Love story, Behind the story of भोली खुशी part-364

 

Behind the story of भोली खुशी part-364

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-364
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-364

खुशी झटके से बैठी तो सच में पूरी ठाकुर family के बड़े सामने थे |

“मम्मी जी...|” अपने बाल ठीक कर खुशी ने अगले ही पल खुशी ने चादर को ऊपर खींच लिया |

किसी ने कोई जवाब नही दिया | खुशी घबरायी हुई सब पर नजर मारने एक बाद विराट को देखती है, जो भी दूसरो की तरह बुत बना खड़ा है |

“आ, आप सब यहाँ, कोई खास बात...?” खुशी के words भी सही से निकल नही रहे थे |

“टीना को devilry के pain हो रहे है...|” शालनी ने हाथ बाँधते हुए बोली |

“What...?” खुशी थोड़ा हैरानी में “तो आप सब यहाँ क्या कर रहे है...?”

“तुम खुद सोचो...?” बिल्लों भी अपने हाथ बांध लेती है |

“मैं समझ नही पा रही, आप सब यहाँ, इस time क्यों है...?” खुशी को सच में समझ में नही आ रहा था, पूरी family यहाँ क्यों है...?

“Come on खुशी, थोडा तो दिमाग लगाओ...|” बिल्लों बम के फटने से पहले सुतली में आग सुलगने जैसे “हमारी बेटी दर्द से तपड़ रही, फिर भी पूरी family यहाँ बैठी है, क्यों...?”

“अब बस भी करो...|” तुषार बिल्लों से “अभी बच्ची है...|”

“Please तुषार, अपना मुहं बन रखे...!!!” बिल्लों ने तुषार को warn किया |

बिल्लों के गुस्से का अंदाजा लगा खुशी ने अपने सर पर हाथ रखा तो अगले ही पल उसे पूरा मामला समझ में आ गया | खुशी कल शाम हुई पूरी घटना को याद करती हुई झटके से विराट को देखने लगी, जिसने अपने कंधे ऊपर कर दिए थे |

“कुछ याद आया...?” बिल्लों ने फिर से खुशी का रुख किया |

“मम्मी जी मैं बताती हूँ...|” खुशी सफाई देने लगी |

“खुशी please...!!!” प्रकाश होने के बाद भी बिल्लों अपने उठे हाथ को रोकते हुए “तुम्हें अच्छी तरह समझाकर भेजा गया है, तुम्हें warning भी दी गयी थी, उसके बाद भी ऐसी हरकत...?”

अब खुशी के पास सच में कोई जवाब नही था | विराट ने उसे रोका था, चेतना ने उसे समझाया भी था, उसके बाद भी खुशी ने किसी की नही सुनी |

“तुम्हें idea भी है, हम सब तुम्हारे लिए कितने worry है...?” बिल्लों सबकी तरह इशारा करते हुए “किसी ने कोई काम नही किया, पूरे दिन से कोई यहाँ से हिला नही, टीना के लिए call पर call आ रही है, उसके बाद भी हर कोई यही पर है |” बिल्लों गुस्से को रोकने के लिए अपना सर पकड़ते हुए “Why...?”

खुशी के चेहरे पर उभर रहे डर को देखते हुए विराट से भी अब रहा नही जा रहा था |

“Mom, शायद मैंने ही खुशी को भड़का दिया है...|” एक sweet husband की जिम्मेदारी निभाते हुए विराट “जो भी हुआ, Next time...|”

“Next time के लिए गुडडे-गुड़ियाँ का खेल चल रहा है यहाँ...?” बिल्लों उल्टा विराट पर ही भड़कती हुई “जो एक बार टूट जाये तो फिर से जोड़ ले...|” बिल्लों उठकर विराट को घूरती हुई “बच्चा पल रहा है इसके पेट में, पिछली बार का भूल गये क्या...?”

“Mom please...|” विराट उस चीज को ना तो खुद याद करना चाहता था, ना ही खुशी को वो याद दिलाना चाहता था |

मगर पिछले बच्चे की बात आते ही खुशी बैचेन हो गयी |

“ठोकर खाने के बाद इंसान normal road पर भी ध्यान से चलता है, मगर...|” बिल्लों खुशी की तरफ इशारा करते हुए “यहाँ तो उससे भी बड़ी ठोकर पर खुद ही पैर मारे जा रहे है |”

“Mom, मैंने पहले भी बोला, मैंने पूरा ध्यान रखा था, खुशी ने कुछ भी over नही किया...|” विराट खुशी के लिए stand लेते हुए “आपने doctor की बात तो सुनी थी ना...?”

