Love story, Behind the story of भोली खुशी part-368

 

Behind the story of भोली खुशी part-368

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-368
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-368

राहुल shop पर हर किसी की help करने में लगा था, चाहे वो salesman हो या शर्मा का लकड़ा ही क्यों ना हो | सोनम भी कोई ना कोई बहाना बनाकर राहुल के आस-पास ही घूम रही थी |

“क्या मैं कोई help कर सकती हूँ...?” सोनम ने राहुल से पूछा |

“आज date कौन सी है...?” राहुल ने सोनम को देखा |“18....|” सोनम ने याद करने के साथ बोला |

“Shit...|” राहुल थोड़ा बैचेनी में इधर-उधर देखने के साथ एक salesman से pen ले paper पर कुछ लिखकर सोनम की तरफ बढ़ा देता है |

“ये क्या है...?” सोनम ने paper पर नजरें मारते हुए सवाल किया |

“2 घंटे पहले इन companies की financial balance sheet upload हुई होगी...|” राहुल सोनम की आँखों में देखते हुए “क्या तुम इन्हें मेरे लिए download कर सकते हो...?”

“क्यों नही...|” कहते हुए सोनम अपने laptop की तरफ बढ़ गयी |

“साहब, वो चड्डा की shop वाले लड़के ग्रहाको को हमारे हमारी shop पर आने से रोक रहे है...|” तभी बाहर से guard ने आकर शर्मा से बोला |

“इस चड्डा की तो मैं...|” बड़े वाला लड़का गुस्से में उठने लगा |

“गुस्से से कुछ नही होगा...|” शर्मा लडके को रोकते हुए “पहले जाकर मामले को समझने की कोशिश करो..|”

“समझने-समझाने का time गया पिताजी...|” दूसरा लकड़ा अपने कुर्ते की बोहें चढाते हुए “अब चड्ढा ने हद पार कर दी है...|”

दोनों लडके बाहर निकल गये और कुछ ही देर में बाहर से झगड़े की आवाजें आने लगी | शर्मा ने अपने सर पर हाथ रख लिया | राहुल शर्मा को देखने के साथ बाहर की तरफ देखने लगा, जहाँ पर चड्डा भी बाहर निकलकर आ गया था | सोनम इस सबसे मुहं मोड़ laptop में लग गयी थी | राहुल भी बाहर निकला तो पूरा महौल्ला वहां इकट्ठा हो गया था | शर्मा के बेटे, चड्डा की shop के लडके, पीछे से चड्डा, आपस में बहस रहे थे और बाकी सारी public road को जाम कर मजे ले रही थी | राहुल पूरे नजारे को देखता हुआ अपने ही अनुमानों में खोया हुआ था | तभी उन सबका झगड़ा होने लगा, जिससे सबका ध्यान उस तरह घुमा तो राहुल का ध्यान दूसरी तरफ | चाय वाला और एक लड़का हाथ में एक बैग लिए राहुल को देख बैग की तरफ इशारा कर रहे थे | राहुल मानों एक decision लेने के मोड़ पर खड़ा हो | तभी अपने अंदर चल रहे युद्ध पर जीत पाते हुए राहुल ने कड़क आँखों के साथ हाँ में सर हिला दिया | दूसरे ही पल दोनों मानों भीड़ में कही गायब हो गये हो |

 

दूसरी तरफ park में हर कोई एक आदमी को उठाकर ला रहे guards को देख रहा था | Guards ने किसी की भी परवाह ना करते हुए आदमी को लाकर खुशी के सामने खड़ा कर दिया | हर किसी के दिमाग में बस एक ही सवाल था, आखिर खुशी ने किसको इस तरह बुलाया था | आदमी को सीधा खड़ा कर सबके suspense को खत्म करते हुए guards ने सर का कपड़ा हटाया तो सामने हाथ और मुहं पर टेप के साथ अर्जुन खड़ा था, जो शांत नजरों से खुशी को देख रहा था |

“कैसे है sir...?” खुशी ने बिना किसी हैरानी के बोला |

अर्जुन बोलने लगा, मगर टेप के अंदर से उसकी आवाज किसी को सुनाई नही दे रही थी | खुशी के इशारे के साथ guards ने टेप को हटा दिया |

“क्या मजाक कर रही हो खुशी...?” अर्जुन normal तरीके से खुशी को देखते हुए “आज मेरे बेटे का birthday है और तुम्हारे लोग मुझे ऐसे ही उठा लाये |”

“आपका बेटा भी...?” खुशी थोड़ा हैरानी में “मतलब आपकी शादी भी हो रखी है...?”

