Behind the story of भोली खुशी part-359

best-romantic-hindi-love-story-359

best-romantic-hindi-love-story-359 |
Morning में गर्मी से थोड़ी सी राहत के साथ गौरव गर्दन झुकाए room में मानों अभी उठकर बैठा हो | उसकी गर्दन उठाना चाहती थी मगर कुछ वजहों ने उसे जकड़े हुए थे, साथ ही कुछ विचारों में उलझा वो फर्श पर पैर का अंगूठा घुमा रहा था |
“मैं तुमसे बात कर रही हूँ गौरव...!!!” तभी सामने से Sweety की कड़क आवाज आयी |
“मैं भी तुम्हें ही सुन रहा हूँ...|” गौरव ने सर उठाते हुए थोड़ा गुस्से में देखा |
“मेरी समझ में नही आ रहा, तुम्हें किसी बात का फर्क पड़ भी रहा है या नही...?” Sweety प्रकाश के रूप में भी पूरे गुस्से के साथ “तुमसे अब तक अपनी mom से सही से बात भी नही हुई है, यहाँ मेरे लिए रिश्ते ढूंढे जाने लगे है |”
“मैं पहले ही बहुत परेशान हूँ Sweety...|” गौरव Sweety को warn करते हुए “मुझे पागल मत करो...|”
“मैं तुम्हें यहाँ पागल करने नही आयी हूँ...|” Sweety गौरव को प्यार से समझाते हुए “मेरी बातो को गौर से सुनो, जब तक तुम हिम्मत नही करोगे, कोई तुम्हारी बातों को serious नही लेगा...|”
गौरव सिवाय Sweety को देखने के कुछ नही कर पाया |
“मेरा आज फिर mom से झगड़ा हुआ...|” Sweety गौरव की आँखों में देखते हुए “वो मुझे force कर रही है, LA जाने के लिए...|”
“तुम अपनी mom को अच्छी तरह समझा दो...|” गौरव गुस्से में खड़े होते हुए “अगर तुम्हें फिर से तंग किया तो...|”
तभी बाहर से आकर खिड़की के कांच पर लगे एक पत्थर ने दोनों का ध्यान अपनी तरफ खीच लिया |
“अभी के लिए जाओ यहाँ से...|” गौरव ने खिड़की के बाहर देखा तो तरुण की बहस कुछ लोगो से हो रही थी |
Sweety अभी भी खड़ी थी |
“Please...|” गौरव अपनी T-shirt उठाकर बाहर की तरफ चलने लगा |
“I love you गौरव, अगर मेरी mom ने मेरा रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया तो...|” Sweety बोल ही रही थी |
“मैं तुम्हारी mom को ही मार डालूँगा...|” गौरव ने बोलते हुए call cut कर दी |
गौरव mobile के साथ बाहर आया तो आदमियों की बहस अभी भी तरुण से जारी थी |
“क्या हुआ...?” गौरव पीछे से आते हुए “और ये खिड़की पर पत्थर किसने मारा...?”
तरुण गौरव को कुछ समझा पाता, उससे पहले ही एक आदमी लड़की का बड़ा सा डंडा लेकर गौरव की तरफ बढ़ गया | आदमी ने जैसे ही डंडा चलाया, गौरव से उसे हाथ से पकड़ लिया |
“मारने से पहले ये जान लो, मैं कौन हूँ, क्या हूँ...?” गौरव को बचाने के लिए आगे बढ़े तरुण को इशारे से रोकते हुए गौरव ने आदमी से बोला |
आदमी अभी भी डंडे को छुडाने की कोशिश कर रहा था |
“मेरा एक बूंद खून यहाँ के पूरे समुंद्र को लाल कर सकता है...|” गौरव डंडा छोड़ते हुए “तो खुद से ना होकर अपनी family से थोडा सा भी प्यार हो तो, बैठकर बाते कर सकते...|”
Family का जिक्र आते ही आदमी पीछे हट गया | अब गौरव ने बाकी आदमियों को देखने के बाद तरुण को देखा, जो एक बड़ी सुनामी के होने से ही टल जाने से थोड़ा सा relex feel कर रहा था |
“क्या problem है...?” गौरव ने आदमी से पूछा |
“पिछले 2 महीने से हमें salary नही मिली...|” आदमी ने गुस्से में बोला |
गौरव ने सोचने के साथ तरुण को देखा |
“मैंने इन्हें समझाया था, हमारे कुछ issues चल रहे है, जिसकी वजह salary में थोडा late हो रहा है, but...|” तरुण बोल ही रहा था |
“2 महीने तरुण...?” गौरव थोड़ी सी हैरानी में “हो क्या रहा है यहाँ...?”
