The best Adventure hind story, शनाया राठौड़ भाग-48

 

शनाया राठौड़
(The Superhero) Part-48
The-best-adventure-hind-story-part-48
The best Adventure hind story, शनाया राठौड़ भाग-48

 Hello dears,

मैं सोच रहा था, आपके ढेर सारे सवाल हो गए है, जैसे कि website लेकर, stories को लेकर, आदि-अनंता लेकर, मेरी stories को लेकर |

तो क्यों ना live होकर सवाल-जवाब हो जाये ? कुछ भोली खुशी के characters की बातें हो जाएगी |

तो मैं सोच रहा हूँ, Insta और FB पर लाइव हो जाते है | तो अपने सवालों के साथ Date और time आप decide कर लीजिये | जो मेरे साथ Insta और FB पर नहीं जुड़े   link नीचे है |

https://www.instagram.com/mr.singh2727/

https://www.facebook.com/Mr.Singh272/

https://mobile.twitter.com/mr_singh2727

 

चारों तरफ धूल का बादल उठा और सबको खांसी देने के साथ वापिस नीचे बैठ गया |

“ये क्या था...?” शनाया खांसती हुई बोली |

“कौन पागल ऐसे आता है...?” लेला जूली को पकड़े हुए बोली |

“मैं इसका सर फोड़ दूँगा...|” समबा अपने डंडे को जमीन में मारता है |

“Sorry, हमारी वजह से आपको तकलीफ हुई...|” तभी धूल में से मोटे घुंघरू की झंकार जैसी एक लडके की आवाज आयी |

“सावधान, कोई दुश्मन है...!!!” अर्भा ने अपना डंडा सामने किया |

हर किसी के हथियार उनके हाथो में थे, चाहे वो शबला की power हो या ओकोई के चाकू, टर्बो का डंडा या फिर समबा का पत्थर का डंडा |

“कौन है...?” शनाया की मुट्ठी भी चमक रही थी |

“योद्धाओ में से कोई नही है...|” शबला अपनी आँखों से धूल को पार करने की कोशिश में “मैंने सारे योद्धाओ से मिली हूँ, उनमे से कोई नही है...|”

“आप सब शांत रहिये, हम की दुश्मन नही है...|” फिर से आवाज गूंजी |

“तो फिर सामने क्यों नही आते darling...?” लेला ने बोला |

“आप सबके सामने ही तो खड़ा हूँ...|” तभी एक डंडा घुमा और धूल मानों की वैक्यूम क्लीनर के अंदर खींचने लगी हो |

The-best-adventure-hind-story-part-48
The best Adventure hind story, शनाया राठौड़ भाग-48

 

अगले दो पलों में धूल सबके बीच से गायब हो गयी थी और सामने का जो नजारा था वो सबको सोचने पर मजबूर करने वाला था | नयी उम्र की रंगत लिए, इंसानी उम्र के हिसाब से 20 या 21 साल, सुडौल शरीर पर काले चमकदार कपड़े, कंधो पर superman की तरह कपड़ा लटका हुआ, जमीन से थोड़ा ऊपर उठे पांव में भी काले जूते, लम्बी गर्दन, पतले होठो पर हल्की और भोली सी मुस्कान, थोड़ी लम्बी नाक, इंसानी कान, लम्बी बोहें, ऊँचा माथा और काले मुलायम बाल सब देखते रहे | लड़के ने हाथ में तीन हिस्सों में जुड़ा एक धातु का डंडा थी, जिसके एक तरफ कांच के गोले में आग और दूसरी तरह कांच के गोले में पानी था | जैसे ही लडके की आँखों में अर्भा और शबला की नजरे पड़ी, दोनों झटके के साथ एक घुटने पर आ गये थे |

“ओह तेरे की...!!!” बोला अर्भा ने था मगर reaction शबला का भी बराबर था |

“मतलब आप हमें जानती है...?” लडकें ने हल्की सी गर्दन टेढ़ी करते हुए पूछा |

बगल में खड़े सबने उन दोनों को झुका देख, ध्यान से लडके को देखा, तो सच में उसकी आँखे अजीब थी | बड़ी-2 पलको के बीच लडके की पुतली मानों 8 घेरो से बनी हो, जिनमे से बाहरी चार घेरे लाल, हरे, नीले और पीले रंग के थे और बाकी चार घेरे बिना रंग के थे |

“कौन है handsome, जिसके आगे ये दोनों नकचढ़ी झुक गयी ?” लेला ने पूछा |

“कोई बड़ी तोप ही होगा, जिसने शबला को भी झुका दिया...?” The Bird ने साँस छोड़ते हुए बोला |

