Behind the story of भोली खुशी part-322
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-322 |
Plane में रिचर्ड के बच्चे उसके और उसके wife के कान खा रहे थे | विराट tablet पर कोमल के साथ किसी project पर काम कर रहा था, खुशी बहुत number तीन के साथ बैठी book पढ़ती हुई कुछ समझ रही थी |
“ये ही problem है sir...|” कोमल ने tablet पर ऊँगली रखते हुए विराट को देखा |
विराट सोचता हुआ कोमल को देखने लगा |
“Sir, ये आगे चलकर बड़ी problem बन सकते है...|” कोमल ने आगे बोला |
“कहाँ से है ये...?” विराट ने कोमल से सवाल किया |
“किसी अफ़्रीकी देश से है और वहाँ की government भी उनके support में है...|” कोमल ने आगे सवाल किया |
“हमारी government का क्या stand है...?” विराट ने आगे सवाल किया |
“Nothing...|” कोमल ने हाथ खड़े किये |
“ये जगह तो हमारे देश की सीमा में ही आती है ना...?” विराट ने आगे बोला |
“आती तो है sir, but ना तो government को वहाँ से कोई profit है ना ही कोई loss, वहाँ का हर आदमी भ्रष्ट है...|” कोमल अपनी सीट पर पीछे की तरफ लग गयी |
खुशी अपने काम को करने के साथ विराट पर भी नजर मार रही थी |
“कितनी आबादी है वहाँ...?” विराट ने आगे सवाल किया |
“तकरीबन 5 thousand...|” कोमल ने बोला |
विराट की आँखे हैरानी में बड़ी हो गयी |
“अगर हमने अभी से step नही लिए तो, हम बहुत बड़े loss को सामने खड़ा पायेगे...|” कोमल ने आगे बोला |
विराट ने mobile उठाकर कोमल को जाने का इशारा किया |
“रिचर्ड...|” कहते हुए विराट ने call लगा दी |
रिचर्ड बच्चो को छोड़ उसके सामने आकर बैठ गया |
“क्या हुआ...?” रिचर्ड ने विराट के सामने बैठते हुए पूछा |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-322
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-322 |
विराट tablet उसकी तरफ करते हुए mobile पर call pick का wait करने लगा | दूसरी तरह FBI head अपने office में बैठा सामने खड़े officers को डांट रहा था | तभी उसका mobile बजने लगा |
“You can go...|” कहते हुए head ने call pick कर ली |
“लगता है तुम अपने VIPS का ख्याल तभी तक रखते हो, जब तक वो तुम्हारी सुनते है...?” विराट ने बोला |
“हमारे देश के VIPS खुद ही अपना इतना ख्याल रख लेते है, हमें कुछ करना ही नही पड़ता...|” Head ने मुस्कुराते हुए बोला |
“अपनी mail check करो...|” विराट ने आगे बोला |
“अब कौन सा बम फोड़ दिया Mr. विराट ठाकुर ने...?” Head ने mail खोली तो उसमे कुछ picture थे |
“मेरे लिया क्या कर सकते हो...?” विराट ने आगे सवाल किया |
“मामला मेरे level से ऊपर का है...|” Head ने देखने के बाद बोला |
“Washington DC में Mr. Poll के केबिनट में security advisor की post खाली होने वाली है...|” विराट सामने बैठे रिचर्ड का ध्यान एक photo पर लाते हुए Head से “Mr. Poll मेरे dad के करीबी है...|”
“आप FBI के Head को रिश्वत दे रहे है, वो भी खुले आम...?” Head ने मुस्कुराते हुए बोला |
“तुम्हें पता है, मेरे पास तुमसे बहस का time नही है, हाँ कि ना...?” विराट के कड़क आवाज में पूछा |
अब Head के समाने रास्ता चुनने की बारी थी, एक side उसका promotion था और दूसरी तरफ उसकी यही job |
“तरीका बता सकता हूँ...|” कहते हुए Head ने विराट को तरीका बता दिया |
“तुम्हारे पास 10 दिन है, अपने सारे काम निपटा लो...|” विराट हल्की सी मुस्कान के साथ “तुम्हें Mr. Poll को join करने वाले हो...|” कहते हुए विराट ने call cut कर रिचर्ड को देखने लगा |