“Over की बात कर रहे हो ना...?” बिल्लों खुशी की तरफ हाथ से इशारा करते हुए “एक बार इससे पूछना, इसको याद भी है, कल रात क्या-2 हुआ है...?”

खुशी ने इस बार अपनी पूरी ताकत दिमाग में झोक दी, ये याद करने के लिए, रात हुआ क्या था | मगर आज उसकी किस्मत ही खराब थी, उसे कुछ याद आने वाला नही था |

“बस बहुत हुआ....|” तुषार इस बार सख्त होकर बिल्लों से “टीना के यहाँ से बार-2 call आ रही है, चलो वहां...|”

बिल्लों फिर तुषार को घूरने लगी मगर इस बार तुषार ने उसे उल्टा घूर डाला | बिल्लों गुस्से में ही वहाँ से गायब हो गयी | बिल्लों के जाते ही सबने चैन की साँस ली, मगर खुशी अभी भी same reaction के साथ बैठी थी |

“खुशी बेटा, बिल्लों की तरफ से मैं मांफी मांगता हूँ...|” तुषार आगे आते हुए “उसे विराट और उससे जुडी हर चीज से कुछ ज्यादा ही प्यार है तो...|”

“पापा जी please...|” खुशी गीली आँखों के साथ “ऐसा बोलकर मुझे जीते-जी मत मारिये, गलती मेरी थी, मुझे सजा मिलनी ही चाहिए थी |”

“ये सजा वाली कोई बात नही है खुशी...|” नंदनी मुस्कुराते हुए “दीदी starting से ऐसी ही है तो...|”

“अपना मुहं बंद रखो...|” नरेंद्र बिल्लों की बुराई ना सुनने हुए “चलो...|”

नंदनी और नरेंद्र वहाँ से गायब हो गये |

“चलो, हमें भी चलना चाहिये...|” तुषार ने कृष्णा और शालनी से बोला |

“अपना ध्यान रखना खुशी...|” कहते हुए शालनी भी बाकी सबके साथ गायब हो गयी |

अब room में खुशी और विराट ही बचे थे | विराट खुशी को आंसू पौछ्ते देखकर उसके सामने बैठ गया |

“I’m sorry, मेरी वजह से पूरी family को परेशान होना पड़ा...|” खुशी गीली आँखों के साथ फिर से विराट को देखने लगी |

“Family होने का मतलब ही सुख-दुःख में साथ रहना होता है...|” विराट खुशी के साथ पर हाथ रखते हुए “अगर अब तुम्हारी वजह से सब परेशान है तो, कभी तुम्हारी वजह से खुश भी होंगे ना...?”

“मैंने पिछली बार भी लापरवाही की थी...|” खुशी गर्दन झुकाते हुए “मेरी वजह से ही हमारा बच्चा...|”

“ये बात तुमने last अपने मुहं से निकाली है...|” विराट कड़क आवाज में खुशी से “इसके बाद तुमने इस बारे में सोचा भी तो...|” विराट खुशी को warn करते हुए “I’ll kill my self...|”

खुशी गीली होती आँखों के साथ फिर से विराट को देखने लगी |

“Ready हो जाओ...|” विराट हल्की सी मुस्कान के साथ “तुम मामी बनने वाली हो...|”

खुशी को भी अब टीना की याद गयी थी |

 

जब तक विराट-खुशी प्रकट हुए, प्रेम की मम्मी हाथ में एक नवजात बच्चे को उठाये हुए थी, प्रेम और शालनी बेड पर लेती टीना के पास बैठा था और पूरी ठाकुर family खुशी में आंसू बहा रही थी |

“खुशी...!!!” खुशी को देख टीना की आँखों की चमक बढ़ गयी |

“Congratulation...|” प्रकाश होने के बाद भी खुशी आगे बढ़ टीना के गले लगती हुई “Now you are a mom...|”

“और तुम मामी...|” टीना मुस्कुराती हुई बोली |

“Congratulation sir...|” खुशी ने प्रेम से बोला |

“Thanku खुशी...|” प्रेम टीना का सर चूमने के साथ बोला |

“आप ठीक है ना Di...?” विराट उसके पास आते हुए पूछता है |

“I think इतना तो भरोसा कर ही सकते हो मुझ पर...?” प्रेम ने अपने चश्में को देखा |

विराट टीना और प्रेम को देख मुस्कुराने लगा |

“मेरा पोता बिल्कुल अपने दादा पर गया है...|” प्रेम की मम्मी ने बच्चे को बिल्लों की तरफ कर दिया |