“बहुत हो गया हमारा सम्मान, आप दोनों उठ सकती है...|” लडके ने बोला |

दोनों गर्दन झुकाए उठ गयी |

“कौन है ये कार्टून...?” शनाया ने जूली के सर पर हाथ रखते हुए अर्भा से सवाल किया |

लड़का अब शनाया को ध्यान से देखने लगा, अगले ही पल लडके की आँखों की पुतलियो में चक्र थोड़ा घूमें |

शनाया की body की मानों scanning होने लगी हो, वो उसकी शक्ति, उसका gender, उसके रहने की जगह (इंसानी दुनियाँ), बाकी से चीजें |

The-best-adventure-hind-story-part-48
The best Adventure hind story, शनाया राठौड़ भाग-47

 

“और ये मेरा scan क्यों कर रहा है...?” अगले ही पल शनाया ने अर्भा के बोलने से पहले ही आगे बढ़ लडके का गला पकड़ उसे हवा में उठा लिया |

“ये मारी जाएगी, अलग करो इसे...|” शबला ने दबी आवाज में बोला |

“शनाया...!!!” सुनते ही जूली ने शनाया को अपनी पूछ में बंधा और पीछे खींच लिया |

“बहुत ही ज्यादा powerfull है...|” लड़का वापिस नीचे आते हुए अपनी गर्दन इधर-उधर हिलाने लगा |

“कुछ करने से पहले किसी की बात सुन भी लिया कर...|” अर्भा उसे डांटते हुए “तुझे पता भी है, ये कौन है...?”

“कोई भी हो...|” शनाया फिर भी उस लडके को घूरते हुए “ये मेरा scan कर रहा था...|”

“आप गलत समझ रही है, हम तो...|” लड़का बोल ही रहा था |

“अपना मुहं बंद रख, काले रंग की दुकान...!!!” शनाया के हाथ की हड्डी बोलने लगी |

“इसकी तरफ से मैं माफ़ी मांगती हूँ, मगर आप यहाँ...?” अर्भा ने शालीनता का परिचय दिया |

शनाया अभी भी अपने जवाब के लिए शबला को देख रही थी, जो उसे कुछ देर शांत रहने का इशारा कर रही थी |

“हाँ, वो...|” लड़का वापिस शनाया को देख अपनी आँखों की पुतलियों को घुमाते हुए बोलने लगा |

“इसे बोलो, मुझे scan करना बंद करे, वरना मैंने इसकी आँखे निकाल लूंगी...|” शनाया ने लडके की बात को काट दिया |

“शनाया कुछ देर के लिए चुप रहोगी, हम बात कर रहे है ना...?” अर्भा शनाया पर भड़कती हुई “और इनकी आँखे प्रकृति ने इस तरह बनायी है, किसी भी अनजान चीज से खतरा भापने के लिए |”

The-best-adventure-hind-story-part-48
The best Adventure hind story, शनाया राठौड़ भाग-48

 

शनाया ने थोड़ा गुस्से में अपनी गर्दन घुमा ली |

“इसे माफ़ कर दीजिये, इसे दूसरी दुनियाँ की ज्यादा जानकारी नही है तो...|” अर्भा ने जैसे ही लडके की तरफ एक कदम बढ़ाया, एक तीखे जलनशील दबाव ने उसे पीछे धकेल दिया |

“बस इसी की कमी थी...|” चिंता के साथ शबला बडबडायी थी |

शबला के words सुने जैसे ही सबने अर्भा को देखा, सब चौक गये | अर्भा के जितने भी चेहरे पर दबाव पड़ा था, उतना ही हिस्सा काला पड़ने के साथ वापिस normal हो रहा था |

“ये तो कोई खतरनाक चीज लगती है...|” जूली ने अपनी आंखे छोटी की |

शनाया भी जूली की बात सुन लडके को देखने लगी |

“फिर से sorry, हमने कुछ नही किया...|” लड़का अर्भा से मांफी मांगते हुए “हम अपने सामर्थ को परखना चाहते है, तो पिता जी सहमति के साथ इस संस्था में भर्ती होकर आपके सामने खड़े है |”

“आपको नही लगता, आपके नाम एक हिसाब से ये संस्था कुछ छोटी है...?” शबला ने सवाल किया |

“पत्थरों से महल तो हर कोई बना लेता है, मगर तिनको से घर कोई महारथी ही बना सकता है...|” लड़का अपनी उसी हल्की सी मुस्कान के साथ “हम उसी महारथ को हासिल करने आये है |”