“इसमें मुझसे क्या चाहते हो...?” रिचर्ड ने विराट को देखा |
“अफ़्रीकी countries में तुम्हारी पकड़ कैसी है...?” विराट ने आगे सवाल किया |
“मैं समझा नही...|” रिचर्ड चुप हो गया |
“मैंने तुमसे simple सा सवाल किया है...|” विराट के होठो पर मुस्कान और आँखों में शरारत थी |
“बात क्या है...?” रिचर्ड ने फिर से सवाल किया |
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-322 |
“तुम्हें मेरा एक काम करना है...|” विराट अपनी सीट पर पीछे होते हुए “उसके बदल में तुम्हें finance करूंगा, इस जगह अपना business setup में...|”
“Dad-2...!!!” तभी रिचर्ड के बच्चे आकर फिर से उसे तंग करने लगे |
“अभी नही बेटा...|” रिचर्ड विराट की आँखों में एक planning देते हुए बोला |
मगर बच्चो ने नही सुना |
“कैला..!!!” रिचर्ड ने कड़क आवाज में बोला |
इनता कड़क में कि खुशी, उसके पीछे बैठा उसकी बाते सुन रहा चंदु, काम करती कोमल, सबका ध्यान उस तरफ चला गया | कैला उठकर उसके पास आ गयी |
“कुछ देर के लिए इन्हें handle करो...|” रिचर्ड ने बोला |
“मैं....!!!” कैला बोलने लगी, मगर रिचर्ड की गम्भीर आँखे देख वो बच्चो को अपने साथ ले गयी |
“What...?” विराट ने सबको अपना काम करने का इशारा किया |
“क्या करना होगा...?” रिचर्ड ने विराट की आँखों में देखा |
“अपने black होने का card खेलना है तुम्हें...|” विराट ने मुस्कुराते हुए बोला |
“मतलब...?” रिचर्ड के माथे पर लकीरें पड़ने लगी |
“तुम्हें अपने काले होने का फायदा उठाना है...|” विराट ने कोमल को इशारा किया |
कोमल एक file विराट के हाथ में दे दी | विराट ने file रिचर्ड को थमा दी | रिचर्ड ने file को खोला तो उसकी आँखे खुल गयी |
“तुम्हारे पास 10 दिन है...|” विराट अपनी उंगलीयों को आपस में फँसाते हुए “अगर तुम्हें ये कर दिया तो...|”
“हो जायेगा, but मैं अपने business में तुम्हें share नही दूंगा...|” रिचर्ड ने बोला |
सुनते ही विराट के चेहरे की हंसी गायब हो गयी |
“दोस्ती अपनी जगह, business अपनी जगह...|” रिचर्ड ने हल्की मुस्कान के साथ बोला |
“तो profit में share दे दो...|” विराट ने अपना दिमाग चलाया |
अब रिचर्ड की हंसी गायब हो गयी |
“दोस्ती अपनी जगह, business अपनी जगह...|” अब विराट ने dialog मारा |
“Deal...|” रिचर्ड ने हाथ आगे बढ़ा दिया |
“10 दिन का मतलब, 10 दिन रिचर्ड |” विराट ने उसका हाथ पकड़ लिया |
“भरोसा रख...|” रिचर्ड बोला ही था |
अपने सामने से लड़की के उठते हुए खुशी खुदको देखते विराट पर एक नजर मार पीछे की तरफ चली गयी |
“इसके लिए पता है..?” विराट बोला ही था |
“शायद तुझे इन बातों से ज्यादा खुशी पर ध्यान देना चाहिए...|” रिचर्ड विराट के पहले ही खुशी पर ध्यान को और ज्यादा पक्का करते हुए “वो तुझे बुलाकर गयी है...|”
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-322 |
विराट अब इन नजरों से देख रिचर्ड को देख रहा था, मानों उसे कैसे पता चला |
“इतने साल से कैला को झेल रहा हूँ, औरतों की हरकते समझ में आ जाती है...|” रिचर्ड ने कैला की तरफ देखते हुए बोला |
विराट अपनी गर्दन हिलाते हुए उठकर खुशी के पीछे चला गया |
खुशी पीछे baar के chair पर बैठी हुई पानी पी रही थी |
“तुम इस पूरी फौज को क्यों लेकर आयी हो...?” विराट उसके पास वाली chair पर जाकर बैठ गया |
“ताकि तुम्हारी wife तुम्हारे साथ रह सके...|” खुशी विराट की तरफ घूमी तो, पत्थर खुशी उसके सामने बैठी थी |
विराट फिर से अपना सर पकड़ बैठ गया |
“क्या तुम्हारे ऐसे बैठने से जो problem तुमने create की है, वो solve हो जाएगी...?” खुशी ने हल्की सी हंसी के साथ पूछा |
