Love story, Behind the story of भोली खुशी part-366

 

Behind the story of भोली खुशी part-366

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-366
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-366

 

राहुल थोड़ा ज्यादा ही गम्भीरता के साथ shop के सामने पहुँचा तो वहाँ चाय वाला और दूसरा आदमी पहले ही मौजूद था |

“हाँ...?” राहुल ने चाय वाले से बोला |

“मैंने चड्डा के नौकर से बात की है...|” चाय वाला राहुल को details बताने लगा |

“ओये hero...!!!” तब तक guard राहुल कड़क आवाज में बुलाते हुए “जल्दी आकर सफाई करा दे...|” Guard time देखते हुए “आज बहुत late हो गया है...|”

राहुल ने हाथ हिलाया और आस-पास सफाई कर रहे सारे आदमी शर्मा की shop के अंदर चले गये |

“मुझे पूरी report चाहिए...|” कहते हुए राहुल भी shop के अंदर चला गया |

राहुल सफाई करते सारे लोगो को सही से काम बता ही रहा था, तभी बाहर गाड़ी आकर रुकी |

“आज साहब इतनी जल्दी...?” Guard बडबडाता हुआ आगे बढ़कर दरवाजा खोल देता है |

गाड़ी से सोनम और शर्मा नीचे उतरे थे |

“साहब, आज इतनी जल्दी...?” Guard ने पूछा |

“कभी-2 जल्दी भी आ जाना चाहिए...|” शर्मा shop के अंदर सफाई होती देख बोला |

सोनम अंदर जाने लगी |

“मेमसाहब, अभी सफाई हो रही है...|” Guard ने सोनम को रोका |

“I know...|” कहते हुए सोनम अंदर चली गयी |

गौरव ने एक नजर सोनम को देखा और वापिस काम कराने में लग गया |

“पता है, मैं पूरी रात सोचती रही...|” सोनम राहुल के पास आकर खड़ी होती हुई “ऐसी क्या वजह आन पड़ी, जो इतना rich kid इस छोटी से shop में काम कर रहा है...|”

“I hope जवाब मिल गया होगा...?” राहुल ने ऊपर कोने की तरफ इशारा किया |

“नही मिला...|” सोनम राहुल को देखते हुए “आप यहाँ पर क्यों हो...?”

राहुल एक नजर सोनम को देख गम्भीर चेहरे के साथ बाहर चला गया |

 

दूसरी तरफ खुशी अभी भी उन आदमियों को देख रही थी |

“Hello Mrs. खुशी ठाकुर...|” एक आदमी आगे आते हुए “We are from CIB...|”

“यहाँ आने की कोई खास वजह officer...?” खुशी ने थोडा सोचने के साथ बोला |

“Mrs. खुशी ठाकुर, हमारे पास कुछ evidence है आपके money laundering और ministers के साथ साठ-गाठ करने का...|”

“And...?” खुशी ने आगे पूछा |

सारे officers एक-दूसरे का मुहं देखने लगे |

“बस इन्ही दो charges पर आप सब यहाँ चले आये...?” खुशी ने आगे सवाल किया |

“आप शायद समझ नही रही है Mrs. खुशी ठाकुर, आपके सामने कितनी बड़ी problem खड़ी है...?” दूसरा officer आगे आते हुए बोलने लगा |

“शायद आप नही समझ रहे है officer...?” खुशी दूसरे officer की आँखों में देखते हुए “आप कितनी बड़ी problem के साथ खड़े है...?”

“ऐ...!!!!” एक lady officer थोडा कड़क आवाज में “खुदको बड़ी तोप समझ रही है क्या, दो तमाचे पड़ेगे तो सीधी हो जाएगी...|”

“तुम्हें किसने बोला बोलने के लिए...?” पहला officer गुस्से में lady officer पर भड़क गया |

“But sir ये...?” Lady officer सफाई देने लगी |

“पांडे, इसे details नही बतायी थी क्या...?” पहला आदमी तीसरे आदमी पर भड़क गया |

“Sir मैंने file दी थी, पता नही इसने पढ़ी या नही....?” तीसरे आदमी ने बोला |

“You are suspend...|” पहला आदमी पांडे से “जो अपने जूनियर को भी नही सभाल सकता, वो काम क्या करेगा...?”

“अब तुम्हारी समझ में आ गया, मैं क्या तोप हूँ...?” खुशी ने lady officer से बोला |

“Mrs. खुशी ठाकुर, आपको हमारे साथ चलना होगा...|” पहला आदमी थोड़ी नर्म आवाज में “It’s a humble request...|”

“खुशी ये क्या हो रहा है...?” कुनाल घबरा गया था |

“मैं बात कर रही हूँ dad...!!” खुशी कुनाल को आँखे दिखाने के साथ आदमी से “पहले मेरे एक question का answer दीजिये, आपको यहाँ किसने भेजा है...?”

“देखिये Mrs. ठाकुर....|” दूसरा आदमी समझाने लगा |

“मैं आपको सच में एक बात बोलू...|” खुशी अपनी हंसी रोकते हुए “आप मेरी बातों का सही-2 जवाब दे दीजिये, वरना कसम से बता रही हूँ, मेरे नाम का paper type करने से लेकर, वो paper यहाँ तक जिस-2 हाथ से भी गुजरा है, सारे नौकरी से ही निकाले जायेगे...|”

“Inspector...|” तभी पसीना पौछ्ते पहले आदमी ने पीछे की तरफ आवाज लगायी |

“क्या मुझे 5 मिनिट मिल सकते है, कपड़े change करने के लिए...?” खुशी अपने कपड़ों की तरफ इशारा करते हुए बोली |

दूसरा आदमी कुछ बोलने लगा |

“एक बड़े घर की बहु हूँ, थोड़ी तो उनकी भी इज्जत रखनी पडती है...|” खुशी ने बोला |

आदमी ने हाँ में सर हिला दिया |

“खुशी कुछ बताओगी, क्या हो रहा है...?” राशि के दिल की धडकन तेज हो रही थी |

“मैं कपड़े change करके बताती हूँ...|” खुशी अपने room की तरफ बढ़ गयी |

 

दूसरी तरफ ग्रहमंत्री के घर पर ढेर सारे नौकर तेजी से काम कर रहे थे, छोटे बच्चे इधर-उधर दौड़ने में, young बच्चे excise में और खुद ग्रहमंत्री हाल में newspeper पढने में busy था |

“चाय...|” तभी उसकी पत्नी उसके लिए चाय लेकर आयी |

“तुमने क्यों तकलीफ की...?” ग्रहमंत्री थोड़ा हैरानी में “नौकर कहाँ मर गये, रामू...?”

“अरे, मेरा ही मन कर रहा था, तो ले आयी...|” पत्नी बोली ही थी |

“पापा आपके लिए phone है...|” तभी ग्रहमंत्री का लड़का अपने mobile के साथ बाहर आया |

“कौन है...?” ग्रहमंत्री बोल भी नही पाया था |

आँखों में शोले लिए तुषार और विराट उसके सामने खड़े थे |

“M, Mr. ठाकुर...!!!” ग्रहमंत्री झटके से उठ गया |

ग्रहमंत्री की तो सांसे रुक गयी थी और उसकी family भी अब तक वहाँ इकट्ठा हो गयी थी |

“इस सोफे की चाय में भूल गया क्या तिवारी, तू ठेली पर चाय पिया करता था...?” तुषार भड़कते हुए बोला |

“Mr. ठाकुर, ये आप कैसी बातें कर रहे है, आप बैठिये तो सही...|” ग्रहमंत्री ने हल्की सी मुस्कान के साथ बोला |

“ऐ....!!!!!” विराट इस तरह गरजा था, पूरा घर ही हिल गया |

“मैं बात कर रहा हूँ ना...!!!” तुषार ने विराट को डांटा |

“बात क्या हुई है, आप दोनों इस तरह...?” ग्रहमंत्री या तो समझ नही पा रहा था, या ना समझने का नाटक कर रहा था |

“तेरी हिम्मत कैसे हुई, हमारी बहु के खिलाफ CBI को बैठाने की...?” तुषार एक कदम आगे बढ़ते हुए “तेरी थाली का चौथाई हिस्सा हमारी जेब से आता है और तू इतना बड़ा हो गया, हमारे घर की इज्जत जेल में डालने चला है...?”