लडके ने बात बहुत गहरी बोली थी, जिससे शनाया सोच में पड़ गयी, क्योंकि उसके साथ भी इंसानी दुनियाँ में कुछ ऐसा ही होता है, एक superhero होने के बाद भी उसे normal इंसानों की तरफ सारे काम करने पड़ते है | तभी दूर से आ रही lights ने सबका ध्यान खींचा |

“मेरे ख्याल से हमें काम देने वाला आ रहा है, टोना पता करो कौन है...?” अर्भा ने एलियन जैसे जीव से बोला |

अगले ही पल टोना जमीन से लगते ही राख बन गया |

“क्या किसी को बताने की जरूरत है, क्या करना है...?” अर्भा ने सबकी तरफ देखा |

हर कोई अपनी हथियारों के साथ एक साथ इकट्ठा होने लगा | तभी पीछे से लड़के ने हाथ उठा दिया |

“Please हमें बताइये, क्या करना है...?” लडके ने पूछा |

अब तक टोना वापिस मिट्ठी से अपने shape लेते हुए सर के चारों तरफ घूमते पत्थरों के साथ अर्भा के सामने खड़ा अपने हाथों के इशारो से कुछ बोल रहा था |

“खतरा नही है...|” अर्भा ने सबको देखते हुए बोला |

लड़का अभी भी अपने question के साथ हाथ उठाये खड़ा था | तभी उसे कुछ चुभा | लडके ने थोड़ा डरते हुए उसे तरफ देखा तो जूली की पूछ थी | शायद वो check कर रही थी, कही उसे तो लडके से कोई side-effect नही होता | जूली ने अपनी body को check कर लडके को अपनी पूछ में बाँधते हुए अपने पास खींचने लगी |

The-best-adventure-hind-story-part-48
The best Adventure hind story, शनाया राठौड़ भाग-48

 

“ये जीव मुझे खाना चाह रहा है, क्या मैं इसे भस्म कर दूँ...?” लड़का ने थोड़ा पीछे खीचते हुए सलाह मांगी |

“अगर तुमने जूली को छूने के बारे में सोचा भी तो..|” शनाया फिर से लडके को घूरते हुए “कसम से, तुम्हें और तुम जहां से भी आये हो, पूरी दुनियाँ को मसल दूंगी...|”

लड़का सच में श्नाया से डर रहा था |

“हमने सच में बहुत खुशी होगी, आप इस सर के दर्द को मार डाले तो...|” शबला लडके से “मगर ये होना मुमकिन नही है...|” शबला सामने देखती हुई “ये आपको कुछ नही करगी, आप बस चुप खड़े रहिये...|”

जूली ने अपने नुकीले दांत दिखाते हुए लडके को अपनी तरफ खीच लिया | ना चाहते हुए भी लडके का हाथ अपने डंडे पर कड़क हुआ, मगर शनाया के घूरने को देख वो चुपचाप जूली के पास खीच गया | लेला भी लडके को touch करती है, उसे भी कुछ नही हुआ |

“अच्छे दिखते हो darling....|” लेला ने भी लडके के कंधे पर हाथ रख दिया |

लड़का बिल्कुल नया था, इसलिए उसके लिए कुछ भी समझना, उसकी समझ से परे था | इसलिए वो चुपचाप खड़ा था | अब तक वहां का राजा अपने मंत्रियों और अघोरी के साथ उनके सामने आकर खड़ा हो गया था |

“आपका स्वागत है हमारी दुनियाँ में...|” राज ने सब पर नजर मारने के साथ जूली को देखते हुए बोला |

“ये तो अपनी ही party का लगता है...|” लेला ने धीरे से जूली को बोला |

“आपके स्वागत के हम आभारी है, हमें खुशी होगी आपके लिए काम करके...|” अर्भा ने आगे आते हुए बोला |

“हमारा शत्रु...|” महामंत्री अपनी नुकीली ऊँगली से सबके पीछे की तरफ इशारा करते हुए “हमारी सीमा पर खड़ा है और हमारे अपने ही लोगो की गद्दारी की वजह से उसके पास हमारे सारे राज भी पहुंच गये है |”
अर्भा ने सोचते हुए अपने सारे साथियों की तरफ देखा, जो एक-दूसरे को देखने लगे |

“आपको हमारे लोगो और हमारी इस दुनियाँ की रक्षा करनी है...|” राजा आशा भरी नजरों के साथ “उसके लिए आपको जो भी कीमत चाहिए, हम देने के लिय तैयार है |”

“हमारा शत्रु बहुत ज्यादा ताकतवर और विशाल सेना लिए हुए है, क्या आप उसे हरा पायेगे...?” अघोरी ने अपनी बुद्धि लगायी |