“अब क्या हो गया...?” विराट ने फिर परेशानी में खुशी को देखा |
“कल रात हमारे बीच एक deal हुई थी, याद है या भूल गये...?” खुशी अपने पानी के गिलास को देखती हुई पूछती है |
विराट को अच्छी तरह याद था, but वो खुशी के मुहं से सुनने एक लिए चुप बैठा रहा |
“वही, आयलैंड वाली...|” खुशी ने आगे बोला |
“Problem बोलो...!!!” विराट सीधा point पर आना चाहता था |
“तुमने आयलैंड को मुझे दिया था...|” खुशी विराट को देखते हुए “याद है...?”
विराट अभी भी चुप सुन रहा था |
“फिर उसके लिए होने वाली किसी भी discussion में मैं शामिल क्यों नही हूँ...?” खुशी ने बोला |
“क्योंकि तुम्हारे पास अभी उतना दिमाग ही है...|” विराट ने जवाब दिया |
“और तुम ऐसा कैसे बोल सकते हो...?” खुशी अभी थोड़ा गम्भीर हो गयी थी |
“3 घंटे का wait करो, खुद समझ में आ जायेगा...|” विराट ने time देखने के साथ बोला |
खुशी कुछ देर शांत होकर विराट को देखने लगी |
“सोचना और करना...|” विराट खुशी के हाथ से गिलास लेते हुए “दोनों में बहुत फर्क होता है |”
अगले ही पल खुशी ने किसी सनकी की तरफ विराट के चेहरे को पकड़ लिया | विराट को कोई खास फर्क नही पड़ा |
"क्या तुम मुझसे प्यार नही कर सकते..?” खुशी विराट की आँखों में देखते हुए “क्या मैं तुम्हारी wife नही हूँ...?”
“अगर मैं ना बोलू तो...?” विराट ने सवाल किया |
“तो क्या मैं खुदको मार डालूं...?” खुशी ने एक कांच का गिलास उठा लिया था |
“और अगर हाँ बोलू तो...?” विराट ने दूसरा सवाल किया |
“तो तुम्हें खुश करने के लिए मैं क्या करूं...?” खुशी ने आँखे बड़ी करते हुए पूछा |
“मुझे बर्बाद करने का सपना छोड़ दो...|” विराट खुशी कंधे पकड़ते हुए “और अपने उस रूप को दबाने की कोशिश मत करो...|”
“वो कोशिश करती है, मुझे दबाने की...|” खुशी ने थोड़ा गुस्से में बोला |
“अगर वो भी यही बात बोले तो...?” विराट ने आगे बोला |
खुशी गुस्से से भरी हुई सासों के साथ बिना किसी जवाब के विराट को देखती रही |
“खुशी के साथ balance बनाकर रखो, मुझे उसकी भी जरूरत है और...|” विराट कहते हुए चुप हो गया |
“और क्या...?” खुशी ने विराट को घूरा |
![]() |
Love story, Behind the story of भोली खुशी part-322 |
“और तुम्हारी भी...|” कहते हुए विराट ने खुशी को खुदसे सटा लिया |
“मुझे, नफरत है तुमसे...|” खुशी विराट के बालों को उंगलियों से कसती हुई “और प्यार भी...|”
अगले ही पल विराट ने भी खुशी के बालों को जकड़ा तो खशी बाल पीछे खींचने के साथ विराट को घूरने लगी |
“इसे दीवानपन बोलते है...|” विराट खुशी को फिर से अपने करीब खींचते हुए “तुमसे प्यार होने का एहसास होने से पहले मेरा भी यही हाल था, तुम्हें मारना भी चाहता था और बचाना भी...|”
“इसका इलाज क्या है...?” खुशी विराट की कमर को जकड़ते हुए “मैं ना तो तुमसे दूर रह सकती हूँ, ना ही तुम्हारे पास....|”
“इसका कोई इलाज नही, जैसी हो वैसी ही रहो और जब मैं, खुशी साथ हो, तो उससे दूर रहा करो...|” कहते हुए विराट ने खुशी के कंधे पर होठ रखे तो खुशी की body ऊपर की तरफ झटका लेने लगी |
“वैसे तुमने अभी तक बताया नही, हम कहाँ जा रहे है...?” खुशी आँखे बंद किये बोली |
“थोड़ा सब्र रखो, सब पता चल जायेगा |” कहते हुए विराट मुस्कुरा दिया |
3 घंटे के बाद plane एक हरियाली से भरे छोटे आयलैंड के port पर पानी में land हो रहा था |
“हम कौन से देश में है...?” चंदु ने अपना सामान उठाती कोमल से सवाल किया |
“युगांडा...|” कोमल ने बोला |
“क्या...?” चंदु हैरानी में “ये भी कोई छुट्टी मनाने की जगह है...?”