खुशी फिर से टीना को देखने लगी | टीना ने ना में सर हिला दिया | अगले ही पल टीना और खुशी, दोनों ही मुस्कुराने लगे |

“Di...|” तभी रुकुल के साथ रजत भी प्रकट हुआ |

“रजत...!!!” टीना उठने लगी |

उससे पहले ही गीली आखों के साथ रजत और रुकुल उसके पास आ गये | टीना रजत और रुकुल से बात करने लगी, तब तक विराट और खुशी बच्चे को देखने लगे | एक नन्ही सी जान को देखकर खुशी के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गयी, जिसे देख विराट भी मुस्कुराने लगा | खुशी ने कुछ सोचते हुए विराट को देखा |

“इतना नही, but थोड़ा तो खुबसूरत होगा ही...|” विराट ने धीरे से खुशी से बोला |

खुशी ने कोई जवाब नही दिया |

“दीदी...|” तभी खुशी के कानो में सुनीता की आवाज पड़ी |

जिसे सुनते ही बिल्लों ने भी झटके से उस तरफ एक उम्मीद के साथ देखा, मगर अगले ही पल बिल्लों की उम्मीद धूमिल हो गयी | सुनीता अकेली ही खड़ी थी | तुषार ने बिल्लों को आँखों से समझाया | सब बडो के पैर छूने के साथ सुनीता टीना के सामने खड़ी थी |

“आपको बधाई हो दीदी...|” सुनीता ने बोला |

“Thanku सुनीता...|” टीना उसके side में देखते हुए “राहुल नही आया क्या...?”

“यही पर हूँ Di...|” तभी सबको चौकते हुए राहुल सामने प्रकट हो गया |

पुरानी सी shirt, चेहरे पर दाढ़ी लिए हल्की सी मुस्कान के साथ राहुल सामने खड़ा था |

“राहुल...|” बिल्लों का हाथ अपने सीने पर चला गया |

“Mom...|” राहुल बिल्लों के सामने खड़ा हुआ तो उसकी आंखे गीली हो गयी |

बिल्लों रोती हुई राहुल को गले लगाना चाहती थी, मगर अपने बेटे की future के लिए, अपनी ही ममता का गला घोटती हुई बिल्लों normal खड़ी रही | राहुल बिल्लों और उसके बाद तुषार के पैर छूने के बाद बाकी सबको देखते हुए टीना के सामने जाकर खड़ा हो गया, जहाँ सुनीता भी उसे देखे जा रही थी |

“ये क्या हालत बना रखी है तूने...?” टीना सच में राहुल का look देखकर समझ नही पा रही थी |

“मेरी छोडिये, मैं ठीक हूँ...|” राहुल बात को बदलते हुए “जिसके लिए सब यहाँ इकट्ठा हुए है, वो कहाँ है...?”

बच्चे को वापिस टीना की गोद में रख दिया गया |

“मुझे इसको गोद में उठाना है....|” Ice थोड़ा बैचेनी में बोली |

“कुछ दिनों के बाद सच में उठा लेना...|” टीना ने बोला |

“Mom, राज कहाँ पर है...?” प्रेम ने अपनी mom से पूछा |

“तेरे dad के साथ doctors से मिलने गया है, बस आता ही होगा...|” प्रेम की mom ने बोला |

उमंग और सौरव चुपचाप एक side खड़े थे |

“जब हमारे बच्चे होंगे, क्या तब भी ऐसी ही भीड़ लगेगी...?” उमंग ने सवाल किया |

सौरव उमंग को देखने लगा, जो दूसरी side देख रही थी |

“इससे भी ज्यादा...|” सौरव भी दूसरी side देखते हुए “वो भी real वाली...|”

सुनकर उमंग खुशी के मारे सौरव के गले लगने के लिए मुड़ ही रही थी |

“दूर रहोगी तो अच्छा रहेगा...|” सौरव खुद उमंग से दूर होते हुए “वरना शादी से पहले ही divorce हो जायेगा...|”

अपनी खुशी को होठो तक समेटती उमंग गर्दन झुकाते हुए वापिस सामने देखने लगी |

 

To be continue…
I hope you all like this story Love story, Behind the story of भोली खुशी part-364. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!

 

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-364 Love story, Behind the story of भोली खुशी part-364 Reviewed by Mr.Singh on November 03, 2020 Rating: 5

3 comments:

  1. Excellent story as always and eagerly waiting to read the next update
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Powered by Blogger.