“Dad मैं इसे...!!!” विराट फिर भड़का था |

मगर तुषार ने अगले ही पल फिर से उसे रोक दिया |

“देखिये, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नही है और...|” ग्रहमंत्री भी सफाई देने लगा |

“18 राज्यों में तेरी सरकार है ना...?” तुषार ग्रहमंत्री को घूरते हुए “तेरी जानकारी ही निकालता हूँ, बड़ा सोफे पर चाय पीने वाला बन रहा है ना, अब तू बैठकर चाय ही पीना, उसी ठेले पर...|” कहते हुए तुषार गायब हो गया |

“तेरे टुकड़े-2 ना कर दिए तो मेरा नाम भी विराट ठाकुर नही है...|” कहते हुए विराट भी गायब हो गया |

अगले ही पल ग्रहमंत्री को साँस का धस्का उठ गया | उसका हाथ सामने की तरफ था | हर कोई उसका pump लाने के लिए दौड़ पड़ा | ग्रहमंत्री सोफे पर गिरता हुआ हाथ अभी भी सामने की तरफ किये हुए था |

“पापा pump...|” लड़का दवाई लेकर आ गया |

“Phone...!!!” ग्रहमंत्री ने दवाई side में फेंक दी |

 

दूसरी तरफ खुशी excise के कपड़ो में नीचे आ गयी |

“चलिए, I’m ready...|” कहते हुए खुशी नीचे आ गयी |

हर कोई उसे इस dress में देखने लगा | अभी-2 खानदान की इज्जत की बात करने वाली खुशी को ऐसे कपड़ो में देखकर सब थोडा सोच में पड़ गये थे |

“आप sure है ना...?” पहला आदमी बोला |

“हाँ, आपको gate तक छोड़कर मेरा excise करने जाने का मन है...|” खुशी अपनी बाजुएँ मोडते हुए बोला |

“Inspector...|” पहला आदमी फिर से बोला |

जैसे ही inspector ने पहला कदम उठाया, वहां मौजूद हर office के mobile बजने लगे | राशि, कुनाल, चंदु, security guards, सब हैरानी में उन officers को देखने लगे | जैसे ही सबने mobile pick किये, दूसरी तरफ से सिर्फ चिल्लाने के अलावा किसी को कुछ सुनाई नही दिया | 1 ही मिनिट में सबके mobile वापिस जेब में थे |

“तो फिर चले...?” खुशी ने मुस्कुराते हुए पहले officer से बोला |

“मेरे retirement में 2 साल बचे है, बेटा अभी बाहर पढ़ रहा है...|” पहला आदमी अपना चश्मा उतारते हुए “अगर मेरी job चली गयी तो...|”

अगले ही पल हर कोई खुशी के समाने हाथ जोड़कर खड़ा हो गया |

“आप सब जा सकते है...|” खुशी lady officer की तरफ इशारा करते हुए “तुम, daily यहाँ झाड़ू मारने आओगी...|”

“Yes madam...|” Lady officer ने बोला |

अगले ही पल वहां से हर कोई रफूचक्कर हो गया था, जिसके साथ ही खुशी फिर से पत्थर वाले भावों के साथ खड़ी थी |

“खुशी...!!!” राशि गुस्से में चिल्लायी थी |

मगर अगले ही पल वो हैरान थी, खुशी ने इशारे से उसे चुप रहने का इशारा किया और एक call लगा दी थी | बड़े से बंगले में एक आदमी बैठा अख़बार पढ़ रहा था | तभी एक PA mobile लेकर उसके पास खड़ा हो गया | आदमी ने mobile कान से लगा लिया |

“Sir...|” खुशी बड़े अदब के साथ “मैं तो सोचती थी, देश को चलाने वाले बहुत तेज दिमाग होते होगे...|”

“देखिये Mrs. ठाकुर...|” आदमी बोल ही रहा था |

“मतलब एक अंडे के लिए पूरी tray ही जमीन पर गिरा दी...?” खुशी अपनी ही बात को आगे बढ़ाते हुए “मैं तो आपसे Delhi के लिए बोल रही थी, आपने तो अपनी ही कुर्सी हिला ली...|”

“मेरी बात सुनिए Mrs. ठाकुर...|” आदमी बोलने लगा |

खुशी call cut mobile चंदु को देती हुई बिना राशि और कुनाल को देखते बाहर निकल गयी |

“ये कर क्या रही है...?” राशि ने कुनाल से सवाल किया |

“मैं विराट से बात करता हूँ...|” कुनाल ने अपना mobile निकाल लिया |

 

To be continue…
I hope you all like this story Love story, Behind the story of भोली खुशी part-366. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!

 

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-366 Love story, Behind the story of भोली खुशी part-366 Reviewed by Mr.Singh on November 06, 2020 Rating: 5

4 comments:

  1. Vah, Kya part likha hai aaj ka story ka, khushi ne hila ke rakh diya sabko.

    ReplyDelete
  2. Excellent story as always and eagerly waiting to read the next update
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    Always 💜💜💜💜💜💜💜💜U Boss

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Powered by Blogger.