Love story, Behind the story of भोली खुशी part-321

Behind the story of भोली खुशी part-321

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-321
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-321


 सामने खड़े हर किसी के लिए सच में ये shocking था, क्योंकि उन्होंने हमेशा एक चुलबुली और नटखट से खुशी को देखा है, but जो आज उनके सामने खड़ी थी, वो एक empire को सभालने वाली भावी पीढ़ी थी |

“Cool...|” पीछे खड़ा एक लड़का बोलते हुए “अब भी तो तुम ढंग की लग रही हो..|”

खुशी ने एक नजर उसे देखा और फिर से सामने देखने लगी |

“तुम्हें देखकर सच में अच्छा लगा खुशी...|” संजना ने हल्की सी मुस्कान के साथ बोला |

“मुझे भी...|” खुशी बिना किसी भाव के उन सबको देखते हुई “यहाँ आने की वजह तो अंजली ने आपको बता ही दी होगी, इसलिए मुझे आपके साथ ज्यादा time west नही करना पड़ेगा |”

“तुम उस drama competition को जीतना चाहती हो, 2 महीने के अंदर...?” कल्कि थोड़ा बेवकूफी भरी नजरों से खुशी को देखते हुए “बिना किसी तैयारी के...|”

“Hello everyone...|” तभी पीछे से प्रेम का hologram प्रकट हुआ |

जिसके साथ राज भी खड़ा था |

“Good evening sir...|” सभी एक साथ बोले सिवाए कल्कि के |

कल्कि ने वापिस अपनी नजर झुका ली |

“सुना है, एक गलती तो भगवान भी माफ़ कर देते है, हम तो इंसान है...|” प्रेम ने कल्कि से “उन बातों का दिल में मलाल मत रखो |”

“क्या करूं, अपने एक सच्चे दोस्त और एक होनहार बच्ची को धोखा दिया है...|” कल्कि गीली आँखों के साथ “दिल मानता ही नही है...|”

“तो फिर पश्चताप कर लीजिये...|” खुशी normal तरीके से “मुझे ये competition जीतवा कर...?”

“पागल हो गयी हो, तुम world drama competition को जीतने की बात कर रही हो, वो भी 2 महीनें में...|” आकाश ने थोड़ा हैरानी में बोला |

खुशी आकाश की बात की जगह उसकी tone को सुनकर उसे घूरने लगी |

“मैं समझा लूँगा...|” प्रेम ने खुशी को देखते हुए बोला |

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-321

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-321

“अच्छा रहेगा, आप समझा लीजिये...|” खुशी चंदु को इशारा करते के साथ “मैं समझाऊगी तो मलतब कुछ दूसरा ही निकलेगा...|”

“Guys...|” प्रेम ने पीछे की तरफ आवाज लगायी |

हाल के दरवाजे की तरफ से, श्याम, पंकज, रौशनी, कपिल, कंचन और लडका आ रहे थे |

“श्याम sir...?” कल्कि हैरान रहती हुई आगे बढ़ श्याम के पैर छू लेती है |

“कैसी हो कल्कि...?” श्याम ने मुस्कारते हुए बोला |

“तुम कपिल हो ना....?” संजना पिछला कुछ याद करते हुए “Punjab university state champion in drama...?”

“संजना, member of national drama champion team...?” कपिल ने बोला |

“Oh my god, तुम यहाँ कैसे...?” संजना कपिल की तरफ बढ़ने लगी |

“ये बकवास बातें बाद में कर लेना...|” खुशी उसे रोकती हुई “मेरे पास time नही है, इसलिए पहले काम की बातें कर लेते है...|”

संजना फिर से प्रेम को देखने लगी, जिसने संजना को वापिस अपनि जगह पर खड़े होने का इशारा किया | राज भी खुशी को देख रहा था, जो किसी भी angle से खुशी नही रही थी |

“तो...|” प्रेम सबको देखते हुए “आपके सारे सवालों का जवाब आपके सामने खड़ा है, इनके पास सब कुछ, plan, story, strategy, उसको execute कैसे करना है, वो सब...|” प्रेम हल्की सी मुस्कान के साथ “बस आपको इन्हें अपना साथ देना है...|”

“But sir....|” नकुल फिर से तर्क करने लगा |

“मैं 1 करोड़ दूंगी, per बंदा...|” खुशी सारी बातों पर the end लगाते हुए “इस drama को जीतकर दिखाओ...|”

हर किसी की आँखे फटी रह गयी |

“क्या ये सच बोल रही है...?” चांदनी ने आकाश से confirm किया |

खुशी ने फिर से चंदु की तरफ इशारा किया | चंदु ने अपने डायरी से checks निकलाकर सबमें बात दिए |

“ये सच में एक करोड़ है...?” बीच में खड़ी लड़की ने थोड़ा जोश में पूछा |

“नही...|” खुशी उस लड़की को देखते हुए “ये तुम्हारी मौत है...|”

खुशी के words कुछ ऐसे थे, इस बार राज को भी सच में हैरानी थी |

“क्या बोल रही हो खुशी...?” कल्कि ने खुशी को देखा |

“मुझे ये competition जीतना है...|” खुशी वहाँ खड़े हर किसी की आँखों में देखते हुए “मलतब जीतना है, अगर ये नही हुआ...?”