“खुशी...?” अर्जुन की आँखों में गुस्सा था |

“मैंने उनको उठाकर लाने के लिए बोला था...|” खुशी ने सबको दूर जाने का इशारा किया |

“पता है खुशी, मेरे बेटे का ये birthday मेरी family के लिए कितना spical है...?” अर्जुन ने सवाल किया |

“The thakurs की बड़ी बहु को CBI ने money laundering के charge में arrest किया...|” खुशी camera की तरह इशारा करते हुए “क्या इस खबर भी ज्यादा important है...?”

अब अर्जुन अपनी बात भूलकर खुशी को देखने लगा, जिसके चेहरे पर गुस्सा फूटने को तैयार था |

“आपको विराट की PA तो याद ही होगी...?” खुशी अर्जुन को देखते हुए “कोमल नाम है उसका, मुश्किल से 5 या 10 हजार dollars salary लेती होगी, but सच में उसके अंदर कामो को करने की कमाल की काबलियत है...|” खुशी कोमल को याद करते हुए “विराट कुछ भी बोल दे, वो उसके दूसरे बार बोलने से पहले ही काम को कर देती है...|”

अर्जुन सुन रहा हो |

“आपके पास तो उससे तेज दिमाग, शातिर चाले और अच्छी खासी proprity है, ऊपर से मैं भी आपको millions में pay कर रही हूँ...|” खुशी फिर से अर्जुन को घूरते हुए “क्या मेरा आपसे उससे बहेतर ना ही, उसके बराबर expect करना गलत है ?”

“Listen खुशी, मुझे इस बारे में...|” अर्जुन बोलने लगा |

“आप कोई दूध पीते बच्चे नही है, जो मुझे बहाने सुना रहे है...!!!” खुशी कड़क आवाज में अर्जुन को चुप करते हुए “6 महीने की महेनत और 500 करोड़...|” खुशी किसी तरह खुदको रोकते हुए “एक झटके में बेकार हो जाते, अगर विराट एक बार भी पलट कर ये पूछ लेता, मैं कर क्या रही हूँ...?”

अर्जुन के पास इस time सुनने के अलावा कोई दूसरा चारा नही था |

“क्या आप अपने काम करने के ढंग से मुझे ये समझाने की कोशिश कर रहे है, आप मेरे लिए useless है...?” खुशी कुछ सोचते अर्जुन का ध्यान तोड़ते हुए “मैं आप पर time और money को ऐसे ही west कर रही हूँ...?”

“मुझे दोपहर तक का time दो...|” अर्जुन वापिस चलते हुए “हर चीज की report तुम्हारे सामने होगी...|”

“चीजे अब under control है, आप अपने बेटे का birthday मना सकते है...|” कहते हुए खुशी दूसरी तरफ चल दी |

“वो तुम्हारे लिए है, मेरे लिए नही...|” अर्जुन बोलता हुआ अपनी side चला गया |

खुशी अपने गुस्से को शांत कर 100 मीटर ही चली होगी, चंदु फिर से उसे तंग करने आ गया |

“तुम्हारा एक round पूरा हो गया...?” खुशी ने सवाल किया |

“जी madam...|” साँस लेते हुए चंदु ने बोला |

खुशी फिर से आगे बढ़ गयी |

“Madam, मैंने पता किया है, इस weak गाड़ियों पर भारी discount चल रहा है...|” चंदु ने खुशी को अपनी गाड़ी के लिए याद दिलाया |

“मुझे गाड़ी खरीदने में कोई interest नही है..|” कहते हुए खुशी आगे बढ़ गयी |

“Madam, मैं आपके लिए नही बोल था, आप शायद भूल गयी है...|” चंदु फिर से खुशी के साथ दौड़ने लगा |

 