“मुहं बंद रखो और नीचे उतरो...|” कोमल थोडा कड़क बोली |
कोमल की आवाज से plane के पीछे वाले room में विराट की बाँहों में सोयी खुशी की नींद टूट गयी |
“क्या हुआ...?” खुशी के हिलने से विराट की भी आँखे खुल गयी |
“हम पहुंच गये शायद...|” खुशी उठने लगी |
“कोई बात नही...|” विराट फिर से खुशी को खीचते हुए “थोड़ी देर में चलेगे...|”
“उठो चुपचाप...|” खुशी अपनी कपड़े ठीक कर उठती हुई “सब wait कर रहे होंगे हमारा |”
“करने दो ना...|” विराट ने फिर से खुशी को पकड़ना चाहा, मगर खुशी उठ चुकी थी |
एक-2 करके सभी अपने सामान के साथ नीचे उतर रहे थे | सामने एक security checking का office था, जिसके सामने दो guards खड़े थे |
“ये क्या है...?” चंदु ने किसी को call करती कोमल को फिर से टोका |
“कहाँ हो...?” कोमल ने उसे रुकने का इशारा किया |
दूसरी तरफ से तेज शोर के बीच किसी की आवाज आयी |
“क्या...?” कोमल ने थोड़ा तेज बोला |
फिर से किसी कुछ बोला |
“तुम्हें पहले से सब कुछ पता था ना...?” इस बार कोमल चिल्लायी थी |
अब पीछे खड़े commandos भी कोमल को देखने लगे थे |
“ये कोमल भी आजकल कुछ ज्यादा ही चिल्लाने लगी है...|” अपने कपड़े पहनते विराट बडबडाया |
“तुम्हारी संगत सबको बिगाड़ देती है...|” खुशी ने अपना makeup ठीक कर लिया था |
“तुम तो नही बिगड़ी अभी तक...?” विराट ने फिर खुशी को छुआ |
“छोडो ना...|” खुशी बोली ही थी |
तभी विराट का mobile बजने लगा | खुशी ने चैन की साँस ली |
“तुम्हारे पास 15 मिनट का time है, अगर अपनी जान और job बचानी है तो...|” कोमल ने mobile पर किसी को warning दी थी |
एक गाड़ी मानों जंगलो, झाड़ियो, छोटी नदी, पत्थरों को तेजी से पार कर रही थी |
To be continue…
I hope you all like this story Love story, Behind the story of भोली खुशी part-322. So reader, Please comments and
share this story with you friends and family and add your valuable thoughts
to….!!!

Nice
ReplyDeleteNice story
ReplyDeleteSuoSup awesome waiting for next part
ReplyDeleteNice story
ReplyDeletenice story
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteNice part
ReplyDeleteKomal ne kisko dhmki de,superb part
ReplyDeleteexcellent story as always and eagerly waiting to read the next update
ReplyDelete🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐🧐🙏🏼🧐
Always 💜💜💜💜 U Boss
nice story
ReplyDeleteNice part
ReplyDelete