Behind the story of भोली खुशी part-360
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-360 |
सोनम को गये 5 मिनिट ही बीतें होंगे, एक mobile के बजने ने राहुल का ध्यान थोड़ दिया |
“What the hell...?” राहुल ने परेशानी के साथ बगल में देखा |
बगल की सीट पर mobile पड़ा था | राहुल ने नजर मारी तो mobile पर papa लिखा आ रहा था | राहुल ने ध्यान नही दिया | एक बार शांत होने के बाद फिर से mobile बजा |
“Hello...|”राहुल ने थोडा परेशानी के साथ बोला |
“सोनम कहाँ है और तुम उसका phone क्यों उठा रहे हो...?” शर्मा ने कड़क आवाज में पूछा |
“वो मुझे गाड़ी में बैठाकर company के अंदर गयी है, शायद mobile यही भूल गयी है...|” राहुल company की तरफ देखते हुए “जैसे ही आती है, मैं बोल दूंगा...|”
“नही, अभी उसके पास जाओ...|” शर्मा एक order देते हुए “बहुत जरूरी काम है उससे...|”
“वो company बहुत बड़ी है, मुझे अंदर घुसने नही देंगे...|” राहुल ने बहाना मारा |
“चाहे दीवार तोड़कर जाना पड़े, अभी जाओ...!!!” शर्मा थोड़ा गुस्से में बोला |
राहुल के पास कोई चारा नही था | खुदको कोसते हुए राहुल गाड़ी से उतर company की तरफ बढ़ गया |
Respection पर मौजूद लड़का और लड़की आपस में मजाक कर रहे थे |
“Excuse me...|” राहुल ने दोनों का ध्यान खींचा |
“हाँ, पीछे पानी की बोलते पड़ी है, जाकर उठा लो...|” राहुल के कपड़े देख लडके ने बोला |
“यहाँ business meeting कहाँ पर चल रही है...?” राहुल बात का बुरा ना मानते हुए बोलता है |
“क्यों....?” लड़की राहुल को देख मजाक करते हुए “तुम्हें lacture देने बुलाया है क्या...?”
“मेरी एक friend अपना mobile भूल गयी है, उसकी एक important call है, so...|” राहुल ने apple का mobile सामने कर दिया |
“किसका चुरा लिया...?” लड़का राहुल को देखने लगा |
“Excuse me...?” राहुल ने थोड़ा कड़क आवाज में बोला |
“अभी meeting खत्म होने में 2 घंटे बाकी है...|” लड़का राहुल पर ध्यान ना देते हुए “हम उनको disturb नही कर सकते...|”
“देखिये...|” राहुल बोलने लगा |
“Guards...!!!” लड़का चिल्लाया |
“Go to hell...!!!” कहते हुए राहुल अंदर की तरफ बढ़ गया |
अब तक guards दौडकर आ चुके थे | राहुल तेजी से आगे बढ़ते हुए hall को देख लेता है | जैसे ही guards उसे पकड़ने लगे, राहुल shirt के फटने के साथ उनकी पकड़ से निकलता हुआ जाकर hall के दरवाजे खोल देता है |
“सोनम शर्मा कहाँ पर है...?” राहुल guards के खुदको खीचने से पहले ही “उसके dad की call है, very important...|”
“तुम्हारा dream prince, right...?” लड़के ने सोनम का मजाक लिया |
सोनम को सबके सामने अपनी बेज्जती feel हो रही थी |
“सोनम शर्मा...!!!” राहुल फिर से guards से छुट गया |
“Quiet please...|” सोनम आगे आकर राहुल से mobile लेते हुए “तुम्हें जरा सा भी sence नही है क्या, दिखता नही कितनी बड़ी meeting चल रही है...|”
राहुल ने कोई जवाब नही दिया |
“किससे कहां और कैसे बात करनी है, ये भी नही पता ?” सोनम राहुल पर भड़कते हुए “या फिर अभी तक road पर ही पले हो...?”
