Love story, Behind the story of भोली खुशी part-361

 

Behind the story of भोली खुशी part-361

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-361
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-361

सोनम हिम्मत करके धीरे से आकर दरवाजा खोल गाड़ी में बैठ गयी | राहुल अभी भी नींद में था | सोनम की हिम्मत नही पड़ रही थी, वो राहुल को उठा दे | सोनम ने हल्के हाथो से गाड़ी को start करने के लिय जैसे ही चाबी तक हाथ पहुँचाया, उसका mobile बजने लगा, जिससे राहुल की बंद आँखे हिलने लगी |

“Shit...!!!” सोनम ने हडबडाहट ने mobile को silent करने की कोशिश की, मगर mobile उसके हाथ से छूटता हुआ पैरों में गिर गया |

राहुल को देखने के साथ सोनम ने जब तक mobile को उठाया, राहुल आँखे खोल चुका था |

“Sorry वो...|” सोनम call cut कर चुकी थी |

“Time क्या हुआ है...?” राहुल ने अंगड़ाई तोड़ते हुए सवाल किया |

“3 PM...|” एक अच्छे नौकर जैसे सोनम ने तुरंत जवाब दिया |

“अगर तुम्हें कोई और काम ना हो तो मुझे shop पर छोड़ दो, भूख भी लगी है...|” राहुल ने अपनी फटी हुई shirt के साथ बोला |

“मुझे भी भूख लगी है, if you don’t mine...|” सोनम थोड़ा हिचक के साथ “क्या हम restaurant में चल सकते है...?”

“मेरे पास restaurant के लिए पैसे नही है, तुम्हारे पास हो तो, I don’t mine...|” राहुल ने बोला |

सोनम खुशी के साथ गाड़ी start आगे कही high class restaurant में ले जाकर गाड़ी park कर देती है |

“Please come...|” सोनम नीचे उतर गयी |

“Well, मुझे नही लगता, इन कपड़ो में मुझे कोई अंदर जाने देगा...|” राहुल अपनी फटी हुई shirt की तरफ इशारा करता है |

“आप आइये ना...!!!” पास आते एक waiter को गाड़ी की चाबी देने के साथ सोनम ने बोला |

राहुल restaurant को एक नजर देख सोनम के साथ अंदर चल गया | जैसा कि राहुल ने बोला था, गेट से अंदर entry लेने के साथ हर किसी की नजर राहुल पर ही जम गयी, मगर कोई कुछ नही बोला |

“Please come...|” सोनम ने एक corner की table पहले ही राहुल के लिए खाली करा ली थी |

राहुल बिना किसी सवाल के अंदर वहां जाकर बैठ गया |

“I just come...|” सोनम वापिस चली गयी |

“Hey...|” तभी बगल में बैठा एक लड़का राहुल का ध्यान खींचता है |

“Hello.....|” राहुल ने जवाब दिया |

“क्या तुम मेरी car को साफ कर दोगे, मैं तुम्हे 100 rupees दूंगा...|” लड़के ने बोला |

“No, thanks...|” राहुल ने कोई खास reaction नही दिया |

“1000...|” उसके पास वाली सीट पर बैठी लड़की बोली |

“वो कितना होता है...?” राहुल ने सोचने के साथ सवाल किया |

जिसे सुनते ही आस-पास के सारे लड़के-लड़की हंसने लगे |

“Do you know, यहाँ बैठने का charge कितना है...?” लडके ने राहुल के मजे लेने के लिए सवाल किया |

“उनके लिए free है, तुम अपना देखो...|” तभी सोनम वहाँ वापिस आ गयी |

“Come on सोनम...!!!” लड़का उठते हुए “तुमने इतनी महेनत से इस restaurant बनाया है, इसे एक class पर लाकर खड़ा किया है...|” लड़का राहुल की तरफ इशारा करते हुए “इस तरह के काम करके इसका standers मत गिराओ, इसने तुम्हारे लिए कुछ किया हो तो 100-200 रूपये देखकर रफा-दफा कर देना चाहिए था...|”

अगले ही पल लडके को थप्पड़ गिरा | आस-पास ले सभी लोग उठ गये |

“मुझे मत सिखाओ, मुझे क्या करना है क्या नही...?” सोनम लडके को warn करते हुए “अपने काम से काम रखो...|”