“I think आप सबको मेरे साथ आना चाहिए...|” प्रेम ने दूसरी तरफ इशारा करते हुए “Details मैं आपको समझाता हूँ...|” प्रेम time देखते हुए खुशी से “I think तुम्हें जाना चाहिए...?”

सारे लोग खुशी को देखते हुए प्रेम के साथ दूसरी side चले गये, मगर राज उस जगह खड़ा रहा |

“वो file कहाँ है...?” खुशी ने चंदु को देखा |

“गाड़ी में...|” चंदु ने झट से बोला |

खुशी चंदु को देखने लगी | चंदु अगले ही पल वहाँ से रफूचक्कर हो गया |

“तो कैसी लगी मेरी acting...?” खुशी राज की तरफ घूमते हुए पहले जैसी normal हो गयी थी |

“तुम्हारे जितना नही, but थोड़ा बहुत तो मैं भी acting के बारे में सीख गया हूँ...|” राज खुशी के चेहरे पर उठते नूर को देखकर “तुम उस time भी acting नही कर रही थी, और अभी भी नही कर रही हो...?” राज थोड़ा confuse होकर “चक्कर क्या है...?”

“किस्मत बोल सकते हो...|” खुशी अपनी हालत पर मुस्कुराती हुई “जिसने मुझे दो हिस्सों में बाट दिया है...|”

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-321

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-321

 

“आधी खुशी और आधी पत्थर...|” राज ने जवाब दिया |

“अब लग रहा है, तुम महेनत कर रहे हो...?” खुशी चहकती हुई “So, कोई मिली या अभी भी मेरी याद में मजनू बने फिरते हो...?”

“अभी तक कोई नही मिली...|” राज ने हल्की सी गर्दन झुकाते हुए “तुम्हारी यादों से उभरने की कोशिश कर रहा हूँ...|”

“समझ सकती हूँ, किसी को दिल से चाहने का नतीजा क्या हो सकता है...|” खुशी फिर अपनी हालत को याद कर “पागल बना देती है आपको...|”

“Don’t worry, मैं उस हालत में नही हूँ अभी...|” राज normally मुस्कुराते हुए “रिश्ते की बात चल रही है मेरी...|”

“Really...?” खुशी पहले की तरह उछलती हुई “कौन है, कहाँ से है, क्या करती है...?”

“अभी मुझे कुछ नही पता...|” राज उसे रोकते हुए “अभी घरवाले बात कर रहे है...|”

“Photo तो देखी होगी, दिखाओ तो...|” खुशी ने ज़िद की |

“अभी नही मिली, may be next weak तक मिल जाये...|” राज कंधे ऊपर करते हुए “तब देख लेना...|”

“वैसे तुम यहाँ कब तक आओगे...?” खुशी ने अनुमान लगाया |

“जैसे ही workshop start होती है, Next weak...|” राज सोचने के बाद “Don’t worry, तब तक photo आ जाएगी, तब देख लेना...|”

“मैं आज ही 1 महीने के लिए बाहर जा रही हूँ...|” खुशी का मुहं उतर गया |

“कोई खास बात...?” राज ने पूछा |

“वही, business, meeting, parties...|” खुशी ने boring सा expression दिया |

“तो ऐसे बात कर लेंगे, जैसे अब कर रहे है...?” राज ने solution दिया |

“Good idea...|” खुशी के चेहरे पर फिर से चमक लौट आयी |

“राज, come here...|” तभी प्रेम ने उसे आवाज लगायी |

“Ok then...|” खुशी राज को bye करती हुई “जब भी मेरी जरूरत पड़े, call me...|”

“Of course...|” राज दूसरी तरफ चलते हुए “वैसे भी अब तो तुम boss हो, तो बाते होती ही रहेगी...|”

“Thanks राज, इस काम में मेरा साथ देने के लिए...|” खुशी ने बोला |

“Any thing for you...|” कहते हुए राज प्रेम की तरफ बढ़ गया |

“राज...|” खुशी ने फिर से राज को आवाज लगायी |

“हाँ...?” राज खुशी की तरफ घुमा तो थोड़ा सा डर गया |

सामने 5 मिनिट पहले वाली खुशी खड़ी थी |

“तुम मेरे दोस्त हो तो ये मत सोचना, मैं पिछली बातों को भूल गयी...|” हाथ बांधे किसी क्रूर शासक की तरफ खुशी राज की तरफ चलते हुए “मेरी पूरी life तुम्हारे सामने खुली किताब की तरह है, अगर तुमने सब कुछ जानने के बाद भी उस किताब में कुछ फेर-बदल करने की कोशिश की तो...|”