हर कोई सोनम और राहुल को देख रहा था | राहुल मानों सोनम की बात ना सुन माहौल को देख रहा था |
“मैं ही पागल थी, जो तुम्हें किसी अच्छे घर का समझ बैठी...|” सोनम mobile राहुल के हाथ से छीन “कैसे भूल गयी, जो इंसान मजदूरी करता हो, वो...|”
सोनम बोल ही रही थी, तभी राहुल ने सोनम के कंधे को हाथ लगा उसे side कर दिया और सामने चल रही meeting की तरफ बढ़ गया | Guards ने उसे पकड़ना चाहा, मगर सामने से सामने से लगभग दौड़ते आ रहे business mans ने guards को दूर हटने का इशारा कर दिया | सोनम बस खड़ी देख रही थी |
“शर्मा...!!!” राहुल ने कड़क आवाज में बोलते हुए stage की तरफ कदम बढ़ा दिए |
“जी sir...!!!” table पर बैठे आदमियों में से (golf वाला आदमी) आदमी हाथ में एक file लिए राहुल के बगल में चलने लगा |
“लगता है सच में business में कुछ ज्यादा ही सुखा पड़ा है यहाँ...?” राहुल बगल से एक पानी की बोतल उठाकर शर्मा से बोला |
“आपको तो सब पता है ही...|” शर्मा ने मुस्कुराते हुए बोला |
अब सोनम और लड़का दोनों हैरान थे | राहुल file लेकर उस पर नजर मारने के साथ जाकर सबके सामने खड़ा हो गया |
“कैसे हो राहुल बेटा...?” तभी सामने से एक बुढा business man बोला |
“मुझे तो आप देख ही रहे है, आप बताइये, आपके क्या हाल है...?” राहुल ने एक हल्की सी मुस्कान के साथ बोला |
May be आज के बाद थोड़ा ठीक हो जाये...|” आदमी ने बोला |
“Ladies and gentelman, आज हमारे बीच...|” शर्मा बोल ही रहा था |
“किसी को कुछ बताने की जरूरत नही है...|” राहुल शर्मा को चुप कराते हुए “मुझे फर्क नही पड़ता, कोई मुझे जानता है या नही...|” राहुल file समाने डालते हुए “मुझे फर्क बस इस बात से पड़ता है, जिस वजह के लिए आप सब यहाँ इकट्ठा हुए है, उसका result क्या निकलने वाला है |”
“Mr. राहुल, एक बार हमारे ऊपर trust करके तो देखिये, आप...|” एक आदमी खड़ा होकर बोलने लगा |
“आपकी बात को काटने के लिए sorry, but क्या चोपड़ा यहाँ पर है....?” राहुल ने चारों तरफ देखा |
बस एक-दूसरे को देखने लगे |
“वो नही आया...|” शर्मा ने राहुल के दूसरी बार बोलने से पहले बोल दिया |
“आप तो जानते ही होंगे Mr. मूर्ति, हमारे हांगकांग वाला project इस trust की ही भेट चढ़ा था...?” राहुल ने आदमी को देखा |
“हर कोई चोपड़ा तो नही हो सकता ना Mr. राहुल...?” आदमी ने जवाब दिया |
“तो आप क्या चाहते है, खाली बातों पर ही मैं 3 billion dollars बाँट दूँ...?” राहुल ने आदमी की आँखों में देखा |
Amount को सुनते ही लड़के को धस्का आ गया और सोनम के पैर लडखडा गये |
“हम सबके project आपके सामने है, आपको जो भी तसल्ली करनी है, आप कर सकते है...|” एक औरत उठते हुए बोली |
“गोपाल..!!!” राहुल कड़क आवाज में बोला था |
“Yes sir...!!!” पीछे online meeting से जुड़ा गोपाल अपनी chair से खड़ा हो गया |
“तुमने check कर लिया...?” राहुल ने पीछे देखा भी नही |
“Work in progress sir...|” गोपाल टाई ठीक करते हुए बोला |
“Give me the correct number cost of your project...|” राहुल ने शर्मा से बोला |
अगले ही पल तीन से चार top most business man अपनी file राहुल को दिखाने लगा | राहुल 5 मिनिट तक सबकी details देखता और सुनता रहा | राहुल के हाँ में सर हिलाने के साथ हर कोई अपनी सीट पर जाकर बैठ गया |
“Ok gentalman, I hope आपसे कभी गोयल जैसा ना मिलना पड़े...|” राहुल पानी की बोतल वापिस उठाते हुए “Good luck...|” कहते हुए राहुल बाहर की तरफ चलने लगा |
शर्मा और दूसरे कुछ बड़े business man राहुल से बाते करते हुए उसे hall के दरवाजे से भी बाहर छोड़ने गये | सोनम, लड़का और काफी young business man बस इसी सवाल में उलझे हुए थे, आखिर ये था कौन | सोनम भी इसी सवाल के साथ लडके के पास जाकर खड़ी हो गयी |
“Well, अगर उस लड़के के पास रहना है तो...|” लड़का सोनम की कांपती आँखों को देखते हुए “अच्छा होगा, उसकी असलियत ना जानो...?”