“क्या, सेना...?” The Bird बोला |

“क्या आपने सेना बोला...?” शबला भी आगे आ गयी |

“अरोना सेना...|” अघोरी ने शबला को देखा |

“ये सही है...|” ओकोई ने अपने हाथ खड़े कर दिए |

“हो क्या गया है संस्था वालो को...?” टर्बो भी भड़कते हुए “किसी भी चीज की एक limite होती है, अब हम सेना से लड़ेगे, वो भी अरोना की सेना से...|”

“मैंने पहले ही बोला था महाराज, आप गलत लोगो पर विश्वास कर रहे है...|” अघोरी सामने खड़े सभी भी बौखलाहट देखते हुए “मेरी सेना अभी भी आपकी सारी समस्याओं को हल कर सकती है |”

“क्या आप अरोना की सेना से डरते है...?” महामंत्री ने राजा का ध्यान फिर से सामने कर दिया |

“बात डर की नही है महाराज...|” अर्भा फिर से सामने देखती हुई “बात समय और जगह की है |”
“आपके कहने का मतलब क्या है...?” महामंत्री ने पूछा |

“हम पलक झपकते ही अरोना की सेना को भस्म कर सकते है...|” जूली बोलते हुए “मगर साथ में इस दुनियाँ को भी भस्म होना पड़ेगा...|”

एक तो छिपकली का बोलना, ऊपर से उसकी बात ना समझ पाने की वजह से सामने खड़े सभी एक-दूसरे को देखने लगे |

“ये बोल रही है...|” शनाया समझाने लगी |

“आपकी दुनियाँ हमारे शक्तियों के प्रभाव को झेलने की लिए नही बनी है....|” अर्भा शनाया को इशारे एक साथ रोकते हुए “टोना, ये दुनियाँ कितनी शक्ति को झेल सकती है...?”

अगले ही पल टोना का एक पत्थर जमीन पर गिर गया | सब उस पत्थर को देखने लगे | 2 मिनिट तक पत्थर उठा नही |

“टोना...?” अर्भा ने टोना को टोका |

टोना ने हाँ में सर लिया |

“मुझे इतने की तो उम्मीद नही थी...|” ओकोई बोला |

“5 मिनट बाद पत्थर ऊपर उठकर टोना के चारों तरफ घुमने लगा |

अब अर्भा अपने साथियों की तरफ देखने लगी |

“कुछ तो गलती है, हमारा अनुमान गलत नही हो सकता...|” शबला ने अर्भा को देखा |

“मैं भी इस दुनियाँ में ज्यादा ताकत feel नही कर पा रही...|” लेला ने एक लम्बी साँस ली |

“क्या आप हमे समझायेगे, क्या हो रहा है...?” महामंत्री ने पूछा |

“हमारी शक्तियाँ बोल रही है, आपकी दुनियाँ उन्हें झेल नही सकती, मगर मिट्टी का परिक्षण बोल रहा है, ये झेल सकती है...|” अर्भा सोचते हुए “यही उलझन है...|”

“क्या हम कुछ बोल सकते है...?” तभी घुमती आँखों की पुतलियों के साथ लड़का बोला |

हर कोई उस लडके को देखने लगा |

“अब ये भी बोलेगा, आये देर नही हुई और...|” ओकोई बोल रहा था |

“बिल्कुल...|” अर्भा ने सम्मान के साथ बोला |

शनाया सुनते ही अर्भा को घूरने लगी, क्योंकि वो कभी उसे बोलने नही देती | लड़का समाने थोड़ा आगे आकर सबके बीच आकर खड़ा हो गया | अगले ही पल एक जलन की वजह से अघोरी पीछे खिसकने लगा | सबने अघोरी को देखा |

“कुछ नही, शायद जीव से जीव की प्रतिक्रिया है...|” अघोरी ने थोड़ा और पीछे हटते हुए बोला |

“कुछ तो गडबड है इसके साथ...|” शबला बडबडायी |

सुनकर शनाया अघोरी को घूरने लगी | मगर अगले ही पल लड़के ने मानों मिट्ठी से कोई ऊर्जा खींचते हुए सबके सामने एक प्रकाश का map बना दिया | हर कोई उस map को देख रहा था |

“क्या बात है, ये तो इस दुनियाँ का 3D नक्शा है...|” शनाया बोली |

सबने एक नजर शनाया को देखा और वापिस उस नक्शे को देखने लगे |

 

To be continue…
I hope you all like this story. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!

The best Adventure hind story, शनाया राठौड़ भाग-48 The best Adventure hind story, शनाया राठौड़ भाग-48 Reviewed by Mr.Singh on September 27, 2020 Rating: 5

1 comment:

  1. Excellent story as always and eagerly waiting to read the next update
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Powered by Blogger.