लड़का कुछ नही बोल पाया और राहुल को तो अब किसी भी बात से फर्क नही पड़ता था | अगले ही पल लड़का और उसके दोस्त वहाँ से उठकर चले गये |

“Sorry about that...|” सोनम वापिस राहुल के साथ बैठ गयी |

“तुमने lunch order किया...?” राहुल ने अपने काम का सवाल किया |

“यहाँ की सबसे best diss...|” सोनम ने जोश के साथ बोला |

“ये तुम्हारा restaurant है...?” राहुल ने आगे सवाल किया |

“हाँ, कुछ creatives ideas के साथ open किया था, idea काम कर गये and ये Delhi के top 5 restaurant में आता है...|” सोनम ने मुस्कुराते हुए बोला |

“Nice...|” राहुल ने बोला ही था |

Lunch उसके समाने लाकर रख दिया गया था, साथ ही chef भी बगल में ही आकर खड़ी हो गयी |

“बहुत fast service है..|” राहुल impress था |

“Thanku...|” सोनम ने complement लेने के साथ गर्दन झुकाते

राहुल ने पहला निवाला मुहं में लिया तो उसका हाथ और मुहं चबाना भूल गया |

“अच्छा नही...|” लड़की Chef थोडा डरी हुई बोलने लगी |

मगर राहुल के चेहरे पर उभरे संतुष्टि के भावों को देख सोनम ने उसे इशारे चुप करा दिया | Chef सवाल के साथ सोनम को देख रही थी, मगर सोनम काफी दिनों के बाद अपने stranded का खाना मिलने वाले राहुल के भावो से खुद ही जवाब ढूंड चुकी थी |

“तुम्हारा खाना test है...|” राहुल sheaf को देखने के साथ “सच में...|”

“Thanku sir...|” लड़की Chef फूली नही समायी थी |

लड़की तो अंदर चली गयी, मगर सोनम राहुल को खाता देख अपने मन में कितने ही सवालों को लिए बैठी थी |

“I’m really sorry, मुझे meeting में आपके साथ वो सब नही करना चाहिए था...|” सोनम अपने मन से राहुल की डांट वाला डर निकालना चाहती थी |

“मेरी mom अक्सर बोलती है, कभी-2 भगवान भिखारी के रूप में भी आ जाते है, इसलिए छोटा हो या बड़ा, उसकी इज्जत करनी चाहिए...|” राहुल खाते हुए सोनम से “आगे तो तुम खुद ही समझदार हो..|”

“मैं आगे से इस बात का ख्याल रखूंगी...|” सोनम धीमी आवाज में “जब तक आपके घर की problem solve नही हो जाती, आप यही काम रहिये, चाहे तो काम भी कर सकते है...|” सोनम ने जोश के साथ बोला |

“तुम्हें किसने बोला, मेरे घर पर problem चल रही है...?” राहुल ने थोड़ा confusion के साथ सोनम को देखा |

“अगर एक billionaire ऐसे कपड़े पहने, एक shop पर कुली का काम करता है, कोई क्या idea लगा सकता है...?” सोनम ने अपना तर्क रखा |

“May be उसे कुछ special सीखना हो...|” राहुल अपने ideas रखते हुए “या किसी business के पीछे चल रही कोई problem solve करनी हो...?” राहुल खुदके बारे में सोचते हुए “अपने अंदर छिपे कुछ डर दूर करने हो..?”

“हो सकता है, but...|” सोनम अपना दिमाग लगाते हुए “इतना rich kid, इस तरह...?” सोनम झिझक के साथ, मगर अपनी बात बोलते हुए “उसे किस चीज का डर हो सकता है...?”

भावनाओं में बहते हुए राहुल जैसे ही कुछ बोलने लगा, उससे पहले फिर से सोनम का mobile बजने लगा | राहुल ने खुदको सभाल लिया |

“हाँ पापा...?” सोनम ने call pick करने के साथ राहुल को देखा |

राहुल वापिस खाना खाने लगा |

“हाँ मेरे साथ ही है, मेरी meeting खत्म होने वाली है, मैं आ ही रही हूँ...|” सोनम कहते हुए call cut करती हुई राहुल से “आपको जिससे भी डर हो, I hope वो यहाँ रहकर खत्म हो सकता है...?”

