विराट में कंधे पर मारा |
तभी दरवाजे पर knock हुई | विराट खुशी से अलग हट खड़ा हो गया | बिल्लों के साथ तुषार, कृष्णा, शालनी और नंदनी खड़े थे | उन्हें देखते हुए खुशी ने उठने लगी |
“रहने दो...|” अपनी गीली आँखों के साथ बिल्लों ने खुशी को बैठे रहने का इशारा किया |
“It’s ok mummy ji, मैं ठीक हूँ...|” कहते हुए खुशी उठ गयी |
सबके चेहरे पर खुशी थी, मगर कोई भी उसे words नही दे पा रहा था |
“मुझे पता है आप सब बहुत खुश है...|” खुशी आगे बढ़ बिल्लों का हाथ पकड़ते हुए “मगर आपको नही पता है, मैं इस खबर से कितनी खुश हूँ, मैं...|”
“बताने की जरूरत नही है...|” बिल्लों खुशी के चेहरे पर हाथ रखती हुई “तेरे चेहरे से पता चला है |”
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-334 |
“अब तुम कुछ काम मत करना, बस आराम कराना...|” तुषार जोश में “तुम्हें जो भी चाहिए बस order देना और सब तुम्हारे सामने होगा...|”
“उसे पता है, अपना ख्याल कैसे रखना है...?” बिल्लों उसे घूरने लगी |
“इसको नही पता mom...|” विराट बिल्लों की बात को काटते हुए “ये अपनी सेहत को लेकर...|”
“अपना मुहं बंद रखो और जाकर अपना काम करो...|” बिल्लों ने विराट को घूरने के बाद “मेरी बहु को पता है, उसे अपना ख्याल कैसे रखना है...?”
खुशी हल्की सी मुस्कान के साथ विराट को देखने लगी |
“तुम्हें जो करना है, जो चाहिए, तुम कर सकती हो...|” बिल्लों ने अपने साथ खड़े सबको देखते हुए बोला |
ये खुशी के लिए goldan chance था, जब वो किसी से भी अपनी बात को मनवा सकती थी |
“मुझे 1 weak के लिए घर जाना है...|” खुशी मौके पर चौका मारते हुए “Mom की बहुत याद आ रही है...|”
“No...!!!” विराट के मुहं एक अगले ही पल निकल गया |
हर कोई उसे घूरने लगा |
“मेरा मतलब ऐसी हालत में इसका जाना...|” विराट सफाई देने लगा |
“कब जाना है...?” बिल्लों ने पूछा |
अब खुशी जीत की मुस्कान के साथ विराट को देख रही थी |
जैसे ही बड़े वहाँ से निकले, घर के बच्चो ने आकर खुशी को घेर लिया | विराट उन सबको देख खुशी के जाने की वजह से थोड़ा उदास होकर बाहर चला गया | खुशी ने ये बात note कर ली थी, मगर उन सबके सामने जताया नही |
“Congratulation भाभी....|” Ice ने आगे बढ़ खुशी को गले लगा लिया |
“Thanku....|” खुशी को सच में खुशी थी |
“तो अब खुशी जी mummy बनेगी...|” रजत ने बोला |
“और तुम चाचू...|” खुशी ने बोला |
“ये तो बाप बनने का wait कर रहा है, वो भी बड़ी बेसब्री से...|” राहुल ने जानबुझकर बडबडाया, ताकि खुशी सुन ले |
खुशी ने सुनकर रजत को देखना चालू कर दिया |
“मुहं बंद रखा कर...|” रजत ने उसे घूरा |
“भाभी, baby का नाम मैं select करुंगी...|” ईशा आगे बढ़ खुशी के पेट पर हाथ रख लेती है |
“और उसे मैं trend करूंगा...|” सौरव बोला |
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-334 |
खुशी दोनों के चेहरों पर हाथ रख मुस्कुराती हुई हाँ में सर हिला देती है | तभी उसे किसी की कमी सी feel हुई |
“Sandy कहाँ है...?” खुशी ने Ice से पूछा |
Sandy का नाम सुनते ही सबके चेहरे serious हो गये | Sandy गर्दन झुकाए room एक बाहर खड़ी थी |
“क्या हो रहा है यहाँ...?” खुशी दरवाजे पर आकर खड़ी हो गयी |
“Nothing भाभी...|” घुमती हुई अपने आंसू पौछती Sandy जाने लगी |
“रुको...|” तभी खुशी की कड़क आवाज उसके कानो में पड़ी |
Sandy रूक गयी |
“क्या तुम्हें खुशी नही हूँ, मेरी pregnancy का सुनकर...?” खुशी ने पूछा |
“मैं बहुत खुश हूँ भाभी...|” गीली आँखे मगर चहकते चेहरे के साथ Sandy खुशी को देखते हुए “शायद ही कोई मुझसे ज्यादा खुश होगा...|”
“फिर मुझे ऐसा क्यों feel नही हूँ, सब मुझे मिलने आये, तुम नही आयी, सबने मुझे congratulate किया, but तुमने...?” खुशी के चेहरे पर सख्ती के भाव थे |
“आप गलत समझ रही है भाभी...|” Sandy जल्दबाजी में अपनी सफाई देते हुए “मैं इसलिए नही आयी, क्योंकि...?” Sandy से अपने words पूरी तरह बोले भी नही गये |
“क्योंकि, क्या...?” खुशी ने थोड़ा औरकड़क words में पूछा |
“कही फिर से आपको मेरी नजर ना लग जाये..|” कहते हुए Sandy की आँखे छलक गयी |
अगले ही पल खुशी ने Sandy का हाथ पकड़ा और hall के बीच में ले जाकर खड़ी हो गयी |
“मुझे सबसे एक बात करनी है, please सब इधर आइये...|” खुशी की आवाज पूरे घर में गूंज गयी |
अगले 1 मिनट में घर के सभी बड़े छोटे वहाँ मौजूद थे | विराट ने भी अपनी एक important call cut कर उस तरफ का रुख कर लिया था |
“क्या हुआ खुशी बेटा...?” तुषार ने आते हुए पूछा |