“हम अंदर बैठकर बाते करते है...|” तरुण ने गौरव को अंदर चलने का इशारा किया |
“जो भी बात होगी, इनकी salary के बाद होगी...|” गौरव तरुण को order देते हुए “अभी इनकी salary release करो...|”
“उस बारे में भी बात करेगे, तुम पहले अंदर चलो...|” तरुण गौरव को समझाने लगा |
“मैं बोल रहा हूँ ना...!!!” गौरव ने अब गुस्से में तरुण को देखा |
“शाम तक तुम सबकी salary आ जाएगी...|” तरुण ने सारे आदमियों को देखा |
गौरव कुछ बोलता, उससे पहले ही सारे आदमी वहाँ से जाने लगे | गौरव सारे आदमियों को जाने फिर से तरुण को देखने लगा |
“Funds नही है हमारे पास...|” तरुण ने गौरव के सारे सवालों का एक जवाब दिया |
“What....?” गौरव को सुनकर कुछ ज्यादा ही हैरानी हो रही थी |
45 billion dollars का business, और workers को देखने के लिए salary नही है |
“हम अपने costumers के orders पूरे नही कर पा रहे है, जिसकी वजह से हमारा maxim funds market में अटकी पड़ी है...|” तरुण थोडा परेशानी में “Funds के चलते ही हमने पिछले 2 महीने में अपने 9 ships बेच दिए और 7 आज ही नीलम होने वाले है...|”
“क्या बात कर रहे हो...?” गौरव कड़क आवाज में पूछता है |
“मैं तुम्हारे पास इसी सिलसिले में आ रहा था, मगर workers ने बीच में ही पकड़ लिया...|” तरुण ने हाथ खोलते हुए बोला |
गौरव की समझ में नही आ रहा था, आखिर हो क्या रहा है और जो भी हो रहा है, वो उसे ठीक कैसे करेगा...?
रजत अकेला ही bus से उतर अपने बैग के साथ हाथ में कुछ files के साथ कुछ सोचता हुआ company की तरफ चला जा रहा था | आस-पास से गुजरते लोगो की परवाह ना करते हुए रजत files में कुछ points पर mark करता हुआ mobile में आयी details को भी लिख रहा था | 5 मिनट के बाद वो कब company के सामने इकट्ठा भीड़ के सामने पहुंच गया, उसे पता ही नही चला | अगले ही पल “रजत ठाकुर हाय-2...|” के नारे उसके कानो में पड़े | रजत ने file से ध्यान हटा सामने देखा तो रुकुल की old friend लड़की, दूसरे staff के साथ हाथों में रजत के नाम के बैनर लिए खड़ी थी | कुछ पलों के लिए रजत की कुछ समझ में नही आया |
“रजत ठाकुर हाय-2...!!!” लड़की फिर से चिल्लायी |
उसके पीछे-2 बाकी लोग भी चिल्लाये |
“Ok...|” रजत पूरा माहौल देखते हुए बडबडाया |
“गली-2 में शोर है, रजत ठाकुर चोर है...|” पीछे से आवाज आयी |
“जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती, हम यहाँ से नही हटने वाले...|” बीच में से आवाज आयी |
रजत confusion के साथ अभी भी मामले को देख रहा था | बाकी सब भी अब शांत होकर रजत को जवाब का wait कर रहे थे |
“Mr. रजत, जब तक आप हमारी मांगे पूरी नही करते, हम यहाँ से नही जाने वाले...|” रुकुल की दोस्त ने कड़क आवाज में बोला |
“Very good...|” रजत अपना बैग सही करते हुए “वैसे तुम्हारी मांगे क्या है...?”