गौरव और तरुण लगभग गर्दन झुकाए हुए उसी बिना AC वाले room में खड़े थे और सामने खड़ा था hologram के रूप में नरेंद्र |

“इस month में कितना loss हुआ हमें...?” नरेंद्र ने सवाल किया |

ना तो तरुण बोला ना ही गौरव |

“Answer me...!!!” नरेंद चिल्लाया था |

“पिछले महीने से 18 million ज्यादा...|” तरुण ने जवाब दिया |

“और तुमने इस loss को रोकने के लिए क्या किया...?” नरेंद्र ने फिर सवाल किया |

“मैंने आपको पूरी report दी है...|” तरुण नरेंद्र को देखते हुए “अगर आप पहले से ही मेरी reports पर ध्यान देते तो आज...|”

“हमें इसके अलावा भी काम होते है तरुण...!!!” नरेंद्र कड़क आवाज में “तुम्हें salary हमें problems बताने की नही दी जाती है...|”

“मुझे पता है uncle, but मेरी salary और limits दोनों ही छोटी है...|” तरुण ने नरेद्र को ताना मारा |

“या तो next 10 day में मुझे कोई positive news दो या resign दे दो...|” नरेंद्र तरुण को घूरते हुए “बाहर जाओ, मुझे गौरव से कुछ बात करनी है...|” नरेद्र ने तरुण से बोला |

तरुण अपने गुस्से को रोके हुए बाहर चला गया | अब मैदान में गौरव और नरेंद्र थे | नरेंद्र हाथ बांधे गौरव को देखने लगा, जिससे गौरव नजर बचाते हुए दूसरी तरफ देख रहा था |

“यहाँ से वापिस आने की रट के अलावा तुमने अभी तक क्या सीखा है...?” नरेंद्र ने फिर से सवाल किया |

“Dad, ये जगह मेरी समझ में नही आ रही...|” गौरव नरेंद्र को देखते हुए “मैं कुछ और try कर लूँगा...|”

“क्या...?” नरेंद्र गुस्से को थोड़ी देर side रखते हुए “क्या try करोगे...|”

“New coding, software development, technology को एक step ऊपर ले जाना...|” गौरव ने जोश के साथ बोला |

“जितना तुमने बोला, उसी काम को करने के लिए हम 81 millions dollars की salary बाट देते है...|” नरेद्र गौरव को ध्यान से देखते हुए “तुम क्या अलग करोगे...?”

“Dad मेरा दिमाग इस business, deals, इन सारी problems में नही चलता...|” गौरव परेशानी में “मैं computer world में जीना चाहता हूँ...|”

“उसे crime world कहते है...|” नरेंद्र गौरव के पिछले कांडो को याद करते हुए “गंदे से room में 10 लोगो के साथ रहना, गंदा खाना खाना, दूसरो की महेनत की कमाई को धोखे से चोरी करना, आधे महीने जेल में सड़ना...|” नरेंद्र भड़कते हुए “ऐसा world चाहिए तुम्हें...?”

“हाँ, यही चाहिए...|” गौरव ने अगले ही पल बोल दिया |

“मुझे कोई problem नही है...|” नरेंद्र बिना किसी over react के “मेरा एक छोटा सा काम कर दो, अपना सामान pack करो, घर आओ, मेरी propriety से अपनी बेदखली के papers पर sine करो और जाओ जहाँ जाना है...|”

गौरव कुछ नही बोला |

“मैं papers ready करके रखता हूँ...|” नरेंद्र अपनी कलाई पर बंधी घड़ी को देखते हुए “कल इसी time पर तुम घर पर होने चाहिए...|” कहते हुए नरेंद्र गायब हो गया |

गौरव अभी भी उसी तरह खड़ा था |

 

To be continue…
I hope you all like this story Love story, Behind the story of भोली खुशी part-368. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!

 

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-368 Love story, Behind the story of भोली खुशी part-368 Reviewed by Mr.Singh on November 08, 2020 Rating: 5

3 comments:

  1. Excellent story as always and eagerly waiting to read the next update
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss

    ReplyDelete
  2. Very nice part ye Khushi Kar Kya rahe hai pls ab Kuch galat na kare

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Powered by Blogger.