“तुम राहुल ठाकुर की कोई relative हो क्या...?” तभी एक आदमी ने आते हुए सोनम को टोक दिया |
“Shit...!!!” लड़का आदमी को देखने के साथ सोनम को देखने लगा |
जिसकी आखों का size दौगुना हो गया था |
खुशी party में जाने के लिए अपने room में dress निकाल रही थी और चेतना उसके बेड पर पड़ी पैर हिला रही थी |
“तुझे ready नही होना...?” खुशी ने खुद को देखती चेतना का ध्यान थोड़ा |
“हमारे क्या ready होना, पहने लेंगे कोई बेकार सी dress, हमें कौन जानता है...|” चेतना खुशी की बेड पर पड़ी साड़ी पर हाथ फिराती हुई “Ready होना तो खुशी विराट ठाकुर का है, जिसे पूरे world जानता है |”
खुशी ने चेतना की बात को मजाक में टाल दिया |
“क्या मैं एक बात पुछु...?” चेतना उछलकर बेड में बैठती गयी |
“अगर तूने फिर से विराट के बारे में कुछ बोला तो...|” खुशी चेतना को घूरते हुए “मैं तेरा खून पी जाउंगी...|”
“तुझे सच में proud feel होता है, तू इतने बड़े घर की बड़ी बहु है...|” चेतना आँखे बड़ी करते हुए “सब पर हुक्म चलाने वाली |”
“मुझे बस इस बात का proud है, विराट सिर्फ मेरा है...|” खुशी अपनी dress को बाँहों में समेटती हुई “बाकी मुझे किसी बात से कोई फर्क नही पड़ता |”
“और वो family...?” चेतना ने आगे सवाल किया |
“मेरे लिए वो उसी तरह है, जैसे मेरी यहाँ की family...|” खुशी ने सीधा जवाब दिया |
“अच्छा विराट तुझे अभी भी उतना ही प्यार करता है, जितना शादी से पहले करता था...?” चेतना फिर से बातों को विराट पर घुमा लेती है |
“मैं सच में तुझे मार डालूंगी...|” खुशी बोली ही थी |
तभी खुशी का mobile बजने लगा |
“विराट का होगा...|” चेतना ने खुशी से पहले उसे झपट लिया |
“चेतना...!!!” खुशी चेतना को डांटते हुए जब तक उसके पास तक पहुंची, चेतना ने call pick कर ली थी |
अगले ही पल कुर्ते-पजामे में विराट सामने खड़ा था |
“Wow...!!!” विराट का look देख चेतना के मुहं से निकल गया |
“Hey चेतना...!!!” विराट ने चेतना को hi किया |
“तुम बिल्कुल नही बदले विराट...|” चेतना पूरी तरह विराट पर flat थी |
“But तुम थोड़ा सा बदल गयी हो...|” विराट चेतना को मोटे होने का इशारा करता है |
“चल अब बाहर जा, मुझे विराट से बातें करनी है...|” खुशी ने चेतना को घूरा |
“वो तो तू रोज ही करती है, मैं तो कभी-2 ही मिलती हूँ...|” चेतना अपने बाल ठीक करने लगी |
“तू जा रही है या मैं guards को बुलाऊ...?” खुशी ने हाथ बांध लिए |
“It’s ok ना, वैसे भी...|” विराट बोल ही रहा था |
अगले ही पल खुशी ने विराट को घूरा, तो उसने अपनी बोलती बंद कर ली थी |
“अगले जन्म में देखना, गिनकर बदले ना लिए तो नाम बदल देना...|” कहते हुए चेतना बाहर चली गयी |
अब बारी खुशी के बरसने और विराट के सुनने की थी |
“How it’s possable, इनता rich kid तुम्हारे dad की shop पर कुली का काम करता है...?” Meeting खत्म होने के साथ बाहर आते हुए लडके ने परेशान सोनम से सवाल किया |
“मुझे भी ये बात समझ में नही आ रही, मेरे dad और इसका तो सात जन्मों तक का भी कोई नाता नही है...?” सोनम अपना सर पकड़े हुए “फिर क्यों...?”
“अच्छा रहेगा, तुम ही उससे क्यों ना पूछ लो...?” सोनम की गाड़ी में सोये राहुल की तरफ इशारा किया |
“तुम भी मेरे साथ चलो ना...?” सोनम को अब डर लग रहा था |
“Are you mad...?” लड़का एक कदम पीछे खींचते हुए “तुम्हें तो लड़की समझकर एक बार के लिए छोड़ भी देगा, मेरा सोचा है क्या होगा....?”
लड़का हाथ उठाते हुए अपनी गाड़ी के तरफ बढ़ गया | अब सोनम अकेली थी और इस बात से ज्यादा डर रही थी, राहुल उसके साथ react कैसे करेगा...?
To be continue…
I hope you all like this story Love story, Behind the story of भोली खुशी part-360. So reader, Please comments and
share this story with you friends and family and add your valuable thoughts
to….!!!
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-360
Reviewed by Mr.Singh
on
October 29, 2020
Rating:

What a part of this of the story, rahul ne sabko chaunka diya.
ReplyDeleteWow....sonam to fully impressed ho gai....sharm aa rahi thi use...ab khud hi dar rahi hai ...chaa gya rahul...very nice part...❤️❤️❤️
ReplyDeleteExcellent story as always and eagerly waiting to read the next update
ReplyDelete🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss
Sbki halat khrab ho gye
ReplyDelete