“हमारी पूरी salary, सारे dues, 3 month advance salary दी जाये...|” एक लडके ने बोला |
“Ok...|” रजत ने बोला |
“आप हमसे writing में sorry बोलेगे and ये बात public होगी...|” दूसरा लड़का बोला |
“Ok...|” रजत कुछ सोचते हुए बोला |
“और जब तक आप ये सब नही करेगे, हम सब...|” लड़की फिर से बोलने लगी |
“यहाँ से नही हटोगी...|” रजत उसकी बात पूरी करते हुए “Good luck and keep it up...|” कहते हुए रजत अंदर जाने लगा |
हर किसी ने एक-दूसरे को देखते हुए रजत का रास्ता रोक लिया |
“अब ये क्या है...?” रजत ने सामने देखते हुए बोला |
“जब तक आप हमारी मांगे पूरी नही करते, हम आपको भी company के अंदर नही जाने देंगे...|” एक लड़का जोश में बोला |
“तो क्या valiance करोगे..?” रजत बोहे ऊपर करते हुए “मुझे मारोगे...?”
“हाँ...|” एक आवाज आयी |
“तो फिर देर किस बात की, come on...|” रजत अपनी घड़ी में time देखते हुए “मैं late हो रहा हूँ...|”
रजत मार खाने के लिए हाथ खोल देता है | मगर कोई भी आगे नही बढ़ा | हर कोई एक-दूसरे को देखने लगा |
“Come ना...|” रजत सब पर नजर मारते हुए “दिखाओ, किसमें कितना दम है...|”
“हम आपको मारना नही चाहते, हमें बस वो चाहिए, जो हमारा है...|” लड़की ने बोला |
“क्या हो रहा है यहाँ...?” तभी सारे security guards वहाँ पर आ गये |
“तुम्हें वही मिल रहा है, जो तुम्हारा है...|” रजत guards के घेरे में “जहाज के डूबने पर जो सबसे पहले भागते है ना, वही तुम हो...|” कहते हुए रजत company के अंदर चला गया |
“उसने हमने चूहा बोला...?” लड़की ने सवाल किया |
अगले ही पल फिर से सब गुस्से में रजत के खिलाफ नारे लगाने लगे |
सोनम की गाड़ी एक बड़ी सी company के सामने जाकर रुकी तो राहुल की नींद टूट गयी | राहुल ने आधी खुली आँखों में साथ सोनम को देखा |
“हम पहुंच गये...|” सोनम गाड़ी का दरवाजा खोल नीचे उतर गयी |
“तुम आपना काम निपटाकर आ जाओ...|” राहुल वालिस आँखे बंद करते हुए “तब तक मैं यही हूँ...|”
“तुम मेरी imagination से भी ज्यादा strange हो...|” सोनम ने बोला |
राहुल ने कोई जवाब नही दिया | सोनम मुस्कुराते हुए वहाँ से निकल गयी |
सोनम reception पर जाकर अपने नाम की confirmation लेते हुए जल्दी से एक बड़े से hall की तरफ बढ़ने लगी |
“Hey beautiful...|” तभी पीछे से एक handsome लडके की आवाज आयी |
सोनम पलटी तो शायद उसका कोई पुराना friend पीछे से आ रहा था |
“कहाँ थे तुम...?” सोनम ने उसका हाथ पकड़ने के लिए अपना हाथ आगे किया |
“बस wait कर रहा था....|” लड़का उसका हाथ पकड़ते हुए “कब तुम उस फटीचर नौकर से अपना ध्यान हटाकर मुझे देखो...|”
“Set up ok...|” सोनम उसका हाथ पकड़ खीचते हुए “वो कोई नौकर नही है...|” सोनम मजाक में मगर सख्त एतराज करते हुए “और फटीचर तो बिल्कुल भी नही है...|”
“अच्छा, तो फिर तुम्हारे सपनों का prince आ गया क्या...?” लडके ने बोहें ऊपर करते हुए बोला |
“कुछ ऐसा ही समझ लो...|” हंसती हुई सोनम ने लड़के के साथ hall में entry ले गयी |