“Madam, sir की दो call आ चुकी है...|” तभी हाथ में file के साथ चंदु पीछे खड़ा हुआ बोला |

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-321

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-321

 

“तो मैं भूल जाउंगी, तुम मेरे सबसे अच्छे दो और मेरी नंदन के देवर हो...|” खुशी ने राज के साथ अपनी बात पूरी की और वापिस मुड़ गयी |

राज खड़ा देखता और सोचता रहा |

 

Airport पर विराट अपनी घड़ी में बार-2 time देख रहा था और उसके बगल में बच्चो ने शोर मचाया हुआ था | एक तो खुशी का wait, दूसरा बच्चो का शोर, विराट का गुस्सा बढ़ा रहा था |

“Sir...|” अपने pack bags के साथ कोमल holiday वाली dress पहने होने के बाद भी tablet पर काम करती हुई “ये जगह की पूरी details है, जिसके बारे में पिछली meeting में बात हुई थी...|”

“तुम भी हमारे साथ जा रही हो...?” विराट ने थोड़ा हैरानी जतायी |

“Please sir, मजाक मत कीजिये...|” कोमल थोड़ा परेशानी में “मुझे आज date पर जाना था, आपकी वजह से यहाँ फंस गयी |”

“मैं तो तुम्हें नही बुलाया...?” विराट ने अपने हाथ खड़े कर दिए |

“तो फिर मैं जाऊ...?” कोमल वापिस अपने बैग की तरफ लपक गयी |

“जिसने तुम्हें भेजा है, उससे पूछ लो...|” विराट ने गेंद फिर से कोमल के पाले में डाल दी |

कोमल गुस्से में अपने बैग को लात मारती विराट को घूरने लगी | विराट tablet पर एक जगह के picture देख रहा था, मगर बगल में बच्चो के शोर ने उसे गुस्सा दिलाया हुआ था |

“यार रिचर्ड, कबसे ये कैंडी के लिए चिल्ला रहे है, दे दे ना...?” विराट का गुस्सा बच्चो को सभालने के चक्कर में परेशान रिचर्ड पर उतर गया |

“इनके दात खराब हो जायेगे...|” रिचर्ड ने की घरेलू माँ की तरह बोला |

विराट फिर से रिचर्ड को घूरने लगा |

“I manage...|” रिचर्ड की पत्नी ने बच्चो की कमान ले ली |

विराट वापिस रिचर्ड को घूरते हुए वापिस tablet को देखने लगा |

“बेटा, बच्चो पर गुस्सा मुझे भी आता है...|” रिचर्ड अब बच्चो को शांत देखते हुए विराट के पास जाकर “पर क्या करे, अपने बच्चे है, इसलिए गुस्सा पी जाता हूँ...|”

विराट ने जवाब में खाली रिचर्ड को घूरा |

“रुक जा कुछ दिन...|” रिचर्ड विराट के कंधे पर हाथ रखते हुए “देख लेगे, तू अपने बच्चो को कितना चुप रख पाता है...|”

“तेरी ऐसी हालत देख तो लग रहा है, बच्चे ना ही हो तो अच्छा...|” विराट ने बोहें ऊपर की |

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-321

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-321

 

“अगर सोचा हुआ सारा होने लगे तो...|” रिचर्ड अपनी wife की तरफ देखते हुए “मैं तो मना ही कर रहा था, but ये औरते ना...|” रिचर्ड बडबडाते हुए “किसी ना किसी तरह तोड़ ही लेती है, ऊपर से घरवाले, इतना pressure करते है..|”

विराट अपनी हालत पर सोचते हुए सोच में पड़ गया, उसके साथ भी same ही हो रहा था | तभी एक गाड़ी आकर रुकी | विराट ने tablet को कोमल की तरफ कर दिया और गाड़ी को घरने लगा | खुशी अपनी साड़ी वाले look के साथ नीचे उतरी तो विराट का पारा फिर से चढ़ गया |

“क्या वहाँ जाने से पहले हमें किसी business party में भी जाना है...?” रिचर्ड विराट से “क्योंकि मैं कोई ऐसी dress नही लेकर आया...|”

अब तक खुशी ने विराट पर नजर मारा दूसरी side देखा, holiday के रंग-बिरंगे कपड़ो में चंदु खुशी के 4 बड़े-2 बैग, driver के साथ plane की तरफ लेकर चल दिया था | खुशी विराट के पास आकर खड़ी हो गयी |

“तुम late हो...!!!” विराट ने खुशी को घूरा |

“कैसे है रिचर्ड जी...?” खुशी ने विराट की बात का जवाब ना देते हुए रिचर्ड से पूछा |

“I good...|” रिचर्ड पूरे जोश के साथ “तुम कैसी हो...?”

तभी तीन बच्चे आकर खुशी के चिपट गये |

“Hey everyone....?” खुशी छोटे वाले को गोद में उठा लेती है |

“खुशी...|” रिचर्ड की wife भी पास आ गयी |

“भाभी....|” खुशी बच्चे को सभाले हुए मुस्करा दी |

“तुमने आने में काफी देर कर दी...?” Wife ने पूछा |

“हम मर्द थोड़ा ही है, बस मुहं उठाया और आकर यहाँ खड़े हो गये, घरवालें, business का काम, कुछ जिम्मेदारी, सभी कुछ देखना पड़ता है...|” खुशी उल्टा विराट को घूरती हुई “ऊपर से रौब भी नही झाड़ सकते...|”

सुनते ही कोमल की हंसी छुट गयी, पर उसने विराट के डर से चेहरा घुमा लिया |

“सही बोल रही हो...|” खुशी ने एक ही line में रिचर्ड की wife को अपनी side मिला लिया था |

“इन दोनों को लाना ही नही चाहिए था...|” रिचर्ड बडबडाया |

“अब चले...?” विराट ने थोड़ा ऊँची आवाज में पूछा |

“कुछ ज्यादा ही जल्दी हो रही है क्या...?” खुशी बच्चे को खिलाती हुई बोली ही थी |

तभी एक दूसरी गाड़ी आकर रुकी और चारों भूत गिरते-पड़ते अपने सामने के साथ, बिना किसी की permetion के plane के अंदर चले गये | विराट ने हैरानी में खुशी की तरफ देखा |

“Madam, सामना load हो गया है...|” तभी चंदु आकर खुशी के सामने खड़ा हो गया |

“तो तुम यहाँ क्या कर रहे हो...?” खुशी कड़क आवाज में “जाकर कोई सीट पकड़ लो...|”

“Yes madam...|” चंदु तेजी से plane के अंदर की तरफ दौड़ गया |

“तुम कर क्या रही हो...?” विराट गुस्से में खुशी से “घर holiday पर जा रहे है, या किसी business trip पर, वो 4 और ये चंदु...?”

खुशी जवाब ना देते हुए थोडा side में खड़ी कोमल को देखने लगी, जो अगले ही पल अपने बैग के साथ plane की तरफ बढ़ गयी थी | खुशी विराट पर सवाल को आँखों से पलटवार करते हुए देखने लगी |

“उसे मैंने नही बुलाया...|” विराट ने सफाई दी |

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-321

 

“भाभी चले...?” खुशी ने रिचर्ड की wife को बोला |

Wife भी रिचर्ड को घूरती हुई बच्चो के आगे बढ़ गयी | विराट पागलों की तरफ खड़ा रहा था |

“अब तुझे नही चलना...?” रिचर्ड ने विराट को हिलाया |

विराट अपने गुस्से को पीता हुआ जैसे ही आगे बढ़ा, 9 हट्टे-कट्टे security guards ने उसका घेरा बना लिया |

“अब ये क्या है यार...?” विराट अब रिचर्ड पर भडकने लगा |

“ये black commandos है, एक ही 10 के बराबर...|” रिचर्ड नादानी भरी मुस्कान के साथ “Security first...|” रिचर्ड ने विराट को चलने का इशारा किया |

“मैं पागल हो जाऊंगा....|” अपना सर पकड़े हुए विराट plane के अंदर चला गया |

 

To be continue…
I hope you all like this story Love story, Behind the story of भोली खुशी part-321. So reader, Please comments and share this story with you friends and family and add your valuable thoughts to….!!!

 

Love story, Behind the story of भोली खुशी part-321 Love story, Behind the story of भोली खुशी part-321 Reviewed by Mr.Singh on September 04, 2020 Rating: 5

9 comments:

  1. excellent story as always and eagerly waiting to read the next update
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
    Always 💜💜💜💜 U Boss

    ReplyDelete
  2. She mai virat pgla jayega,very nice part

    ReplyDelete
  3. Nice going. Ab phir se kahani me interest aane laga hai.

    ReplyDelete
  4. 😄😄😄😄 honeymoon pe ja rhe hai ya bijness trip hai inki....

    ReplyDelete
  5. Ab lag raha h Khushi virat ko barabar ki takkar degi finally I m eager to know forward

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box.

Powered by Blogger.