“खुशी, सब ठीक है ना...?” विराट के चेहरे पर हल्की सी घबराहट थी |
“मैं सबको कुछ बताना चाहती हूँ...|” खुशी ने विराट को देखने के बाद बिल्लों को देखा |
“क्या हुआ खुशी...?” बिल्लों का सीना भी धक-धक कर रहा था |
“मेरे baby का चेहरा सबसे पहले Sandy देखेगी...|” खुशी पूरी द्र्द्ता के साथ “विराट से भी पहले...|”
हर कोई सुनकर मुस्कुराने लगा और Sandy हैरानी में खुशी को देख रही थी | फिर से विराट की call आयी तो वो call pick कर side में चला गया |
“जब तुम्हारी नजर लगनी ही है, तो उसे पूरी लगाते है...|” खुशी ने Sandy के चेहरे पर हाथ रखा |
बिल्लों की आँखे गीली और Sandy रोती हुई खुशी के गले लग गयी |
“बस अपना काम करो..|” बिल्लों अपनी आँखे साफ कर वापिस room की तरफ चली गयी |
तभी मौका पाकर रजत खुशी के पास आकर खड़ा हो गया |
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-334 |
“भाभी क्या एक request कर सकता हूँ...?” रजत ने वापिस खुशी पर ध्यान दिया |
“रुकुल के बारे में है..?” खुशी सारे बच्चो के बीच अपने दूसरे रूप को side में रख देती है |
“नही, इसे website web-hosting लेनी है...|” Ice ने मजाक लिया |
“Set up ok...|” रजत ने Ice को घूरा |
“Problem क्या है...?” खुशी ने रजत का ध्यान खींचा |
“वो...|” रजत अपना सर खुजलाते हुए “आप भाई से बोलिए ना...|”
“क्या...?” खुशी समझ नही पायी थी |
“इसकी शादी जल्दी से करा दे...|” तभी प्रेम के साथ टीना प्रकट होती हुई “मरा जा रहा है बेचारा |”
“टीना...|” टीना का काफी बड़ा पेट देखते हुए खुशी उसकी तरफ लपक गयी |
“Congratulation...!!!” टीना प्रकाश होने के बाद भी खुशी के गले लग गया |
“Thanku...|” खुशी मानों सच में टीना के गले लगी हो |
“हम भी है यहाँ...|” प्रेम ने अपने पुराने अंदाज में अपना चश्मा ठीक किया |
“आपको भूलकर कहाँ जायेगे sir...?” खुशी बोली |
“दिल से तुम्हें बधाई...|” प्रेम ने अपने सीने पर हाथ रखते हुए बोला |
“Thanku sir...|” खुशी ने प्रेम के आदर में सर झुकाया |
अब
तक दूसरे बच्चे टीना से चिपट गये थे और खुशी, प्रेम अकेले एक-दूसरे को देख रहे थे
|
“तुम्हें देखकर लगता है after 2 years कुछ मन चाहा मिला है...|” खुशी के चेहरे पर उमड़ रही खुशी को देख प्रेम बोला |
“After two years नही, पिछले जन्म से...|” टीना अभी भी उन दोनों पर ध्यान रखते हुए “ये पागल पता नही कबसे इस सपने को मन में दबाये बैठी थी |”
“क्या बोल रही हो...?” खुशी ने टीना की बात पर react किया |
टीना की बात सुन प्रेम हल्की सी मुस्कान के साथ वापिस खुशी को देखने लगा |
“अब play के बारे में क्या सोचा है...?” प्रेम ने आगे सवाल किया |
“Play में मेरी pregnancy issue नही करेगी...|” एक शातिर खिलाडी की तरह प्रेम की आँखों में देखते हुए खुशी “जब तक worldwide play की dates आएगी, baby 1 साल से ऊपर का हो जायेगा...|”
“Competition का क्या...?” प्रेम ने सभी को टीना के साथ busy देखते हुए फिर खुशी से पूछा |
“वो 3 महीने बाद है, और pregnancy में 7 महीने तक तो काम किया ही जा सकता है...|” खुशी ने बोहें ऊपर करते हुए बोला |
“Nice move...|” प्रेम सोचकर मुस्कुराता हुआ “लगता है अर्जुन तुम्हारे साथ काफी महेनत कर रहा है...?”
“पैसा सब कुछ करा सकता है...|” खुशी ने जवाब दिया |
उन सबकी बातें होती रही |
To be continue…
I hope you all like this story Love story, Behind the story of भोली खुशी part-334. So reader, Please comments and
share this story with you friends and family and add your valuable thoughts
to….!!!
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-334
Reviewed by Mr.Singh
on
September 23, 2020
Rating:

Amezing
ReplyDeleteOoo jabardast bayiea
ReplyDeleteSach me amezing hai sir ji
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteExcellent story as always and eagerly waiting to read the next update
ReplyDelete🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss
Badiya
ReplyDeleteNice part
ReplyDeleteVery nice part,khushi such mai bde dilwale hai sandy ko maf kr diya
ReplyDeleteAwsome
ReplyDeleteGood going but one revert required from your end about your story Aadi or Annant. No part after 26 part. Let me know aBout that
ReplyDeleteVery nice part
ReplyDeleteHar baar kush alag ho kehti hai aap ki story nive
ReplyDeleteNice story
ReplyDelete