“Lunch and offer के लिए thanks...|” राहुल lunch खत्म कर उठते हुए बोला |

सोनम कुछ बोलना चाहती थी, मगर उसके अंदर भी इतन confidence नही था |

 

दूसरी तरफ रजत ने पूरे दिन में एक बार भी रुकुल से मिलने की कोशिश नही की, ना call, ना कोई suggestion माँगा उससे, बस company में बचे-कुछ employees के साथ discussion में busy रहा |

“Ok then...|” रजत अपनी table पर files रखते हुए “जितने भी ideas हमने discuss किये है, उनको real world में उतरना चालू करते है...|”

“Yes sir...|” कहते हुए सभी उठकर बाहर की तरफ चल दिए |

रजत अपनी कमर सीधे करते हुए आँखे बंद कर chair पर बैठ गया | तभी door पर knock हुई |

“Come in...|” रजत ने आँखे बंद किये हुए ही बोला |

अगले ही पल रुकुल laptop के साथ उसके सामने आकर खड़ी हो गयी | रजत ने आँखे खोलकर उसकी तरफ देखा तो, रुकुल के गालो में सूख चुके आंसुओ की lines पड़ चुकी थी |

“बोलिए Miss रुकुल देशमुख...|” रजत अपने desktop की screen को देखने लगा |

“मैंने कुछ x-employees की details निकाली है, जो हमारे कुछ काम आ सकती है...|” रुकुल laptop लेकर रजत की तरफ बढ़ने लगी |

“मैं देख लूँगा, Miss रुकुल...|” रजत ने पहले ही laptop की तरफ हाथ बढ़ा दिया |

रुकुल रजत को देखने लगी, जो अभी तक भी उससे गुस्सा था |

“Miss रुकुल...?” रजत ने उसका ध्यान तोड़ा |

रुकुल फिर से अपनी आँखे गीली होने से पहले रजत को laptop दे वापिस चल दी | रुकुल के निकल जाने के साथ ही रजत के चेहरे पर दर्द उभर आया, मगर खुदको द्रड कर रजत वापिस काम में लग गया |

 

Open ground में चल रही party में पहले से ही मौजूद खुशी के security guards के बीच एक बड़ी सी गाड़ी आकर रुकी, जिसमें pink color का लहंगा पहने चेतना और green color के लहंगे में खुशी गाड़ी से उतर रही थी |

“क्या यार, इर्द का चाँद भी तुम दोनों से पहले निकल आता है...|” परम उनके पास आते हुए बोला |

“इस महारानी ने late कराया है...|” खुशी चेतना के कंधे पर मारते हुए “पहले तो बोल रही थी, मैं कुछ भी पहन लूंगी, और फिर...|”

“अच्छा, अपनी तो नही बताएगी, घंटे तक विराट के साथ घुटर-घुटर कर रही थी...?” चेतना ने उल्टा वार किया |

“मेरा husband है वो, मैं जो चाहे करूं...!!!” कड़क आवाज में खुशी “तुझे कौन जलन हो रही है...?”

“Come on यार, तुम दोनों को लड़ना ही था, तो घर ही रहती ना...?” परम दोनों को चुप कराते हुए “यहाँ party में सारे दोस्त तुम्हारा wait कर रहे है और तुम यहाँ बिल्लियों की तरह लड़ रही हो...|”

“बिल्ली होगो तू...|” कहते हुए चेतना खुशी का हाथ पकड़ आगे बढ़ती हुई “हमने ready होने में इनती महेनत बिल्ली दिखने के लिए थोड़ा ही लगायी है...?”

“हे भगवान, ये लडकियाँ भी समझ से बाहर है...|” परम अपने सर पर हाथ रखते हुए उनके पीछे चल दिया |

party के सामने road पर खड़ी एक गाड़ी से कुछ लोग camera से खुशी photos ले रहे थे |

 

To be continue…
I hope you all like this story Love story, Behind the story of भोली खुशी part-361. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!

 

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-361 Love story, Behind the story of भोली खुशी part-361 Reviewed by Mr.Singh on October 30, 2020 Rating: 5

3 comments:

  1. Excellent story as always and eagerly waiting to read the next update
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss

    ReplyDelete
  2. Please Sir, jab aap story post karte ho to uske saath yeh bhi daal dijiye ki next part kab aayega. It would be easy for us to wait till that time sir.

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Powered by Blogger.