Hall में एक top level business meeting चल रही थी, जिसमें तकरीबन पूरे देश चुनिंदा business man आये थे, जो लम्बी कतार में दोनों side बैठे हुए थे और छोटे-मोटे business man पीछे दीवारों से लगे खड़े थे | सोनम और लड़का भी दीवार से लगी भड़ी का हिस्सा बन गये |
“यहाँ आये सभी young और old business man का हम welcome करते है...|” तभी एक आदमी सामने चल रही screen पर live जुड़े कुछ विदेशी लोगो के पास खड़ा हुआ “जैसा कि आपको यहाँ आने का motive पता है, but उसके साथ ही मैं आपको एक good news भी देना चाहता हूँ...|” आदमी पीछे की तरफ इशारा करते हुए “आज हमारे पास 6 billion का investment है...|”
“Wow...!!!” लड़का सबके साथ तालियाँ बजाते हुए बोला |
“तो अब ये आपके ऊपर है, आप कैसे और कितना investment यहाँ से लेकर जाते है...|” आदमी फिर से तालियों को शांत करते हुए “पूरे India में आपके project और plans हमारे पास submit हो चुके है, तो थोड़ा सा wait, and आगे की बातें हमारे inverter आपको समझायेगे...|”
“कितना सोचकर आयी हो...?” लडके ने सोनम से सवाल किया |
“Dad को पटाकर एक million (10 लाख) का जुगाड़ किया है...|” सोनम अपनी finger cross करते हुए “Hope so, 5 million के project तो मिल ही जाये...|”
“Really...?” लड़का चौकते हुए “5 million...., मुझे तो 1 million भी मिल जाये तो बहुत है |”
“कभी बड़ा मत सोचना...|” अचानक ही राहुल का ख्याल आते सोनम “अच्छा, तुम्हारा reaction क्या होगा, अगर मैं बोलूं, मेरे पास 200 million की propriety है...?”
सुनते ही बगल वाला आदमी भी सोनम को ताड़ने लगा |
“तुम्हें kidnap करके शादी कर लूँगा...|” लड़का बोला |
“Be serious, बोलो ना..|” सोनम के दिमाग में राहुल घूम रहा था |
“तुम बहुत ज्यादा अमीर हो...|” लड़का हाथ फैलाते हुए बोला |
“और अगर किसी को ये बात सुनकर भी हैरानी ना हो तो...?” सोनम को राहुल का reaction याद आ गया |
“या तो वो पागल है, या तुमसे 10 गुना ज्यादा अमीर...|” लडके ने बोला ही था |
तभी धड़ाम से बहार के दरवाजे खुले और राहुल पसीने से लथपथ, फटी हुई shirt, फूली साँस के साथ गेट पर खड़ा था | हर किसी की गर्दन उस तरफ घूम गयी | सोनम तो राहुल को इस हाल में देखकर हैरान थी |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-359
Reviewed by Mr.Singh
on
October 28, 2020
Rating:

Ye rahul ko kya hua,rajat to thoda samhal rha hai situation ko ,but gaurav kya karega ab
ReplyDeleteBest personality maker story
ReplyDeleteGood story 👍
ReplyDelete👌👌👌
ReplyDeleteGaurav kya karega,Rahul ne kya kar diya, rajat kya karega ye aage janana bahut hi dilchasp honewala hai
ReplyDeleteBahut chote part de rahe h sir
ReplyDeleteAwesome story with surprising moves
ReplyDeleteExcellent story as always and eagerly waiting to read the next update
ReplyDelete🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss
Excellent story as always and eagerly waiting to read the next update
ReplyDelete🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss